केजरीवाल की हार से यूपी के गठबंधन में रार:रामगोपाल बोले-कांग्रेस ने AAP को हराया, पलटवार- गांधी और गोडसे के वारिसों को चुनना होगा

केजरीवाल की हार से यूपी के गठबंधन में रार:रामगोपाल बोले-कांग्रेस ने AAP को हराया, पलटवार- गांधी और गोडसे के वारिसों को चुनना होगा दिल्ली में आम आदमी पार्टी के सत्ता से बेदखल होने के बाद सपा और कांग्रेस के नेता आमने-सामने आ गए। सपा का कहना है कि दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा को जिताने का काम किया है, भाजपा को ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए। वहीं, कांग्रेस का कहना है कि सपा ने आरक्षण विरोधी केजरीवाल को समर्थन देकर गलत किया। उसे सैद्धांतिक मुद्दों पर असमंजस की रणनीति को छोड़ना होगा। कांग्रेस के कार्यकर्ता मांग कर रहे हैं कि यूपी में क्षेत्रीय दल के साथ समझौता नहीं करना चाहिए। कांग्रेस को अपने पैरों पर खड़ा होना चाहिए। अब पढ़िए दोनों पार्टी के नेताओं ने क्या कुछ कहा… आप की हार पर सपा के प्रमुख महासचिव राम गोपाल यादव ने कहा- दिल्ली में केजरीवाल की हार कांग्रेस के कारण हुई है। कांग्रेस ने भाजपा को जिताने और आम आदमी पार्टी को हराने में मदद की। यहां कम से कम 14 सीटों पर आप के प्रत्याशी की हार का मार्जिन कांग्रेस प्रत्याशी को मिले वोटों से कम रहा। गांधी और गोडसे की वारिस पार्टियों के बीच अपना पक्ष चुनना होगा
कांग्रेस के सचिव शाहनवाज आलम का कहना है कि केजरीवाल की हार के बाद विचारहीन राजनीतिक दलों को सैद्धांतिक मुद्दों पर अपना स्टैंड क्लियर करना होगा। अब उन्हें खुलकर गांधी और गोडसे की वारिस पार्टियों के बीच अपना पक्ष चुनना होगा। इससे कांग्रेस के फिर से सत्ता में आने का रास्ता खुलेगा। एक कार्यक्रम में शहनवाज आलम ने कहा कि आम आदमी पार्टी आरएसएस ने बनवाई थी। इसका मकसद कथित गैरराजनीतिक व्यक्तियों और संगठनों द्वारा कांग्रेस को बदनाम करवाना था। क्योंकि आरएसएस और भाजपा के पास ऐसा कोई चेहरा नहीं था जो खुद मनमोहन सिंह को चुनौती दे सके। सपा पर भी बोला हमला
शाहनवाज आलम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी एक विपक्षी पार्टी के वोटर 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ थे, जबकि 2017 में अपनी पार्टी के साथ थे। समर्थकों की इसी चारित्रिक समानता के कारण इस क्षेत्रीय दल के नेता इस बार भी केजरीवाल का समर्थन करने दिल्ली तक गए थे। केजरीवाल घोषित तौर पर आरक्षण और जातिगत जनगणना के विरोधी रहे हैं, जबकि उनके समर्थन में खड़ी पार्टी आरक्षण समर्थक होने का दावा करती रही है। यानी वो सिर्फ इसलिए दिल्ली में केजरीवाल के साथ थी कि कांग्रेस को किसी भी तरह उभरने से रोक सके। क्षेत्रीय दलों को साफ रखना होगा अपना स्टैंड
