भिवानी में मोबाइल टावर से कूद कर आत्महत्या की:भाई बोला- पत्नी टॉर्चर कर रही थी; दो बच्चों का पिता था

भिवानी में मोबाइल टावर से कूद कर आत्महत्या की:भाई बोला- पत्नी टॉर्चर कर रही थी; दो बच्चों का पिता था

हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति ने मोबाइ टावर से कूद कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उसे पत्नी तंग कर रही थी। पत्नी व उसके परिजनों ने उसके व पिता के साथ मारपीट की थी। इसको लेकर दर्ज केस वापस लेने का दबाव पत्नी व उसके मायके वालों की तरफ से डाला जा रहा था। तोशाम थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। ​​​​​​​भिवानी के गांव दिनोद निवासी प्रवीण ने बताया कि उसके बड़े भाई 35 वर्षीय नरेन्द्र और उसकी शादी 15 साल पहले गांव देवसर में हुई थी। दोनों भाइयों की पत्नी सगी बहन हैं। प्रवीण ने बताया कि उसके भाई नरेन्द्र की पत्नी दर्शना अक्सर झगड़ा करती रहती थी। वह उसे गालियां देती और टॉर्चर करती थी। अपने मां-बाप व मायके वालों को बुलाकर मारपीट करवाती थी। नरेंद्र व पिता पर किया था हमला
प्रवीण ने बताया कि पहले भाई की पत्नी दर्शना और उसके परिवार के लोगों ने गांव दिनोद आकर नरेंद्र व पिता मुकेश पर हमला कर घायल कर दिया था। हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था‌। अब यह मामला वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था। नरेंद्र को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। गांव में टावर पर चढ़ा
उसने बताया कि पत्नी व मायके वालों से तंग आकर उसका भाई नरेन्द्र मंगलवार दोपहर को गांव में घर के सामने लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने टावर पर चढ़ कर कहा कि वह पत्नी दर्शना देवी व ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। हम कुछ कर पाते इससे पहले ही उसने टावर से छलांग लगा दी। नरेंद्र को गंभीर हालत में भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आए। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तोशाम थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की कार्रवाई की जा रही है। दो बच्चों का पिता था नरेंद्र
नरेंद्र के दो बच्चे हैं। 4 साल का बेटा विवेक व दूसरा बेटा दो साल का है। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है। हरियाणा के भिवानी में एक व्यक्ति ने मोबाइ टावर से कूद कर आत्महत्या कर ली। परिजनों का कहना है कि उसे पत्नी तंग कर रही थी। पत्नी व उसके परिजनों ने उसके व पिता के साथ मारपीट की थी। इसको लेकर दर्ज केस वापस लेने का दबाव पत्नी व उसके मायके वालों की तरफ से डाला जा रहा था। तोशाम थाना पुलिस मामले में जांच कर रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया है। ​​​​​​​भिवानी के गांव दिनोद निवासी प्रवीण ने बताया कि उसके बड़े भाई 35 वर्षीय नरेन्द्र और उसकी शादी 15 साल पहले गांव देवसर में हुई थी। दोनों भाइयों की पत्नी सगी बहन हैं। प्रवीण ने बताया कि उसके भाई नरेन्द्र की पत्नी दर्शना अक्सर झगड़ा करती रहती थी। वह उसे गालियां देती और टॉर्चर करती थी। अपने मां-बाप व मायके वालों को बुलाकर मारपीट करवाती थी। नरेंद्र व पिता पर किया था हमला
प्रवीण ने बताया कि पहले भाई की पत्नी दर्शना और उसके परिवार के लोगों ने गांव दिनोद आकर नरेंद्र व पिता मुकेश पर हमला कर घायल कर दिया था। हमने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया था‌। अब यह मामला वापस लेने के लिए दबाव डाला जा रहा था। नरेंद्र को जान से मारने की धमकी दे रहे थे। गांव में टावर पर चढ़ा
उसने बताया कि पत्नी व मायके वालों से तंग आकर उसका भाई नरेन्द्र मंगलवार दोपहर को गांव में घर के सामने लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया। उसने टावर पर चढ़ कर कहा कि वह पत्नी दर्शना देवी व ससुराल वालों से तंग आकर आत्महत्या कर रहा है। हम कुछ कर पाते इससे पहले ही उसने टावर से छलांग लगा दी। नरेंद्र को गंभीर हालत में भिवानी के नागरिक अस्पताल लेकर आए। वहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। तोशाम थाना पुलिस द्वारा पूरे मामले की कार्रवाई की जा रही है। दो बच्चों का पिता था नरेंद्र
नरेंद्र के दो बच्चे हैं। 4 साल का बेटा विवेक व दूसरा बेटा दो साल का है। उसकी मौत से परिवार में मातम पसरा है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर