होमगार्ड ने महिला को बाल पकड़ घसीटकर पीटा:बोला-प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या? जाम में फंसी थी कार, होमगार्ड पर एफआईआर

होमगार्ड ने महिला को बाल पकड़ घसीटकर पीटा:बोला-प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या? जाम में फंसी थी कार, होमगार्ड पर एफआईआर कानपुर में होमगार्ड और महिला में विवाद हो गया। महिला का आरोप है कि होमगार्ड ने उसे सरेराह मारा पीटा और जातिसूचक शब्दों में गाली दी। इतना ही नहीं कहा कि तू प्रधानमंत्री की बेटी है क्या? चुपचाप कार में बैठे। दरअसल, पीड़िता की कार जाम में फंस गई थी, उसकी तबीयत खराब थी। उसने होमगार्ड से कार निकलवाने की गुहार लगाई थी। इस पर होमगार्ड ने उसकी छाती पर हाथ मारा। जूही थाने में होमगार्ड के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। वहीं, ADCP साउथ का कहना है कि मामले में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बारादेवी के रास्ते पर लगा था भीषण जाम
जूही खुर्द निवासी पीड़िता के मुताबिक, वो कार से जूही से बारादेवी की ओर शनिवार को शाम 6ः40 बजे जा रही थी। मिलिट्री कैम्प चौकी के सामने जाम लगा हुआ था। चारों तरफ से वाहन आ गए थे। जिसके कारण उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। उनकी तबीयत पहले से कुछ ठीक नहीं थी। जाम में फंसने के बाद बिगड़ने लगी। उसी जाम में होमगार्ड विश्वपाल खड़ा हुआ था। वो वाहनों को निकलवाने का काम कर रहा था। उसने होमगार्ड से आग्रह किया कि तबीयत खराब है। मेरी गाड़ी जल्दी निकलवा दें। होमगार्ड पर अभद्रता का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि होमगार्ड से आग्रह करने पर उसने कहा-‘प्रधानमंत्री की बेटी हो क्या’ इस पर पीड़िता ने उससे कहा-‘तमीज से बात करो।’ तब होमगार्ड पीड़िता का नाम पूछा और उसे जातिसूचक शब्दों की गालियां देने लगा। पीड़िता को टच किया, साथ ही बाल पकड़कर घसीटकर सरेराह मारपीट की। उसने कहा-‘तुम्हारे जैसे बहुत आते हैं, रोज। तबीयत खराब है तो घर में बैठो। यहां क्यूं घूम रही।’ ADCP साउथ महेश कुमार के मुताबिक, पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच हो रही है। पुलिस CCTV इकट्ठा कर रही है। …………………. ये खबर भी पढ़िए… मां को गीता सुनाते-सुनाते बनीं संन्यासिनी, VIDEO; मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़ी; जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर जय अंबानंद गिरि की कहानी मैं 5 भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर थी। मां पढ़ी-लिखी नहीं थीं। बचपन में मां अपने बगल में मुझे बैठाकर गीता और भागवत पुराण आदि सुनाने को कहती थीं। पढ़ाई के बाद एक इंटरनेशनल कंपनी में मैनेजर बन गई, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया और संन्यास की तरफ बढ़ गई। यह कहना है श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की महामंडलेश्वर जय अंबानंद गिरि का। पढ़िए पूरी खबर

BJP में फटा 50 लाख का लेटर बम:संजय निषाद केस में भाजपा खामोश; पति को डराने के लिए बुलाया फर्जी IPS

BJP में फटा 50 लाख का लेटर बम:संजय निषाद केस में भाजपा खामोश; पति को डराने के लिए बुलाया फर्जी IPS यह बात खरी है… इसमें आप देखेंगे यूपी की राजनीति और सरकारी विभागों में अंदरखाने चल क्या रहा है? ऊपर VIDEO पर क्लिक करें…

यूपी की बड़ी खबरें:पत्नी ने भाई की शादी में डांस किया तो पति ने लगाई फांसी; झांसी में पेड़ से लटका मिला शव