अब आम आदमी पार्टी के पतन के बाद सपा, बसपा, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी को यूनिफॉर्म सिविल कोड, वक्फ, पूजा स्थल अधिनियम जैसे सैद्धांतिक मुद्दों पर अपना स्टैंड साफ रखना होगा। दिल्ली और यूपी की परिस्थितियां अलग
वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र कुमार कहते हैं कि आम आदमी पार्टी का उदय ही कांग्रेस की खिलाफत करके हुआ था। यही वजह थी कि दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 में जब भाजपा के खिलाफ यह दोनों दल साथ आए तो जमीन पर कार्यकर्ता आपस में नहीं जुड़ सके। इसी तरह दूसरे राज्यों में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस का विकल्प बनने की कोशिश की। पंजाब की सत्ता कांग्रेस से छीनी। हरियाणा में कांग्रेस की हार की वजह कहीं न कहीं आम आदमी पार्टी ही रही। 2019 के गुजरात चुनाव में भी आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को नुकसान पहुंचाया। ऐसे में इन दोनों के बीच लोकसभा में गठबंधन हुआ हो, लेकिन इनके गठबंधन के सफल होने की संभावना कम ही होती है। जहां तक यूपी का सवाल है, तो यहां की परिस्थितियां अलग हैं। जब सपा का उदय हुआ उस समय भाजपा सत्ता में थी। सपा का यहां सीधा मुकाबला कांग्रेस से कभी नहीं रहा। केंद्र में भी जब कांग्रेस की सरकार रही उस समय सपा का साफ्ट कार्नर कांग्रेस के साथ रहा। अखिलेश ने दिल्ली में दिया था आम आदमी पार्टी का साथ
अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन के पक्षधर हैं। उन्होंने हाल ही में लोकसभा में भी कहा था कि हम कांग्रेस के साथ हैं और अगर जातीय जनगणना का मामला कांग्रेस लेकर आएगी तो हम उससे एक कदम आगे ही रहेंगे पीछे नहीं रहेंगे। वह दिल्ली के चुनाव को लेकर भी कहते रहे हैं कि वह आम आदमी पार्टी का समर्थन जरूर कर रहे हैं लेकिन इसका यह मतलब बिल्कुल नहीं है कि वे कांग्रेस के विरोध में हैं। वहीं कांग्रेस के एक अन्य नेता इमरान मसूद ने भी सपा के साथ विधानसभा के चुनाव में गठबंधन को लेकर कहा था कि लोकसभा में 80 में 17 वाला फॉर्मूला विधानसभा के चुनाव तक नहीं चलेगा। कांग्रेस को 200 सीटें मिलेंगी तभी समझौता होगा। हालांकि यह कहा जा रहा है कि राहुल और अखिलेश की ट्यूनिंग अच्छी है, इसलिए निचले क्रम के नेताओं के बयानों से कुछ नहीं होगा। होगा वही जो अखिलेश और राहुल चाहेंगे। —————- ये खबर भी पढ़ें… दिल्ली में मायावती की सभी 68 सीटों पर जमानत जब्त:42 पर नोटा से भी कम वोट मिले, चंद्रशेखर भी फेल; ओवैसी ने 2 सीटों पर दी टक्कर हरियाणा चुनाव के बाद अब दिल्ली के चुनाव में बसपा जीरो पर रही। लगातार फ्लॉप हो रही पार्टी का परफार्मेंस इस बार AIMIM से भी नीचे चला गया। बसपा ने यहां 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था। उसे 0.58% वोट मिले। बसपा के मुकाबले आल इंडिया मजलिस इत्तेहादुल मुस्लेमीन यानी AIMIM को 0.78% वोट मिले। जबकि ओवैसी ने केवल 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था। पढ़ें पूरी खबर…

