कुरुक्षेत्र में पिता ने बेटी को नहर में फेंका:दंपती में चल रहा था झगड़ा, स्कूल से आधार कार्ड बनवाने के बहाने लाया

कुरुक्षेत्र में पिता ने बेटी को नहर में फेंका:दंपती में चल रहा था झगड़ा, स्कूल से आधार कार्ड बनवाने के बहाने लाया हरियाणा के कुरुक्षेत्र में घरेलू कलह की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी 7 साल की बेटी को नहर में फेंक दिया। बेटी स्कूल से घर नहीं पहुंची तो उसकी मां ने पुलिस को सूचना दी। घटना शनिवार सुबह करीब 10 बजे की है। अब पुलिस, गोताखोर और SDRF की टीम नहर में बच्ची की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार, शनिवार को खेड़ी मारकंडा के रहने वाले पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके बाद गुस्साए पिता ने अपनी छोटी बेटी को स्कूल से लाकर मिर्जापुर-किरमिच गांव के बीच नरवाना ब्रांच नहर में अपनी बेटी आंचल को फेंक दिया। परिवार मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। नहर में चल रही बच्ची की तलाश बताया जा रहा है कि आंचल पहली क्लास में पढ़ती है। शनिवार को उसका पिता ललित महतो उसे आधार कार्ड बनवाने के बहाने से स्कूल से लेकर आ गया था। शाम तक बेटी घर नहीं आई तो उसने पुलिस को शिकायत दी। बाद में पुलिस ने आंचल के पिता को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो मामला उजागर हो गया। फिलहाल, नहर में बचाव दल बच्ची की लगातार प्रयास कर रहा है। प्रशासन भी इस मामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत:जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ हत्याकांड में 2021 से जेल में बंद; 50 हजार के बॉन्ड पर रिहा

पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत:जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ हत्याकांड में 2021 से जेल में बंद; 50 हजार के बॉन्ड पर रिहा हरियाणा के ओलिंपियन पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिल गई है। जूनियर पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने पहलवान सुशील कुमार को नियमित जमानत दे दी। सुशील कुमार को हाई कोर्ट ने 50 हजार के बॉन्ड पर जमानत दी है। सुशील कुमार को मई 2021 में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। सुशील को इससे पहले जुलाई 2023 में सर्जरी के लिए सात दिन अंतरिम जमानत दी गई थी। दिल्ली की रोहिणी कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा था कि सात दिन बेल अवधि में उनके साथ दो सुरक्षाकर्मी 24 घंटे मौजूद रहेंगे। यह जमानत 23 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए मिली थी, जिसके लिए 1 लाख का निजी बॉन्ड भरना पड़ा थ। सुशील को हिदायत दी गई थी कि इस दौरान ना तो वह गवाहों को धमकाएंगे और ना ही सबूतों के साथ छेड़छाड़ करेंगे। सुशील कुमार की सुरक्षा के लिए दो गार्ड दिए गए थे। मामले में दाखिल की गई चार्जशीट के मुताबिक सुशील कुमार ने छत्रसाल स्टेडियम में हंगामे की योजना बनाई थी जिस दौरान जूनियर रेस्लर सागर धनखड़ की मौत हो गई. दरअसल सुशील कुमार युवा पहलवानों के बीच अपना प्रभुत्व बनाना चाहते थे। 2021 में हुई थी गिरफ्तारी
सुशील के अलावा उनके साथी भी 23 साल के सागर पहलवान, उनके दोस्त सोनू और तीन अन्य पर हमला के आरोपी हैं। यह हमला 4 मई 2021 की रात हुआ था। घायल होने के कारण सागर की मौत हो गई थी। सुशील कुमार को इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट भेज दिया था। अक्टूबर 2021 को उन्हें जेल भेज दिया गया था। उन्हें जमानत नहीं मिल पाई थी। दो बार के ओलिंपिक मेडलिस्ट सुशील कुमार ने अपने करियर की शुरुआत छत्रसाल स्टेडियम के अखाड़ा से की थी। उस वक्त उनकी उम्र 14 वर्ष थी। उन्हें रेस्लिंग में उनके प्रदर्शन के कारण मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार भी दिया गया था. उन्होंने 2014 और 2018 को कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक भी जीता था।

हरियाणा के हर जिले में बनेगा ड्राइविंग स्कूल:अनिल विज बोले- व्हीकल फिटनेस सेंटर बनेंगे; लेबर के लिए AC अस्पताल की तैयारी

हरियाणा के हर जिले में बनेगा ड्राइविंग स्कूल:अनिल विज बोले- व्हीकल फिटनेस सेंटर बनेंगे; लेबर के लिए AC अस्पताल की तैयारी हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि “ऊर्जा विभाग में इन्फ्रास्ट्रक्चर को सुदृढ़ करने के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में यमुनानगर में 800 मेगावाट का नया बिजली संयंत्र स्थापित किया जा रहा हैं और इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। बिजली की पुरानी तारों, कम लोड वाली तारों को भी बदला जाएगा। इसके अलावा, विज ने बताया कि “पुरानी बसों को बदलने के साथ-साथ बस अड्डों की हालत में भी सुधार कर आधुनिक रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे और प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम और ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस स्थापित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। ऐसे ही, प्रत्येक जिले में श्रमिकों के लिए एयर कंडीशन अस्पताल स्थापित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं] ताकि श्रमिकों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। अनिल विज पंचकूला में प्री-बजट परामर्श बैठक के उपरांत पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने बताया कि 800 मेगावाट परियोजना को लगातार संचालित करने के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फंड्स हमेशा उपलब्ध रहे ताकि यह परियोजना लगातार चलती रहे। पुराने ट्रांसफॉर्मर बदले जाएंगे विज ने बताया कि इसी प्रकार से राज्य में जितने भी पुराने ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं उनको बदलने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं क्योंकि कम पावर के ट्रांसफॉर्मर बार – बार खराब होते हैं और इससे बिजली बाधित होती है। उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर बदलने का कार्य चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा लेकिन यह कार्य होना चाहिए। ऐसे ही, उनके द्वारा अधिकारियों को बिजली की तारों को बदलने के लिए भी निर्देश दिए गए हैं क्योंकि अब लगातार लोगों के घरों में लोड बढ़ रहा है जबकि पुरानी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है और जहां भी तारों की लोड लेने की कैपेसिटी कम है, उन तारों को बदला जाएगा। पुरानी बसों को बदला जाएगा राज्य के परिवहन मंत्री विज ने बताया कि इसी प्रकार से रोडवेज में जो पुरानी बसे हैं और जो एनसीआर में से वापिस मंगवाई गई है वह काफी पुरानी हो चुकी है और ऐसी पुरानी बसों को बदला जाएगा। इसी तरह से कई स्थानों पर बस अड्डों की हालत ठीक नहीं है, उन्हें भी ठीक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विशेषरूप से गुरुग्राम का बस स्टैंड, जोकि मिलेनियम सिटी है, एक मैदान की तरह है और वहां से बसें चलाई जा रही हैं, वहां पर केवल शेड लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों वे गुरुग्राम के बस अड्डे का निरीक्षण करके आए थे। हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित होंगे परिवहन मंत्री ने बताया कि हर जिले में ड्राइविंग स्कूल स्थापित करने के लिए उनके द्वारा निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों विशेषकर युवाओं को वाहन चलाने के सभी नियम और तकनीक समझ में आ सके। इससे एक जागरूक और नियमों का पालन करने वाले वाहन चालकों द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी। प्रत्येक जिले में व्हीकल फिटनेस स्थापित के निर्देश दिए इसी प्रकार से प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक वॉशिंग मशीन सिस्टम लगाने के भी निर्देश अधिकारियों को उनके द्वारा दिए गए हैं ताकि वाहनों की साफ सफाई जल्द सुगम तरीके से हो सके। ऐसे ही, राज्य के प्रत्येक जिले में ऑटोमेटिक सिस्टम फॉर चेकिंग व्हीकल फिटनेस का भी प्रावधान स्थापित करने का निर्देश अधिकारियों को परिवहन मंत्री द्वारा दिया गया है जिस पर जल्द ही कार्य आरंभ किया जाएगा। मजदूरों के लिए एसी अस्पताल बनाए जाएंगे उन्होंने बताया कि ईएसआई विभाग में खाली पीएचसी बनी हुई है और पीएचसी से मजदूरों को फायदा नहीं हो रहा है केवल वह रेफर करते है। इसलिए उनके द्वारा सुझाव दिया गया है कि हर जिले में मजदूरों की संख्या के अनुसार उतने बेड का हमें अस्पताल बनाना चाहिए ताकि मजदूरों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इसी प्रकार, श्रम मंत्री ने बताया कि हर जिले में श्रमिकों के लिए एयरकंडीशन अस्पताल स्थापित करने का सुझाव भी उनके द्वारा अधिकारियों को दिया गया है ताकि श्रमिकों को भी बेहतर सुविधाएं भी दी जा सके।

