यूपी की बड़ी खबरें:UP में 22 PCS अफसरों के ट्रांसफर, राम भरत बने लखनऊ अपर आयुक्त

यूपी की बड़ी खबरें:UP में 22 PCS अफसरों के ट्रांसफर, राम भरत बने लखनऊ अपर आयुक्त यूपी सरकार ने बुधवार रात 22 पीसीएस अफसरों के ट्रांसफर कर दिए। राम भरत तिवारी अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से अपर आयुक्त लखनऊ मंडल बनाए गए। नीलम संयुक्त निदेशक उद्यान एवं खाद्य संस्करण निदेशालय से अपर निदेशक चिकित्सा शिक्षा निदेशालय बनाई गईं। इसी तरह से दुर्गेश मिश्रा अपर नगर आयुक्त गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुरादाबाद, अनिल कुमार नगर मजिस्ट्रेट मेरठ से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व बलिया, दुष्यंत मौर्य अपर नगर आयुक्त वाराणसी से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कानपुर देहात बने हैं। अरविंद प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शाहजहांपुर, संतोष कुमार राय SDM गाजियाबाद से ADM भूमि अध्याप्ति कानपुर नगर बने हैं। कमलेश गोयल SDM बुलंदशहर से ADM भूमि अध्याप्ति लखनऊ, नवीन श्रीवास्तव ADM न्यायिक मैनपुरी से नगर मजिस्ट्रेट मेरठ, प्रखर उत्तम SDM गाजीपुर से अपर नगर आयुक्त गोरखपुर, संगम लाल SDM आगरा से अपर नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए। नवदीप शुक्ला SDM रायबरेली से प्रधान प्रबंधक सहकारी चीनी मिल संघ पिपराइच गोरखपुर, पंकज कुमार सक्सेना SDM सीतापुर से उप सचिव उत्तर प्रदेश विकास संपदा विनियामक प्राधिकरण क्षेत्रीय कार्यालय गौतम बुद्धनगर, दीपक कुमार SDM सहारनपुर से संयुक्त सचिव बरेली विकास प्राधिकरण बने। सुरेंद्र बहादुर सिंह SDM कानपुर नगर से संयुक्त सचिव आगरा विकास प्राधिकरण बनाया गया। अनिल सिंह SDM आगरा से उप आवास आयुक्त मेरठ, मांगे राम चौहान SDM बिजनौर से उप आवास आयुक्त मुख्यालय लखनऊ बने हैं। प्रभाकर सिंह SDM कुशीनगर से नजूल अधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, विपिन कुमार शिवहरे SDM हमीरपुर से विहित प्राधिकारी लखनऊ विकास प्राधिकरण, अनुज नेहरा SDM गौतम बुद्धनगर से सहायक नगर आयुक्त वाराणसी बनाए गए। प्रवीण यादव उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड औरैया से SDM श्रावस्ती, ऋषभ वर्मा SDM कानपुर नगर से उप जिलाधिकारी व सक्षम प्राधिकरण गेल इंडिया लिमिटेड गौतमबुद्धनगर बनाए गए। कानपुर पुलिस ने गाड़ी चोरी कर नेपाल में बेचने वाले को मारी गोली, मुठभेड़ में अरेस्ट कानपुर पुलिस ने गुजैनी में कार चोरी करने वाले को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने जब उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में पुलिस की गोली लगी। इससे वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। आरोपी कार चोरी कर नेपाल में बेच देता था। साढ़ के वीरनखेड़ा गाजीपुर निवासी अरिमर्दन सिंह की ईको कार गुजैनी के तात्याटोपे नगर से बीती 3 जनवरी 2025 को चोरी हो गई थी। एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि त्रिनेत्र के 150-200 सीसी टीवी फुटेज देखे गए तो ग्राम दीननगर हरदोई निवासी सौरभ राठौर उर्फ गुल्लू उर्फ गोलू और उसके साथी मंगल की पहचान हुई। बुधवार रात सौरभ राठौर गुजैनी आया हुआ है। यहां घेराबंदी की तो उसने फायरिंग कर दी। पढ़ें पूरी खबर नोएडा में सीएसआर फंड के नाम पर ठगे 1.10 करोड़:दंपती और साथियों पर केस दर्ज, दिए गए चेक भी हो गए बाउंस साढ़े पांच करोड़ रुपए का सीएसआर फंड दिलाने का झांसा देकर दंपती और उसके साथी ने 1.10 करोड़ रुपये हड़प लिए। पैसे वापस मांगने पर आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में दंपती और उसके साथी के खिलाफ सेक्टर-113 थाने में केस दर्ज हुआ है। केस सेक्टर 75 स्थित इंडोसम सोसायटी निवासी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट कमलाकर मिश्रा की शिकायत पर दर्ज हुआ है। सीए कमलाकर मिश्रा ने बताया कि वह पूर्व में रूद्र कृपा फाउंडेशन नामक ट्रस्ट में आर्थिक लेखा संबंधी काम करते थे। ट्रस्ट के संचालन के लिए पैसे की आवश्यकता थी। सितंबर 2019 में कमलाकर की मुलाकात दिल्ली शाहदरा के राधेश्याम सिंघल, उनकी पत्नी सरोज सिंघल व अमित अग्रवाल से हुई। तीनों ने साढ़े पांच करोड़ रुपए का सीएसआर फंड दिलाने का भरोसा दिया। इसके बाद अग्रिम गारंटी के रूप में लिए 1.10 करोड़ ले लिए और फरार हो गए। पढ़ें पूरी खबर मेरठ में आय से अधिक संपत्ति में फंसा रिटायर दरोगा:विजिलेंस टीम की छापेमारी में आमदनी से 147% अधिक खर्च का खुलासा मेरठ के जाग्रति बिहार में न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल के संचालक और रिटायर दरोगा महेंद्र सिंह सैनी ने अपनी इनकम से 147 फीसद ज्यादा खर्च किया है। दरोगा के घर बुधवार को पूरे 7 घंटे तक विजिलेंस टीम की छापेमारी चलती रही। टीम ने छापेमारी में दरोगा के घर में रखे कागजात, कंप्यूटर, लैपटॉप का रिकार्ड सब खंगाला। उसके 2 मकानों और स्कूल में टीमों ने एक साथ रेड डाली। छापेमारी के दौरान टीम को प्रापर्टी के जो डॉक्यूमेंट्स मिले उसे देखकर अफसरों के होश उड़ गए। महेंद्र सिंह सैनी ने अपनी इनकम से 147% अधिक रुपया खर्च किया है।
विजिलेंस जांच में पाया गया कि उनकी कुल कमाई ₹58 लाख थी लेकिन उन्होंने ₹1.43 करोड़ खर्च किए। छापेमारी में ₹14.5 करोड़ की संपत्ति 30 जमीनों की खरीदी के दस्तावेज 10 बैंक खातों की जानकारी और वाहन मिले। विजिलेंस ने भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पढ़ें पूरी खबर

महाकुंभ- अब तक 48 करोड़ ने डुबकी लगाई:भीड़ के कारण एग्जाम छूटा तो दोबारा मौका मिलेगा; देर रात रेल मंत्री वॉर रूम पहुंचे