महाकुंभ में भव्य राम मंदिर का VIDEO:रामलला के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, 25 दिन में तैयार हुआ मंदिर का रेप्लिका

महाकुंभ में भव्य राम मंदिर का VIDEO:रामलला के दर्शन को उमड़ रहे श्रद्धालु, 25 दिन में तैयार हुआ मंदिर का रेप्लिका महाकुंभ में जहां संतों के दर्शन और संगम स्नान के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं मेला क्षेत्र में परेड ग्राउंड पर बने श्री राम मंदिर के प्रतिरूप (रेप्लिका) को देखने हजारों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वह मंदिर में राम लला की मूर्ति के दर्शन कर धन्य हो रहे हैं। खासतौर पर दक्षिण भारत से आए ऐसे श्रद्धालु जो अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं, उनके लिए यहां रामलला के दर्शन करना विशेष अनुभव दे रहा है। सैकड़ों कारीगर ने करीब 25 दिन तक लगातार कार्य करके इसको तैयार किया है। देखें वीडियो…

झांसी में जीजा-सलहज की लाश पेड़ पर लटकी मिली:युवती की 9 माह पहले हुई थी शादी, सात दिन से गायब थे दोनों

झांसी में जीजा-सलहज की लाश पेड़ पर लटकी मिली:युवती की 9 माह पहले हुई थी शादी, सात दिन से गायब थे दोनों झांसी में जीजा और सलहज (साले की पत्नी) की लाश पेड़ पर लटकी मिली है। दोनों अपने-अपने घर से 7 दिन से लापता थे। शव भी 6 से 7 दिन पुराने हैं। सलहज की 9 माह पहले ही शादी हुई है। पुलिस का कहना है कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जिसका पता परिजनों को चल गया था। उनके रिश्ते में परिजन रोड़ा बन रहे थे, इसलिए दोनों ने घर से भागकर जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। घटना सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा के कचरा घर के पीछे जंगल की है। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर मामले जांच शुरू कर दी है। युवक की शादी को 9 हो गए
पुलिस के अनुसार, बरुआसागर के मातवानाखोर मोहल्ला निवासी प्यारेलाल कुशवाहा (32) पुत्र धमंडी पिलंबर का काम करता था। उसकी शादी 9 साल पहले निवाड़ी के तरीचरकलां गांव निवासी शगुन से हुई थी। उनके 7 साल का बेटा और 5 साल की बेटी है। सबकुछ ठीक चल रहा था। करीब 9 माह पहले प्यारेलाल के साले धनेंद्र कुशवहा की शादी आरती (26) से हुई थी। जीजा-सलहज की वजह से प्यारेलाल और आरती आपस में बातचीत करते थे। कुछ दिन में ही ये बातचीत प्यार में बदल गई। इस रिश्ते की भनक आरती के पति को लग गई थी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होने लगा था। इसके बाद परिजन और रिश्तेदार भी इस रिश्ते के खिलाफ हो गए थे। 7 दिन पहले घर से निकले थे दोनों
प्रेम प्रसंग में परिजन रोड़ा बने तो आरती और प्यारेलाल को मुश्किल होने लगी थी। ऐसे में दोनों ने मरने का प्लान बनाया। दो फरवरी को आरती घर से बिना बताए निकल गई और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने तलाश करते हुए छानबीन शुरू की। तब पता चला कि प्यारेलाल भी घर से लापता हैं। काफी ढूंढ़ने के बाद भी दोनों नहीं मिले। तब आरती के ससुराल वालों ने निवाड़ी थाने में गुमशुदगी दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी थी। मगर दोनों का कोई पता नहीं चल रहा था। दुपट्‌टा-मफ्लर जोड़कर एक साथ लटके
पुलिस के अनुसार, रविवार को भगवंतपुरा में कचरा घर के पीछे जंगल में चरबाहे अपने जानवर चरा रहे थे। तभी उनको एक पेड़ पर युवक-युवती की लाश लटकी दिखी। 112 पर सूचना दी तो सदर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दोनों दुपट्‌टा और मफलर जोड़कर एक साथ पेड़ पर लटके हुए थे। शव 6 से 7 दिन पुराने थे। पेड़ के पास ही लावारिस बाइक रखी थी। नंबर के आधार पर पुलिस ने घरवालों को सूचना दी। तब परिजन मौके पर पहुंच गए। यहां परिजनों की शव की पहचान प्यारेलाल और आरती के रूप में की। पुलिस का मानना है कि घर से भागकर दोनों बाइक से सीधे जंगल में पहुंचे और यहां सुसाइड कर लिया। मौके से फोरेंसिक टीम ने भी सबूत एकत्र किए हैं। प्रेम प्रसंग में सुसाइड किया
सदर थाना के प्रभारी कृष्ण बिहारी पांडेय ने बताया कि प्यारेलाल और आरती के बीच प्रेम संबंध थे। जिसका परिजन विरोध करते थे। इसलिए दो फरवरी को घर से भागकर दोनों ने जंगल में फांसी लगाकर जान दे दी। शव देखकर लग रहा है कि दोनों ने दो फरवरी को ही सुसाइड कर लिया होगा। शवों को मोर्चरी में रखवाया है। सोमवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

बुर्के में आई महिला 55 लाख का सोना लेकर भागी,CCTV:लखनऊ में सामान खरीदने के बहाने गई थी ज्वेलरी की दुकान; बातों में उलझाकर हुई फरार

