पानीपत में कैंटर के कुचलने से बाइक सवार की मौत:करनाल जा रहे थे दो भाई, एक नीचे गिरा, रिफाइनरी से काम कर लौट रहे थे

पानीपत में कैंटर के कुचलने से बाइक सवार की मौत:करनाल जा रहे थे दो भाई, एक नीचे गिरा, रिफाइनरी से काम कर लौट रहे थे हरियाणा के पानीपत में रिफाइनरी रोड पर गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो भाई नीचे गिर गए। जिनमें से एक के ऊपर से कैंटर उतर गया और उसकी मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है। तारकोल से भरा था कैंटर सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में मंगत राम ने बताया कि वह गांव फरीदपुर, करनाल का रहने वाला है। वह अपने भाई प्रवीन के साथ बाइक पर सवार होकर पानीपत रिफाइनरी से रात करीब 9:10 बजे अपने गांव के लिए जा रहा था। बाइक वह खुद चला रहा था, जबकि प्रवीन पीछे बैठा था। इसी दौरान एक तारकोल का कैंटर, बिना हॉर्न बजाय व बिना डिप्पर दिए बड़ी तेज रफ्तारी से रॉन्ग साइड से आया और सीधी टक्कर उनकी बाइक को मार दी। टक्कर लगते ही दोनों भाई नीचे गिरे। जिसके बाद प्रवीन कैंटर के नीचे आ गया और कुचले जाने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर एम्बुलेंस पहुंची। जिससे शव को सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां उसका पंचनामा भरवा कर शवगृह में रखवा दिया गया।

होली पर अंबाला मंडल से चलेंगी 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें:कानपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं, त्यौहार पर घर जाने में होगी दिक्कतें

होली पर अंबाला मंडल से चलेंगी 5 जोड़ी विशेष ट्रेनें:कानपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं, त्यौहार पर घर जाने में होगी दिक्कतें हरियाणा के अंबाला मंडल से महाकुंभ खत्म होते ही रेलवे अब होली पर विशेष ट्रेनों के संचालन में जुट गया है। सोमवार देर शाम को विज्ञप्ति जारी करके जानकारी दी है कि पांच जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन होली के लिए किया जाएगा। होली को लेकर ट्रेनों की प्रतीक्षा सूची 200 के पार है। इसी के मद्देनजर रेलवे ने यात्रियों की सहूलियत के लिए विशेष ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। इसमें पहली ट्रेन चंडीगढ़ से गोरखपुर, दूसरी मऊ से अंबाला कैंट, तीसरी गोरखपुर से अमृतसर, चौथी नई दिल्ली से कटरा और पांचवीं ट्रेन कटरा से बनारस के बीच चलेगी। लेकिन, इन ट्रेनों में कानपुर रूट पर एक भी ट्रेन नहीं है। इससे कानपुर रूट पर सफर करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने ट्रेनों के संचालन की तारीख व समय सारिणी की भी घोषणा कर दी है। यह ट्रेनें चलेंगी चंडीगढ़-गोरखपुर : ट्रेन संख्या 04504 का चंडीगढ़ से संचालन 6, 13 तथा 20 मार्च को होगा। चंडीगढ़ से ट्रेन रात 11.35 बजे चलेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 04503 का संचालन 7 14 तथा 21 मार्च को होगा। गोरखपुर से ट्रेन रात 10.05 बजे रवाना होगी और अगले दिन चंडीगढ़ पहुंचेगी। दोनों दिशाओं में ट्रेन बीच रास्ते अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलम नगर, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती में रुकेगी। मऊ जंक्शन – अंबाला कैंट : ट्रेन नंबर 5301 मऊ जंक्शन से 6, 13, 20 व 27 मार्च को चलेगी। मऊ से ट्रेन सुबह 4.42 बजे रवाना होकर रात 12.15 बजे अंबाला कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05302 अंबाला कैंट से 7, 14, 21 व 28 मार्च को चलेगी। अंबाला कैंट से ट्रेन रात 1.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.30 बजे मऊ जंक्शन पहुंचेगी। ट्रेन बीच रास्ते भेलथारा रोड, भाटनी, देवरिया, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, मानकपुर, गोंडा, भूरवाल, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, सोनीपत व पानीपत रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। गोरखपुर-अमृतसर : ट्रेन नंबर 05005 का संचालन गोरखपुर से 5, 12, 19 व 26 मार्च को होगा। गोरखपुर से ट्रेन दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.12 बजे अंबाला कैंट और सुबह 9.30 बजे अमृतसर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 05006 अमृतसर से 6, 13, 20 और 27 मार्च को चलेगी। नई दिल्ली-कटरा : ट्रेन नंबर 04081 का संचालन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 8, 10, 12, 15 व 17 मार्च को रात 11.45 बजे होगा। वहीं वापसी में ट्रेन नंबर 04082 श्री माता वैष्णो देवी से 9, 11, 16 और 18 मार्च को रात 9.20 बजे चलेगी। बीच रास्ते ट्रेन दोनों दिशाओं में सोनीपत, पानीपत, कुरूक्षेत्र, अंबाला कैंट, ढंढारी कलां, जालंधर कैंट, पठानकोट और जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। कटरा-बनारस : ट्रेन नंबर 04604 का संचालन श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 9 व 16 मार्च को शाम 6.15 बजे होगा। वहीं, वापसी में ट्रेन नंबर 04603 बनारस से शाम 5.30 बजे 11 और 18 मार्च को रवाना होगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में जम्मूतवी, पठानकोट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, आलमनगर, लखनऊ व रायबरेली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। कानपुर रूट पर ट्रेनें न चलने से होगी परेशानी अंबाला मंडल से होली पर स्पेशल ट्रेनों के संचालन में कानपुर रूट पर कोई भी विशेष गाड़ी की सौगात नहीं दी है। इससे यहां से कानपुर रूट पर जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यात्रियों का कहना है कि कानपुर रूट पर विशेष ट्रेन न होने के चलते जो ट्रेनें अभी चल रहीं हैं उन्हीं में सफर करना पड़ेगा। जबकि ट्रेनों में प्रतीक्षा सूची काफी लंबी है।

