यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU में सोमवार को फ्रेशर स्टूडेंट्स की इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 2024 बैच के MBBS और BDS स्टूडेंट्स पेरेंट्स सहित शामिल हुए। दोपहर बाद करीब 3 बजकर 15 मिनट पर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स को महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वाइट कोट सेरेमनी के तहत सभी स्टूडेंट्स ने सफेद कोट पहनकर एकेडमिक सेशन की शुरुआत की। KGMU की नवीनतम कड़ी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. RAS कुशवाहा ने बताया कि आप लोग अच्छे डॉक्टर बनोगे इसका मुझे पूरा विश्वास पर इसके साथ ही अच्छे इंसान और बेहतरीन व्यक्तित्व के साथ पढ़कर यहां से निकलोगे ऐसी मुझे उम्मीद हैं।नए स्टूडेंट्स से उन्होंने कहा कि आप इस विश्व विख्यात चिकित्सा संस्थान, KGMU की नवीनतम कड़ी हैं, पर आपको इसकी गरिमा का ध्यान भी रखना होगा। आपका व्यवहार शालीन होना चाहिए। आपको देखकर मुझे अपने कैरियर के शुरुआती दिनों की आई याद चीफ प्रोवोस्ट प्रो.सावलानी ने कहा कि आज आपको यहां देखकर मुझे अपने मेडिकल क्लास के दिनों की याद आ गई। आपको हर समय डिसिप्लिन मेन्टेन करना होगा। आपके वार्डन हमेशा आपके लिए अवेलेबल रहेंगे। ये हैं सक्सेस मंत्र डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने कहा कि आज मैं आपको सक्सेस मंत्र देता हूं। सक्सेस सिर्फ अच्छे मार्क्स या ग्रेड लाने से नही आता। इसके लिए सेल्फ डिसिप्लिन से आप दुनिया में सब कुछ हासिल कर सकते हैं। सेल्फ डिसिप्लिन के अलावा KGMU डिसिप्लिन को भी फॉलो करना होगा। KGMU में रैगिंग नही होती और इसके लिए हमने सभी जरूरी और कठोर कदम उठाए हैं। आप ग्रेट मैन और वंडरफुल डॉक्टर बनकर निकले प्रो.अमिता जैन ने कहा कि आपको याद होंगी वो सभी रातें जो आपके पेरेंट्स ने आपके जागकर काटी होगी। 100 साल से ज्यादा पुराने इस मेडिकल संस्थान में आप बहुत कुछ सीखोगे।क्लास में रेगुलर अटेंडेंस बेहद जरूरी हैं। इसके जरिये ही आप एग्जाम में बैठने के लिए एलिजिबल फॉलो यूनिवर्सिटी कैलेंडर। प्लान योर वेकेशन इंटरनल असेसमेंट एग्जाम को पास करना बेहद जरूरी हैं। कैंपस में हर तरह के लोग रहेंगे पर आप को सही हम चाहते हैं आप ग्रेट human being के साथ वंडरफुल डॉक्टर बनकर निकले। सहज भाव से संभाले KGMU की लिगेसी प्रति कुलपति प्रो.अपीजित कौर ने बताया कि आज इस इंडक्शन सेरेमनी के साथ आप जॉर्जियन के रूप में जन्म लेंगे। आपने कभी ये सोचा कि इसका नाम इंट्रोडक्शन सेरेमनी न रखते हुए क्यों इंडक्शन सेरेमनी रखा गया। इसके पीछे भी एक अहम वजह हैं। आप वैल्यू बेस सिस्टम का हिस्सा हैं। KGMU की सिर्फ दो पहचान हैं… Honesty at every level यानी हर स्तर पर ईमानदारी, दूसरा, आप सोसाइटी के एक तरफ हैं, बाकी सोसाइटी दूसरी तरफ।इसलिए आपको kindness, empathy, patience, में रहना होगा। इसके लिए आपको अंदर से खुश रहना होगा। इसके लिए आपकी फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी हैं। इसके बाद प्रो.