बुर्के में आई महिला 55 लाख का सोना लेकर भागी,CCTV:लखनऊ में सामान खरीदने के बहाने गई थी ज्वेलरी की दुकान; बातों में उलझाकर हुई फरार लखनऊ चौक इलाके में बुर्के में आई महिला ने ज्वेलर्स की दुकान से लाखों के जेवर पार कर दिए है। महिला दुकान में सामान खरीदने के बहाने घुसी। कर्मचारी को अपनी बातों में फंसाकर जेवर से भरा डिब्बा लेकर चली गई। कर्मचारी जब जेवर वापस रखने लगा तो टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पुलिस मुकदमा दर्ज करके सीसीटीवी की मदद से महिला टप्पेबाज की तलाश कर रही है। चौक स्थित सर्राफा बाजार में कृष्णा रस्तोगी की किरधारी लाल इंद्र प्रसाद नाम से ज्वैलर्स है। कृष्णा बीएल ब्रांड की ज्वैलरी बेचते हैं। रविवार दोपहर करीब 12.30 बजे एक महिला बुर्के में दुकान पहुंची। महिला ने सोने की रिंग दिखाने के लिए कहा। सेल्समैन भूवन त्रिपाठी रिंग दिखाने लगे। पसंद न आने की बात कहकर और जेवर दिखाने के लिए बोला। बातों में उलझाकर पार कर दिए सामान
इसके बाद शोरूम में रखी अन्य जेवर के बारे में पूछने लगी। इस पर भूवन पूरा सोने की ज्वैलरी का डिब्बा निकालकर दिखाने लगा। बातचीत के दौरान बातों में उलझाकर जेवर से भरा डिब्बा गायब कर दिया। इसके बाद वहां से निकल गई। 700 ग्राम का सोने के जेवर की चोरी
जेवर रखने के दौरान मामला सामने आया। महिला टप्पेबाज ने 700 ग्राम का सोने के जेवर चोरी किए हैं। जिसकी कीमत करीब 55 लाख है। दुकान मालिक ने चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर चौक ने बताया कि मामला दर्ज किया गया है। सीसीटीवी की मदद से तलाश की जा रही है।

यूपी की पुरुष आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम ने जीता रजत:एथलीट दीपांशी को मिला कांस्य पदक, खेलो इंडिया गेम में 30 मेडल जीते

यूपी की पुरुष आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम ने जीता रजत:एथलीट दीपांशी को मिला कांस्य पदक, खेलो इंडिया गेम में 30 मेडल जीते उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश के लिए पुरुष आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम ने रजत और एथलेटिक्स में दीपांशी सिंह ने कांस्य पदक पदक जीता। देहरादून में खेले गए पुरुष आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स टीम फाइनल में उत्तर प्रदेश संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद 212.30 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा। उत्तर प्रदेश टीम में शामिल अभिजीत कुमार, आदित्य सिंह राणा, आशीष कुमार, प्रणव कुशवाहा, सिद्धार्थ वर्मा की टीम ने कोच अंकित त्रिपाठी के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया। दूसरे स्थान पर रही टीम एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में रविवार को महिला लंबी कूद में दीपांशी सिंह ने 6.11 मी.की जंप के साथ कांस्य पदक जीता। इस स्पर्धा का स्वर्ण पश्चिम बंगाल की मौमिता मंडल ने 6.21 मी. की जंप के साथ जीता। रजत केरल की सांद्रा बाबू ने 6.12 मी. की जंप के साथ मिला। जिम्नास्टिक के विजेताओं को उत्तर प्रदेश ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ.आनन्देश्वर पांडेय ने पदक देकर सम्मानित किया। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए आगामी स्पर्धाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। तीसरे स्थान पर रही हरियाणा की टीम राष्ट्रीय खेलों में उत्तर प्रदेश ने अब तक 10 स्वर्ण, 11 रजत और 9 कांस्य सहित कुल 30 पदक अपने नाम किए हैं। पदक तालिका में 11वें स्थान पर चल रहा है। इस स्पर्धा में सर्विसेज की टीम ने 214.90 के स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया। जबकि हरियाणा की टीम 204.90 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

लखनऊ में घर में बना चर्च घेरा, बवाल:पड़ोसी बोले- धर्म परिवर्तन कराते हैं, हर संडे 150-200 लोगों की बैठक होती है