महेंद्रगढ़ में फाइनेंसरों से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर:जेब से मिला सुसाइड नोट, नारनौल के दो व्यक्तियों का नाम

महेंद्रगढ़ में फाइनेंसरों से परेशान व्यक्ति ने निगला जहर:जेब से मिला सुसाइड नोट, नारनौल के दो व्यक्तियों का नाम हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में एक व्यक्ति ने फाइनेंसरों से परेशान होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक व्यक्ति की जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने दो लोगों पर उसको पैसों के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है। इस बारे में मृतक के परिजनों ने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की गुहार लगाई। जिस पर पुलिस ने आरोपियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नांगल चौधरी के देवनारायण चौक पर पुलिस को एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां पर जांच शुरू की। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। जांच में पुलिस ने मृतक की शिनाख्त नांगल चौधरी के ढाणी बानिया वाली के वीरेंद्र के रूप में की। पुलिस को उसकी जेब से एक सुसाइड नोट भी मिला। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद परिजन भी नागरिक अस्पताल पहुंचे। जहां पर परिजनों ने सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। सुसाइड नोट में दो लोगों पर आरोप मृतक की जेब से मिले सुसाइड नोट में वीरेंद्र कुमार ने दो लोगों पर उसको आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। सुसाइड नोट में लिखा है कि मैं वीरेंद्र पुत्र काशीराम ढाणी बानिया वाली नांगल कालिया मैं होश हवास से लिख रहा हूं उमेद मास्टर नसीबपुर व सुनील पुत्र कासीराम हाउसिंग बोर्ड नसबीपुर में इन लोगों से बहुत परेशान हूं, मेरे पास 10 रुपए सैकड़ा से एक लाख रुपए के चार कनाल जमीन ले ली। फिर भी मेरे को मारने की धमकी देते हैं। मेरा बच्चा नाबालिग है। मैं इन लोगों से परेशान होकर सुसाइड कर रहा हूं। पुलिस जांच में जुटी वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

सोनीपत में 4 साल की बच्ची पर ईंट से हमला:बाइक-कार में टक्कर से लड़कियों के गिरने पर विवाद; चेहरे पर लगी चोट