महाकुंभ- अब तक 48 करोड़ ने डुबकी लगाई:भीड़ के कारण एग्जाम छूटा तो दोबारा मौका मिलेगा; देर रात रेल मंत्री वॉर रूम पहुंचे आज महाकुंभ का 32वां दिन है। माघ पूर्णिमा पर 2.4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक 48.29 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अनुमान है कि अब प्रयागराज शहर और आसपास के जिलों के श्रद्धालु परिवार के साथ संगम आएंगे। भीड़ को देखते हुए 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद हैं, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। आज 13 फरवरी से ICSE और CISE बोर्ड की परीक्षाएं भी शुरू हो रही हैं। जाम में फंसने से अगर किसी छात्र की परीक्षा छूट जाती है तो बोर्ड नई डेट पर उसकी परीक्षा कराएगा। माघ पूर्णिमा पर स्नान के बाद श्रद्धालु घर जाने के लिए स्टेशन और बस अड्डों पर रातभर भटकते रहे। थक-हारकर कई श्रद्धालु रैन बसेरों में चले गए। यहां कुछ देर आराम किया, फिर घर जाने के लिए गाड़ियों के इंतजार में निकल पड़े। रातभर स्टेशन और बस अड्‌डे यात्रियों से खचाखच भरे रहे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे बोर्ड के वॉर रूम से गाड़ियों की मॉनिटरिंग की। रात 9 बजे अचानक निरीक्षण पर पहुंचे। अधिकारियों से कहा- महाकुंभ के श्रद्धालुओं को पूरी सुविधा दी जाए। स्पेशल गाड़ियों का लगातार संचालन किया जाए। महाकुंभ से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…

IT रेड में 300 करोड़ की संपत्ति की दस्तावेज मिले:जांच के लिए बुलाए गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट; नेपाल तक से जुड़े तार, दूसरे दिन भी रेड जारी

IT रेड में 300 करोड़ की संपत्ति की दस्तावेज मिले:जांच के लिए बुलाए गए फॉरेंसिक एक्सपर्ट; नेपाल तक से जुड़े तार, दूसरे दिन भी रेड जारी एसएनके पान मसाला समूह और कारोबार से जुड़े अन्य सप्लायर व करीबीयों पर आयकर विभाग की दूसरे दिन भी छापेमारी जारी है। कार्रवाई के दौरान स्वरूप नगर स्थित ग्रुप के मालिक नवीन कुरेले के स्वरूप नगर स्थित आवास, ऑफिस और रानियां स्थित फैक्ट्री से 28 से ज्यादा संपत्तियों के दस्तावेज मिल हैं। इनकी कीमत करीब 300 करोड़ रुपए आंकी गई है। 100 से अधिक टीमें कार्रवाई में शामिल
कानपुर, बरेली, कन्नौज, दिल्ली, मुंबई, नोएडा समेत देशभर के 47 से ठिकानों पर छापेमारी जारी है। बता दें कि बुधवार लगभग सुबह साढ़े 6 बजे सभी जगह एक साथ हुई कार्रवाई में व्यापक स्तर पर टैक्स चोरी, अरबों की संपत्ति, बोगस कंपनियों समेत तमाम वित्तीय गड़बड़ियों के साक्ष्य मिले हैं। 100 से अधिक टीमें सभी जगह छानबीन में जुटी हुई हैं। कानपुर में 20 ठिकानों पर रेड
आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर में एसएनके की पनकी स्थित दो फैक्ट्री, स्वरूप नगर आवास के अलावा किदवई नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, पांडु नगर समेत 20 से अधिक ठिकानों पर आयकर की छापेमारी की गई है। वहीं इलेक्ट्रानिक दस्तावेजों की जांच के लिए फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी बुलाए गए हैं। एसएनके पान मसाला की नेपाल में भी संपत्तियों का खुलासा हुआ है। 100 करोड़ से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा
इसके अलावा कन्नौज के पंडित चन्दबली एंड संस, बरेली के गुटका कारोबारी अमित भारद्वाज के घर और गोदाम भी छापेमारी हुई। महाराजगंज, फर्रुखाबाद भी टीमों ने एसएनके समूह से जुड़े लोगों के यहां सर्च ऑपरेशन किया है। बताया गया कि सभी जगह बड़े स्तर पर वित्तीय गड़बड़ियों के अलावा 100 करोड़ रुपए से अधिक की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। नयागंज में भी की गई छापेमारी
इसके अलावा करोड़ों का कैश, ज्वेलरी व देश के अलग-अलग शहरों में अरबों की संपत्ति का पता चला है। कार्रवाई की जद में समूह के कारोबार में सहयोगी सुपाड़ी, कत्था, प्लास्टिक, ट्रांसपोर्टर भी आए हैं। नयागंज में कत्था कारोबारी गुड्डू जैन के यहां भी कार्रवाई चल रही है। इन पर जारी है छापेमारी
किदवई नगर में जंगली देवी मंदिर के पीछे निवासी सुपारी कारोबारी के ठिकानों पर कार्रवाई जारी है। इसके साथ ही रनियां और दादानगर में उनकी फैक्ट्री समेत अन्य स्थानों पर दूसरे दिन भी रेड जारी है। ​​नयागंज में सुपाड़ी कारोबारी बेनी शर्मा, कत्था कारोबारी गुड्डू जैन, ट्रांसपोर्ट नगर में गणपति ट्रांसपोर्ट के पीके जैन की ट्रांसपोर्ट कंपनी, आनंदपुरी स्थित उनके आवास में छापे की कार्रवाई चल रही है। वहीं किदवई नगर एम ब्लॉक में अमित गुप्ता पर भी कार्रवाई की जा रही है। बोगस कंपनियों पर फर्जी बिल जारी
आयकर अधिकारियों के मुताबिक फर्जी व बोगस फर्म के जरिये बड़ी संख्या में बिल जारी किए हैं। इन बिलों पर संदेह जताया जा रहा है। गणपति ट्रांसपोर्ट पान मसाला की सप्लाई भी करता है। इसके साथ ही कन्नौज में इत्र कारोबारी चंद्रबलि एंड संस के यहां भी कार्रवाई जारी है। कोल्ड स्टोर पर भी की गई कार्रवाई
आयकर की टीमों ने कन्नौज में अशोक नगर स्थित फर्म के कार्यालय, जलालाबाद स्थित बसंती कोल्ड स्टोर और आवास पर छापा मारा है। यह फर्म राम दीक्षित, उनके भाई सुबोध दीक्षित, श्याम दीक्षित, मनोज दीक्षित की है। इसके साथ ही महाराजगंज, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्ध नगर में भी कार्रवाई दूसरे दिन जारी है।

लखनऊ में मेयर-पार्षदों में विवाद से शहर की सफाई चौपट:मोहल्लों में बदबू फैली, पार्षद बोले- जिस कंपनी को टेंडर दिया, वो सिर्फ 50% कूड़ा उठा रही