अमिता जैन ने महर्षि चरक शपथ दिलाई। इसके बाद फिर वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। डेज विल बी लांग, ईयर वुड भी शॉर्ट कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि आप एनाटोमी की कैडवारिक लैब में जाएंगे तो ऐसे लंग्स देखेंगे जो कभी सांस लेते थे। ब्रेन को देखेंगे तो महसूस होगा कि इस ब्रेन में कभी कोई सोच रही होगी। आप लोगों के आंखों में आंसू भी देखेंगे। आगे चलकर आप अपने ब्रेन की एबिलिटी को भी admire करेंगे। अगले साढ़े 4 साल बेहद टफ होंगे। हमेशा याद रहे Days will be long, but years would be short पर आपको Enjoy your time, work hard, study should be in your focus यूपी के सबसे बड़े चिकित्सा विश्वविद्यालय, KGMU में सोमवार को फ्रेशर स्टूडेंट्स की इंडक्शन सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस दौरान 2024 बैच के MBBS और BDS स्टूडेंट्स पेरेंट्स सहित शामिल हुए। दोपहर बाद करीब 3 बजकर 15 मिनट पर सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स को महर्षि चरक की शपथ दिलाई गई। इसके बाद वाइट कोट सेरेमनी के तहत सभी स्टूडेंट्स ने सफेद कोट पहनकर एकेडमिक सेशन की शुरुआत की। KGMU की नवीनतम कड़ी डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. RAS कुशवाहा ने बताया कि आप लोग अच्छे डॉक्टर बनोगे इसका मुझे पूरा विश्वास पर इसके साथ ही अच्छे इंसान और बेहतरीन व्यक्तित्व के साथ पढ़कर यहां से निकलोगे ऐसी मुझे उम्मीद हैं।नए स्टूडेंट्स से उन्होंने कहा कि आप इस विश्व विख्यात चिकित्सा संस्थान, KGMU की नवीनतम कड़ी हैं, पर आपको इसकी गरिमा का ध्यान भी रखना होगा। आपका व्यवहार शालीन होना चाहिए। आपको देखकर मुझे अपने कैरियर के शुरुआती दिनों की आई याद चीफ प्रोवोस्ट प्रो.सावलानी ने कहा कि आज आपको यहां देखकर मुझे अपने मेडिकल क्लास के दिनों की याद आ गई। आपको हर समय डिसिप्लिन मेन्टेन करना होगा। आपके वार्डन हमेशा आपके लिए अवेलेबल रहेंगे। ये हैं सक्सेस मंत्र डॉ. क्षितिज श्रीवास्तव ने कहा कि आज मैं आपको सक्सेस मंत्र देता हूं। सक्सेस सिर्फ अच्छे मार्क्स या ग्रेड लाने से नही आता। इसके लिए सेल्फ डिसिप्लिन से आप दुनिया में सब कुछ हासिल कर सकते हैं। सेल्फ डिसिप्लिन के अलावा KGMU डिसिप्लिन को भी फॉलो करना होगा। KGMU में रैगिंग नही होती और इसके लिए हमने सभी जरूरी और कठोर कदम उठाए हैं। आप ग्रेट मैन और वंडरफुल डॉक्टर बनकर निकले प्रो.अमिता जैन ने कहा कि आपको याद होंगी वो सभी रातें जो आपके पेरेंट्स ने आपके जागकर काटी होगी। 100 साल से ज्यादा पुराने इस मेडिकल संस्थान में आप बहुत कुछ सीखोगे।क्लास में रेगुलर अटेंडेंस बेहद जरूरी हैं। इसके जरिये ही आप एग्जाम में बैठने के लिए एलिजिबल फॉलो यूनिवर्सिटी कैलेंडर। प्लान योर वेकेशन इंटरनल असेसमेंट एग्जाम को पास करना बेहद जरूरी हैं। कैंपस में हर तरह के लोग रहेंगे पर आप को सही हम चाहते हैं आप ग्रेट human being के साथ वंडरफुल डॉक्टर बनकर निकले। सहज भाव से संभाले KGMU की लिगेसी प्रति कुलपति प्रो.अपीजित कौर ने बताया कि आज इस इंडक्शन सेरेमनी के साथ आप जॉर्जियन के रूप में जन्म लेंगे। आपने कभी ये सोचा कि इसका नाम इंट्रोडक्शन सेरेमनी न रखते हुए क्यों इंडक्शन सेरेमनी रखा गया। इसके पीछे भी एक अहम वजह हैं। आप वैल्यू बेस सिस्टम का हिस्सा हैं। KGMU की सिर्फ दो पहचान हैं… Honesty at every level यानी हर स्तर पर ईमानदारी, दूसरा, आप सोसाइटी के एक तरफ हैं, बाकी सोसाइटी दूसरी तरफ।