यूपी की बड़ी खबरें:पत्नी ने भाई की शादी में डांस किया तो पति ने लगाई फांसी; झांसी में पेड़ से लटका मिला शव झांसी में साले की सगाई के बाद जीजा ने सुसाइड कर लिया। वो पत्नी के डीजे पर डांस करने से नाराज था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। उसके बाद घर के बाहर पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। यहां पढ़ें पूरी खबर इटावा में दो सड़क हादसों में 5 श्रद्धालुओं की मौत, 15 लोग घायल, कुंभ और अयोध्या से लौट रहे थे इटावा में सोमवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए। पहला हादसा जसवंतनगर के पास हुआ, जहां डिजायर कार और डंपर की टक्कर में तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दूसरा हादसा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ, जहां अयोध्या से राजस्थान लौट रहे श्रद्धालुओं की खड़ी हैरियर कार को एक तेज रफ्तार टेंपो ट्रैवलर ने पीछे से टक्कर मार दी। इस टक्कर में राज कंवर (58) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य महिला की इलाज के दौरान जान चली गई। पढ़ें पूरी खबर… सिद्धार्थनगर में पॉलिटेक्निक की छात्रा ने फांसी लगाई; हॉस्टल में पंखे से लटकता शव मिला सिद्धार्थनगर में पॉलिटेक्निक की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। भवानीगंज स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल में पंखे से लटकता शव मिला है। घटना की सूचना छात्रावास की वार्डन श्वेता सिंह ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल ने जुट गई। छात्रा गोरखपुर की मूल निवासी थी और वर्तमान में मुंडेरवा, बस्ती में रह रही थी। पढ़ें पूरी खबर… तीन युवकों को वाहन ने कुचला, दो की मौत; बिजनौर में एक गंभीर घायल, बारात से लौटते समय हादसा बिजनौर में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों रविवार देर रात बारात से वापस लौट रहे थे, तभी नगीना में बेलड़ी गांव के पास एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि एक का इलाज चल रहा है। मृतकों की पहचान शिवम सिंह (25) और कृष्णा (20) के रूप में हुई है। पढ़ें पूरी खबर… नोएडा में हर्ष फायरिंग में ढाई साल के बच्चे की मौत, सिर के आर-पार हुई गोली नोएडा में हर्ष फायरिंग में ढाई साल के बच्चे की गोली लगने से मौत हो गई। शादी समारोह में बारात चढ़त के दौरान फायरिंग की गई। गोली बच्चे के सिर मे लग गई। उसे गंभीर हालत में प्रयाग अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और शादी के फुटेज को खंगाला जा रही है। बच्चा अगाहपुर का रहने वाला था। पढ़िए पूरी खबर कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार का एक्सीडेंट; इटावा में तीन लोगों की मौत, दो घायल इटावा में कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा सुबह 7 बजे जसवंतनगर के पदमपुरा के पास हाईवे पर हुआ। देखते ही आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सभी राजस्थान के भरतपुर से प्रयागराज कुंभ स्नान करने आए थे। पढ़ें पूरी खबर… गोरखपुर के बेलघाट में गोली मारकर हत्या:सोपाई घाट में हुई घटना; आपसी कहासुनी में सीने में मार दी गोली गोरखपुर के बेलघाट में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना बेलघाट थानाक्षेत्र के सोपाई घाट में रविवार की देर रात 1:30 बजे हुई। परिजन क्षेत्र के ही एक बदमाश व उसके भाई पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। इस मामले में अभी तहरीर नहीं दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ में छात्रा से की छेड़छाड़:आरोपियों ने जबरन फोटो खींचने की करी कोशिश, कोचिंग से लौट रही थी छात्रा अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र में कोचिंग से लौट रही छात्रा के साथ कुछ युवकों ने छेड़छाड़ की। आरोपियों ने छात्रा को रोक लिया और फिर उसके साथ जबरदस्ती फोटो खिंचवाने की भी कोशिश की। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में शिकायत की है। बन्नादेवी थाना प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और सभी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पढ़िए पूरी खबर

काशी की 1500 फीट से ड्रोन VIDEO:गौदोलिया में पैर रखने को जगह नहीं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 5-5 km की दो लाइनें

काशी की 1500 फीट से ड्रोन VIDEO:गौदोलिया में पैर रखने को जगह नहीं, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए 5-5 km की दो लाइनें काशी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए रविवार को 20 लाख से ज्यादा लोग पहुंचे हैं। दर्शन करने के लिए मंदिर के 4 गेट पर लाइनें हैं। गौदोलिया की तरफ से 5-5Km की 2 लाइनें लगी हैं। बाबा विश्वनाथ के जयघोष लग रहे हैं। इसके अतिरिक्त, दशाश्वमेध घाटकी तरफ से गेट 4 और गंगा द्वार पर भी 3 से 4 Km लंबी लाइनें हैं। सिर्फ मंदिर नहीं, गलियां भी श्रद्धालुओं से पटी हुई हैं। गौदोलिया से गंगा घाट का इलाका एकज जोन है, शहर के अंदर बाहर के वाहनों की नो एंट्री चल रही है। काशी के 84 घाटों में से 20 घाट ऐसे हैं, जिन पर सबसे ज्यादा क्राउड है। यहां सिक्योरिटी के अरेंजमेंट कड़े किए गए हैं। काशी इस वक्त कैसा दिख रहा है, ये आपको वीडियो में दिखाते हैं। ऊपर क्लिक करके वीडियो देखिए…

दूल्हे के दोस्त ने गोली चलाई…बच्चे के सिर के आरपार:नोएडा में बग्घी से फायरिंग कर रहा था, छज्जे पर खड़ा था मासूम

दूल्हे के दोस्त ने गोली चलाई…बच्चे के सिर के आरपार:नोएडा में बग्घी से फायरिंग कर रहा था, छज्जे पर खड़ा था मासूम नोएडा में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। घुड़चढ़ी की रस्म के दौरान दूल्हे का दोस्त बग्घी पर खड़े होकर फायरिंग कर रहा था। बच्चा छज्जे पर बारात देख रहा था। परिवार के लोग वीडियो बना रहे थे, तभी गोली बच्चे के सिर में आकर लग गई। बच्चा फर्श पर गिर पड़ा। घरवाले उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना सेक्टर-41 में करीब साढ़े 10 बजे हुई। गोली गर्दन से सिर के आरपार हुई
DCP रामबदन सिंह ने बताया- नोएडा के सेक्टर-49 में बलबीर सिंह के यहां गुरुग्राम से बारात आई थी। अगाहपुर में बारात रोकी गई थी। यहां से दुल्हन के घर की दूरी 1.5 किलोमीटर है। रविवार रात साढ़े 10 बजे बारात उठ रही थी। बग्घी में दूल्हा अपने दोस्तों के साथ बैठा था। बैंड बाजा की धुन पर बाराती नाच रहे थे। पास के मकान में रहने वाले विकास के परिवार के लोग बारात का वीडियो बना रहे थे। अंश भी वहीं छज्जे पर खड़ा था। इसी दौरान दूल्हे के दोस्त हैप्पी ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और हवा में गोली चला दी। गोली सीधे अंश के सिर पर लगी। गर्दन पर लगकर सिर से होते हुए आरपार हो गई। आरोपी फरार, पकड़ने के लिए पुलिस ने 3 टीमें बनाईं
DCP रामबदन सिंह ने कहा- वारदात की सूचना पर पुलिस पहुंची। बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आरोपी हैप्पी वहां से फरार हो चुका था। वह दूल्हे के गांव का ही रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए 3 टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। बच्चे का परिवार सदमे में है। उन्होंने अभी तहरीर नहीं दी है। बच्चे का अंतिम संस्कार होने के बाद ही वे शिकायत देंगे। हमारी कोशिश है कि उससे पहले ही हैप्पी को पकड़ लिया जाए। —————————————- ये भी पढ़ें : झांसी में ऑटो में बैठाई 19 सवारियां…दरोगा हैरान, VIDEO: पूछा कैसे बैठा लेते हो तो ड्राइवर ने बैठाकर बताया, वाहन सीज झांसी में एक ऑटो ड्राइवर ने नियमों की धज्जियां उड़ा दी। ऑटो के अंदर 4 सवारियां ही बैठा सकते हैं। मगर ड्राइवर ने 4-5 नहीं, बल्कि 19 सवारियों को ऑटो के अंदर जानवरों की तरह ठूंस रखा था। सड़क पर सरपट दौड़ रही ऑटो को गश्त कर रहे एक दरोगा ने रुकवा लिया। जब ऑटो से 19 सवारी बाहर उतरी तो दरोगा हैरान रह गए। पढ़िए पूरी खबर…

वेस्ट यूपी में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, घरों से बाहर निकले लोग

वेस्ट यूपी में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, घरों से बाहर निकले लोग गाजियाबाद, नोएडा समेत वेस्ट यूपी में सोमवार सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटके आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ गाजियाबाद के नीति खंड प्रथम में रहने वाले अजय कुमार ने बताया- जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ। बच्चे उठ गए, फिर मैं परिवार सहित घर के बाहर आ गया। देखा तो कॉलोनी के लोग भी निकल गए थे। भूकंप क्यों आता है? हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। अब स्लाइड में भूकंप को समझिए… ………

वेस्ट यूपी में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, घरों से बाहर निकले लोग

