हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक विदेशी टूरिस्ट से रेप का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बलात्कार के कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पोलैंड की रहने वाली महिला बीते 11 मई को इंडिया पहुंचीं थीं। 20 मई को वह धर्मशाला के भागसूनाग आईं। यहां पर उसकी जान पहचान स्थानीय लड़के से हुई। बीते वीरवार को युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। पिछले कल महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत करवाई। इसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया। शादी का झांसा देकर बनाए संबंध मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भागसूनाग के युवक को आज गिरफ्तार किया। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और अब युवक शादी करने से मुकर गया। महिला अविवाहित बताई जा रही है। उसकी उम्र 39 साल है जबकि आरोपी 24 साल का बताया जा रहा है। क्या बोले एएसपी कांगड़ा एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया मैक्लोडगंज पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में एक विदेशी टूरिस्ट से रेप का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने धर्मशाला के मैक्लोडगंज थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बलात्कार के कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पोलैंड की रहने वाली महिला बीते 11 मई को इंडिया पहुंचीं थीं। 20 मई को वह धर्मशाला के भागसूनाग आईं। यहां पर उसकी जान पहचान स्थानीय लड़के से हुई। बीते वीरवार को युवक ने महिला से दुष्कर्म किया। पिछले कल महिला ने युवक के खिलाफ शिकायत करवाई। इसके बाद पुलिस ने महिला का मेडिकल करवाया। शादी का झांसा देकर बनाए संबंध मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने भागसूनाग के युवक को आज गिरफ्तार किया। महिला ने पुलिस को बताया कि युवक ने उसे शादी करने का झांसा देकर धोखे से शारीरिक संबंध बनाए और अब युवक शादी करने से मुकर गया। महिला अविवाहित बताई जा रही है। उसकी उम्र 39 साल है जबकि आरोपी 24 साल का बताया जा रहा है। क्या बोले एएसपी कांगड़ा एएसपी कांगड़ा बीर बहादुर ने बताया मैक्लोडगंज पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा-376 (बलात्कार) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसे जल्द कोर्ट में पेश किया जाएगा। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी सरगना की जमीन सीज:SIT ने ऊना में की कार्रवाई, फ्रॉड सामने आने से पहले ही फरार हुआ सुभाष
हिमाचल में क्रिप्टो करेंसी सरगना की जमीन सीज:SIT ने ऊना में की कार्रवाई, फ्रॉड सामने आने से पहले ही फरार हुआ सुभाष हिमाचल प्रदेश में 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा के क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड के किंगपिन (सरगना) सुभाष की 70 कनाल जमीन सीज कर दी गई है। स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने यह कार्रवाई ऊना में की है। SIT को अंदेशा है कि आरोपी द्वारा यह जमीन लोगों के साथ की गई ठगी करके खरीदी गई है। बता दें कि क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड बीते साल अक्टूबर माह में सामने आ गया था। मगर मंडी के सराज का रहने वाला सरगना सुभाष शर्मा इससे पहले ही देश छोड़कर दुबई भाग चुका था। पुलिस आरोपी को देश वापस लाने की औपचारिकताओं में जुटी हुई है। SIT ने इस केस में 4 लोगों सुभाष, हेम राज, अभिषेक और सुखदेव को मुख्य आरोपी बनाया है। सुभाष के अलावा 3 अन्य पुलिस की गिरफ्त में है। सबसे ज्यादा ठगी मंडी जिले के लोगों से हुई है। इसी तरह हमीरपुर, सोलन, कांगड़ा, बिलासपुर और शिमला में भी बड़ी संख्या में लोग ठगी का शिकार हुए हैं। पुलिस के लोग भी इस फ्रॉड में शामिल है। कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने नौकरी छोड़कर लोगों से क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट कराया। प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2018-19 से फ्रॉड चल रहा है। लोगों को एक साल के भीतर ही पैसा डबल करने का झांसा दिया जाता था। इस काम के लिए एजेंटों को कमीशन दी जाती थी और लोगों से ऑनलाइन साइट के जरिए पैसा निवेश कराया जाता था। 