लखनऊ में मेयर-पार्षदों में विवाद से शहर की सफाई चौपट:मोहल्लों में बदबू फैली, पार्षद बोले- जिस कंपनी को टेंडर दिया, वो सिर्फ 50% कूड़ा उठा रही लखनऊ नगर निगम में मेयर और पार्षदों के बीच सफाई ठेके को लेकर बवाल मचा हुआ है। इससे शहर के 110 वार्डों में सफाई और कचरा उठाने की व्यवस्था चरमरा गई है। वार्डों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं। इससे उठती बदबू से लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कुछ दिनों में ही स्वच्छता सर्वेक्षण होने वाला है। अगर यही हालत रहे तो लखनऊ की रैंकिंग गिरने की आशंका है। हालांकि नगर निगम स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर तैयारी करने का दावा करता है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और बयां कर रही है। दैनिक भास्कर ने नगर निगम के अधिकारियों के दावों के बाद वार्डों की पड़ताल की। इस दौरान व्यवस्था बद से बदतर नजर आई। पहले लखनऊ में स्वच्छता के दावे और मोहल्लों की देखें तस्वीरें… तस्वीर- 1. अयोध्या दास प्रथम वार्ड में सड़क किनारे खुले में कचरे का ढेर लगा है। तस्वीर- 2. शिवपुरी कॉलोनी चर्च रोड इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड में खुले में कचरे के कारण निकल पाना मुश्किल है। तस्वीर- 3. शिया पीजी कॉलेज के पास सीतापुर रोड़ पर पड़ा कूड़ा। अब जो वार्डों में देखा… डालीगंज…पुराने लखनऊ में भी स्थिति खराब पुराने लखनऊ और घनी आबादी वाले इलाकों में सबसे खराब स्थिति है। डालीगंज क्रॉसिंग के पास कबीर मठ के सामने खुले में कूड़ा सड़क किनारे पड़ा रहा रहता है। इसके कारण आसपास दुर्गंध फैलती है। नगर निगम और संबंधित एजेंसी की तरफ से दिन में दो बार कूड़ा हटाया जाता है, लेकिन खुले में कूड़ा होने से परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं, खदरा कदम रसूल वार्ड में शौचालय के सामने सड़क पर खुले में कूड़ा पड़ा रहता है। यहीं से वाहनों की आवाजाही होती है। शिया पीजी कॉलेज से थोड़ी दूरी पर रहने वाले लोगों का कहना है कि यहां पर कूड़ा आठ से दस दिनों तक नहीं उठाया जाता है। सड़क पर कचरा फैला रहता है। अयोध्या दास प्रथम के पार्षद के कार्यालय के बगल में ही कूड़े का ढेर लगा है। इससे स्थानीय पार्षद काफी नाराज है। उनका कहना है कि वार्ड में कूड़ा कलेक्शन नहीं किया जाता है। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नगर निगम टीम की तरफ से कूड़ा नहीं उठाया जाता। इससे परेशानी होती है। गोमतीनगर…कूड़े के ढेर के बीच रहते हैं लोग गोमतीनगर में किसान बाजार के पास में फ्लाईओवर के नीचे लोग कचरा फेंकते हैं। यहां पूरी सड़क पर कचरा फैला है। कूड़े के ढेर के बीच 20 से अधिक लोग अपने परिवार के साथ रहते हैं। महानगर सेक्टर बी के पॉश इलाके में भी यही हाल हैं। यहां रहने वाले लोगों का कहना है कि नगर निगम टीम की तरफ से कूड़ा नहीं उठाया जाता। इससे परेशानी होती है। इस्माइल गंज…नगर निगम मुख्यालय के पास गंदगी का ढेर शिवपुरी कॉलोनी चर्च रोड इस्माइल गंज द्वितीय वार्ड में चर्च रोड पर जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे कूढ़े का ढेर लगा है। सुरेंद्र नगर से बसंत विहार जाने वाली सड़क किनारे गंदगी का अंबार है। कपूरथला में नगर निगम जोन 3 के अभियंत्रण स्टोर के बगल में कूड़े का पड़ाव घर बना दिया गया है। लोग कहते हैं- नगर निगम मुख्यालय के बाहर झंडे वाले पार्क के सामने कूड़े का ढेर आए दिन देखने को मिलता है। नगर निगम मुख्यालय के सामने यह स्थिति बनी हुई है, जबकि पूरे शहर में नगर निगम के अधिकारी ही कूड़ा उठाने का दावा करते हैं। चार दिन से नहीं उठा कूड़ा स्थानीय रहवासी अमित चौधरी कहते हैं कि जिया मऊ से थोड़ी दूरी पर डस्टबिन फुल है। नगर निगम की तरफ से नामित कंपनी एलएसए कूड़ा उठाने में परहेज करती है। चौक के चौपटिया पड़ावघर और हैदरगंज वार्ड में भी यही हाल है। समय पर कूड़ा नहीं उठने को लेकर आए दिन शिकायत होती है। पार्षद अनुराग मिश्रा ने कहा- नियमित कूड़ा नहीं उठने से दुर्गंध की स्थिति रहती है। अब जानते है किस बात को लेकर है विवाद… नियमों का उल्लंघन कर जारी किया टेंडर एलएसए कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट नियमों का उल्लंघन कर टेंडर देने का आरोप लगा रहे पार्षद कह रहे कि सदन में जो चीजें तय हुई थी, उनके मीटिंग मिनट्स भी नगर निगम के अधिकारियों ने गायब कर दिए। पार्षद रोड सर्वे कराने के साथ में सही ढंग से कॉन्ट्रैक्ट करने की मांग कर रहे हैं। पार्षदों और महापौर के बीच में चल रही खींचतान का असर सफाई कार्यों पर पड़ रहा है। विवाद के बाद शहर में स्थिति और खराब हो गई है। पार्षद दावा कर रहे कि एलएसए कंपनी डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम 50 फीसदी ही कर पा रही है। बावजूद इसी कंपनी को टेंडर दे दिया गया है। शहर में सफाई की व्यवस्था नगर निगम की तरफ से आठ जोन में सफाई का काम सरकारी कर्मचारियों के साथ कॉन्ट्रैक्ट पर रखे गए कर्मचारी करते हैं। इस दौरान जोन 1,3,5,6,7 एलएस कंपनी काम कर रही है। वहीं, जोन 2,5 और 8 में लायंस इनक्वायरी लखनऊ प्राइवेट लिमिटेड कंपनी काम कर रही है। यह कंपनियां डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम अभी तक करती थीं। इसके साथ ही एलएसए को 5 जोन में सफाई का भी टेंडर दिया गया है, जिसमें 1 फरवरी से काम शुरू होना था, लेकिन पार्षदों के विरोध के बाद अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। स्वच्छता रैंकिंग में 44 वें स्थान पर पहुंचा 2023 की स्वच्छता रैंकिंग में लखनऊ 44वें स्थान पर था। इस दौरान 27 अंकों की गिरावट देखने को मिली थी। वहीं, शहर के लोगों का कहना है कि लखनऊ में गंदगी की शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों और कर्मचारियों की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं दिया जाता है। अब जानते हैं जिम्मेदारों ने क्या कहा… ………………………….. यह खबर भी पढ़े लखनऊ नगर निगम में कर्मचारियों का हंगामा:बोले- भ्रष्टाचार में डूबे हैं अधिकारी, पूरे शहर में कूड़ा उठाने का काम बंद किया लखनऊ नगर निगम मुख्यालय पर सफाई कर्मियों ने हंगामा किया। कर्मचारी पिछले तीन दिनों से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। सोमवार को निगम कार्यालय का घेराव कर नारेबाजी की और अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है। यहां पढ़े पूरी खबर

पॉल्यूशन से ब्लड कैंसर…हर उम्र के लोगों पर असर:एक्सपर्ट बोले- सभी ब्लड कैंसर जानलेवा नहीं, पर समय से इलाज जरूरी

