हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में झांसा रोड पर सत्संग में आ रही महिला को ट्रैक्टर ट्राली ने उसके पति के सामने कुचल दिया। पति ट्रैक्टर चालक को रोकने के लिए चिल्लाता रह गया। हादसे में पड़ोस की महिला भी घायल हो गई। घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। महिला के बेटे और बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। मृतक की पहचान आशा नागपाल (40) निवासी धुराला गांव के रूप में हुई। आशा के पति अजय नागपाल गांव में पेंट की दुकान चलाते हैं, जबकि उनका बेटा प्रिंस और बेटी गैवी दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। परिवार ने देर रात ही उनको सूचना दे दी थी। आज वे ऑस्ट्रेलिया से लौटकर अपनी मां का अंतिम संस्कार करेंगे। सत्संग से लौट रहीं दोनों अजय नागपाल (49) ने पुलिस को बयान दिया कि उसकी पत्नी आशा नागपाल हर रोज राधा स्वामी सत्संग भवन में सेवा करती जाती थी। कल भी सुबह 9 बजे सेवा करने के लिए गई थी। सुबह करीब 10 बजे आशा और उनकी पड़ोसन माया पत्नी सुशील कुमार सेवा करके पैदल घर लौट रही थी। ट्रॉली बैक करते हुए कुचला जैसे ही दोनों पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं तो ड्राइवर ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली (HR 07AH-6261) को लापरवाही से बैक करते हुए उन दोनों को कुचल दिया। मैं भी उनके पीछे ही था। उसके जोर-जोर से चिल्लाने पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर रोका, लेकिन भीड़ इकट्ठी होते देख ड्राइवर मौके से भाग निकला। अस्पताल में तोड़ा दम अजय ने तुरंत अपनी उनको संभाला और परिवार की मदद से दोनों कुरुक्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी पत्नी आशा नागपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि माया का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में झांसा रोड पर सत्संग में आ रही महिला को ट्रैक्टर ट्राली ने उसके पति के सामने कुचल दिया। पति ट्रैक्टर चालक को रोकने के लिए चिल्लाता रह गया। हादसे में पड़ोस की महिला भी घायल हो गई। घायल को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर महिला की मौत से घर में कोहराम मच गया। महिला के बेटे और बेटी ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। मृतक की पहचान आशा नागपाल (40) निवासी धुराला गांव के रूप में हुई। आशा के पति अजय नागपाल गांव में पेंट की दुकान चलाते हैं, जबकि उनका बेटा प्रिंस और बेटी गैवी दोनों ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं। परिवार ने देर रात ही उनको सूचना दे दी थी। आज वे ऑस्ट्रेलिया से लौटकर अपनी मां का अंतिम संस्कार करेंगे। सत्संग से लौट रहीं दोनों अजय नागपाल (49) ने पुलिस को बयान दिया कि उसकी पत्नी आशा नागपाल हर रोज राधा स्वामी सत्संग भवन में सेवा करती जाती थी। कल भी सुबह 9 बजे सेवा करने के लिए गई थी। सुबह करीब 10 बजे आशा और उनकी पड़ोसन माया पत्नी सुशील कुमार सेवा करके पैदल घर लौट रही थी। ट्रॉली बैक करते हुए कुचला जैसे ही दोनों पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं तो ड्राइवर ने अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली (HR 07AH-6261) को लापरवाही से बैक करते हुए उन दोनों को कुचल दिया। मैं भी उनके पीछे ही था। उसके जोर-जोर से चिल्लाने पर ड्राइवर ने ट्रैक्टर रोका, लेकिन भीड़ इकट्ठी होते देख ड्राइवर मौके से भाग निकला। अस्पताल में तोड़ा दम अजय ने तुरंत अपनी उनको संभाला और परिवार की मदद से दोनों कुरुक्षेत्र के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। यहां उसकी पत्नी आशा नागपाल की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि माया का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने ट्रैक्टर नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
Haryana में मनाया गया Delhi की CM बहन Rekha Gupta का Birthday, 8 Development Projects का Inauguration
दिल्ली की मुख्यमंत्री बहन रेखा गुप्ता जी ने इस बार अपना जन्मदिन खास अंदाज़ में मनाया। उन्होंने यह पावन दिन…

Panchkula Sports Excellence Centre में बड़ी लापरवाही: Players यों को Diet Chart में Eggs–Paneer–Fruits दिखाए, पर असल में मिल रही सिर्फ दाल-रोटी
हरियाणा के पंचकूला स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम के स्पोर्ट्स एक्सीलेंसी सेंटर में खिलाड़ियों की डाइट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ…
गोहाना-पानीपत रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग:वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हादसा , ड्राइवर बाल-बाल बचा
गोहाना-पानीपत रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग:वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हादसा , ड्राइवर बाल-बाल बचा गोहाना में पानीपत रोड पर पानीपत चूंकि के पास एक आयशर ट्रक में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आज दोपहर को आयशर ट्रक का ड्राइवर पानीपत रोड पर ट्रक में बेल्डिंग का काम करवाने के लिए एक दुकान पर लाया हुआ था। करीब तीन बजे के आसपास दुकान के बाहर खड़े इस ट्रक में बेल्डिंग का काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट होने केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपने चपेट में लिया और कुछ मिनटों में ही आग की लपटे तेज होकर आग ने भीषण रूप ले लिया।इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया । कोई जनहानि नहीं गोहाना फायर ब्रिगेड से एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान किसी जन हानि नहीं हुई। ट्रक ड्राइवर शमशेर ने रो रो कर बताया कि वह आज कुछ काम करवाने के लिए यहां पर ट्रक में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद सूचना मिली। इसी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है। ट्रक मालिक ने बताया कि वे गोहाना के रहने वाले है ड्राइवर कुछ बेल्डिंग का काम करवाने आया था। काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया।