लखनऊ में घर में बना चर्च घेरा, बवाल:पड़ोसी बोले- धर्म परिवर्तन कराते हैं, हर संडे 150-200 लोगों की बैठक होती है लखनऊ में रविवार को धर्म परिवर्तन को लेकर जमकर बवाल हुआ। लोगों ने एक चर्च को घेर लिया और हंगामा करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस से कहा- यहां हर संडे बैठक होती है। 150 से 200 लोग आते हैं। सुबह 10 से 3 बजे तक आयोजन होता है। इस दौरान खूब शोर-शराबा होता है। घटना गोमती नगर विस्तार के भरवारा स्टेट मोहल्ले की है। आरोप है कि इलाके में कई मकान खरीद लिए गए हैं। जो नहीं बेच रहे, उनको मोटी रकम का लालच देकर मकान बेचने की बात कही जा रही है। पहले 5 तस्वीरों से समझें पूरा मामला… 1. धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए मोहल्ले के लोगों ने चर्च को घेर लिया 2. इलाके के जिस घर में बैठक चल रही थी, वहां लोगों ने हंगामा किया 3. मौके पर पहुंची पुलिस ने घर के भीतर से लोगों को बाहर निकाला 4. लोगों के विरोध करने पर पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर गाड़ी में बैठाया 5. हंगामे के दौरान बड़ी संख्या में आसपास की महिलाएं भी आ गईं 6. हंगामे के दौरान लोगों ने जमकर नारेबाजी की, कार्रवाई की मांग घर के अंदर गैर रजिस्टर चर्च
इलाके के रहने वाले रितेश मिश्रा ने बताया कि घर के अंदर गैर रजिस्टर चर्च चलाया जा रहा है। यहां पर कई साल से हर रविवार को बैठक होती है। देश के अलग-अलग इलाकों से लोगों को बुलाया जाता है। उनका धर्म परिवर्तन कराया जाता है। लोगों ने घर तोड़ने की चेतावनी
इसको लेकर मोहल्ले वालों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि जो लोग अंदर मिले हैं, उनको पुलिस गाड़ी में बैठाकर ले गई फिर छोड़ दिया। किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। जबकि यहां पर इल-लीगल एक्टिविटी चलती है। घर के अंदर अभी भी कई लोग मौजूद हैं। कमिश्नर से शिकायत की गई है। अगर कार्रवाई नहीं हुई, तो हम लोग खुद इस घर को तोड़ देंगे। एडीसीपी ईस्ट पंकज कुमार सिंह ने बताया- मौके पर 30 से 40 लोग मौजूद थे। सभी लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया है। चर्च वाले घर के बाहर हमें रामा नाम की एक महिला मिली। पहले महिला अलग-अलग नाम बताकर गुमराह करती रही। फिर स्थानीय लोगों ने उसका बैग खोला, तो उसके बैग में बाइबिल मिली। लोगों ने गुस्से में उससे बाइबिल लेकर नाली में फेंक दिया। हालांकि महिला का कहना है कि उसने धर्म परिवर्तन नहीं किया है। पढ़िए क्या कहते हैं पड़ोसी स्थानीय निवासी धनंजय कुमार पांडे बताते हैं- यह मकान राजीव लाल के नाम पर है। यहीं पर चर्च चलता है। सबसे बड़ी बात यह है कि यहां पर सबसे ज्यादा महिलाएं ही आती-जाती हैं। कई इल-लीगल एक्टिविटीज भी होती हैं। मोहल्ले का कोई व्यक्ति विरोध करता है, तो मारपीट करने लगते हैं। जितने घर हैं, उनको कीमत से ज्यादा पैसा देने की बात कहकर मकान खाली करने के लिए कहते हैं। सरकार को इस एक्टिविटी पर कार्रवाई करने के साथ इस मकान को भी गिराना चाहिए। एक अन्य पड़ोसी मनोज शर्मा बताते हैं कि एक व्यक्ति उनको बाहर मिला। पूछताछ पर उसने बताया कि देवरिया से आया है। साथ यह भी बताया कि प्लॉट और पैसों का लालच देकर यहां पर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके साथ ही कई अन्य चीजों का भी लुभाने ऑफर दिए जाते हैं। एक बार जो जुड़ता है उसको और लोगों को जोड़ने का टास्क दिया जाता है। ———————– यह खबर भी पढ़े लखनऊ में शादी करने वाली दो लड़कियों की कहानी, 8वीं में हुआ प्यार, चुपके से की कोर्ट मैरिज; घर वालों से बोलीं-हमारे बीच दखल न दें ‘मैं अपनी सहेली को पति मान ली, लेकिन समाज समलैंगिक प्यार को गलत निगाह से देखता है। इसलिए शादी की बात चार साल छिपाए रखी। सिर्फ हम दोनों के पांच दोस्तों को ही जानकारी थी। दो दोस्तों ने एफिडेविट में गवाही भी दी है। हमें दसवीं से ही लगने लगा था कि एक दूसरे के बिना रह पाना संभव नहीं। यहां पढ़े पूरी खबर

नसीम सोलंकी के बहनोई के घर 90 लाख की चोरी…VIDEO:कानपुर में 3 नकाबपोश घर में घुसे, एक KG गोल्ड और कैश ले गए