इसलिए आपको kindness, empathy, patience, में रहना होगा। इसके लिए आपको अंदर से खुश रहना होगा। इसके लिए आपकी फिजिकल हेल्थ और मेंटल हेल्थ बेहद जरूरी हैं। इसके बाद प्रो.अमिता जैन ने महर्षि चरक शपथ दिलाई। इसके बाद फिर वाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। डेज विल बी लांग, ईयर वुड भी शॉर्ट कुलपति प्रो.सोनिया नित्यानंद ने बताया कि आप एनाटोमी की कैडवारिक लैब में जाएंगे तो ऐसे लंग्स देखेंगे जो कभी सांस लेते थे। ब्रेन को देखेंगे तो महसूस होगा कि इस ब्रेन में कभी कोई सोच रही होगी। आप लोगों के आंखों में आंसू भी देखेंगे। आगे चलकर आप अपने ब्रेन की एबिलिटी को भी admire करेंगे। अगले साढ़े 4 साल बेहद टफ होंगे। हमेशा याद रहे Days will be long, but years would be short पर आपको Enjoy your time, work hard, study should be in your focus उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना में छत तोड़कर दुकान में घुसे चोर, VIDEO:12 मोबाइल समेत 20 हजार डॉलर ले गए, थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात
लुधियाना में छत तोड़कर दुकान में घुसे चोर, VIDEO:12 मोबाइल समेत 20 हजार डॉलर ले गए, थाने से चंद कदम की दूरी पर वारदात पंजाब के लुधियाना में थाना डिवीजन नंबर 2 से चंद कदम की दूरी पर मोबाइल की दुकान में चोरी हो गई। चोर दुकान की छत का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा। उसकी हरकतें दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बदमाश ने अपना चेहरा छिपाया हुआ था। वह दुकान के बाहर लगे खंभे के सहारे छत पर पहुंचा। बदमाश दुकान से नकदी, विदेशी करेंसी और 12 मोबाइल चोरी कर ले गया। जानकारी देते हुए दुकान मालिक सतिंदरपाल सिंह उर्फ लवली ने बताया कि कलगीधर चौक पर उसकी लवली गैजेट नाम से दुकान है। वह मोबाइल फोन खरीदने, बेचने और रिपेयर करने का काम करता है। अज्ञात चोर आधी रात को दुकान के बाहर लगे खंभे के सहारे छत पर घुसा। 12 मोबाइल, 5 हजार कैश और 20 हजार डॉलर चोरी वहां से बदमाश दुकान में घुसे। उन्होंने दुकान से करीब 5 हजार कैश, 20 हजार डॉलर और 12 मोबाइल चोरी कर लिए। सुबह जब दुकान पर आए तो कैश बॉक्स बिखरा पड़ा था। सीसीटीवी चेक किया तो बदमाश चोरी करते नजर आए। मौके पर ही नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दी। लवली ने बताया कि उनकी दुकान थाना डिवीजन नंबर 2 से चंद कदम की दूरी पर ही है। बदमाशों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि पुलिस थानों के आसपास रहने वाले लोग भी सुरक्षित नहीं हैं। वीडियो में चोर ऑटो में बैठकर भागता हुआ नजर आ रहा है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए कौन-कौन नेता करेंगे प्रचार? लिस्ट में राहुल गांधी-सचिन पायलट सहित कन्हैया कुमार का भी नाम
महाराष्ट्र में कांग्रेस के लिए कौन-कौन नेता करेंगे प्रचार? लिस्ट में राहुल गांधी-सचिन पायलट सहित कन्हैया कुमार का भी नाम <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: </strong><a title=”महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/maharashtra-assembly-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव</a> के लिए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई बड़े नेताओं के नाम हैं. सूची में सचिन पायलट, कन्हैया कुमार और इमरान प्रतापगढ़ी को भी जगह दी गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी, कर्नाटक के सीएम सिद्दारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>1. मल्लिकार्जुन खरगे<br />2. सोनिया गांधी<br />3. राहुल गांधी<br />4. प्रियंका गांधी वाड्रा<br />5. के सी वेणुगोपाल<br />6. रमेश चेन्नीथाला<br />7. अशोक गहलोत<br />8. मुकुल वासनिक<br />9. अविनाश पांडे<br />10. सिद्धारमैया<br />11. भूपेश बघेल<br />12. रेवंत रेड्डी<br />13. चरणजीत सिंह चन्नी<br />14. डीके शिवकुमार<br />15. सचिन पायलट<br />16. रणदीप सुरजेवाला<br />17. जी परमेश्वरा<br />18. एमपी पाटील<br />19. कन्हैया कुमार<br />20. इमरान प्रतापगढ़ी<br />21.अलका लांबा<br />22. के जी जॉर्ज<br />23. के जयकुमार<br />24. जिग्नेश मेवाणी<br />25. नदीम जावेद<br />26. सलमान खुर्शीद <br />27.राजीव शुक्ला<br />28. नाना पटोले<br />29. बालासाहेब थोराट<br />30. विजय वडेट्टीवार<br />31. पृथ्वीराज चव्हाण<br />32 चंद्रकांत हंडोरे<br />33. वर्षा गायकवाड<br />34. आरिफ नसीम खान<br />35. प्रणीति शिंदे<br />36. सतेज पाटील<br />37. विलास मुट्टेमवार<br />38.अशोक जगताप<br />39. अमित देशमुख<br />40. विश्वजीत कदम</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस ने इन नेताओं को पहले से दे रखी है बड़ी जिम्मेदारी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि इनमें से अशोक गहलोत, सचिन पायलट, चरणजीत सिंह चन्नी और भूपेश बघेल को महाराष्ट्र के अलग-अलग जोन का वरिष्ठ पर्यवेक्षक भी नियुक्त किया गया है जो कि लगातार महाराष्ट्र का दौरा कर पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं और कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रहे हैं. महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान कराया जाएगा. ऐसे में चुनाव प्रचार के लिए पार्टियों के पास 18 नवंबर की शाम तक का वक्त है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं, चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल यानी 29 अक्टूबर को पूरी हो गई. 3 नवंबर को नामांकन वापस लिया जा सकता है. महाराष्ट्र में कुछ सीट ऐसी है जहां कांग्रेस और एनसीपी-एसपी, कांग्रेस और शिवसेना-यूबीटी के बीच फ्रेंडली फाइट होगी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं- <a title=”‘देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास मत करना जो…’, संजय राउत ने PM मोदी को घरते हुए क्यों कही ये बात?” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/maharashtra-assembly-election-2024-sanjay-raut-reply-to-devendra-fadnavis-on-tata-airbus-issue-2813567″ target=”_self”>’देवेंद्र फडणवीस पर विश्वास मत करना जो…’, संजय राउत ने PM मोदी को घरते हुए क्यों कही ये बात?</a></strong></p>
अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कानपुर में प्रदर्शन, सिख नेताओं ने फूंका पुतला
अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कानपुर में प्रदर्शन, सिख नेताओं ने फूंका पुतला अमेरिका में राहुल गांधी के बयान के खिलाफ कानपुर में प्रदर्शन, सिख नेताओं ने फूंका पुतला