बरनाला से विधानसभा उपचुनाव में जीते कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों की अभी तक शपथ नहीं हो पाई है, जबकि उनके साथ जीते आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन विधायक शपथ ले चुके हैं। विधानसभा की तरफ से पहले उन्हें चार दिसंबर का समय दिया गया था। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने व्यस्तता होने के चलते अब उन्हें नौ दिसंबर को बुलाया है। जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इस सीटों में बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल व गिद्दड़बाहा सीट शामिल थी। बरनाला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार काल ढिल्लों विजय रहे थे, जबकि अन्य तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी। इसके बाद दो दिसंबर को आप के तीनों विधायकों को शपथ दिलाई गई थी। जबकि कांग्रेस विधायक को चार दिसंबर का समय दिया गया था। हालांकि उस समय उन्होंने कहा था कि ऑफिशियली तौर पर उन्हें विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए आज की तारीख में बुलाया ही नहीं गया, जिसके कारण वह शपथ लेने के लिए नहीं गए। शपथ ग्रहण समारोह का नियम क्या है? चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यह तय होता है कि विधायकों को जल्द से जल्द शपथ दिलाई जाए। इसके लिए 10 से 15 दिन का समय होता है। अगर किसी कारण से शपथ में देरी होती है तो यह संबंधित राज्यपाल और विधानसभा प्रशासन की स्थिति और निर्णय पर निर्भर करता है कि शपथ कब दिलाई जाए। बरनाला से विधानसभा उपचुनाव में जीते कांग्रेस के विधायक कुलदीप सिंह काला ढिल्लों की अभी तक शपथ नहीं हो पाई है, जबकि उनके साथ जीते आम आदमी पार्टी (AAP) के तीन विधायक शपथ ले चुके हैं। विधानसभा की तरफ से पहले उन्हें चार दिसंबर का समय दिया गया था। लेकिन विधानसभा स्पीकर ने व्यस्तता होने के चलते अब उन्हें नौ दिसंबर को बुलाया है। जानकारी के मुताबिक 23 नवंबर को चार सीटों पर विधानसभा उपचुनाव के नतीजे घोषित हुए थे। इस सीटों में बरनाला, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल व गिद्दड़बाहा सीट शामिल थी। बरनाला सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार काल ढिल्लों विजय रहे थे, जबकि अन्य तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी ने बाजी मारी थी। इसके बाद दो दिसंबर को आप के तीनों विधायकों को शपथ दिलाई गई थी। जबकि कांग्रेस विधायक को चार दिसंबर का समय दिया गया था। हालांकि उस समय उन्होंने कहा था कि ऑफिशियली तौर पर उन्हें विधानसभा में शपथ ग्रहण के लिए आज की तारीख में बुलाया ही नहीं गया, जिसके कारण वह शपथ लेने के लिए नहीं गए। शपथ ग्रहण समारोह का नियम क्या है? चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद यह तय होता है कि विधायकों को जल्द से जल्द शपथ दिलाई जाए। इसके लिए 10 से 15 दिन का समय होता है। अगर किसी कारण से शपथ में देरी होती है तो यह संबंधित राज्यपाल और विधानसभा प्रशासन की स्थिति और निर्णय पर निर्भर करता है कि शपथ कब दिलाई जाए। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
फाजिल्का में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:तीन लाख की ड्रग मनी बरामद, अमृतसर से लेकर आ रहे थे हेरोइन