नसीम सोलंकी के बहनोई के घर 90 लाख की चोरी…VIDEO:कानपुर में 3 नकाबपोश घर में घुसे, एक KG गोल्ड और कैश ले गए कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी के बहनोई के घर 90 लाख की चोरी हुई है। इसका CCTV भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि 3 नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। शनिवार रात हुई इस चोरी में चोर 2.5 लाख रुपए नकद, एक KG सोना-चांदी के जेवरात व अन्य सामान ले गए। सूचना पर जाजमऊ व चकेरी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। नसीम सोलंकी के बहनोई जावेद आलम बड़े चमड़ा कारोबारी हैं। सबसे पहले चोरी की तस्वीरें देखिए… जाजमऊ के पॉश इलाके डिफेंस कॉलोनी में जावेद आलम का घर है। संजय नगर में उनकी टेनरी (फैक्ट्री) है। जावेद अपनी पत्नी शमीम बानो के साथ रहते हैं। शमीम बानो ने बताया- शुक्रवार को उनकी बेटी अपने बच्चों जोहा, जिलफ और नाज के साथ आई थी। शमीम ने बताया- बेटी मकान में पहले फ्लोर पर सो रही थी। जबकि मैं और मेरे पति जावेद दोनों ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे। शनिवार को पहले फ्लोर पर सुबह 6 बजे जब मैं नमाज पढ़ने के लिए गई तो हमें चोरी की घटना की जानकारी हुई। उन्होंने बताया- मैंने अपने पति को चोरी के बारे में बताया। सूचना पर एसीपी कैंट, जाजमऊ थाना प्रभारी अजय प्रकाश मिश्र, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंचा। छानबीन की गई। पुलिस ने इलाके के फुटेज भी देखे हैं। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी चेक किए तो तीन बदमाश दिखाई दिए। इसमें दिख रहा है कि तड़के साढ़े 3 बजे 3 नकाबपोश चोर पीछे की दीवार फांदकर छत पर आए। यहां से सीढ़ी के रास्ते दरवाजा खोलकर अंदर घुसे। यहां कमरे में जाकर अलमारियों को तोड़ा। उसमें रखे एक किलो सोने के जेवर, कुछ चांदी के जेवर और ढाई लाख नकद व अन्य सामान ले गए। चोर छत के रास्ते से ही भाग निकले। बच्ची का स्कूल बैग नहीं छोड़ा
जावेद आलम के पड़ोस में बैंक में असिस्टेंट विपिन चन्द्र मिश्रा का मकान है। चोर इन्हीं की छत से होते हुए चमड़ा कारोबारी के यहां पहुंचे। विपिन चन्द्र मिश्रा के मुताबिक, चोरों को उनके यहां कुछ नहीं मिला तो उनकी पोती का स्कूल बैग ले गए। डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार सिंह ने बताया-सीसीटीवी फुटेज हाथ लगे हैं। उसमें जो नकाबपोश दिखे हैं। उनकी पहचान की जा रही है। पुलिस की तीन टीमों को घटना के खुलासे के लिए लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। ………………….. ये खबर भी पढ़िए… मेरी आंखों के सामने पति को उठा ले गए बदमाश:पत्नी बोली- हत्यारों को नहीं छोडूंगी; झांसी में हाईवे के किनारे मिली लाश मेरे सामने बदमाश पति को कार में डालकर किडनैप कर ले गए। उनको बेरहमी से पीटा। गला दबाकर हत्या कर दी। 3 दिन बाद उनकी लाश मिली। पूरे शरीर पर चोट के निशान थे। हाथ टूटा था। मेरे छोटे-छोटे बच्चे अनाथ हो गए। मैं हत्यारों को छोडूंगी नहीं। यह कहना है झांसी के नंद किशोर की पत्नी लक्ष्मी का। पढ़िए पूरी खबर

किसान बोला-एक्सईएन ने बिल माफ करने के बदले बीवी मांगी:कहा- तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है, साथ लाया करो; 95 हजार बकाया है