पॉल्यूशन से ब्लड कैंसर…हर उम्र के लोगों पर असर:एक्सपर्ट बोले- सभी ब्लड कैंसर जानलेवा नहीं, पर समय से इलाज जरूरी बढ़ते पॉल्यूशन से ब्लड कैंसर के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। हैवी मेटल का इनटेक, घातक रेडिएशन, हाइड्रोकार्बन भी इसके मामलों को तेजी से बढ़ा रहे हैं। हालांकि किसी विशेष मामले में ब्लड कैंसर होने की सटीक वजह पता लगा पाना बेहद कठिन है। पर सबसे अहम बात ये है कि पहले जिन मरीजों को ब्लड कैंसर होने पर घर भेज दिया जाता था, अब इसका इलाज मौजूद है। ये बेहद गंभीर बीमारी है पर जरूरी नहीं कि जानलेवा हो। कुछ क्रॉनिक ब्लड कैंसर है, जो लंबे समय तक चलते हैं। कुछ एक्यूट ब्लड कैंसर हैं, जिनका समय से इलाज बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आज के समय ब्लड कैंसर को लेकर अवेयरनेस बेहद जरूरी है। ये समझना होगा कि पहले जिन ब्लड कैंसर का इलाज नहीं हो सकता था। अब उनका इलाज संभव होगा। ये कहना है उत्तर प्रदेश में पहला बोन मैरो ट्रांसप्लांट कर ब्लड कैंसर के मरीज का सफल इलाज करने वाले SGPGI लखनऊ के पूर्व चिकित्सक डॉ.सुनील दबड़घाव। उन्होंने बताया कि अभी प्रदेश में महज 5 सरकारी सेंटर में हो रहा है। इनमें 3 राजधानी लखनऊ में है। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 114वें एपिसोड में यूपी के संजय गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल साइंसेज के पूर्व फैकल्टी डॉ.सुनील दबड़घाव से खास बातचीत… डॉ.सुनील कहते है कि ब्लड कैंसर किसी भी उम्र में किसी को भी हो सकता है। हर 10 लाख मरीजों में हर साल 5 नए मरीज ब्लड कैंसर के रिपोर्ट होते हैं। ऐसे में 24 करोड़ की आबादी वाले राज्य में ब्लड कैंसर के इलाज की सुविधा अभी बेहद सीमित है। हर उम्र के लोगों पर कर रहा अटैक डॉ.सुनील कहते है कि बच्चों से लेकर युवाओं और बुजुर्गों किसी को भी ब्लड कैंसर हो सकता है। लगभग 50 से ज्यादा तरीके के ब्लड कैंसर प्रचलित हैं। जब दवाएं काम करना बंद कर देती है। तब हम लोग ब्लड कैंसर के मरीजों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट करते हैं।

अभिनेता राजपाल यादव बोले-खुद के अंदर सेंसर लगाना जरूरी:रणवीर अल्लाहबादिया पर कहा-कैमरे के सामने आने से पहले सेंसर बोर्ड का रखें ख्याल

अभिनेता राजपाल यादव बोले-खुद के अंदर सेंसर लगाना जरूरी:रणवीर अल्लाहबादिया पर कहा-कैमरे के सामने आने से पहले सेंसर बोर्ड का रखें ख्याल रणवीर अल्लाहबादिया ने माता पिता को लेकर किए अश्लील कमेंट आज कल चर्चा में बना है। इस पर कानपुर आए फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने कहा-मैं उस कला की बहुत इज्जत करता हूं, जिसमें क्लास हो और मास हो। मास से रोटी, कपड़ा, मकान और किचन जुड़ा होता है। जहां किचन होता है वहां बच्चा, बुढ़ा, नौजवान होता है। हमारा देश व्यवहार और प्यार वाला हैं। आज सोशल मीडिया के युग में हमारे पास जो भी कंटेंट हो, उसमें बच्चा, बुढ़ा और जवान सभी का मन प्रसन्न हो जाना चाहिए। चार्ली चैंपियन ने कहा था कि अगर हमारे दुख से लोग प्रसन्न हो रहे है तो वो दुख अच्छा है, अगर हमारे सुख से लोग दुखी हो रहे है तो वो कलाकार बेकार है। सेंसर बोर्ड आपके मन में होना चाहिए
उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड आपके मन में होना चाहिए। कुछ चीजें ऐसी होती है जहां पर एडिट करने की जरूरत नहीं होती है, लेकिन अगर आप कैमरे के सामने बोल रहे है तो उसमें क्या बोलना है, स्पेशली जिसमें कला जुड़ी हो, उसमें आपको ध्यान रखना होगा कि ऐसी कोई बात न कहे, जिससे कोई आहत हो। जिससे मन प्रसन्न हो जाए उस कला की इज्जत करता हूं राजपाल यादव ने कहा कि मैं पिछले कई सालों से थिएटर कर रहा हूं, मंच साझा कर रहूं, फिल्म कर रहा हूं, लेकिन मैं उस कला की इज्जत करता हूं, जिससे दूसरों का मन प्रसन्न हो जाए। वेब सीरीज पर बोलते हुए कहा कि मैं हमेशा से उस वेब सीरीज के खिलाफ रहा हूं, जिससे अश्लीलता परोसी जाती है। मैं उस वेब सीरीज को वेब सीरीज मानता हूं, जिसमें अपर द बेल्ट हो, जिसकी कोई मीनिंग हो, मनोरंजन हो। जो वेब सीरीज में ब्लू द बेल्ट होती है उसे मैं बीमारी मानता हूं, उसे वेब सीरीज मानता ही नहीं हूं। उसमें काम करने वाले न किसी डायरेक्ट को मानता हूं, न कलाकार को मानता हूं। मैं उसे बीमार प्रोजेक्ट में मानता हूं। यूपी हमारी जन्म भूमि हैं
यूपी की धरती में एक से बड़े एक ऋषिमुनि, एक से बड़े एक राजनेता, अभिनेता क्या नहीं हैं, यूपी में। जितने धार्मिक स्थल है, जहां पर रामजी, कृष्ण जी और अलग-अलग धर्म को मानने वालों का केंद्र बिंदु है यूपी। यूपी हमारी जन्म भूमि है, मातृ भूमि हैं और महाराष्ट्र हमारी क्रम भूमि हैं। इसके बारे में तो 10 घंटा भी बोलू तो कम हैं, बातें खत्म नहीं होती है। यूपी हमारा स्वाभिमान हैं। यूपी ने ही हमें मुंबई तक पहुंचाया और मुंबई ने हमें पूरी दुनिया में पहुंचाया है। महाकुंभ मैं 3 बार गया, बहुत बढ़िया व्यवस्था
राजपाल यादव ने कहा कि महाकुंभ में बहुत बढ़िया व्यवस्था है, मैं 3 बार गया हूं वहां पर। मैं हमेशा कुंभ में जाता रहता हूं क्यों कि हमारे दद्दा जी परम पूज्य श्री देव प्रभाकर शास्त्री जी जिन्होंने जीवन दर्शन के माध्यम से शिवलिंग के माध्यम से विश्व कल्याण और राष्ट्र कल्याण हेतु अपना जीवन दान किया। मेरी निजी जिंदगी का अगर कोई दिव्य दर्शन है तो मेरे माता पिता और मेरा गुरु दद्दा जी हैं।

इत्र व्यापारी के घर 15 घंटे से ED की जांच:अखिलेश यादव के करीबी, IT और GST अफसर भी मौजूद, 3 पीढ़ियों से चल रहा कारोबार