वेस्ट यूपी में भूकंप के झटके:रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई, घरों से बाहर निकले लोग गाजियाबाद, नोएडा समेत वेस्ट यूपी में सोमवार सुबह 5.36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी। भूकंप के तेज झटके आगरा, मथुरा, मेरठ, सहारनपुर, मुरादाबाद में भी महसूस किए गए। भूकंप के झटकों के बाद कई इलाकों में लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ गाजियाबाद के नीति खंड प्रथम में रहने वाले अजय कुमार ने बताया- जैसे ट्रेन के डिब्बे हिलते हैं, वैसा ही वाइब्रेशन हुआ। बच्चे उठ गए, फिर मैं परिवार सहित घर के बाहर आ गया। देखा तो कॉलोनी के लोग भी निकल गए थे। भूकंप क्यों आता है? हमारी धरती की सतह मुख्य तौर पर 7 बड़ी और कई छोटी-छोटी टेक्टोनिक प्लेट्स से मिलकर बनी है। ये प्लेट्स लगातार तैरती रहती हैं और कई बार आपस में टकरा जाती हैं। टकराने से कई बार प्लेट्स के कोने मुड़ जाते हैं और ज्‍यादा दबाव पड़ने पर ये प्‍लेट्स टूटने लगती हैं। ऐसे में नीचे से निकली ऊर्जा बाहर की ओर निकलने का रास्‍ता खोजती है और इस डिस्‍टर्बेंस के बाद भूकंप आता है। अब स्लाइड में भूकंप को समझिए… ………

बरेली में ठेकेदार की हत्या का VIDEO:पार्सल हाउस के अंदर घुसकर गोली मारी, चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात

बरेली में ठेकेदार की हत्या का VIDEO:पार्सल हाउस के अंदर घुसकर गोली मारी, चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड पर 11 फरवरी की सरेशाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दैनिक भास्कर को अब इस वारदात का CCTV मिला है, इसमें कुली नौबत यादव पार्सल ठेकेदार अनुज और उनके भाई पर गोली चलाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पार्सल ठेके को लेकर कुलियों से पहले से ही विवाद चल रहा था। हमला भी हो चुका था। पुलिस ने FIR लिखकर 1 आरोपी को पकड़ा है, जबकि 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। अब सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए… ठेकेदारों के कमीशन के विवाद में ठेकेदार भाई फंसे
प्रतापगढ़ के अंतू सदर इलाके के गांव जूड़ापुर में रहने वाले अनुज पांडे अपने छोटे भाई अतुल पांडे के साथ बरेली में व्यापार करने आए थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल का टेंडर उन्होंने लिया। मगर बस स्टैंड पर कुली को मिलने वाले रुपए में ठेकेदारों के कमीशन पर विवाद हो गया। दरअसल, इसका एक हिस्सा ठेकेदार को भी जाता था। यही वजह थी कि कुछ कुली दोनों भाइयों को धमका रहे थे। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अब पढ़िए कैसे गोली मारी…
CCTV में दिखा, पार्सल घर के अंदर आकर गोली मारी
11 फरवरी, 2025 को ठेकेदार अनुज पांडे बस स्टैंड के पार्सल रूम के अंदर सोए हुए थे। CCTV में उनके पास में काउंटर पर बैठी एक लड़की कर्मचारी भी दिख रही है। अचानक कुली नौबत यादव पार्सल घर के अंदर आता है। जबकि बाकी साथी बाहर ही खड़े रहते हैं। नौबत ने बेंच पर लेटे हुए अनुज को गोली मार दी। आरोप है कि बाहर निकलते वक्त अतुल पर भी गोली चला दी। अनुज गोली लगने के बाद उठने की कोशिश करते हैं, मगर बिस्तर पर गिर जाते हैं। एक और पार्सल घर के बाहर लगे CCTV में कर्मचारी लड़की भागते हुए दिखती है, वहीं गोली चलने के बाद यात्री भी डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं। यह दोनों CCTV बारादरी थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। इन्हें चार्जशीट के साथ कोर्ट में सब्मिट किया जाएगा। अब परिवार की बात… 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
अनुज पांडे के रिश्ते के साले शुभम शुक्ला ने बताया- मेरी बहन इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके दो मासूम बच्चे हैं, 5 साल की बेटी पीहू और 2 साल का बेटा शिवा है, उनका क्या होगा? बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। शुभम ने कहा- उनकी बहन की शादी 2018 में प्रतापगढ़ के अनुज पांडे से हुई थी। अभी सात साल भी पूरे नहीं हुए थे कि कुलियों ने हमारे जीजा को मार दिया। साले ने कहा- पुलिस चौकी से 100 कदम पर हत्या कैसे हो गई
शुभम ने कहा- पुलिस चौकी के सामने हमारे जीजा की हत्या कर दी गई। बस स्टैंड पर, जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती है, ऐसा लगता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है। अगर लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी स्थिति बनी रही, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? वह यूपी में व्यापार कैसे करेगा? कम से कम इतना डर तो होना चाहिए कि इतनी भीड़ में, पुलिस चौकी के सामने कोई किसी को गोली नहीं मार सके। पिता बोले- कुली धमके देते थे, नहीं पता था बच्चे को मार देंगे
अतुल के पिता संजय कुमार पांडे ने कहा- सैटेलाइट बस स्टैंड पर मेरे बेटे अनुज और अतुल ‘AVG लॉजिस्टिक्स माल पार्सल कोरियर’ का काम परिवहन निगम से अनुबंध के तहत कर रहे थे। लेकिन यहां के कुली लगातार धमकियां दे रहे थे कि बरेली छोड़ दो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। 5 महीने पहले ही तो टेंडर हुआ था। संजय ने इस मामले में बारादरी थाने में नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार और सुनील कश्यप के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानलेवा हमले से 7 दिन पहले हुई थी मारपीट
इसकी शिकायत अनुज और अतुल ने आरएम और एआरएम से भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। एक सप्ताह पहले कुलियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था। उन्हें बुरी तरह मारा, अनुज का सिर तक फोड़ दिया। यह सब पुलिस चौकी के सामने हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अतुल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ नौबत यादव का चालान कर दिया। अगर उस समय सख्त कार्रवाई हुई होती, तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। मुठभेड़ के बाद नौबत गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नौबत यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। 13 फरवरी को पुलिस आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद करने के लिए गई थी। तभी नौबत यादव ने तमंचा हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस द्वारा आरोपी नौबत यादव के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। SP सिटी बोले- 6 आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनाई
SP सिटी मानुष पारीक का कहना है कि पुलिस ने नौबत यादव को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के समय के सीसीटीवी भी लिए गए हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। ……………….. दिल्ली भगदड़-उन्नाव की बच्ची के सिर में रॉड घुसी, मौत:पिता बोले- भीड़ देखकर घर लौट रहे थे, सीढ़ियों पर बच्ची का हाथ छूट गया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में उन्नाव की 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। भगदड़ के दौरान बच्ची के सिर में लोहे की रॉड घुस गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पिता बेटी को ऑटो में लेकर कलावती अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा- काश आप थोड़ी देर पहले आए होते। पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने टूटे मोबाइल पर अपनी बेटी रिया की तस्वीर दिखाई। कहा- सरकार के 10 लाख से क्या मेरी बेटी लौट आएगी। पढ़िए पूरी खबर…

बरेली में ठेकेदार की हत्या का VIDEO:पार्सल हाउस के अंदर घुसकर गोली मारी, चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात

बरेली में ठेकेदार की हत्या का VIDEO:पार्सल हाउस के अंदर घुसकर गोली मारी, चौकी से 100 मीटर दूर हुई वारदात बरेली के सैटेलाइट बस स्टैंड पर 11 फरवरी की सरेशाम पार्सल ठेकेदार अनुज पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दैनिक भास्कर को अब इस वारदात का CCTV मिला है, इसमें कुली नौबत यादव पार्सल ठेकेदार अनुज और उनके भाई पर गोली चलाता दिख रहा है। बताया जा रहा है कि पार्सल ठेके को लेकर कुलियों से पहले से ही विवाद चल रहा था। हमला भी हो चुका था। पुलिस ने FIR लिखकर 1 आरोपी को पकड़ा है, जबकि 6 आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। अब सिलसिलेवार पूरी घटना पढ़िए… ठेकेदारों के कमीशन के विवाद में ठेकेदार भाई फंसे
प्रतापगढ़ के अंतू सदर इलाके के गांव जूड़ापुर में रहने वाले अनुज पांडे अपने छोटे भाई अतुल पांडे के साथ बरेली में व्यापार करने आए थे। सैटेलाइट बस स्टैंड पर पार्सल का टेंडर उन्होंने लिया। मगर बस स्टैंड पर कुली को मिलने वाले रुपए में ठेकेदारों के कमीशन पर विवाद हो गया। दरअसल, इसका एक हिस्सा ठेकेदार को भी जाता था। यही वजह थी कि कुछ कुली दोनों भाइयों को धमका रहे थे। उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे थे। अब पढ़िए कैसे गोली मारी…
CCTV में दिखा, पार्सल घर के अंदर आकर गोली मारी
11 फरवरी, 2025 को ठेकेदार अनुज पांडे बस स्टैंड के पार्सल रूम के अंदर सोए हुए थे। CCTV में उनके पास में काउंटर पर बैठी एक लड़की कर्मचारी भी दिख रही है। अचानक कुली नौबत यादव पार्सल घर के अंदर आता है। जबकि बाकी साथी बाहर ही खड़े रहते हैं। नौबत ने बेंच पर लेटे हुए अनुज को गोली मार दी। आरोप है कि बाहर निकलते वक्त अतुल पर भी गोली चला दी। अनुज गोली लगने के बाद उठने की कोशिश करते हैं, मगर बिस्तर पर गिर जाते हैं। एक और पार्सल घर के बाहर लगे CCTV में कर्मचारी लड़की भागते हुए दिखती है, वहीं गोली चलने के बाद यात्री भी डरकर इधर-उधर भागने लगते हैं। यह दोनों CCTV बारादरी थाने की पुलिस ने अपने कब्जे में लिए है। इन्हें चार्जशीट के साथ कोर्ट में सब्मिट किया जाएगा। अब परिवार की बात… 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
अनुज पांडे के रिश्ते के साले शुभम शुक्ला ने बताया- मेरी बहन इतनी कम उम्र में विधवा हो गई। उसके दो मासूम बच्चे हैं, 5 साल की बेटी पीहू और 2 साल का बेटा शिवा है, उनका क्या होगा? बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है। शुभम ने कहा- उनकी बहन की शादी 2018 में प्रतापगढ़ के अनुज पांडे से हुई थी। अभी सात साल भी पूरे नहीं हुए थे कि कुलियों ने हमारे जीजा को मार दिया। साले ने कहा- पुलिस चौकी से 100 कदम पर हत्या कैसे हो गई
शुभम ने कहा- पुलिस चौकी के सामने हमारे जीजा की हत्या कर दी गई। बस स्टैंड पर, जहां हमेशा भीड़-भाड़ रहती है, ऐसा लगता है कि कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज़ ही नहीं बची है। अगर लॉ एंड ऑर्डर की ऐसी स्थिति बनी रही, तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहेगा? वह यूपी में व्यापार कैसे करेगा? कम से कम इतना डर तो होना चाहिए कि इतनी भीड़ में, पुलिस चौकी के सामने कोई किसी को गोली नहीं मार सके। पिता बोले- कुली धमके देते थे, नहीं पता था बच्चे को मार देंगे
अतुल के पिता संजय कुमार पांडे ने कहा- सैटेलाइट बस स्टैंड पर मेरे बेटे अनुज और अतुल ‘AVG लॉजिस्टिक्स माल पार्सल कोरियर’ का काम परिवहन निगम से अनुबंध के तहत कर रहे थे। लेकिन यहां के कुली लगातार धमकियां दे रहे थे कि बरेली छोड़ दो, वरना तुम्हें जान से मार देंगे। 5 महीने पहले ही तो टेंडर हुआ था। संजय ने इस मामले में बारादरी थाने में नौबत यादव, दिनेश यादव, राजन, कामदेव, नन्हे, इसरार और सुनील कश्यप के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और धमकाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। जानलेवा हमले से 7 दिन पहले हुई थी मारपीट
इसकी शिकायत अनुज और अतुल ने आरएम और एआरएम से भी की थी, लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया। एक सप्ताह पहले कुलियों ने दोनों भाइयों पर हमला कर दिया था। उन्हें बुरी तरह मारा, अनुज का सिर तक फोड़ दिया। यह सब पुलिस चौकी के सामने हुआ, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही। अतुल ने आरोप लगाया कि पुलिस ने सिर्फ नौबत यादव का चालान कर दिया। अगर उस समय सख्त कार्रवाई हुई होती, तो अपराधियों के हौसले इतने बुलंद नहीं होते। मुठभेड़ के बाद नौबत गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी नौबत यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया था। 13 फरवरी को पुलिस आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद करने के लिए गई थी। तभी नौबत यादव ने तमंचा हाथ में लेते ही पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस को भी गोली चलानी पड़ी। पुलिस द्वारा आरोपी नौबत यादव के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार किया गया। SP सिटी बोले- 6 आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनाई
SP सिटी मानुष पारीक का कहना है कि पुलिस ने नौबत यादव को तो गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अन्य आरोपी अभी फरार हैं। आरोपियों की तलाश की जा रही है। घटना के समय के सीसीटीवी भी लिए गए हैं। इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश में दो टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। ……………….. दिल्ली भगदड़-उन्नाव की बच्ची के सिर में रॉड घुसी, मौत:पिता बोले- भीड़ देखकर घर लौट रहे थे, सीढ़ियों पर बच्ची का हाथ छूट गया नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में उन्नाव की 9 साल की बच्ची की मौत हो गई। भगदड़ के दौरान बच्ची के सिर में लोहे की रॉड घुस गई, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। पिता बेटी को ऑटो में लेकर कलावती अस्पताल भागे। अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने कहा- काश आप थोड़ी देर पहले आए होते। पिता की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने अपने टूटे मोबाइल पर अपनी बेटी रिया की तस्वीर दिखाई। कहा- सरकार के 10 लाख से क्या मेरी बेटी लौट आएगी। पढ़िए पूरी खबर…