किसान बोला-एक्सईएन ने बिल माफ करने के बदले बीवी मांगी:कहा- तुम्हारी पत्नी बहुत सुंदर है, साथ लाया करो; 95 हजार बकाया है बाराबंकी में बिजली विभाग के एक्सईएन (अधिशाषी अभियंता) पर एक किसान ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किसान का कहना है कि एक्सईएन ने बिजली का बिल कम करने के एवज में उसकी बीवी को अकेले में बुलाया। कहा कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। किसान ने आरोप लगाया- मुझे 94,864 रुपए बिजली का बिल भेजा गया। यह गलत है। मेरे घर में केवल 2 एलईडी लाइट और 1 टेबल वाला पंखा है। 2 साल का इतना बिल कैसे हो सकता है? एक्सईएन प्रदीप कुमार ने गलत नीयत से ज्यादा बिल भेजा और फिर पत्नी को भेजने की डिमांड की। मामले की जांच हैदरगढ़ के सीओ आलोक पाठक कर रहे हैं। अब पढ़िए किसान ने जेई पर जो आरोप लगाए एक साल से बिजली कटी है
बाराबंकी के हैदरगढ़ में अमरजीत रावत का घर है। अमरजीत ने बताया- मेरा घर 2 कमरों का है। घर में एसी, फ्रिज, कूलर कुछ भी नहीं है। 1 साल से मेरे घर की बिजली कटी हुई है। पिछले साल 2024 में एक्सईएन प्रदीप कुमार ने बिजली कटवाई थी। उसके बाद से आज तक नहीं जुड़ी। 1 साल से मेरी किसी ने मदद नहीं की। जब मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की, तब जाकर सीओ ने संज्ञान लिया। जेई साहब बोले, बीवी को साथ लेकर आया करो…
अमरजीत ने बताया- 2024 में एक दिन एक्सईएन प्रदीप कुमार और उनकी टीम गांव में मीटर चेक करने आई थी। वो लोग मेरे घर भी आए। मीटर चेक भी किया, फिर थोड़ी देर अंदर रुके। इसके बाद घर से बाहर आ गए। मुझे थोड़ी दूर अकेले में ले जाकर कहने लगे कि तुम्हारी बीवी तो बहुत सुंदर है। यह बोलकर वो चले गए। अगले दिन कुछ लोग आए। मेरा मीटर चेक किया। उसमें कुछ किया, फिर मीटर उखाड़ कर साथ ले गए। इसके बाद मैं एक्सईएन के ऑफिस गया। मैंने उनको बताया कि हमारा मीटर हट गया है। उनको शिकायती पत्र भी दिया। उसके बाद वो अपने ऑफिस से बाहर निकल कर आए। मुझसे कहने लगे, तुम अकेले मत आया करो, अपनी बीवी को भी साथ लाया करो। इसके बाद मैं वहां से लौट आया। इज्जत की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई। घर पर भी किसी को कुछ नहीं बताया। धीरे-धीरे इस बात को 1 साल बीत गया। इसके बाद 31 जनवरी को मैंने उनसे फिर से बिजली जोड़ने को कहा। इस पर उन्होंने बीवी के साथ 40 हजार रुपए लाने के लिए भी बोला। मोहल्ले वालों ने भी मेरी मदद नहीं की
अमरजीत ने बताया- इस बीच मैं अपने क्षेत्र के लोगों से मदद मांगता रहा। लेकिन वो लोग बोले कि हम लोग क्या कर सकते हैं? एक्सईएन से तो तुम्हारा पर्सनल मैटर है। आप उनसे ही मिलो। बहुत भटकने के बाद मैंने सीएम पोर्टल पर शिकायत की है। उसके बाद अब मामले में जांच हो रही है। जेई की सफाई- पैसे न देने पड़ें, इसलिए झूठा आरोप लगाया
एक्सईएन प्रदीप कुमार का कहना है, मेरे ऊपर लगे सभी आरोप गलत और निराधार हैं। मेरे ऊपर जो आरोप लगे हैं, उसके खिलाफ मैंने केस दर्ज करवा दिया है। हैदरगढ़ के सीओ से मिलकर मैंने उनको सारी बात बता दी है। 13 मार्च, 2024 को इनके घर का कनेक्शन काटा गया था। अमरजीत रावत को मैं पहचानता तक नहीं। इनका कहना है, ये मुझसे इसी 31 जनवरी को मिले भी थे, जो गलत है। मैं ऑफिस के बाहर भी इनसे नहीं मिला हूं। जिनका पैसा जमा नहीं होता है, उनके कनेक्शन काटे जाते हैं। पैसा जमा न करना पड़े, इसलिए ये झूठे आरोप लगा रहे हैं। ———————- यह खबर भी पढ़ें- महाकुंभ- वाराणसी में ट्रेन के इंजन पर श्रद्धालुओं का कब्जा, लखनऊ में बरेली एक्सप्रेस के सामने खड़े हो गए; हरदोई में ट्रेन में तोड़फोड़ महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में पैर रखने की जगह नहीं है। हालात यह है कि लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन में जगह न मिलने पर नाराज श्रद्धालु बरेली प्रयागराज एक्सप्रेस के इंजन के सामने खड़े हो गए। लोको पायलट ने यात्रियों को देखकर ट्रेन रोकी। वाराणसी में भी श्रद्धालुओं ने ट्रेन के इंजन पर ही कब्जा कर लिया। पुलिसकर्मी ने लोगों को किसी तरह से बाहर निकाला। हरदोई में प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई ट्रेन के दरवाजे न खुलने से यात्री नहीं चढ़ पाए तो हंगामा कर दिया। कोच में तोड़फोड़ की। यहां पढ़ें पूरी खबर