सोनीपत में 4 साल की बच्ची पर ईंट से हमला:बाइक-कार में टक्कर से लड़कियों के गिरने पर विवाद; चेहरे पर लगी चोट हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना क्षेत्र के गांव छिछड़ाना में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची पर ईंट से हमला कर घायल करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव छिछड़ाना जाते समय वारदात शिकायतकर्ता सुनीता ने बताया कि वह गढ़ी सापंला रोहतक की रहने वाली है और गांव छिछड़ाना की बेटी है। 3 मार्च को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे वह अपने भाई रमेश और देवर की चार वर्षीय बेटी तन्नु के साथ रमेश की गाड़ी में अपने घर गांव छिछड़ाना जा रही थी। जब वे शमशेर के मकान के पास पहुंचे, तब सामने से एक युवक अपनी मोटरसाइकिल पर दो लड़कियों को बैठाकर आ रहा था। मोटरसाइकिल रमेश की गाड़ी से टकरा गई, जिससे वह लड़का मोटरसाइकिल और लड़कियों सहित गिर गया। मौके पर बाइक छोड़ आरोपी फरार शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके बाद आरोपी हर्ष उर्फ अरसू ने हाथ में ईंट लेकर उसके भाई रमेश पर हमला कर दिया। रमेश ने बचाव के लिए गाड़ी में नीचे होकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी ने हाथ में पकड़ी ईंट से चार वर्षीय तन्नू पर हमला कर दिया। हमले के बाद आरोपी मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गया। कुछ देर बाद आरोपी का पिता रविन्द्र 4-5 अन्य युवकों के साथ मौके पर आ गया। डॉक्टरों ने बच्ची को किया खानपुर रेफर सभी ने पीड़ित परिवार का रास्ता रोककर जान से मारने की धमकी दी। शिकायतकर्ता और उसका भाई घायल तन्नू को सामान्य अस्पताल गोहाना ले गए, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को खानपुर रेफर कर दिया। मेडिको लीगल रिपोर्ट (MLR नंबर NK/030325/SDH/GHN/03) के अनुसार पीड़िता के चेहरे पर दो चोटें आई हैं, जो बंलट इंजरी की श्रेणी में आती हैं। थाना बरौदा में आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 126(2), 351(3), 3(5) BNS के तहत मुकदमा नंबर 62 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पलवल में युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट:हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी, पुलिस ने की सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग

पलवल में युवक ने इंस्टाग्राम पर डाली आपत्तिजनक पोस्ट:हिंदू देवी-देवताओं पर की टिप्पणी, पुलिस ने की सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग हरियाणा के पलवल जिला पुलिस ने सोशल मीडिया पर हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस पीआरओ की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है। वहीं युवक अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है और जल्द ही आरोपी के पकड़े जाने का दावा कर रही है। साइबर सेल से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त हसनपुर थाना प्रभारी मलखान सिंह ने बताया कि पुलिस पीआरओ एएसआई संजय सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें हसनपुर के गांव जटौली के नवीन की इंस्टाग्राम आईडी पर आपत्तिजनक पोस्ट मिली। इस पोस्ट में हिंदू देवी-देवताओं और धर्म के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां की गई थी। पुलिस ने साइबर सेल डीपीओ पलवल से संबंधित रिकॉर्ड प्राप्त किया। धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई ठेस जांच में पुष्टि हुई कि नवीन कुमार ने हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली पोस्ट की थी। इसके बाद हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दिया। पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पानीपत निगम चुनाव में अनोखे तरीके से प्रचार:कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार दंडवत कर रहा प्रणाम; बीजेपी का झंडा देख भागा निर्दलीय मेयर कैंडिडेट