फतेहपुर-सीकरी देख सुनक बोले-इसे मैंने ‘परदेस’ फिल्म में देखा था:ब्रिटेन के पूर्व PM की सास सुधा मूर्ति ने पूछा-ताजमहल में कितने हिंदू साइन

फतेहपुर-सीकरी देख सुनक बोले-इसे मैंने ‘परदेस’ फिल्म में देखा था:ब्रिटेन के पूर्व PM की सास सुधा मूर्ति ने पूछा-ताजमहल में कितने हिंदू साइन ‘फतेहपुर सीकरी देखकर ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक बोले- अरे ! ये तो वही जगह है, जिसे मैंने सालों पहले परदेस फिल्म में देखा था। तब मैंने सोचा था कि अपने बच्चों को यह जगह दिखाऊंगा। इतने साल बाद आज मौका लगा है। अब ब्रिटेन जाकर अपने बच्चों को परदेस फिल्म भी दिखाऊंगा। उन्हें यहां शूट हुए एक-एक सीन को दिखाऊंगा।’ ये बातें ऋषि सुनक के गाइड शमशुद्दीन ने दैनिक भास्कर से शेयर कीं। उन्होंने कहा-पूर्व PM ऋषि सुनक की सास और राज्यसभा सदस्य सुधा नारायण मूर्ति ने ताजमहल देखकर पूछा था कि इसमें कितने हिंदू साइन हैं? पढ़िए, ऋषि सुनक और उनके परिवार ने अपने गाइड शमशुद्दीन से और क्या-क्या पूछा? सवाल : ब्रिटेन के पूर्व PM को विजिट कराने का कैसा अनुभव रहा?
जवाब : वाकई कमाल के हैं ब्रिटेन के पूर्व PM और उनका पूरा परिवार। बिल्कुल साधारण और सरल। एक पल के लिए भी नहीं लगा कि मैं किसी VVIP को विजिट करा रहा हूं। ऐसा लगा, जैसे सामान्य टूरिस्ट के साथ हूं। बहुत हंबल हैं सुनक जी। ताजमहल या फतेहपुर सीकरी में भ्रमण के दौरान कभी मेरे कंधे पर हाथ रख देते, तो कभी मुस्कुरा कर कोई सवाल पूछते। एक बात और…किसी अन्य टूरिस्ट की तरह ये परिवार नहीं था। लगभग सभी सदस्य इतिहास के जानकार के थे। सवाल : फतेहपुर सीकरी में कोई यादगार लम्हा?
जवाब : फतेहपुर सीकरी में जैसे ही हम शेख सलीम चिश्ती की दरगाह के सामने पहुंचे, अचानक सुनक जी बोले-अरे! ये तो वही जगह है, जिसे मैंने सालों पहले परदेस फिल्म में देखा था। वह मूवी मुझे बहुत अच्छी लगी थी। फिल्म में इस जगह पर कव्वाली शूट हुई थी। तब मैंने सोचा था कि अपने बच्चों को यह जगह दिखाऊंगा। इतने साल बाद आज मौका लगा है। अब ब्रिटेन जाकर अपने बच्चों को परदेस फिल्म भी दिखाऊंगा। उन्होंने अपनी बेटियों को यहां की पच्चीकारी के बारे में बताया था। इसी बीच बच्चों की नानी (ऋषि सुनक की सास) सुधा नारायण मूर्ति ने कहा कि परदेस फिल्म के बहुत से सीन यहां शूट हुए हैं। फिल्म के आखिर की पूरी फाइट यहीं शूट हुई थी। सवाल : क्या उन्होंने दरगाह पर चादर चढ़ाई?
जवाब : हां, सुधा नारायण मूर्ति और उनके साथ परिजनों ने शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाई थी। इसके साथ उन्होंने मन्नत का धागा भी बांधा। यहां पहुंचे तो एक और नई चीज पता चली, जो सुधा जी ने मुझे बताया। दरगाह पर पहुंचकर उन्होंने बताया कि जब उनकी बेटी अक्षता (ऋषि सुनक की पत्नी) 4 साल की थीं, तब वह उन्हें लेकर यहां आई थीं। मैंने उनसे पूछा कि आप पीर को मानती हैं, तो वह कहने लगीं कि मैं सूफी संतों को बहुत मानती हूं। उनका मैसेज मानवता होता है। सवाल : क्या ऋषि सुनक को हिंदी आती है?
