<p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. ज्योति की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे में कहीं भी उनके पति पवन सिंह का जिक्र नहीं है. काराकाट विधानसभा में 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. आज नामांकन का अंतिम दिन था. नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. बता दें ज्योति के नामांकन के बाद यहां का चुनाव दिलचस्प मोड़ ले चुका है.</p> <p style=”text-align: justify;”>बिहार विधानसभा चुनाव काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया. ज्योति की तरफ से दाखिल किए गए हलफनामे में कहीं भी उनके पति पवन सिंह का जिक्र नहीं है. काराकाट विधानसभा में 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. आज नामांकन का अंतिम दिन था. नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया. बता दें ज्योति के नामांकन के बाद यहां का चुनाव दिलचस्प मोड़ ले चुका है.</p> बिहार भारतीय सेना की पहल से सीमा पर फैली ‘रौशनी’, कुपवाड़ा के गांव के 107 घरों को सौर ऊर्जा से किया जगमग
Related Posts
गोहाना-पानीपत रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग:वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हादसा , ड्राइवर बाल-बाल बचा
गोहाना-पानीपत रोड पर ट्रक में लगी भीषण आग:वेल्डिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से हादसा , ड्राइवर बाल-बाल बचा गोहाना में पानीपत रोड पर पानीपत चूंकि के पास एक आयशर ट्रक में अचानक भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आज दोपहर को आयशर ट्रक का ड्राइवर पानीपत रोड पर ट्रक में बेल्डिंग का काम करवाने के लिए एक दुकान पर लाया हुआ था। करीब तीन बजे के आसपास दुकान के बाहर खड़े इस ट्रक में बेल्डिंग का काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट होने केबिन में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने ट्रक को अपने चपेट में लिया और कुछ मिनटों में ही आग की लपटे तेज होकर आग ने भीषण रूप ले लिया।इसके बाद फायर ब्रिगेड को फोन किया गया । कोई जनहानि नहीं गोहाना फायर ब्रिगेड से एक गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि आग लगने के दौरान किसी जन हानि नहीं हुई। ट्रक ड्राइवर शमशेर ने रो रो कर बताया कि वह आज कुछ काम करवाने के लिए यहां पर ट्रक में अचानक आग लग गई। फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि उन्हें दोपहर बाद सूचना मिली। इसी सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया है। ट्रक मालिक ने बताया कि वे गोहाना के रहने वाले है ड्राइवर कुछ बेल्डिंग का काम करवाने आया था। काम पूरा होने के बाद गाड़ी स्टार्ट की तो अचानक वायर में शॉर्ट सर्किट हो गया।
दिल्ली: प्रेम संबंध में डबल मर्डर, गर्भवती पत्नी और प्रेमी की हत्या, पति घायल
दिल्ली: प्रेम संबंध में डबल मर्डर, गर्भवती पत्नी और प्रेमी की हत्या, पति घायल <p><!–StartFragment –></p>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नबी करीम थाना क्षेत्र में शनिवार रात </span><span class=”cf0″>डबल</span> <span class=”cf0″>मर्डर</span><span class=”cf0″> की वारदात सामने आई. बताया जा रहा है कि प्रेम संबंधों के विवाद में यह पूरी घटना हुई, जिसमें एक महिला और एक युवक की मौत हो गई, जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है. यह घटना 18 </span><span class=”cf0″>अक्टूबर</span><span class=”cf0″> की रात करीब 10 बजकर 15 मिनट पर कुतुब रोड, नबी करीम इलाके में हुई.</span></p>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>मृतकों की पहचान </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> उर्फ </span><span class=”cf0″>शैलेन्द्र</span><span class=”cf0″> (34), पुत्र </span><span class=”cf0″>बॉबी</span><span class=”cf0″>, निवासी ए-34, </span><span class=”cf0″>अमरपुरी</span><span class=”cf0″>, नबी करीम और शालिनी (22), पत्नी आकाश, निवासी </span><span class=”cf0″>बगीची</span> <span class=”cf0″>प्रताप</span><span class=”cf0″> नगर, दिल्ली के रूप में हुई है.</span> <span class=”cf0″>घायल व्यक्ति आकाश (23), पुत्र पूरण, निवासी </span><span class=”cf0″>बगीची</span><span class=”cf0″> प्रताप नगर, दिल्ली बताया गया है.</span></p>