पानीपत निगम चुनाव में अनोखे तरीके से प्रचार:कांग्रेस पार्षद उम्मीदवार दंडवत कर रहा प्रणाम; बीजेपी का झंडा देख भागा निर्दलीय मेयर कैंडिडेट हरियाणा के पानीपत में नगर निगम चुनाव में प्रचार-प्रसार का दौर चल रहा है। यहां 9 मार्च को वोटिंग होनी है। ऐसे में 7 मार्च की शाम 6 बजे ये प्रचार-प्रसार थम जाएगा। जिसको देखते हुए हर प्रत्याशी, हर पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों को अधिकतर समय जनता के बीच रहने को कह रह रही है। इस चुनाव में बीजेपी के साथ-साथ अब कांग्रेस ने भी प्रचार-प्रसार को तेज कर दिया है। इसी बीच पानीपत में दो जगह प्रचार के दौरान ऐसी चीजें देखने को मिली, जिन्होंने सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर ली है। इनमें कांग्रेस से वार्ड 10 से उम्मीदवार गौरव शर्मा और निर्दलीय मेयर प्रत्याशी केवल सिंह उर्फ बौना शामिल है। कांग्रेस उम्मीदवार गौरव शर्मा अपने वार्ड में नंगे पांव चलकर वोट मांग रहे हैं। वहीं वे जनता के सामने दंडवत प्रणाम कर एक बार मौका देने की बात कह रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर केवल सिंह को बीजेपी वालों ने जबरन पार्टी का झंडा थमाना चाहा, लेकिन वह छोटे-छोटे कदमों से वहां से भाग निकले। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

हरियाणा में 487 स्कूल बिना टीचर चल रहे:यमुनानगर टॉप पर, रेशनेलाइजेशन कैंपेन में खुलासा; 294 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं

हरियाणा में 487 स्कूल बिना टीचर चल रहे:यमुनानगर टॉप पर, रेशनेलाइजेशन कैंपेन में खुलासा; 294 स्कूलों में एक भी स्टूडेंट नहीं हरियाणा में 487 ऐसे स्कूलों की पहचान हुई है, जहां एक भी टीचर नहीं है। इसका खुलासा हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग द्वारा किए गए रेशनेलाइजेशन कैंपेन से हुआ है। राज्य के 487 सरकारी प्राथमिक स्कूल बिना किसी टीचर के ही चल रहे हैं, जबकि 294 स्कूलों में चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान कोई छात्र का नॉमिनेशन नहीं हुआ है। आंकड़ों से पता चलता है कि शिक्षकों के पदों के पुन: आवंटन के बाद भी सरकारी प्राथमिक स्कूलों में 2,262 टीचर्स की कमी है। छात्र-शिक्षक अनुपात लगभग 28:1 है, जिसमें 8,185 सरकारी विद्यालयों में 7 लाख 18 हजार 964 छात्र नामांकित हैं, जिनमें 25 हजार 762 टीचर हैं। यमुनानगर में सबसे ज्यादा बिना टीचर वाले स्कूल यमुनानगर में सबसे ज्यादा बिना टीचर वाले 79 स्कूल 79 हैं। उसके बाद पंचकूला में 45 और कुरुक्षेत्र में 34 हैं। इसी तरह, यमुनानगर में सबसे ज्यादा बिना छात्र वाले 32 स्कूल हैं। उसके बाद अंबाला में 22 और हिसार में 17 स्कूल हैं। राज्य में 1,095 स्कूलों में 20 से कम छात्र हैं, जिनमें यमुनानगर (132) फिर से शीर्ष पर है, उसके बाद पंचकूला (64) और करनाल (62) हैं। दिलचस्प बात यह है कि पंचकूला एकमात्र ऐसा जिला है, जिसमें शिक्षकों के 88 सरप्लस पद हैं। इस कारण से कम रही छात्रों की संख्या हरियाणा प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिओम राठी ने सरकार से तर्कसंगत पदों को समाप्त न करने की मांग की है। प्रदेश में कई सरकारी स्कूल ऐसे हैं, जहां शिक्षकों की कमी है। जिसके चलते उन स्कूलों में बच्चे दाखिला नहीं लेते या फिर उनके अभिभावक बच्चों का दाखिला नहीं कराते, जिसके चलते इन स्कूलों में छात्र संख्या 20 से कम रह गई। अब इन बच्चों को जल्द ही पास के स्कूलों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। सरकार द्वारा इनके लिए परिवहन सुविधा का भी बंदोबस्त किया जाएगा ताकि इन्हें आने-जाने में किसी तरह की दिक्कत न हो। पदों को समाप्त किया जाए वहीं, हरियाणा प्राथमिक अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष हरिओम राठी ने शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा से से तर्कसंगत पदों को समाप्त न करने की मांग की है। हरियाणा में स्कूलों के बंद होने का मुद्दा राज्यसभा में दो साल पहले गूंज चुका है। एक सवाल के जवाब में राज्यसभा को बताया गया था कि हरियाणा में 292 स्कूलों बंद कर दिया गया है। सरकार की ओर से दावा किया गया है कि इन स्कूलों को बंद करने की वजह कम छात्र संख्या रही। यहां 25 से भी कम बच्चे पढ़ रहे थे। सरकार की ओर से यह भी बताया गया कि सिर्फ दो स्कूलों का ही विलय कर दिया गया था।

आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज:डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया, हैंड ग्रेनेड देने वाले की तलाश जारी

आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ फरीदाबाद में केस दर्ज:डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया, हैंड ग्रेनेड देने वाले की तलाश जारी हरियाणा के फरीदाबाद में बांस रोड पाली से गुजरात ATS और STF द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में कई संगीन धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई। आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी फरीदाबाद के बांस रोड पाली इलाके से 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान (19) को गिरफ्तार किया गया था। ATS गुजरात ने आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) के सहयोग से आतंकी की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो हरियाणा STF के साथ सांझा की। 2 मार्च को एटीएस और आईबी को आतंकी अब्दुल रहमान की लोकेशन का पता चल गया। अब्दुल रहमान की लोकेशन फरीदाबाद के पाली इलाके में मिल रही थी। बिना देरी के गुजरात ATS, हरियाणा फरीदाबाद STF और आईबी तीनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मिलकर आतंकी को काबू कर लिया। जांच में पता चला बैग में दो हैंड ग्रेनेड सुरक्षा एजेंसियों ने जब अब्दुल रहमान को काबू करके उससे पूछताछ की तो उनके भी होश उड़ गए। एजेंसियों को पता चला कि अब्दुल रहमान के बैग में दो हैंड ग्रेनेड है। तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया। इन धाराओं में मामला दर्ज पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में आतंकी के खिलाफ 25 (1)(ए) आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के साथ ही विस्फोटक अधिनियम तहत एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल रहमान को काबू करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया । गुजरात ATS ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात ATS आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई। जानिए क्या है धारा और किसमें कितनी सजा फरीदाबाद कोर्ट के वकील हितेश पराशर ने आतंकी अब्दुल रहमान पर लगा गई धाराओं के बारे जानकारी देते हुए बताया कि ​​​​​​​,आतंकी अब्दुल रहमान पहली धारा 25 (1)(ए) आर्म्स एक्ट लगाई गई है। जो अवैध हथियार रखने पर लगाई जाती है। इस धारा में 7 साल से लेकर 14 साल तक की सजा हो सकती है। दूसरी धारा विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 लगाई गई है। विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908 की धारा 4 (ए), 4(बी), 5 के तहत 7 साल से लेकर 20 साल तक की सजा को प्रावधान है। 1908 की धारा 4 (ए) विस्फोटक पदार्थ बनाने ,4(बी), 5 अपने साथ उस विस्फोटक पदार्थ को रखने पर लगाई जाती है। हैंड ग्रेनेड देने वाले की तलाश जारी फरीदाबाद पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच और भी तेज हो गई है। सुरक्षा एजेंसियां अब अब्दुल को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराने वाले शख्स की तलाश कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि अब्दुल क हैंड ग्रेनेड कहां से दिया गया था। अयोध्या राममंदिर पर हमले की थी तैयारी फरीदाबाद से पकड़ा गया आतंकी अब्दुल रहमान (19) अयोध्या स्थित राम मंदिर पर हैंड ग्रेनेड से हमला करने की साजिश को अंजाम देने वाला था। वह फैजाबाद से फरीदाबाद हैंड ग्रेनेड लेने ही आया था। वापस लौटकर उसे अटैक करना था। ये सारा काम वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर कर रहा था। हैंड ग्रेनेड भी इसे ISI के हैंडलर ने ही दिए थे। फरीदाबाद में वह नाम बदलकर छुपा हुआ था। ,