फाजिल्का में 3 नशा तस्कर गिरफ्तार:तीन लाख की ड्रग मनी बरामद, अमृतसर से लेकर आ रहे थे हेरोइन फाजिल्का में जलालाबाद पुलिस ने तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है l नाकाबंदी के तहत की गई कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कार सवार आरोपियों को पकड़ कार के डैशबोर्ड में से 155 ग्राम हेरोइन और तीन लाख रुपए की ड्रग मनी भी बरामद की है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं l फिलहाल आरोपी एक दिन के पुलिस रिमांड पर है l जिनसे पूछताछ की जा रही है l जलालाबाद के डीएसपी जतिंदर सिंह गिल ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार नाकाबंदी की जा रही है l इसके तहत गांव नत्थू चिश्ती से गांव ढंडी खुर्द सड़क पर पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबंदी दौरान एक कार स्विफ्ट को रोक जब चेक किया गया तो कार के डैशबोर्ड में से 155 ग्राम हेरोइन और तीन लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई l पुलिस ने कार सवार व्यक्ति जांगीर सिंह उर्फ राजू निवासी अमृतसर, परमजीत सिंह उर्फ पम्मा और सुरेंद्र सिंह उर्फ काका निवासी ढंडीखुर्द को गिरफ्तार किया है l डीएसपी जतिंदर सिंह गिल का कहना है कि मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया तो एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल हुआ है l उन्होंने बताया कि बरामद की गई हेरोइन आरोपी अमृतसर से लेकरआए थे l हालांकि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं l फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है l
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा
पंजाब के नए कांग्रेस सांसद बोले-केंद्र में I.N.D.I.A. सरकार बनेगी:गांधी ने कहा- कैप्टन परिवार मोदी की गोद में बैठा; एग्जिट पोल BJP का गुब्बारा पंजाब की पटियाला सीट पर सबको चौंकाते हुए एक महीने पहले कांग्रेस में आए डॉ. धर्मवीर गांधी ने महारानी परनीत कौर को हरा दिया। परनीत कौर अभी तक यहां से कांग्रेस की सांसद थी, मगर वह चुनाव से पहले BJP में शामिल हो गई। परनीत पंजाब के 2 बार सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी हैं और पटियाला राजघराने से जुड़ी हैं। जब तक कैप्टन अमरिंदर सिंह व उनका परिवार कांग्रेस में रहा, तब तक पटियाला उनका गढ़ रहा, जिसे कोई भेद नहीं पाया। पिछले विधानसभा चुनाव में पहले कैप्टन विधानसभा हारे और अब उनकी पत्नी लोकसभा सीट हार गई। यहां से चुनाव जीतने वाले वाले कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. धर्मवीर गांधी कहते हैं कि उन्होंने BJP में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। भाजपा किसानों की कातिल है। कैप्टन परिवार मोदी की गोदी में जाकर बैठ गया। उन्होंने एग्जिल पोल को भाजपा का गुब्बारा बताते हुए कहा कि I.N.D.I.A. ब्लॉक केंद्र में सरकार बनाएगा। पटियाला सीट से जीत के बाद दैनिक भास्कर ने डॉ. गांधी से एक्सक्लूसिव बातचीत की…. सवाल: आप चुनाव जीत गए लेकिन मार्जिन बहुत कम रहा?
जवाब: जीत तो जीत होती है, बेशक मार्जिन कम या ज्यादा हो। सवाल: पटियाला से अपनी जीत को कैसे देखते हैं?
जवाब: बहुत अच्छा, लोगों का काफी साथ मिला। सीट पर कड़ा मुकाबला था, फिर भी लोगों ने जीत दिलाई। कांग्रेस के भी सभी 9 हलका इंचार्जों ने पूरा साथ दिया। सवाल: आपने दूसरी बार शाही परिवार को हराया?
जवाब: बिल्कुल, महल वालों ने काम ही ऐसे किए हैं। ये लोग मोदी की गोदी में जाकर बैठ गए, जो किसानों की कातिल पार्टी है। भाजपा में जाकर लोगों का भरोसा तोड़ा। 20 साल कोई काम नहीं किया। पहले सांसद था तो मैंने रेलवे ट्रैक डबल कराए, उनका बिजलीकरण कराया। पासपोर्ट ऑफिस पटियाला लाया। इन्होंने किया ही क्या है? सवाल: जीत में किसानों का क्या योगदान देखते हैं?
जवाब: इस बार किसानों का पूरा साथ मिला। कुछ ने खुलकर साथ दिया तो कुछ ने पर्दे के पीछे रहकर। सवाल: एग्जिट पोल में भाजपा को काफी सीटें मिल रहीं थी, रिजल्ट में वैसा नहीं दिखा?
जवाब: भाजपा ने शेयर मार्केट और सट्टा बाजार के साथ मिलकर गुब्बारा फुलाया था, वह फूट गया है। 300-400 पार की बात करते थे। सवाल: AAP ने 13-0 का दावा किया था?