<h3 class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>उसी चाकू से उस पर </span><span class=”cf0″>पलटवार</span><span class=”cf0″> कर दिया</span></strong></h3>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>पुलिस के अनुसार, शनिवार</span><span class=”cf2″> (18 </span><span class=”cf0″>अक्टूवर</span><span class=”cf2″>)</span><span class=”cf0″> रात करीब 10:15 बजे आकाश अपनी पत्नी </span><span class=”cf0″>शालिनी</span><span class=”cf0″> के साथ अपनी सास शीला से मिलने कुतुब रोड, नबी करीम पहुंचा था. इसी दौरान, ई-रिक्शा में बैठी शालिनी पर </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> ने अचानक कई बार चाकू से वार कर दिया.</span> <span class=”cf0″>जब आकाश ने देखा कि </span><span class=”cf0″>उसकी</span><span class=”cf0″> पत्नी पर हमला हो रहा है, तो वह उसे बचाने के लिए दौड़ा और झगड़ा शुरू हो गया. </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> ने आकाश को भी चाकू मार दिया, लेकिन आकाश ने खुद को संभालते हुए </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> को पकड़ लिया और उसी चाकू से उस पर </span><span class=”cf0″>पलटवार</span><span class=”cf0″> कर दिया.</span></p>
<h3 class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>डॉक्टरों ने </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> और शालिनी को कर दिया मृत घोषित </span></strong></h3>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>घटना के तुरंत बाद शालिनी का भाई रोहित दोनों (आकाश और शालिनी) को </span><span class=”cf0″>एलएचएमसी</span><span class=”cf0″> अस्पताल लेकर गया, जबकि पुलिस ने </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> को भी उसी अस्पताल में </span><span class=”cf0″>भर्ती</span><span class=”cf0″> कराया. डॉक्टरों ने जांच के बाद </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> और शालिनी दोनों को मृत घोषित कर दिया और आकाश का इलाज जारी है.</span></p>
<h3 class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><strong><span class=”cf0″>शालिनी का अपने पति से हुआ था विवाद</span></strong></h3>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>जांच में सामने आया कि शालिनी और आकाश की शादी हो चुकी थी. दोनों </span><span class=”cf0″>के</span><span class=”cf0″> दो बच्चे हैं और शालिनी गर्भवती भी थी. हालांकि, कुछ समय पहले शालिनी का अपने पति से विवाद हुआ था और वह </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> के साथ </span><span class=”cf0″>लिव</span><span class=”cf0″>-इन </span><span class=”cf0″>रिलेशन</span><span class=”cf0″> में रह रही थी. कुछ समय पहले ही वह आकाश के साथ फिर से रहने लगी, जिससे </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> नाराज </span><span class=”cf0″>था</span><span class=”cf0″>.</span></p>
<p class=”pf0″ style=”text-align: justify;”><span class=”cf0″>पुलिस सूत्रों के अनुसार, </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> खुद को शालिनी के गर्भ में पल रहे बच्चे का </span><span class=”cf0″>पिता</span><span class=”cf0″> बता रहा था, इसी बात को लेकर दोनों पुरुषों के बीच विवाद बढ़ा हुआ था. पुलिस ने यह भी बताया कि </span><span class=”cf0″>आशू</span><span class=”cf0″> नबी करीम थाना क्षेत्र का कुख्यात था, जबकि आकाश के खिलाफ भी तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं.</span> <span class=”cf0″>पुलिस ने घटनास्थल से चाकू बरामद किया है और मामले की विस्तृत जांच शुरू कर दी है.</span></p>
<p><!–EndFragment –></p>

Chakk Sikandar में AAP उम्मीदवार Harmeet Singh Sandhu की जन-मिलनी को मिला ज़बरदस्त जनसमर्थन
तरनतारन विधानसभा हलके से आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू को गाँव चक्क सिकंदर में हुई जन-मिलनी…