इत्र व्यापारी के घर 15 घंटे से ED की जांच:अखिलेश यादव के करीबी, IT और GST अफसर भी मौजूद, 3 पीढ़ियों से चल रहा कारोबार कन्नौज में अखिलेश यादव के करीबी इत्र व्यापारी मनोज दीक्षित और उनके भाइयों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED), इनकम टैक्स विभाग (IT) और GST की छापेमारी जारी है। 15 घंटों से टीम की जांच चल रही है। रात भर जांच चलेगी। बुधवार को जब अधिकारी फर्म पहुंचे तो कारोबारी के परिवार ने गेट नहीं खोला। अफसर दीवार फांदकर अंदर गए। अधिकारी दस्तावेज और वित्तीय लेन-देन की जांच में जुटे हैं। इत्र कारोबारियों के 26 कोल्ड स्टोरेज, 5 स्कूल (इंस्टीट्यूट) और 3 होटलों की पड़ताल टीम कर रही है। इसके अलावा उड़ीसा में भी प्रॉपर्टी से संबंधित पत्रावलियां खंगाली जा रही हैं। कारोबारी मनोज दीक्षित सपा के प्रदेश सचिव रह चुके हैं। उनकी फर्म पिछले तीन पीढ़ियों से इत्र का कारोबार कर रही है। दैनिक भास्कर ने मौके पर जाकर पड़ताल की। कारोबारी और उनके परिवार के बार में जानकारी जुटाई। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले जानिए पूरा मामला… सरायमीरा-कन्नौज रोड स्थित अशोक नगर में इत्र फर्म चंद्रवली एंड संस नाम से इत्र की फर्म है। यहां सुबह करीब 7 बजे आईटी और जीएसटी की टीम पहुंची। एक ही कैंपस में 6 भाइयों सुबोध दीक्षित, अतुल, मनोज, विपिन, राम, श्याम का घर और कारखाना है। इत्र कारोबारी सुबोध और उनके भाइयों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग को गड़बड़ी की शिकायत मिली थी। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की। फिलहाल, अधिकारियों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है। एक साल पहले भी उनके यहां जीएसटी की टीम ने छापामारी की थी। हालांकि उस वक्त कोई बड़ी गड़बड़ी सामने नहीं आई थी। अब पढ़िए कैसे फर्म की हुई शुरुआत… इत्र फर्म चंद्रवली एंड संस की कहानी तीन पीढ़ी पुरानी है। इसकी शुरुआत ठठिया थाना क्षेत्र के होलेपुर गांव निवासी किसान के बेटे पंडित चन्द्रवली ने की थी। उन्होंने कड़ी मेहनत के बलबूते कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारियों से प्रतिस्पर्धा की और खुद का नाम कन्नौज के गिने-चुने इत्र कारोबारियों में शुमार कराया। इसके बाद उनके बेटे वीरेंद्र दीक्षित ने पिता की विरासत को सम्हाला और कई गुना ज्यादा कारोबार बढ़ा दिया। मनोज दीक्षित ने छिबरामऊ से लड़ा था चुनाव तीसरी पीढ़ी में वीरेंद्र दीक्षित के 6 बेटे सुबोध दीक्षित, अतुल दीक्षित, मनोज दीक्षित, विपिन दीक्षित, राम दीक्षित और श्याम दीक्षित दीक्षित ने व्यापार को आगे बढ़ाया। हालांकि तीसरी पीढ़ी कारोबार के साथ ही साथ राजनीति में भी सक्रिय रही। मनोज दीक्षित ने राजनीति में किस्मत आजमाने के लिए राष्ट्रीय क्रांति पार्टी के टिकट से छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा, हालांकि वह हार गए। पूर्व भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर दिया था विवादित बयान इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी का दामन पकड़ लिया और वह अखिलेश यादव के करीबियों में गिने जाने लगे। समाजवादी पार्टी ने उन्हें प्रदेश सचिव का पद दे दिया। जिसके बाद से वह लगातार सपा में सक्रिय हैं। 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान मनोज दीक्षित ने कन्नौज में अखिलेश यादव के मंच से भाजपा सांसद सुब्रत पाठक पर विवादित बयान दिया था। उन्होंने भाजपा सांसद के टुकड़े-टुकड़े कराने की बात मंच से कही। अखिलेश यादव ने इशारे में उनको कुछ समझाया तो उन्होंने कहा कि वह वोटों से सांसद के टुकड़े करेंगे चुनाव में। तब से मनोज दीक्षित और पूर्व सांसद सुब्रत पाठक में खींचतान चली आ रही है। मनोज दीक्षित के भाई विपिन दीक्षित, राम दीक्षित और सुबोध दीक्षित की पत्नी ऊषा दीक्षित भाजपा से जुड़े हैं। राजनीतिक रसूख रखता है परिवार मनोज के भाई सुबोध के परिवार का सभी राजनीतिक पार्टियों से अच्छे संबंध हैं। उनके एक भाई विपिन समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण के करीबी हैं। इसके अलावा, राम दीक्षित के भाजपा के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक से अच्छे संबंध हैं। सुबोध दीक्षित की पत्नी उमा दीक्षित ने पिछले साल कन्नौज नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़ा था। उमा ने भाजपा की ओर से दावेदारी पेश की थी। हालांकि, उन्हें बसपा प्रत्याशी कौसरजहां अंसारी ने हरा दिया था। ————————– यह खबर भी पढ़ें… संत प्रेमानंद से पुलिस अफसर बोला-एनकाउंटर का पश्चाताप कैसे करूं:हाथ जोड़कर कहा- मन अशांत है, महाराज ने बताया उपाय महाराज जी! मैं पुलिस में नौकरी करता हूं। थानाध्यक्ष के पद पर मेरठ में तैनात हूं। मैंने अब तक बहुत एनकाउंटर किए। बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान मेरे सीने में गोली लगी। मेरी मौत का समाचार भी जारी हो गया था, प्रभु कृपा से बच गया। अब मेरा मन विचलित रहता है, पश्चाताप क्या होगा?’ ये सवाल मेरठ में तैनात एनकाउंटर स्पेशलिस्ट SSI मुनेश सिंह ने संत प्रेमानंद जी महाराज किया। मुनेश परिवार के साथ 10 फरवरी को मथुरा पहुंचे थे। कहा- मैंने 32 साल इस नौकरी को दिए। मगर अब मन अशांत है। पढ़ें पूरी खबर…

आगरा के जिस गांव में 6 हत्याएं हुई…वहां दहशत ​​​​​​​:SC से आरोपी बरी; मुकदमा लड़ने वाले की मां बोली- हमारी जान कौन बचाएगा