70 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर वहीं क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड में SIT ने 70 लोगों के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दायर कर दी है। पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है। इनमें सुभाष, अभिषेक, हेमराज और सुखदेव शामिल हैं। सुभाष को छोड़कर अन्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं। आरोप है कि ठगी का पैसा चारों में बराबर बांटता था। लोगों को 11 महीने के भीतर डबल पैसा देने का झांसा यही लोग देते थे। एजेंटों को कमीशन दी जाती थी। सुभाष की पहले भी करोड़ों की संपत्ति सीज की जा चुकी इससे पहले भी SIT सुभाष शर्मा की करोड़ों रुपए की संपत्ति चंडीगढ़ और हरियाणा समेत कई जगह सीज कर चुकी है। सुभाष के अलावा दूसरे आरोपियों की प्रॉपर्टी को भी खंगाला जा रहा है। विधानसभा में होशियार सिंह ने उठाया था मामला क्रिप्टो करेंसी फ्रॉड का मुद्दा बीते साल विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान उठाया गया था। सत्र में पूर्व निर्दलीय विधायक होशियार सिंह ने का यह मामला उठाया था। सदन में सीएम की गैर मौजूदगी में डिप्टी सीएम ने एसआईटी बनाने का भरोसा दिया और DIG अभिषेक दुल्लर की अगुआई में SIT बनाई गई। इसके बाद से SIT ने इस मामले में संलिप्त लोगों की धड़ाधड़ गिरफ्तारी की। 4 साल से चल रहा फ्रॉड प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर 2018-19 से फ्रॉड चल रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जालसाजों की ठगी का शिकार हुए। पुलिस विभाग के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। SIT की कार्रवाई के बाद लोग प्रदेश के अलग अलग थानों में बड़ी संख्या में शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंच रहे हैं। देश छोड़ भागा किंगपिन: DIG एसआईटी प्रमुख डीआईजी उत्तरी रेंज अभिषेक दुल्लर ने माना कि क्रिप्टो करेंसी का सरगना सुभाष शर्मा देश छोड़कर फरार हो गया है। वह किस देश में है, ये पता लगाया जा रहा है।
From today water bills will come in villages too, electricity becomes expensive, smart cards in luxury buses
Electricity has become expensive in Himachal Pradesh from today. Also, water bills will be issued in rural areas from today.…
शिमला में T-10 टैनिस क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर आयोजित:लखनऊ में होगी 3 दिवसीय प्रतियोगिता, 15 खिलाड़ियों को किया गया चयनित
शिमला में T-10 टैनिस क्रिकेट का प्रशिक्षण शिविर आयोजित:लखनऊ में होगी 3 दिवसीय प्रतियोगिता, 15 खिलाड़ियों को किया गया चयनित हिमाचल प्रदेश के T-10 टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन ने लखनऊ में होने वाली तीन दिवसीय नेशनल टैनिस क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हिमाचल प्रदेश की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। एसोसिएशन ने तीन दिवसीय अभ्यास सत्र के बाद अंतिम टीम की घोषणा की है, शिमला जिला के ठियोग से सबंध रखने वाले रोशन को हिमाचल प्रदेश टीम का कप्तान बनाया गया है। 16 से 19 अक्टूबर तक लखनऊ में होगी राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता
एसोसिएशन अध्यक्ष यदुराज ने बताया कि शिमला जिला के उपमंडल ठियोग के तहत केलवी पंचायत के गड़ाकुफरी में स्थित सरा मैदान में हिमाचल प्रदेश T-10 टैनिस क्रिकेट एसोसिएशन ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश भर से करीब 20 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एसोसिएशन ने इसमें से शिविर के बाद अंतिम 15 खिलाड़ियों का चयन किया है। जो लखनऊ में होने वाले प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी 16 से 19 अक्टूबर तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में टी10 टैनिस क्रिकेट प्रतियोगिता होने जा रही है, जिसमें देश भर की टीमें हिस्सा लेगी। यह होगी हिमाचल की टीम
हिमाचल प्रदेश टी 10 क्रिकेट एसोसिएशन टीम में रोशन चौहान (कप्तान), हर्ष कायथ ,क्षितिज, विशाल वर्मा, कनिष्क चौहान, साहिल वेकटा, गौतम शर्मा, लोकिंदर,अमित, अक्षित सन्नाटा, साहिल, शिवांश, शुभम वर्मा, युवराज, सुरेश शर्मा को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम के साथ मनीष ठाकुर टीम के कोच व सुरेश शर्मा टीम मैनेजर भी टीम के साथ रहेंगे।प्रदेश T10 टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष यदुराज ने बताया कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची ने प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और प्रदेश के T-10 टैनिस क्रिकेट खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष ने कहा कि तीन दिन तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में पंचायत प्रतिनिधियों व स्थानीय जनता ने काफी सहयोग किया है, जिसके लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। 2017 में हिमाचल प्रदेश जीत चुका के गोल्ड
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश T10 टेनिस क्रिकेट की टीम वर्ष 2017 में गोल्ड मेडल जीत चुकी है और एक बार रजत पदक भी जीता है इस बार चुनी गई टीम पिछली सालों से बेहतर है और तीन दिन का कैंप लगाने के बाद जा रही है जिससे सबको टीम के अच्छे प्रदर्शन और जीत की उम्मीद है।