18 बोतल अवैध शाराब सहित दो आरेपी काबू

भास्कर न्यूज | अमृतसर विभिन्न थानों की पुलिस ने दो मामलों में 18 बोतल अवैध शाराब के साथ दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुए वेरका थाना पुलिस ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर 9 बोतल शाराब के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है जिसकी पहचान जलवंत सिंह ऊर्फ जज निवासी मूधल के रूप में हुई है । इसी तरह ए डिवीजन की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करण ऊर्फ बिल्लू निवासी आत्मा राम को 9 बोतल शाराब के साथ ग्रिफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहां से लेकर आए थे और कहां बेचने जा रहे थे। पुलिस ने अरोपियों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। भास्कर न्यूज | अमृतसर विभिन्न थानों की पुलिस ने दो मामलों में 18 बोतल अवैध शाराब के साथ दो लोगों को काबू किया है। आरोपियों को खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जानकारी देते हुए वेरका थाना पुलिस ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर 9 बोतल शाराब के साथ एक व्यक्ति को काबू किया है जिसकी पहचान जलवंत सिंह ऊर्फ जज निवासी मूधल के रूप में हुई है । इसी तरह ए डिवीजन की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करण ऊर्फ बिल्लू निवासी आत्मा राम को 9 बोतल शाराब के साथ ग्रिफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वह शराब कहां से लेकर आए थे और कहां बेचने जा रहे थे। पुलिस ने अरोपियों पर केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।   पंजाब | दैनिक भास्कर