आगरा के जिस गांव में 6 हत्याएं हुई…वहां दहशत ​​​​​​​:SC से आरोपी बरी; मुकदमा लड़ने वाले की मां बोली- हमारी जान कौन बचाएगा राजस्थान बॉर्डर से सटे आगरा के गांव तुरकिया में इन दिनों दहशत है। लोगों ने 13 साल पहले 6 हत्याओं का जो खूनी मंजर देखा, उसका आरोपी अब जेल से बाहर आ गया है। लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट ने आरोपी गंभीर सिंह को फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उसे सबूतों के अभाव में बरी कर दिया। गंभीर पर अपने सगे भाई-भाभी और उनके 4 बच्चों को कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट डालने का आरोप था। गंभीर जेल से छूटने के बाद कहां गया, गांव में क्या माहौल है, केस दर्ज कराने वाला अब क्या करेगा? ये जानने के लिए दैनिक भास्कर की टीम आगरा से 35KM दूर अछनेरा इलाके के गांव तुरकिया में पहुंची। पढ़िए पूरी रिपोर्ट… पहले घटना और अब तक क्या-क्या हुआ 9 मई, 2012 की सत्यभान, पुष्पा और उनके 4 बच्चे आरती (6), कन्हैया (4), मछला (3) और गुड़िया (2) घर में सोए थे। उन्हें कुल्हाड़ी से बेरहमी से काट दिया गया। पुलिस ने इस मामले में सत्यभान के छोटे भाई गंभीर सिंह को अरेस्ट किया। बताया गया कि साजिश में उसका बिहार का दोस्त अभिषेक भी शामिल था। पुलिस को गंभीर की बहन गायत्री ने कहा था कि सत्यभान 1 बीघा जमीन नहीं दे रहा था। इसी रंजिश में हत्या की गई। पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की। निचली अदालत में सुनवाई के बाद गंभीर सिंह को फांसी की सजा सुनाई। गंभीर के वकील ने 2019 में हाईकोर्ट में अपील दाखिल की। हाईकोर्ट ने भी सुनवाई के बाद गंभीर को दोषी ठहराया। इसके बाद गंभीर ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की। सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अभियोजन पक्ष के मामले में बहुत सी खामियां हैं, जिन्हें सुधारना असंभव है। सबूतों के अभाव में आरोपी को बरी किया जाता है। सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पढ़िए… अब ग्रामीणों की बात… गांव की तरफ जाने वाली सड़क पर सन्नाटा था। कुछ दूर चलने के बाद हमें चबूतरा दिखा। यहां 4-5 लोग बैठे थे। हमने उनसे सत्यभान का घर पूछा तो वह हमें गांव के बॉर्डर तक लेकर गए। यहां एक खंडहर दिखाया, बोले यही सत्यभान का मकान है। इसी घर में 13 साल पहले 6 लोगों का खून बहा था, अब खंडहर हो चुका है। घर पर दरवाजे पर ताला और चारों तरफ कंटीली झाड़ियां हैं। दैनिक भास्कर की टीम को देखकर कोई अपने घर की छत से झांक रहा था तो कोई दूर खड़ा सारे मूवमेंट पर नजर रख रहा था। मगर, जैसे ही हम उनके पास गए तो वह अपने घरों में घुस गए। कुशपाल ने कहा- मैं जब पहुंचा, वहां खून ही खून था
सत्यभान के घर से 20 मीटर दूर रहने वाले कुशपाल अपने पशुओं को नहला रहे थे। हमने उनसे घटना को लेकर बात करनी चाही तो पहले तो उन्होंने मना किया। मगर थोड़ी बातचीत के बाद वह सहज हुए। कहा- अब क्या बताएं उस सुबह के बारे में। 10 मई 2012 को जब मैं वहां पहुंचा तो वहां खून ही खून था। पानी की तरह से खून बह रहा था। कमरे में सत्यभान और परिजनों की कटी हुईं लाशें पड़ी थीं। देखा नहीं जा रहा था। मासूम बच्चों को भी बुरी तरह से काटा गया था। खूनी मंजर देखकर हमारी तो रूह कांप गई। कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई, तब गांव लौटे
गांव से 2 किलोमीटर दूर अरदाया गांव में सत्यभान की ससुराल है। उनके रिश्ते के साले महावीर सिंह इस केस के मुख्य वादी हैं। महावीर मजदूरी करते हैं। उनका पूरा परिवार दहशत में है। महावीर कहते हैं- इस घटना के बाद हम लोग इतना डर गए कि घर बार छोड़कर महाराष्ट्र चले गए। वही पर मजदूरी करने लगे। हमारा छोटा भाई केस की पैरवी करता रहा। जब कोर्ट ने गंभीर को फांसी की सजा सुना दी, तब 3 साल पहले गांव लौटे थे। अभी 27 जनवरी को पुलिस ने जानकारी दी कि सुप्रीम कोर्ट ने गंभीर को बरी कर दिया है। महावीर बोले- अब केस लड़ू या बच्चों का पेट पालू
हमने पूछा कि अब क्या करेंगे? महावीर कहते हैं- हमें अब अपने परिवार की सुरक्षा की चिंता है। मजदूरी करके मैं जो कमाता हूं, उससे बच्चों का पेट भर लूं या फिर केस लड़ लूं। न तो वकील की फीस देने के लिए मेरे पास पैसे हैं और न ही भागदौड़ करने के लिए संसाधन। हमने पूरी कोशिश की थी। मगर पुलिस ने अपना काम ठीक से नहीं किया। इसकी वजह से हमारी बहन, बहनोई और 4 भांजे-भांजी का हत्यारोपी बरी हो गया। महावीर की मां बोली- अब मेरे बच्चों को खतरा…
महावीर सिंह की 75 वर्षीय मां संता देवी ने कहा, बेटी को खोने के बाद हमें अपने बेटे की सुरक्षा सताने लगी है। अब मेरे बच्चों को खतरा है। मेरी बेटी को तो गंभीर ने मौत के घाट उतार ही दिया, अब मेरे बच्चों पर खतरा नहीं आना चाहिए। अब केस हारने के कारण
अभियोजन पक्ष का दावा है कि गंभीर सिंह ने संपत्ति विवाद काे लेकर अपने ही भाई के परिवार की हत्या कर दी थी। हालांकि कोर्ट ने पाया कि सत्यभान का वकील गंभीर सिंह के अपराध को साबित करने में नाकाम रहा।
जांच में 4 खामियां सामने आई… विवेचना में फेल हुई पुलिस
गंभीर के बरी होने के बाद अब कई सवाल खड़े हो गए हैं। आखिर हत्यारा कौन है…किसने सत्यभान, उसकी पत्नी और बच्चों की हत्या की। पुलिस विवेचना में कहां फेल हो गई। क्या पुलिस विभाग के अफसरों ने मॉनिटरिंग नहीं की। वैज्ञानिक साक्ष्य क्यों नहीं प्रस्तुत किए। सवाल उठता है कि आखिर इस जुर्म के लिए कौन जिम्मेदार है। क्या जानबूझकर विवेचना में लापरवाही बरती। ऐसे में विवेचक की जवाबदेही कौन, कब और कैसे तय होगी। वरिष्ठ अधिवक्ता रवि आरोरा का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट से बरी होने के बाद अब इस मामले में दोबारा अदालती कार्यवाही की गुंजाइश नहीं बची है। एक बीघा जमीन…6 हत्याएं, हाथ में कुछ नहीं
जिस एक बीघा जमीन के लिए 6 लोगों की हत्या हुई, अब न तो वह जमीन रही और न ही मकान रहा। ग्रामीणों का कहना कि एक बीघा जमीन के साथ ही अब उसका घर भी बिक चुका है। सत्यभान और गंभीर के दूर के चाचा अजय सिंह बताते हैं कि मकान और जमीन सब जा चुका है। अब इनके पास कुछ नहीं बचा। गंभीर और सत्यभान ने जमीन के लिए 2007 में मां की हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सत्यभान को पहले जमानत मिल गई। मुख्य आरोपी गंभीर को जमानत नहीं मिल सकी थी। इस पर सत्यभान से उसने जमानत के लिए एक बीघा खेत बेचने की बात कही थी। सत्यभान तैयार हो गया था। 6 महीने बाद जब गंभीर जेल से रिहा होकर आया ताे उसने सत्यभान से अपना हिस्सा देने के लिए कहा। इस बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। बाद में सत्यभान ने हिस्सा देने से मना कर दिया था। …………….
ये पढ़ें :
यूपी में क्राइम ब्रांच अफसर बनकर ‘डिजिटल मर्डर’: झूठे केस की धमकी दी; पत्नी के गहने गिरवी रखवाए, 81 हजार वसूले; युवक ने फांसी लगाई प्रतापगढ़ के एक युवक को साइबर ठगों ने इस कदर ब्लैकमेल किया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। यूपी पुलिस ने इस केस को डिजिटल मर्डर करार दिया है। ज्ञानदास प्रयागराज के फूलपुर में पंचायत विभाग में सफाई कर्मचारी थे। जालसाजों ने क्राइम ब्रांच का अफसर बनकर उनसे 3 दिन में 81 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए। उन्हें ड्रग्स बेचने के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते रहे। पढ़िए पूरी खबर…