जवाब: 13-0 कहने वाले 3 पर आ गए। सीएम भगवंत मान कहते थे, मेरे 32 दांत हैं। ये सभी बचकानी हरकतें हैं। सवाल: AAP के मंत्री से मुकाबला कितना मुश्किल था?
जवाब: मंत्री डॉ. बलबीर को हराने के लिए गांधी और कांग्रेस का एक होना जरूरी था। अकेला गांधी होता या कांग्रेस, तो नहीं जीत पाते। मेरा और कांग्रेस का सुमेल हुआ, तभी सीट जीते। सवाल: क्या I.N.D.I.A. ब्लॉक अब सरकार बनाएगा?
जवाब: बिल्कुल, अब I.N.D.I.A. सहयोगी पार्टियों के साथ मिलकर सरकार बनाने की तैयारी में है। सवाल: आप जीत गए लेकिन जश्न नहीं दिखा?
जवाब: ढोल बजाना इसलिए बंद किया क्योंकि 4 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार हुआ था। सभी लोगों की भावनाएं जुड़ी होती हैं, लोगों की संवेदनाओं की कद्र करते हैं। सवाल: सांसद बनने के बाद अब पहला काम क्या कराएंगे?
जवाब: सबसे पहले राजपुरा से चंडीगढ़ की रेलवे लाइन का काम शुरू कराऊंगा, इसे मैंने ही मंजूर कराया था। इसके बाद पटियाला से सरहिंद रोड को फोर लेन बनाएंगे।
अंबाला में MBBS इंटर्न पर हमला:गंभीर हालत में मोहाली रेफर, आरोपियों ने किए थे गंदे इशारे, जन्मदिन मनाने गए थे
अंबाला में MBBS इंटर्न पर हमला:गंभीर हालत में मोहाली रेफर, आरोपियों ने किए थे गंदे इशारे, जन्मदिन मनाने गए थे हरियाणा की अंबाला में दोस्तों के साथ भाई का बर्थडे सेलिब्रेशन करने गए डॉक्टर पर उसी के कॉलेज के लड़कों ने हमला बोल दिया। हमले में MBBS के 2 इंटर्न डॉक्टर को चोट आई है। पुलिस ने पीड़ितों के बयान दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोस्तों के साथ गए थे खाना खाने कैथल के सेक्टर-19 निवासी अक्षित ने बताया कि वह आदेश मेडिकल कॉलेज से MBBS इंटर्नशिप कर रहा है। 18 जुलाई को उसके छोटे भाई आयुष का जन्मदिन था। वह अपने दोस्त अभिषेक, अंकुश और साहिल के साथ अलग-अलग गाड़ियों में सवार होकर रात 12:20 बजे आदेश मेडिकल से खाना खाने के लिए NDI प्लाजा मोहड़ा के गए थे। रास्ते में एक पोलो गाड़ी में 4 युवक मिले। जिन्होंने ओवरटेक करते हुए पहले उनकी तरफ गंदे इशारे किए। पोलो गाड़ी NDI प्लाजा पर जाकर रुकी। लोहे की राड से किया हमला जब उन्होंने गंदे इशारे करने बारे पूछा तो उस गाड़ी से आदेश मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट नमन व सक्षम गाड़ी से नीचे उतरे और बिना कारण गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। सक्षम के हाथ में बेसबाल बैट था। जिसने तैश में आकर बैट से उसके ऊपर हमला बोल दिया। नमन ने उसके दोस्त अभिषेक पर लोहे की राड से हमला किया। वारदात को अंजाम देने के बाद चारों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। मामले की जांच में जुटी पुलिस उसके बाद उसके दोस्त साहिल और अंकुश उसे बेहोशी की हालात में आदेश मेडिकल कॉलेज मोहड़ी लेकर आ गए। सूचना मिलने के बाद उसके परिवार वाले भी पहुंच गए, जो उसे इलाज के लिए फोर्टिस हॉस्पिटल मोहाली लेकर आ गए थे। यहां पहले से उसका दोस्त अभिषेक दाखिल था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।