<p style=”text-align: justify;”><strong>Rupauli by-Election:</strong> जेडीयू ने रुपौली से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को रुपौली से अपना उम्मीदवार बनाया है. रुपौली उपचुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rupauli by-Election:</strong> जेडीयू ने रुपौली से अपने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है. जेडीयू ने कलाधर प्रसाद मंडल को रुपौली से अपना उम्मीदवार बनाया है. रुपौली उपचुनाव के लिए जेडीयू ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है</p> बिहार Delhi Price Hike: दिल्ली में सब्जियों की बढ़ी कीमतों ने बिगाड़ा बजट, दोगुने हुए सब्जियों के दाम
Related Posts
हरियाणा में BDPO ऑफिस पर जड़ा ताला:रोहतक में BDC सदस्यों ने स्टाफ को बाहर निकाला, बोले- अधिकारी और कर्मचारी मनमानी कर रहे
हरियाणा में BDPO ऑफिस पर जड़ा ताला:रोहतक में BDC सदस्यों ने स्टाफ को बाहर निकाला, बोले- अधिकारी और कर्मचारी मनमानी कर रहे हरियाणा के रोहतक में सांपला ब्लॉक डेवलपमेंट पंचायत ऑफिसर (BDPO) कार्यालय पर सोमवार दोपहर को ब्लॉक डेवलपमेंट काउंसिल (BDC) सदस्यों ने ताला जड़ दिया। उन्होंने ऑफिस से सभी स्टाफ को बाहर निकला दिया और फिर प्रदर्शन किया। जिसके कारण वहां पर काम करवाने के लिए आए लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी मनमानी करते हैं और विकास कार्यों में भी अड़चन पैदा करते हैं। सांपला में 18 बीडीसी सदस्य हैं। यहां चेयरमैन और वाइस चेयरमैन भाजपा के हैं। काम न होने पर सदस्यों ने एसडीएम को भी शिकायत दी थी। सुनवाई न होने पर सदस्यों ने सोमवार को मीटिंग करके ऑफिस बंद कर दिया। हेड क्लर्क के तबादले की मांग
ब्लॉक समिति सांपला के चेयरमैन टीनू खत्री व वाइस चेयरमैन सुनील मलिक ने कहा कि बीडीपीओ कार्यालय में हेड क्लर्क का तबादला किया जाए या फिर उनको सस्पेंड किया जाए। क्योंकि उनकी मनमानी के चलते विकास कार्य नहीं हो पा रहे। उन्होंने कहा कि जब भी वे विकास कार्यों का एस्टीमेट भेजते हैं तो वह नहीं चढ़ाया जाता। यहां तक कि करवाए गए विकास कार्यों के बिल भी पास नहीं किए जा रहे। वहीं बजट भी 2 करोड़ से ज्यादा बचा हुआ है, लेकिन वे जब भी पूछते हैं तो उन्हें नहीं बताया जाता। काम नहीं होने के चलते ब्लॉक समिति सदस्य इकट्ठा होकर बीडीपीओ कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर सभी कर्मचारियों को ऑफिस से बाहर निकाला ओर ताला लगा दिया। पुलिस मौके पर पहुंची, बीडीसी सदस्यों को समझा रहे
इधर, मामले का पता लगते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और बीडीसी सदस्यों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बीडीसी सदस्यों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मान ली जाती, वे ताला खोलने वाले नहीं हैं।
बॉबी और सूरज बोले बदनाम करने की राजनीति हो रही
बॉबी और सूरज बोले बदनाम करने की राजनीति हो रही जालंधर | आप नेता गुरचरण सिंह चन्नी ने रविवार को रोड शो के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को नशा तस्करों के साथ खड़ा होने का आरोप लगाया था। आप की तरफ से इसमें सूरज लाहौरिया और बॉबी फगवाड़ा का जिक्र किया गया था। सोमवार को दोनों ने पत्रकार वार्ता की। उन्होंने कहा कि गुरचरण सिंह चन्नी की तरफ से झूठा आरोप लगाया गया है कि सूरज लाहौरिया और बॉबी दोनों पर अलग-अलग 10 से 12 पर्चे दर्ज हैं। इनमें 302 से लेकर 307 सहित अन्य धाराओं में है। लेकिन आज तक ड्रग्स का पर्चा दर्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह सब पर्चे राजनीतिक संरक्षण में हुए हैं, जबकि एक भी केस में उन्हें सजा और जुर्माना तक नहीं हुआ है। वे जलद इस सारे मामले में कानूनी कार्रवाई कराएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनका नाम लेकर आप फेम हासिल करना चाहती है।
रोहतक में युवक से धोखाधड़ी:बैंक में नौकरी लगाने का दिया झांसा, फीस के नाम पर मांगे रुपए, 79913 रुपए ठगे
रोहतक में युवक से धोखाधड़ी:बैंक में नौकरी लगाने का दिया झांसा, फीस के नाम पर मांगे रुपए, 79913 रुपए ठगे रोहतक में एक युवक से नौकरी का झांसा देकर रुपए ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पहले युवक को अपने झांसे में फंसाया और फिर उसे नौकरी लगाने के बात कहकर विभिन्न फीस के माध्यम से उससे 79 हजार 913 रुपए ठग लिए। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई है। रोहतक के शक्ति नगर निवासी प्रशांत कुमार ने आर्य नगर थाना में धोखाधड़ी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि वह बेरोजगार है और नौकरी की तलाश में कई जगह आवेदन किए। एक अक्टूबर को उसे प्लेसमेंट एजेंसी के नाम से कॉल आई, जिसमें सामने वाले ने खुद को अधिकारी बताया और बैंक में अकाउंटेंट के पद का ऑफर दिया। इसलिए उसने नौकरी के लिए हां भर दी। इसके बाद फोन पर इंटरव्यू लेने की बात कही। दूसरे नंबर से कॉल आई और बैंक अधिकारी बनकर इंटरव्यू लिया। अगले दिन फोन करके इंटरव्यू पास होने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के लिए कहा। फीस के नाम पर मांगे पैसे
प्रशांत कुमार ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर 799 रुपए मांगे। इसके बाद प्रोफाइल सर्टिफिकेशन जनरेट करने के लिए 3850 रुपए, बैंक में अकाउंट खोलने के लिए 7500 रुपए व दस्तावेज मांगे। इसके बाद प्लेसमेंट फीस के नाम पर 13542 रुपए मांगे। ऑफर लेटर दिया और कहा कि एक माह की ट्रेनिंग में 25500 रुपए व बाद में 40500 रुपए मिलेंगे। ज्वाइनिंग के लिए 28500 रुपए मांगे। इसके पश्चात बीमा के नाम पर 25 हजार 722 रुपए जमा करवाए। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे
उन्होंने बताया कि दीपावली के बाद ज्वाइनिंग का शेड्यूल किया। जब ज्वाइनिंग लोकेशन के बारे में पूछा तो उससे लैपटॉप सिक्योरिटी के नाम पर 30 हजार 500 रुपए मांगे। इस पर पुलिस की धमकी दी और लोकेशन पर आकर पैसे देने की बात कही। उसके वाट्सअप पर भेजे कागजात में दिए पते पर जाकर देखा तो वहां दूसरी कंपनी का एड्रेस निकला। जिसके बाद पता चला कि उससे धोखाधड़ी हुई है। नौकरी का झांसा देकर 79 हजार 913 रुपए ठगे हैं। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दे दी। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।