सीबीआई ने डीआईजी भुल्लर का रिमांड क्यों नहीं लिया:सुखबीर बादल ने उठाए सवाल, पंजाब सरकार को भी घेरा, मामले को दबाने की कोशिश

पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में सीबीआई ने अरेस्ट किया। जबकि उनके घर से करोड़ों रुपए और ज्वेलरी मिली है। लेकिन अदालत में एजेंसी ने एक दिन का भी रिमांड नहीं लिया है। अब इसी मामले पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर रिमांड क्यों नहीं मांगा गया। वहीं, पंजाब सरकार इस मामले में चुप है। क्या इस पूरे मामले को दबाने या किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है? सुखबीर बादल ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर, मुख्य रूप से तीन प्वाइंट उठाएं हैं, जो कि इस प्रकार है – 1. 48 घंटे से चुप क्यों बैठे हैं -पंजाब में एक डीआईजी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया और सीबीआई की तलाशी में 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोना, 25 लग्ज़री घड़ियां और 50 से ज़्यादा अचल संपत्तियों के डॉक्यूमेंट बरामद हुए।इन तस्वीरों ने राज्य में सभी को चौंका दिया है, लेकिन गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे मुख्यमंत्री 48 घंटे बीत जाने के बाद भी चुप हैं! क्यों? सीबीआई ने रिमांड क्यों नहीं लिया विजिलेंस (मुख्यमंत्री के नेतृत्व में) क्या कर रहा था या क्या उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंखें मूंद लेनी थीं?एक और अभूतपूर्व घटना जिसने राज्य के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, वह यह है कि इतनी बड़ी बरामदगी के बावजूद सीबीआई ने डीआईजी की एक दिन की भी पुलिस रिमांड नहीं मांगी! पैसा किसकी तिजोरी भरने के लिए था हमें कैसे पता चलेगा कि पैसा कहां से आया और आखिरकार किसकी तिजोरी भरने के लिए था? क्या कोई कवरअप और सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है? पंजाब पुलिस के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को रिश्वत केस में सीबीआई ने अरेस्ट किया। जबकि उनके घर से करोड़ों रुपए और ज्वेलरी मिली है। लेकिन अदालत में एजेंसी ने एक दिन का भी रिमांड नहीं लिया है। अब इसी मामले पर शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आखिर रिमांड क्यों नहीं मांगा गया। वहीं, पंजाब सरकार इस मामले में चुप है। क्या इस पूरे मामले को दबाने या किसी को बचाने की कोशिश की जा रही है? सुखबीर बादल ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर, मुख्य रूप से तीन प्वाइंट उठाएं हैं, जो कि इस प्रकार है – 1. 48 घंटे से चुप क्यों बैठे हैं -पंजाब में एक डीआईजी को सीबीआई ने गिरफ्तार किया और सीबीआई की तलाशी में 7.5 करोड़ रुपए नकद, 2.5 किलो सोना, 25 लग्ज़री घड़ियां और 50 से ज़्यादा अचल संपत्तियों के डॉक्यूमेंट बरामद हुए।इन तस्वीरों ने राज्य में सभी को चौंका दिया है, लेकिन गृह विभाग का प्रभार भी संभाल रहे मुख्यमंत्री 48 घंटे बीत जाने के बाद भी चुप हैं! क्यों? सीबीआई ने रिमांड क्यों नहीं लिया विजिलेंस (मुख्यमंत्री के नेतृत्व में) क्या कर रहा था या क्या उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देश पर आंखें मूंद लेनी थीं?एक और अभूतपूर्व घटना जिसने राज्य के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है, वह यह है कि इतनी बड़ी बरामदगी के बावजूद सीबीआई ने डीआईजी की एक दिन की भी पुलिस रिमांड नहीं मांगी! पैसा किसकी तिजोरी भरने के लिए था हमें कैसे पता चलेगा कि पैसा कहां से आया और आखिरकार किसकी तिजोरी भरने के लिए था? क्या कोई कवरअप और सुरक्षा अभियान शुरू किया गया है?   पंजाब | दैनिक भास्कर