कर्फ्यू में सैलरी के पैसे से बनवाया रामलला का भोग:बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाशिम अंसारी से होली खेली, सत्येंद्र दास की कहानी

कर्फ्यू में सैलरी के पैसे से बनवाया रामलला का भोग:बाबरी मस्जिद के पक्षकार हाशिम अंसारी से होली खेली, सत्येंद्र दास की कहानी अयोध्या में रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का बुधवार को 80 साल की उम्र में निधन हो गया। आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या के सत्य धाम गोपाल मंदिर आश्रम में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है। पीएम मोदी और सीएम योगी ने शोक जताया है। आचार्य सत्येंद्र दास को आज दोपहर 12 बजे जल समाधि दी जाएगी। सत्येंद्र दास 32 साल से रामजन्मभूमि में बतौर मुख्य पुजारी सेवा दे रहे थे। 6 दिसंबर, 1992 को बाबरी विध्वंस के समय वे रामलला को गोद में लेकर भागे थे। आचार्य सत्येंद्र दास का व्यवहार कैसा था? उन्होंने कैसे लोगों को जोड़े रखा? रामलला के प्रति उनकी चिंता और बेबाकी कैसी थी? ये बातें 38 साल उनके साथ रहे सहायक पुजारी संतोष तिवारी समेत कई साधु-संतों ने दैनिक भास्कर से शेयर कीं। पढ़िए रिपोर्ट… 1992 में विवादित ढांचा गिराए जाने के बाद टेंट सिटी की 2 तस्वीरें अब पढ़िए सहायक पुजारी संतोष तिवारी ने जो कुछ बताया… बोले- मुझे अपने साथ अयोध्या लाए
पुजारी संतोष तिवारी कहते हैं- मैं सत्येंद्र दास जी के साथ 36 साल रहा। वह राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी थे। अब हमारे बीच नहीं रहे, मुझे बहुत दुख है। आपको बता दूं कि वही हमें 1987 में अयोध्या लेकर आए। यहीं पर उन्होंने मुझे शिक्षा-दीक्षा दिलाई। उन्हीं के आशीर्वाद से अयोध्या धाम मेरी कर्मभूमि बन गई। 1 मार्च, 1992 को उन्होंने मुझे अपने साथ श्री रामलला की सेवा में सहायक पुजारी के रूप में लगाया। हमेशा अभिभावक की तरह मुझे दिशा दिखाते रहे। वह समाज में बराबरी के पक्षधर थे। आप समझिए, दिसंबर 1992 में जब बाबरी विध्वंस का मसला चल रहा था। सत्येंद्र दास बहुत चिंतित रहते थे, उन्हें लगता था कि रामलला काे कोई नुकसान न हो जाए। जब कारसेवक विवादित ढांचा ढहाने के लिए गुंबद पर चढ़ गए तो वे सत्येंद्र दास ही थे जो हिम्मत करके अंदर पहुंचे और रामलला को उठा लिया। उनके साथ हम लोग भी थे। हमने अन्य मूर्तियों को उठाया और तेजी से लेकर निकल पड़े। जब हम उस उन्मादी भीड़ के बीच से बचाकर रामलला की मूर्ति ले आए तब उन्हें राहत मिली। इसी दौरान प्रदेश भर में कर्फ्यू लग और अयोध्या पूरी तरह सेना और अर्द्ध सैनिक बलों के हवाले हो गई थी। तब सत्येंद्र दास अपने आश्रम से रामलला के लिए भोग लेकर आते थे। हम लोग भी जैसे-तैसे रामलला की पूजा करने पहुंचते थे। कैसी भी परिस्थिति हो अगर सत्येंद्र दास अयोध्या में हैं तो रामलला के दर्शन-पूजन करने जरूर करने आते थे। वर्षों तक उनका एक ही सपना था कि रामलला टेंट सिटी से निकलकर अपने मंदिर पहुंच जाएं। जब रामलला मंदिर पहुंचे तो वे सबसे ज्यादा खुश थे, उन्हें लगता था कि उनका सपना पूरा हो गया। जब मंदिर बन गया तो उन्होंने मुझसे कहा- अब मैं चाहे मुख्य पुजारी रहूं या न रहूं, मेरे रामलला टाट से निकल कर ठाठ में पहुंच गए हैं। मेरी तपस्या सफल हो गई। वे इतने बड़े विचार रखते थे। हाशिम अंसारी को होली खेलने बुलाया संतोष तिवारी बताते हैं- जब विवादित ढांचा के गिरने के बाद पूरे देश में तनाव छाया हुआ था और मामला अदालत तक पहुंच गया था। उस दौरान सत्येंद्र दास जी ने कहा कि हाशिम को आश्रम में बुलाओ हम लोग मिलकर होली खेलेंगे। हम लोगों ने यही किया। हाशिम अंसारी और फिर बाद में उनके बेटे इकबाल अंसारी भी होली पर सत्येंद्र दास के आश्रम में आने लगे। हम लोग खूब होली खेलते थे। मुझे याद है कि जब हाशिम अंसारी अस्वस्थ हुए थे, तब सत्येंद्र दास जी ने मुझसे कहा कि चलो संतोष हाशिम के घर चलना है। उनकी तबीयत खराब है। हम लोग साथ में उनको देखने गए थे। यह कहकर भी आए हाशिम तुम जल्दी ठीक होकर लौटो, हम फिर आश्रम में बैठेंगे। अपनी शिक्षा को बच्चों तक पहुंचाना चाहते थे
पुजारी बताते हैं- आचार्य सत्येंद्र दास हमेशा गाय की सेवा करते। रोज नियम से अपने आश्रम के आंगन में बंदरों को चने खिलाते थे। बच्चों को बहुत दुलार करते थे। वो चाहते थे कि उनके पास जो ज्ञान है, वो आने वाली पीढ़ी तक भी जाए। इसलिए अक्सर आसपास और आश्रम के बच्चों को पढ़ाते थे और उनकी शिक्षा में सहयोग करते थे। जब मंदिर में नए पुजारियों की तैयारी चल रही थी तो वे काफी संतुष्टि जताते थे। वो कहते थे कि नए लड़कों को अच्छा मौका मिलेगा। वह विद्यार्थियों को वेद पाठ कराने और संस्कृत की शिक्षा देने के लिए अनवरत लगे रहे। स्वामी रामदिनेशाचार्य ने क्या कहा… कर्फ्यू लगा तो अपने वेतन से रामलला का भोग लगाते रहे
अयोध्या में जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने कहा- बचपन से उन्हें करीब से देखा है। उनका जाना एक युग के अंत जैसा है। उन्होंने अपना पूरा जीवन रामलला को टेंट से निकालकर मंदिर तक पहुंचाने में लगा दिया। विपरीत परिस्थितियों में भी भगवान राम के भोग, राग-सेवा के लिए उनका लगाव अब शायद ही दोबारा दिखेगा। मैंने देखा है कि कर्फ्यू के समय कितने दर्द उठाकर उन्होंने अपने कमाए हुए पैसों से भगवान को रोज भोग लगाया। उन्होंने कभी भोग बंद नहीं होने दिया। इतने लंबे संघर्षों में भगवान के प्रति जो लगन थी, वह लोगों के लिए प्रेरणा बनी। राजकुमार दास ने क्या कहा… सत्येंद्र दास का योगदान रामभक्त याद रखेंगे
श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास ने कहा- सत्येंद्र दास रामलला और उनकी सेवा को लेकर बेबाक टिप्पणी करते थे। यह उनकी परम रामभक्ति को दिखाता था। उन्होंने हर परिस्थिति में रामलला की सेवा की। उनका योगदान करोड़ों रामभक्त परिवार हमेशा याद रखेंगे। यह संयोग कहें या राम की कृपा, माघ पूर्णिमा के पवित्र दिन उन्होंने प्राण त्यागे। रघुबर शरण ने क्या कहा… मुश्किल हालात में बेबाक राय दी
आचार्य सत्येंद्र दास के पड़ोसी रघुबर शरण कहते हैं- रामलला मंदिर का मुख्य पुजारी होना व्यवस्था के तहत था। मगर वह उससे कहीं ज्यादा थे। वह सच्चे अर्चक और उपासक थे। रामलला के मुख्य अर्चक का दायित्व मिलने के बाद वह प्रबंधन में भी बेहतरीन भूमिका निभाते थे। वह मुश्किल हालातों के दौरान भी रामलला को ध्यान में रखते हुए बेबाक राय रखते थे। एक ठेठ अयोध्या की राम भक्ति के अध्याय का समाप्त हो गया। आचार्य सत्येंद्र दास के बेबाक विचार ——————————- सत्येंद्र दास से जुड़ी ये खबर भी पढ़िए… राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन; बाबरी विध्वंस के वक्त रामलला को गोद में लेकर भागे थे, टीचर के बाद पुजारी बने अयोध्या में रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 80 साल की उम्र में निधन हो गया। बुधवार सुबह 7 बजे लखनऊ PGI में उन्होंने आखिरी सांस ली। 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद उनको अयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था। पढ़िए पूरी खबर