अटेली में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:रेलवे लाइन पार करते समय हादसा; पिता की भी ट्रेन हादसे में गई थी जान

अटेली में ट्रेन से कटकर युवक की मौत:रेलवे लाइन पार करते समय हादसा; पिता की भी ट्रेन हादसे में गई थी जान महेंद्रगढ़ के अटेली में रेलवे स्टेशन के नजदीक बने रेलवे अंडर पास पर कॉरिडोर लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सुबह मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया गया। सोमवार रात को अटेली मंडी में रेलवे स्टेशन के थोड़ा आगे कॉरिडोर की लाइन पर रेल लाइन पार करते समय कस्बा के वार्ड नंबर दस निवासी करीब 23 वर्षीय रामजीलाल की मौत हो गई। रामजीलाल विवाहित था। इसकी जानकारी सुबह लोगों को लगी। लोगों ने इसकी सूचना जीआरपी चौकी नारनौल को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचे जीआरपी के कैलाशचंद्र ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी शिनाख्त कराई। शिनाख्त हो जाने के बाद जीआरपी ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवाया। पिता की भी हुई थी ट्रेन से कटकर मौत रामजीलाल के पिता किशोरीलाल की भी कुछ साल पहले अटेली रेलवे स्टेशन के नजदीक ट्रेन की चपेट में आने से मौत हुई थी। वहीं इस बारे में जीआरपी के कैलाशचंद्र ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉरिडोर लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है। सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे हैं।

पानीपत में युवक को मारी गोली:शादी में जाने के लिए घर से निकला, अस्पताल से मिली सूचना; दो लोगों ने रंजिशन की वारदात

पानीपत में युवक को मारी गोली:शादी में जाने के लिए घर से निकला, अस्पताल से मिली सूचना; दो लोगों ने रंजिशन की वारदात हरियाणा के पानीपत में गांव उग्राखेड़ी के पास एक युवक को पैर में गोली मार दी। दो युवकों ने रंजिशन वारदात को अंजाम दिया। युवक एक निजी अस्पताल में भर्ती है। अस्पताल से ही परिजनों को सूचना मिली थी। अपने तौर पर जांच-पड़ताल कर दादा ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। परिवार ने अपने तौर पर किया पता चांदनीबाग थाना पुलिस को दी शिकायत में मामचंद सैनी ने बताया कि वह सेक्टर 25, भगत सिंह एन्क्लेव का रहने वाला है। वह दो बेटों का पिता है। 2 मार्च को उसका पोता भानुप्रताप (20) शाम करीब 4 बजे गन्नौर में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। इसके बाद रात करीब 8 बजे सनौली रोड स्थित एक निजी अस्पताल से उसके पास कॉल पहुंची। जिन्होंने भानुप्रताप को गोली लगने की बात बताई। सूचना मिलने पर वह परिवार सहित अस्पताल पहुंचा। जहां पहुंच कर देखा कि उसकी जांघ में गोली मारी हुई थी। परिवार ने अपने तौर पर पता किया तो सामने आया कि उसे जान से मारने की नीयत से दिव्यांशु निवासी मलिक एन्क्लेव व रजत निवासी गांव उग्राखेड़ी ने रंजिशन गांव उग्राखेड़ी के एरिया में ले जाकर उसे गोली मारी है।