सोनीपत में विधायक ने जुड़वाए कनेक्शन ठेकेदार ने काटे:लोगों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, बोले-11 साल बाद मिला था पानी

सोनीपत में विधायक ने जुड़वाए कनेक्शन ठेकेदार ने काटे:लोगों ने किया नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन, बोले-11 साल बाद मिला था पानी हरियाणा के सोनीपत में सारंग रोड स्थित भीम नगर वार्ड नंबर 11 के निवासियों को वर्षों से पीने के पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दो दिन पहले स्थानीय विधायक निखिल मदन और मंत्री रणबीर गंगवा ने मौके पर पहुंचकर नए कनेक्शन जुड़वाए थे, जिससे कॉलोनीवासियों को बड़ी राहत मिली थी। लेकिन आज सुबह नगर निगम के अधिकारी ठेकेदार के साथ पहुंचे और कनेक्शन काटने का प्रयास किया, जिससे स्थानीय लोगों में रोष फैल गया और उन्होंने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पिछले 10-11 साल से उनकी कॉलोनी में पीने के पानी की सही आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इसके लिए उन्होंने कई बार प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। भीम नगर में चौपाल के पास लगे ट्यूबवेल का पानी खारा होने के कारण लोग इसे पीने के लिए इस्तेमाल नहीं कर पाते। इससे मजबूरन 500 से ज्यादा घरों के लोग पीने का पानी खरीदने पर मजबूर थे। पिछले दिनों विधायक और मंत्री के हस्तक्षेप से सारंग रोड की मुख्य लाइन से कॉलोनी में पानी का कनेक्शन दिया गया था। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों ने आज फिर से कनेक्शन काटने की प्रक्रिया शुरू कर दी, जिससे गुस्साए नागरिकों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की। पानी सभी का अधिकार, भेदभाव बर्दाश्त नहीं स्थानीय महिलाओं ने प्रशासन से पानी की सप्लाई को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि पानी की आपूर्ति रोकी गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।प्रदर्शनकारी महिलाओं ने आरोप लगाया कि पार्षद इंदु वलेचा के पति संजीव वलेचा ने उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि,हम कई वर्षों से पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। अब जाकर राहत मिली थी, लेकिन फिर से कनेक्शन काटे जा रहे हैं। अगर प्रशासन ने तुरंत समाधान नहीं किया तो हमें मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। पानी सबका अधिकार है, इसे कोई रोक नहीं सकता। स्थानीय निवासी सतबीर निर्माण ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी कुछ प्रभावशाली लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों के घरों के कनेक्शन काट रहे हैं। जब विरोध हुआ तो ठेकेदार राजकुमार ने कहा कि निर्धारित समय तय करके कुछ समय के लिए अन्य कॉलोनी में पानी भेजा जाएगा और कुछ देर के लिए नगर में पानी की सप्लाई चालू रखी जाएगी। नगर निगम पर पक्षपात करने का आरोप स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि नगर निगम कुछ लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जानबूझकर गरीबों के घरों के कनेक्शन काटने की कोशिश कर रहा है। प्रदर्शन कर रहे नागरिकों ने प्रशासन से पानी की आपूर्ति में भेदभाव न करने की मांग की और जल्द से जल्द स्थायी समाधान करने की अपील की। अब देखना यह होगा कि नगर निगम इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या स्थानीय लोगों को स्थायी रूप से पीने के पानी की सुविधा मिल पाएगी या नहीं।