रोसोगुल्ला हाउस का मिर्ची रसगुल्ला:आगरा के रसगुल्ले की बात निराली, कचौड़ी-जलेबी से दिन की शुरुआत; डोसा-चाट की काफी डिमांड

रोसोगुल्ला हाउस का मिर्ची रसगुल्ला:आगरा के रसगुल्ले की बात निराली, कचौड़ी-जलेबी से दिन की शुरुआत; डोसा-चाट की काफी डिमांड रसगुल्ले का नाम सुनकर वैसे तो मुंह में पानी आ जाता है। लेकिन क्या आपने मिर्ची रसगुल्ले का नाम सुना है। नाम सुनकर जरूर अटपटा लगा होगा। आखिर मीठे रसगुल्ले में मिर्ची जैसी तीखी चीज का क्या काम। आज की जायका सीरीज में आपको लिए चलते हैं आगरा के ‘रोसोगुल्ला हाउस’। इस रसगुल्ले की बात ही निराली है। ये मीठे के साथ तीखा भी लगता है। रोसोगुल्ला हाउस में हर किस्म का रसगुल्ला मिलता है। हर रसगुल्ले की अपनी अलग खासियत है। यह जुबान पर आते ही घुल लग जाता है। दूर दराज से लोग ‘मिर्ची रसगुल्ला’ खाने सदर बाजार आते हैं। अंकित और अंकुर गोयल के रोसोगुल्ला हाउस पर रसगुल्ले की 10 से अधिक वैराइटी हैं। इनके दादा विजय गोयल ने 1958 में सदर एरिया में रोसोगुल्ला हाउस की शुरुआत की थी। लेकिन, किसी वजह से कुछ साल बाद उनका प्रतिष्ठान बंद हो गया। अब परिवार की तीसरी पीढ़ी ने इसे नए कलेवर और फ्लेवर के साथ शुरू किया है। हर दिन यहां ग्राहकों की भीड़ पहुंचती है। लोगों को यहां के खान-पान और पकवान बेहद पसंद आ रहे हैं। दूसरे राज्यों आने वाले लोग भी इसके दीवाने हैं। बंगाल के रसगुल्ले की बात ही अलग
रोसोगुल्ला हाउस में बंगाली कारीगर भी काम करते हैं। उनके हाथ के बने रसगुल्ले काफी खास होते हैं। यहां मिर्च के फ्लेवर से बना मिर्ची रसगुल्ला तो मिलता ही है। साथ ही ऑरेंज और आम रसगुल्ले का भी लाजवाब स्वाद मिलता है। चाट भी है बेहद खास
रोसोगुल्ला हाउस की चाट भी लोगों की काफी पसंद आती है। आलू टिक्की, पान पत्ता और गोलगप्पे चाट की काफी डिमांड रहती है। इसके अलावा भी यहां चाट की कई परंपरागत वैराइटी मौजूद हैं। जो यहां आने वालों को अपने स्वाद का दीवाना बना लेती हैं। रेस्टोरेंट का स्पेशल डोसा भी खास
रोसोगुल्ला हाउस के फर्स्ट फ्लोर पर रेस्टोरेंट भी है। यहां खाने के शौकीनों के लिए साउथ इंडियन, नॉर्थ इंडियन, मुगलई, चाइनीज और कॉन्टिनेंटल टेस्ट मिलता है। खास तौर पर यहां का डोसा लोगों को ज्यादा ही पसंद आता है। सांभर डोसे का स्वाद लेने के लिए लोग परिवार के साथ रोसोगुल्ला हाउस पहुंचते हैं। सुबह के नाश्ते से दिन की शुरुआत
रोसोगुल्ला हाउस पर दिन की शुरुआत आगरा की मशहूर बेड़ई जलेबी से होती है। सुबह शौकीनों को यहां बेड़ई, आलू और प्याज की कचौड़ी, पनीर की कचौड़ी, आलू की चटपटी लजीज सब्जी के साथ दोने में परोसी जाती है। इसके साथ ही गरमा गरम रस से भरी जलेबी का स्वाद ग्राहकों को मिलता है। कस्टमर रिव्यू… ————————- ये खबर भी पढ़ें :- आगरा की श्रीराम पूड़ी…लोग लेते हैं चटखारा: सिर्फ 2 घंटे के लिए बंद होती है दुकान, छौंकी मिर्च के साथ मिलता है स्वाद बेमिसाल 25 रुपए में 5 पूड़ी…वो भी छौंकी हुई हरी मिर्च के साथ। इतने रुपए में पेट तो भर जाता है लेकिन मन नहीं। आलू की रसीली सब्जी के साथ पूड़ी खाने वालों का कहना है कि मन करता है कि खाए जाओ…बस खाए जाओ। जी हां, ऐसा ही श्रीराम पूड़ी वाले की पूड़ी का स्वाद। ये स्वाद 40 साल से वैसा ही बना हुआ है। तभी तो सुबह से देर रात तक पूड़ी खाने वालों की यहां लाइन लगी रहती है। जायका सीरीज में आपको लिए चलते हैं आगरा के श्रीराम पूड़ी वाले के पास, जहां का टेस्ट बेहद खास है। पढ़ें पूरी खबर