JNU की संपत्तियों को बेचने पर विरोध जारी, भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ के अध्यक्ष JNU की संपत्तियों को बेचने पर विरोध जारी, भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संघ के अध्यक्ष दिल्ली NCR रियल ‘पंचायत 3’ का सीन, SP ने उड़ाया कबूतर तो नीचे गिरा पक्षी, अब की एक्शन की मांग
Related Posts
पंजाब में रविवार को सड़कें जाम करेंगे किसान:चंडीगढ़ में किसान नेता राजेवाल ने किया ऐलान, 3 घंटे बंद रहेंगे प्रमुख मार्ग
पंजाब में रविवार को सड़कें जाम करेंगे किसान:चंडीगढ़ में किसान नेता राजेवाल ने किया ऐलान, 3 घंटे बंद रहेंगे प्रमुख मार्ग पंजाब में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रविवार को पूरे राज्य में सड़कें बंद करने का ऐलान किया है। 13 अक्टूबर दिन रविवार को तीन घंटे के लिए उक्त जाम लगाया जाएगा। इसका ऐलान संयुक्त किसान मोर्चा के नेता बलवीर सिंह राजेवाल द्वारा किया गया है। चंडीगढ़ में की गई एक प्रेसवार्ता के दौरान राजेवाल ने उक्त पहलुओं के बारे में विस्तार से बताया। राजेवाल ने कहा कि फसलों की खरीद अभी तक शुरू नहीं हुई है। इससे किसानों का नुकसान हो रहा है, इसकी जिम्मेदार राज्य और दिल्ली सरकार हैं। दोपहर 12 से 3 बजे तक बंद की जाएगी आवाजाही किसान नेता बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा धान खरीद को लेकर दावा किया गया था। मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ। अगर पंजाब सरकार राज्य से धान शिफ्ट नहीं करती तो इससे पंजाब के किसानों का काफी नुकसान होगा। ऐसे में सरकार को चेताने के लिए जाम लगाने का ऐलान किया गया है। राजेवाल ने आगे कहा कि 13 अक्टूबर को राज्य भर में कई प्रमुख सड़कें और हाईवे जाम किए जाएंगे। दोपहर 12 से 3 बजे उक्त सड़कें बंद की जाएंगी। वहीं, आगे की रणनीति के लिए 14 अक्टूबर यानी दिन सोमवार को किसानों की लीडरशिप चंडीगढ़ में इकट्ठा होकर चर्चा करेंगी। जिससे किसानों का भला हो सके। मंत्री ने कहा था कि 185 मीट्रिक टन धान एजेंसी ने खरीदी मंत्री ने कहा था कि 2023-24 के दौरान अब तक राज्य भर में लगभग 185 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद एजेंसियों द्वारा की जा चुकी है। ज्यादातर किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं और जल्द बाकियों के खातों में पैसे भेज दिए जाएंगे। अब तक सरकार ने करीब 39,400 करोड़ सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए। मंत्री कटारूचक ने कहा कि किसानों द्वारा मंडियों में लाए गए धान के एक-एक दाने को खरीदने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसे लेकर राज्य सरकार ने सुचारु व्यवस्था बनाई थी। जिसमें राज्य सरकार कामयाब रही।
मोहाली में हवाई फायरिंग से फैली दहशत:घर के बाहर खड़े होकर चलाई गोलियां, गांव में तनाव, आरोपी से पूछताछ
मोहाली में हवाई फायरिंग से फैली दहशत:घर के बाहर खड़े होकर चलाई गोलियां, गांव में तनाव, आरोपी से पूछताछ पंजाब के मोहाली जिले के बाकरपुर गांव में बुधवार की रात एक व्यक्ति द्वारा अपने घर में की गई हवाई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। आरोपी की पहचान रणजीत सिंह उर्फ बिल्लू के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार, रणजीत सिंह ने अपने घर में अचानक फायरिंग शुरू कर दी, जिससे आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस के मुताबिक, इस घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है, लेकिन गांव में तनाव का माहौल है। पुलिस ने रणजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि रणजीत ने यह फायरिंग क्यों की। इलाके में सुरक्षा बढ़ाई गई घटना के बाद गांव में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि घटना के पीछे का मकसद सामने आ सके।
UP में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, हर 24 कैंडिडेट पर 1 सीसीटीवी कैमरा
UP में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई पुलिस भर्ती परीक्षा, हर 24 कैंडिडेट पर 1 सीसीटीवी कैमरा <div dir=”auto”>प्रयागराज. यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा आज संगम नगरी प्रयागराज में भी हो रही है. प्रयागराज में 63 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. यहां पांच दिनों में दस पालियों में 228720 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. यहां प्रत्येक पाली में 22872 अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी है. परीक्षा को लेकर अभ्यर्थी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि वह फरवरी में पेपर लीक की घटना को भूलकर नए सिरे से तैयारी कर परीक्षा देने के लिए आए हुए हैं. अभ्यर्थियों ने इस बार किया जा रहे इंतजामों पर संतोष जताया है और कहा है कि इस बार परीक्षा फुल प्रूफ होगी और किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं होगी. </div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”> प्रयागराज के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 7:00 बजे सही अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे. इस बार परीक्षा में कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए कई खास इंतजाम किए गए हैं. पूरी परीक्षा सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हो रही है. प्रत्येक 24 अभ्यर्थियों पर एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. इसके साथ ही एसटीएफ भी अलर्ट मोड पर है. तमाम लोगों के मोबाइल फोन सर्विलांस पर लगाए गए हैं. कुछ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है. </div>
<div dir=”auto”> </div>
<div dir=”auto”> अभ्यर्थियों को परीक्षा देने के लिए यूपी की योगी सरकार ने बसों के मुफ्त सफर का ऐलान किया है. इसके अलावा रेलवे ने भी खास तैयारियां की है. तमाम अभ्यर्थी एक दिन पहले ही प्रयागराज आ गए थे. कई अभ्यर्थियों ने रेलवे और बस स्टेशनों पर ही रात गुजारी. ज्यादातर अभ्यर्थी सरकार द्वारा इस बार किया जा रहे इंतजारों से संतुष्ट नजर आ रहे हैं. हालांकि खराब मौसम की वजह से अभ्यर्थियों को कुछ दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ा है.
<div class=”yj6qo”> </div>
<div class=”adL”> </div>
</div>