यूपी की बड़ी खबरें:AMU में लंच के मेन्यू में बदलाव का नोटिस; प्राक्टर बोले- पहले जैसा ही मेन्यू रहेगा, ये टाइपिंग एरर है

यूपी की बड़ी खबरें:AMU में लंच के मेन्यू में बदलाव का नोटिस; प्राक्टर बोले- पहले जैसा ही मेन्यू रहेगा, ये टाइपिंग एरर है अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी फिर से चर्चा में है। इस बार यहां सुलेमान हॉल की ओर से रविवार को लेकर लंच मेन्यू में परिवर्तन की सूचना जारी की गई। इसमें लिखा गया कि रविवार के लंच मेन्यू में परिवर्तन किया गया है, मांग के अनुसार, चिकन बिरयानी की जगह बीफ बिरयानी परोसी जाएगी, यह परिवर्तन विभिन्न छात्रों की मांग के अनुसार किया गया है। वहीं AMU प्रॉक्टर वसीम अहमद का कहना है सुलेमान हॉल में मेन्यू में बदलाव से संबंधित एक सूचना जारी की गई थी। यह एक प्रकार की टाइपिंग गलती थी। मेन्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया है। खाना पहले की तरह ही परोसा जाएगा। बता दें AMU में छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग 20 छात्रावास हैं। यहां तीनों टाइम खाना दिया जाता है। पढ़िए पूरी खबर गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचला; अमरोहा में गुस्साए लोगों ने मिल गेट पर किया प्रदर्शन अमरोहा के मंडी धनौरा में शनिवार को 19 वर्षीय युवक की गन्ना लदे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान बछरायूं क्षेत्र के गांव मलेशिया निवासी सचिन कुमार के रूप में हुई है। शनिवार की रात करीब साढ़े नौ बजे सचिन कुमार मंडी धनौरा से अपने गांव लौट रहे थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने वेव शुगर मिल के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने धरना दिया। पढ़िए पूरी खबर अलीगढ़ पुलिस ने 50 हजार के इनामी को अरेस्ट किया; स्टील फैक्ट्री के कैशियर से 12 लाख की लूट में था शामिल अलीगढ़ के स्टील फैक्ट्री के कैशियर से 12 लाख रुपए की लूट में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया है। बदमाश से लूट के 99,500 रुपए भी बरामद हुए हैं। 10 जनवरी को हुई लूट में तीन आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। सीओ भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि स्वाट, सर्विलांस और इगलास पुलिस की टीम ने करवन नदी पुल, मथुरा रोड से गांव नगला जार निवासी प्रेम सिंह उर्फ पीके पुत्र भूरी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है। पढ़िए पूरी खबर गोरखपुर में OLX पर कैमरा बेच रहे युवक से लूट; विरोध करने पर की मारपीट, तीनों बदमाश बाइक से फरार गोरखपुर के कैंपियरगंज में बदमाशों ने ऑनलाइन कैमरा खरीदने के बहाने एक युवक को जाल में फंसाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। युवक को सुनसान जगह पर बुलाकर बदमाशों ने पहले कैमरा छीना, फिर विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। वारदात के बाद तीनों बदमाश बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है। पढ़िए पूरी खबर

महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की हादसे में मौत:सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर, 6 गंभीर; रायपुर जा रहे थे

महाकुंभ से लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की हादसे में मौत:सोनभद्र में ट्रेलर ने बोलेरो को मारी टक्कर, 6 गंभीर; रायपुर जा रहे थे सोनभद्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। 6 गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बोलेरो सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नानकर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसा बभनी के दरनखाड़ के पास हुआ। 4 तस्वीरें… हादसे में मरने वाली की पहचान रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई (30) और अनिल प्रधान (37), ठाकुर राम यादव (58) और रुक्मणी यादव (56) के रूप में हुई। घायलों में रामकुमार (33), दिलीप देवी (58), अभिषेक, अहान (4), योगी लाल (36), हर्षित (ढाई वर्ष), सुरेंद्री देवी (32) शामिल हैं। खबर लगातार अपडेट की जा रही है….