मोहाली के 2 होटलों में तोड़फोड़:मालिक से मांगी 50 हजार महीना की रंगदारी, मेहमानों से मारपीट, वाहन तोड़े

मोहाली के 2 होटलों में तोड़फोड़:मालिक से मांगी 50 हजार महीना की रंगदारी, मेहमानों से मारपीट, वाहन तोड़े

मोहाली के जीरकपुर में शनिवार की रात करीब 11 बजे तीन दर्जन अज्ञात हमलावरों ने दो होटलों की जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान तेजधार हथियार लिए हमलावरों ने होटल में ठहरे मेहमानों के साथ मारपीट की। यही नहीं होटल की पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ियों भी तोड़फोड़ की। मामले की सूचना मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मैनेजर ने बिना आईडी कमरा देने से मना किया जानकारी देते हुए होटल जी प्लाजा और होटल न्यू स्टाइल के संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को उसके होटल में कुछ लोग कमरा मांगने आए थे, जिन्होंने होटल मैनेजर को अपनी आईडी नहीं दिखाई तो मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को फिर वह लोग फिर आए और न्हें धमकाना शुरू कर दिया। प्रवीण ने आरोप लगाया कि हमलावर उस से 50 हजार रुपए महीना की रंगदारी देने की मांग कर रहे थे। रंगदारी देने से किया मना जब उसने उन्हें रंगदारी देने से मना कर दिया तो बीती रात करीब तीन दर्जन हमलावरों ने पहले होटल न्यू स्टाइल में तोड़फोड़ की वह उसके बाद होटल जी प्लाजा में पहुंचकर रिसेप्शन, होटल के सभी कमरों में तोड़फोड़ की। इस दौरान हमलावरों ने होटल में लगे एसी, एलइडी, फ्रिज और अन्य सामान बुरी तरह से तोड़ दिया। प्रवीण ने आशंका जताई कि हमलावर उसका अभी और नुकसान कर सकते हैं। उसे हमलावरों से जान का खतरा भी है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा। मोहाली के जीरकपुर में शनिवार की रात करीब 11 बजे तीन दर्जन अज्ञात हमलावरों ने दो होटलों की जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान तेजधार हथियार लिए हमलावरों ने होटल में ठहरे मेहमानों के साथ मारपीट की। यही नहीं होटल की पार्किंग में खड़ी उनकी गाड़ियों भी तोड़फोड़ की। मामले की सूचना मिलने पर जीरकपुर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मैनेजर ने बिना आईडी कमरा देने से मना किया जानकारी देते हुए होटल जी प्लाजा और होटल न्यू स्टाइल के संचालक प्रवीण कुमार ने बताया कि 21 जुलाई को उसके होटल में कुछ लोग कमरा मांगने आए थे, जिन्होंने होटल मैनेजर को अपनी आईडी नहीं दिखाई तो मैनेजर ने कमरा देने से मना कर दिया। उन्होंने बताया कि 24 जुलाई को फिर वह लोग फिर आए और न्हें धमकाना शुरू कर दिया। प्रवीण ने आरोप लगाया कि हमलावर उस से 50 हजार रुपए महीना की रंगदारी देने की मांग कर रहे थे। रंगदारी देने से किया मना जब उसने उन्हें रंगदारी देने से मना कर दिया तो बीती रात करीब तीन दर्जन हमलावरों ने पहले होटल न्यू स्टाइल में तोड़फोड़ की वह उसके बाद होटल जी प्लाजा में पहुंचकर रिसेप्शन, होटल के सभी कमरों में तोड़फोड़ की। इस दौरान हमलावरों ने होटल में लगे एसी, एलइडी, फ्रिज और अन्य सामान बुरी तरह से तोड़ दिया। प्रवीण ने आशंका जताई कि हमलावर उसका अभी और नुकसान कर सकते हैं। उसे हमलावरों से जान का खतरा भी है। मौके पर पहुंचे जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर