करनाल नहर में 5 दिन से शव की तलाश:पानी कम करवाया, SDRF की टीम उतरी; कृष्ण पाल को दोस्तों ने ही मारकर फेंका

करनाल नहर में 5 दिन से शव की तलाश:पानी कम करवाया, SDRF की टीम उतरी; कृष्ण पाल को दोस्तों ने ही मारकर फेंका

कुरुक्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को करनाल के नजदीक रंभा नहर में फेंके जाने के पांच दिन बाद भी शव को कोई सुराग नहीं लग पाया है। आज रंभा नहर में एसडीआरएफ की टीमें शव की तलाश के लिए नहर में उतरी। हालांकि पुलिस ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आज कुरुक्षेत्र की एसडीआरएफ टीम रंभा पहुंची और नहर में मोटर बोट लगाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि यह मामला कुरुक्षेत्र के बारवा गांव का है। जहां पर बीती 29 जनवरी की शाम को दोस्तों ने पैसे देने के लिए फोन कर कृष्ण को घर से बुलाया था। घर से निकलने के महज आधे घंटे बाद ही उसका फोन बंद हो गया। पहले परिजनों को लगा कि वह दोस्तों के साथ कहीं व्यस्त होगा, लेकिन जब पूरी रात गुजर गई और वह घर नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। 30 तारीख को की तलाश शुरू मृतक के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि अगले दिन हमने कृष्ण की तलाश शुरू की गई, लेकिन किसी दोस्त से कोई जानकारी नहीं मिली। प्रवीन ने बताया कि कृष्ण जिन दोस्तों से पैसे लेने के लिए घर से निकला था, हम उनके घर पर भी गए, लेकिन वहां जवाब मिला कि पूरा परिवार वैष्णो देवी गया हुआ है। उसके बाद वह चिड़ाव गांव निवासी दीपू के घर पर भी गए, लेकिन वह भी घर पर नहीं मिला। FIR के बाद हुआ खुलासा मृतक के मामा देवेंद्र ने बताया है कि जब कृष्ण का कोई पता नहीं चला, तो 31 जनवरी को हमने पुलिस में FIR दर्ज करवाई। उसी शाम हमारे पास CIA-2 कुरुक्षेत्र से फोन आया, जिसमें बताया गया कि कृष्ण की हत्या कर दी गई है और शव को करनाल की रंभा नहर में फेंक दिया गया था। चप्पे चप्पे को छाना जाएगा गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर रंभा नहर में डाल दिया था। हमारी टीम भी पुलिस का सहयोग कर रही थी, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। आज एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। कहीं पर भी कीचड़ हो या फिर झाडियां हो, वहां पर सर्च किया जाएगा। पुलिस की टीमें भी बोट में साथ जा रही है। सीआईए-2 कर रही है कार्रवाई कुरुक्षेत्र के सीआईए 2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुद बताया था कि उन्होंने कृष्ण की हत्या कर शव को करनाल के रंभा गांव के पास नहर में फेंक दिया था। पिछले चार दिनों से परिजन गोताखोरों की मदद से नहर में कृष्ण की तलाश कर रहे थे। आज पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमें अपनी नाव लेकर नहर में उतरी हैं। प्रशासन ने नहर में पानी भी कम करवा दिया है, ताकि कृष्ण का पता लगाया जा सके। कुरुक्षेत्र में युवक की हत्या कर शव को करनाल के नजदीक रंभा नहर में फेंके जाने के पांच दिन बाद भी शव को कोई सुराग नहीं लग पाया है। आज रंभा नहर में एसडीआरएफ की टीमें शव की तलाश के लिए नहर में उतरी। हालांकि पुलिस ने भी सर्च ऑपरेशन चलाया था, लेकिन कुछ भी पता नहीं चल पाया। जिसके बाद आज कुरुक्षेत्र की एसडीआरएफ टीम रंभा पहुंची और नहर में मोटर बोट लगाकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। बता दें कि यह मामला कुरुक्षेत्र के बारवा गांव का है। जहां पर बीती 29 जनवरी की शाम को दोस्तों ने पैसे देने के लिए फोन कर कृष्ण को घर से बुलाया था। घर से निकलने के महज आधे घंटे बाद ही उसका फोन बंद हो गया। पहले परिजनों को लगा कि वह दोस्तों के साथ कहीं व्यस्त होगा, लेकिन जब पूरी रात गुजर गई और वह घर नहीं लौटा तो चिंता बढ़ गई। 30 तारीख को की तलाश शुरू मृतक के बड़े भाई प्रवीण ने बताया कि अगले दिन हमने कृष्ण की तलाश शुरू की गई, लेकिन किसी दोस्त से कोई जानकारी नहीं मिली। प्रवीन ने बताया कि कृष्ण जिन दोस्तों से पैसे लेने के लिए घर से निकला था, हम उनके घर पर भी गए, लेकिन वहां जवाब मिला कि पूरा परिवार वैष्णो देवी गया हुआ है। उसके बाद वह चिड़ाव गांव निवासी दीपू के घर पर भी गए, लेकिन वह भी घर पर नहीं मिला। FIR के बाद हुआ खुलासा मृतक के मामा देवेंद्र ने बताया है कि जब कृष्ण का कोई पता नहीं चला, तो 31 जनवरी को हमने पुलिस में FIR दर्ज करवाई। उसी शाम हमारे पास CIA-2 कुरुक्षेत्र से फोन आया, जिसमें बताया गया कि कृष्ण की हत्या कर दी गई है और शव को करनाल की रंभा नहर में फेंक दिया गया था। चप्पे चप्पे को छाना जाएगा गोताखोर प्रगट सिंह ने बताया कि दोस्तों ने दोस्त की हत्या कर रंभा नहर में डाल दिया था। हमारी टीम भी पुलिस का सहयोग कर रही थी, लेकिन कोई भी सुराग नहीं लग पाया है। आज एसडीआरएफ की टीम के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। कहीं पर भी कीचड़ हो या फिर झाडियां हो, वहां पर सर्च किया जाएगा। पुलिस की टीमें भी बोट में साथ जा रही है। सीआईए-2 कर रही है कार्रवाई कुरुक्षेत्र के सीआईए 2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि इस मामले में मृतक के तीनों दोस्तों को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों ने पूछताछ में खुद बताया था कि उन्होंने कृष्ण की हत्या कर शव को करनाल के रंभा गांव के पास नहर में फेंक दिया था। पिछले चार दिनों से परिजन गोताखोरों की मदद से नहर में कृष्ण की तलाश कर रहे थे। आज पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीमें अपनी नाव लेकर नहर में उतरी हैं। प्रशासन ने नहर में पानी भी कम करवा दिया है, ताकि कृष्ण का पता लगाया जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर