<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh Speech:</strong> संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर गुरुवार (25 जुलाई) को चर्चा जारी रहा. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”अब मोदी सरकार में एक ही योजना बाकी है. वो योजना है इस देश के नौजवानों को कटोरा बांटा जाएगा, भीख मांगो योजना. आपने कहा पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, इसका लाभ किसे मिल रहा है. वो है आपके चंद उद्योगपति. रेहड़ी पटरी वालों के लिए कुछ नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी सरकार के फैसले का जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”आपने रेहड़ी पटरी वालों से कहा कि नेम प्लेट लगाओ…बताओ कि हिंदू हो या मुसलमान, दलित हो या पिछड़े, आदिवासी…लगवाना ही है नेमप्लेट तो लगवाइए नेमप्लेट नीरव मोदी के गले में. विजय माल्या के गले में.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि ये धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. अभी चुनाव हारे हैं यूपी में…अगर कोई जाटव ढाबा लिखेगा, वाल्मिकी ढाबा लिखेगा तो आपलोग वहां खाने नहीं जाएंगे. मैं जानता हूं आपकी मानसिकता. आपने <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> के शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया. आप दलित, आदिवासी, पिछड़ों से, अल्पसंख्यकों से नफरत करने का काम करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जेल का बजट कम किया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”बजट में जेल को भी कम बजट दिया है. जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए. 300 करोड़ रुपये है…आज हमको जेल में भेजा है. कल तुमको (सत्ता पक्ष) जेल जाना है. तुम सबको जेल में आना है. जेल का बजट बढ़ा दो. अगला नंबर तुम्हारा है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके इस बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंसते हुए कहा कि मैं सदन के नेता से कहूंगा कि जेल का बजट बढ़ाने के लिए बहुत मार्मिक अपील है. इसपर जेपी नड्डा मुस्कुराए. इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इसपर गौर फरमाइए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”und”>AAP MP <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln?ref_src=twsrc%5Etfw”>@SanjayAzadSln</a> ने Modi के Union Budget को किया संसद में EXPOSE | LIVE <a href=”https://t.co/f0WCmhDsYG”>https://t.co/f0WCmhDsYG</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1816444518604116147?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”आपका मकसद न्याय दिलाना नहीं है. सभी को जेल में डालना आपका मकसद है. आपने दिल्ली के सीएम को जेल में डाल दिया. उनका शुगर 36 बार 50 से कम हो चुका है. दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा. विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा गया. आपका मकसद ट्रायल कराना नहीं है, जेल में डालना है. जितना जेल में डालोगे, उतना गर्त में जाओगे. ऐसे करोगे तो 240 से 24 पर आओगे.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”CM केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली HC ने मंजूर की ये याचिका” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-allows-arvind-kejriwal-meetings-with-legal-team-2745753″ target=”_self”>CM केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली HC ने मंजूर की ये याचिका</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Singh Speech:</strong> संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में बजट पर गुरुवार (25 जुलाई) को चर्चा जारी रहा. इस दौरान आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”अब मोदी सरकार में एक ही योजना बाकी है. वो योजना है इस देश के नौजवानों को कटोरा बांटा जाएगा, भीख मांगो योजना. आपने कहा पांचवी बड़ी अर्थव्यवस्था हैं, इसका लाभ किसे मिल रहा है. वो है आपके चंद उद्योगपति. रेहड़ी पटरी वालों के लिए कुछ नहीं है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यूपी सरकार के फैसले का जिक्र</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा, ”आपने रेहड़ी पटरी वालों से कहा कि नेम प्लेट लगाओ…बताओ कि हिंदू हो या मुसलमान, दलित हो या पिछड़े, आदिवासी…लगवाना ही है नेमप्लेट तो लगवाइए नेमप्लेट नीरव मोदी के गले में. विजय माल्या के गले में.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”मैं सरकार से कहना चाहता हूं कि ये धर्मनिरपेक्ष देश है. यहां इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. अभी चुनाव हारे हैं यूपी में…अगर कोई जाटव ढाबा लिखेगा, वाल्मिकी ढाबा लिखेगा तो आपलोग वहां खाने नहीं जाएंगे. मैं जानता हूं आपकी मानसिकता. आपने <a title=”राम मंदिर” href=”https://www.abplive.com/topic/ram-mandir” data-type=”interlinkingkeywords”>राम मंदिर</a> के शिलान्यास में रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया. आप दलित, आदिवासी, पिछड़ों से, अल्पसंख्यकों से नफरत करने का काम करते हैं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’जेल का बजट कम किया'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”बजट में जेल को भी कम बजट दिया है. जेल का बजट तो बढ़ा दीजिए. 300 करोड़ रुपये है…आज हमको जेल में भेजा है. कल तुमको (सत्ता पक्ष) जेल जाना है. तुम सबको जेल में आना है. जेल का बजट बढ़ा दो. अगला नंबर तुम्हारा है.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>उनके इस बयान पर सभापति जगदीप धनखड़ ने हंसते हुए कहा कि मैं सदन के नेता से कहूंगा कि जेल का बजट बढ़ाने के लिए बहुत मार्मिक अपील है. इसपर जेपी नड्डा मुस्कुराए. इसके बाद धनखड़ ने कहा कि इसपर गौर फरमाइए.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet” data-media-max-width=”560″>
<p dir=”ltr” lang=”und”>AAP MP <a href=”https://twitter.com/SanjayAzadSln?ref_src=twsrc%5Etfw”>@SanjayAzadSln</a> ने Modi के Union Budget को किया संसद में EXPOSE | LIVE <a href=”https://t.co/f0WCmhDsYG”>https://t.co/f0WCmhDsYG</a></p>
— AAP (@AamAadmiParty) <a href=”https://twitter.com/AamAadmiParty/status/1816444518604116147?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 25, 2024</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय सिंह ने कहा, ”आपका मकसद न्याय दिलाना नहीं है. सभी को जेल में डालना आपका मकसद है. आपने दिल्ली के सीएम को जेल में डाल दिया. उनका शुगर 36 बार 50 से कम हो चुका है. दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री को जेल में रखा. विपक्ष के नेताओं को जेल भेजा गया. आपका मकसद ट्रायल कराना नहीं है, जेल में डालना है. जितना जेल में डालोगे, उतना गर्त में जाओगे. ऐसे करोगे तो 240 से 24 पर आओगे.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”CM केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली HC ने मंजूर की ये याचिका” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-high-court-allows-arvind-kejriwal-meetings-with-legal-team-2745753″ target=”_self”>CM केजरीवाल के लिए राहत भरी खबर, दिल्ली HC ने मंजूर की ये याचिका</a></strong></p> दिल्ली NCR MLC Sunil Singh: सदस्यता जाने की चर्चा के बीच MLC सुनील सिंह का आया रिएक्शन, CM नीतीश पर निकाली भड़ास