हरियाणा में भिवानी के नांगल गांव स्थित श्रीनाथ डेरे के महंत योगी चंबानाथ के अपहरण व हत्या मामले में CIA ने रोहतक के 2 आरोपियों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये चेला बनने आए थे, लेकिन डेरे की गद्दी के लालच में इन दोनों ने महंत का किडनैप किया। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। ये दोनों डेरे में महंत का रहन-सहन देखकर लालच में आए थे। महंत का शव 16 अक्टूबर को झज्जर जिले से गुजरने वाली जेएनएल नहर में मिला था। शव को आरोपियों की निशानदेही पर ही बरामद किया गया। भिवानी की CIA-1 टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। इनके अन्य साथियों को भी पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। रविवार को गांव के लोगों ने महंत की समाधि स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिलसिलेवार पढ़ें, अपहरण से गिरफ्तारी तक की कहानी… CIA इंचार्ज बोले- 2 युवक गिरफ्तार किए गए
CIA-1 के इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में रोहतक के भराण गांव निवासी दीपक और मातू भैणी गांव के रहने वाले वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। महंत योगी चंबानाथ को दी समाधि
गांव नांगल के सरपंच कुलदीप ने बताया कि गद्दी के चक्कर में यह अपहरण व मर्डर किया गया। शव मिलने के बाद महंत का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। महंत का शव गांव नांगल पहुंचा और रविवार को गांव में महंत योगी चंबानाथ को समाधि दी गई। इस दौरान गांव के काफी लोग मौजूद रहे। पंचायत के 7-8 एकड़ में बना डेरा
सरपंच कुलदीप ने कहा कि करीब 18 वर्ष पहले महंत योगी चंबानाथ गांव में आए थे। इसके बाद उन्होंने पंचायती जमीन पर डेरा बसाया। वह डेरा इस समय करीब 7-8 एकड़ जमीन पर है। इस पूरी पंचायती जमीन में कुछ जमीन जोहड़-कुएं की है। डेरे में अधिक चढ़ावा भी नहीं आता था। हरियाणा में भिवानी के नांगल गांव स्थित श्रीनाथ डेरे के महंत योगी चंबानाथ के अपहरण व हत्या मामले में CIA ने रोहतक के 2 आरोपियों को पकड़ा है। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये चेला बनने आए थे, लेकिन डेरे की गद्दी के लालच में इन दोनों ने महंत का किडनैप किया। इसके बाद गला घोंटकर हत्या कर दी। ये दोनों डेरे में महंत का रहन-सहन देखकर लालच में आए थे। महंत का शव 16 अक्टूबर को झज्जर जिले से गुजरने वाली जेएनएल नहर में मिला था। शव को आरोपियों की निशानदेही पर ही बरामद किया गया। भिवानी की CIA-1 टीम ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन की रिमांड पर लिया हुआ है। इनके अन्य साथियों को भी पकड़ने के लिए छापे मारे जा रहे हैं। रविवार को गांव के लोगों ने महंत की समाधि स्थापित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सिलसिलेवार पढ़ें, अपहरण से गिरफ्तारी तक की कहानी… CIA इंचार्ज बोले- 2 युवक गिरफ्तार किए गए
CIA-1 के इंचार्ज रविंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में रोहतक के भराण गांव निवासी दीपक और मातू भैणी गांव के रहने वाले वीरेंद्र को गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों से पूछताछ जारी है। वहीं, इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। महंत योगी चंबानाथ को दी समाधि
गांव नांगल के सरपंच कुलदीप ने बताया कि गद्दी के चक्कर में यह अपहरण व मर्डर किया गया। शव मिलने के बाद महंत का पोस्टमॉर्टम करवाया गया। महंत का शव गांव नांगल पहुंचा और रविवार को गांव में महंत योगी चंबानाथ को समाधि दी गई। इस दौरान गांव के काफी लोग मौजूद रहे। पंचायत के 7-8 एकड़ में बना डेरा
सरपंच कुलदीप ने कहा कि करीब 18 वर्ष पहले महंत योगी चंबानाथ गांव में आए थे। इसके बाद उन्होंने पंचायती जमीन पर डेरा बसाया। वह डेरा इस समय करीब 7-8 एकड़ जमीन पर है। इस पूरी पंचायती जमीन में कुछ जमीन जोहड़-कुएं की है। डेरे में अधिक चढ़ावा भी नहीं आता था। हरियाणा | दैनिक भास्कर