जवाब : मुझे तो ताज्जुब हुआ, जब ये पता चला कि ब्रिटेन के पूर्व PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता को हिंदी बहुत अच्छे तरीके से आती है। वे हिंदी में बातचीत करने के दौरान काफी सहज दिखे। ब्रिटेन में रहने के बाद भी उन्होंने हिंदी काे नहीं छोड़ा। उन्होंने हिंदी में बातचीत करना ज्यादा प्रिफर किया। हां, उनकी बेटियां जरूर अंग्रेजी में बात कर रही थीं। सवाल: क्या सुनक पहले भी ताजमहल देख चुके थे?
जवाब : हां, उन्होंने मुझे बताया कि 18-20 साल पहले वह ताजमहल देखने आए थे। मगर, तब ऐसी व्यवस्थाएं नहीं थीं। अब काफी बदलाव को देखकर वह चौंक रहे थे। इस बार उन्होंने पूर्वी गेट से ताजमहल में प्रवेश किया। पहले वे पश्चिमी गेट से आए थे। तब इतनी सिक्योरिटी नहीं थी, इतने बैरियर नहीं थे। सवाल : सुधा जी ने क्या कुछ पूछा आपसे?
जवाब : सुधा नारायण मूर्ति ने इतिहास को लेकर काफी टफ सवाल किए। उनका एक सवाल था कि ताजमहल में कितने हिंदू साइन हैं? तब मैंने उनसे पूछा कि आपको कैसे पता? तब उन्होंने बताया कि मैंने इतिहासकार पीएन ओक की किताब पढ़ी थी। उसमें ताजमहल पर बने सिंबल के बारे में लिखा था। तब मैंने उनको ताजमहल में बने कलश का साइन दिखाया…ओम का साइन दिखाया। इनको मैंने एक्सप्लेन भी किया। बताया कि हिंदुस्तान में नॉर्मली ये साइन कॉमन हैं। मुगलिया आर्केटेक्चर के माध्यम से तब के राजा चाहते कि सबको खुश रखा जाए। राजा चाहते थे कि इसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सबकी झलक दिखाई दे, जिससे कि उन्हें लगे कि मैं सबकी नुमाइंदगी करता हूं। सवाल: ब्रिटिश पीरियड में स्मारकों के रख-रखाव को लेकर सुनक ने कुछ कहा?
जवाब : मैंने उनसे साफ कहा कि ब्रिटिशर्स ने स्मारकों को नुकसान पहुंचाया। लार्ड कर्जन को सैल्यूट करते हैं, ही वॉज द ओनली मैन, हू किव ए न्यू लाइफ ऑल मॉन्यूमेंट। इस पर ब्रिटेन के पूर्व PM ने कहा कि समबडी इज देयर टू लुक ऑफ्टर इट। ————————– यह खबर भी पढ़ें सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी से डरे यूपी के विधायक-सांसद, यहां सबसे ज्यादा दागी; अगर सजा हुई तो एक तिहाई सीटें खाली होंगी ‘अगर किसी सरकारी कर्मचारी को दोषी ठहराया जाता है तो वह जीवन भर के लिए नौकरी से बाहर हो जाता है। फिर दोषी व्यक्ति संसद में कैसे लौट सकता है? इस टिप्पणी के बाद अपराधी छवि और केस में फंसे विधायक और सांसद परेशान हैं। सबसे ज्यादा दागी विधायक किस पार्टी में हैं? किन मामलों में केस है? अब तक कितनों ने विधायकी गंवाई? पढ़िए पूरी स्टोरी…