खरखौदा में करंट से मजदूर की मौत:कटिंग मशीन शिफ्टिंग के दौरान हादसा; बिजली लाइन बंद किए बिना चल रही थी क्रेन

खरखौदा में करंट से मजदूर की मौत:कटिंग मशीन शिफ्टिंग के दौरान हादसा; बिजली लाइन बंद किए बिना चल रही थी क्रेन हरियाणा के सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर बांगर स्थित काजल इंटरप्राइज कंपनी में काम करने के दौरान करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने कंपनी मालिक और हाइड्रा क्रेन चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। निजी हॉस्पिटल मे इलाज के दौरान मौत हो गई और बाद में नागरिक हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। दिनेश कुमार ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया है कि मृतक रोहित साह अपनी पत्नी सुनीता देवी और तीन बच्चों के साथ पहले इसी कंपनी में काम करता था। लेकिन चार महीने पहले दिवाली के समय वह परिवार सहित अपने गांव चला गया था। दिसंबर में सुनीता देवी बच्चों के साथ बिहार में ही रुक गई, जबकि रोहित साह दोबारा फिरोजपुर बांगर लौटकर कंपनी में काम करने लगा। कंपनी मालिक नरेन्द्र सिंह अपनी फैक्ट्री में कटिंग मशीन को दूसरी जगह शिफ्ट कर रहा था। इसके लिए हाइड्रा क्रेन (HR79D-0539) बुलाई गई थी। कंपनी परिसर में बिजली की लाइन और ट्रांसफॉर्मर मौजूद होने के बावजूद कंपनी मालिक और क्रेन चालक ने बिजली आपूर्ति बंद नहीं करवाई और सुरक्षा उपायों को अनदेखा किया। जब मशीन को क्रेन से उठाया जा रहा था, तभी हाइड्रा क्रेन का संपर्क बिजली के तारों से हो गया, जिससे मशीन में करंट आ गया। इसी दौरान रोहित साह मशीन को बेल्ट से बांध रहा था और उसे तेज करंट लग गया। करंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। उसे तुरंत रेडियस हॉस्पिटल, औचंदी, दिल्ली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान रोहित साह निवासी वार्ड नंबर 10, आलापुरा, धनकौल, थाना तेघड़ा, जिला बेगूसराय, बिहार के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप मृतक के साले दिनेश कुमार ने चौकी सैदपुर में शिकायत दी कि कंपनी मालिक और क्रेन चालक की लापरवाही के कारण रोहित साह की जान गई। उनका कहना है कि यदि समय पर बिजली सप्लाई बंद करवाई जाती और सुरक्षा मानकों का पालन किया जाता, तो यह हादसा टाला जा सकता था। पुलिस कार्रवाई मामले की सूचना मिलते ही ASI अक्षय कुमार पुलिस टीम के साथ रेडियंस हॉस्पिटल पहुंचा, लेकिन वहां मृतक के परिजन नहीं मिले। अगले दिन 3 मार्च को मृतक के साले दिनेश कुमार ने पुलिस चौकी सैदपुर में शिकायत दी। पुलिस ने जांच के बाद पाया कि कंपनी मालिक और हाइड्रा क्रेन चालक की लापरवाही से यह हादसा हुआ है। पुलिस ने धारा 281 और 106 बीएनएस (BNS) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। SHO खरखौदा को मामले की जानकारी दे दी गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

सिरसा में एक बार फिर हुई छीनाझपटी की वारदात:घर के बाहर से बैग झपट ले गए बाइक सवार युवक, 95800 रुपए छीने

सिरसा में एक बार फिर हुई छीनाझपटी की वारदात:घर के बाहर से बैग झपट ले गए बाइक सवार युवक, 95800 रुपए छीने हरियाणा के सिरसा शहर में एक बार फिर छीनाझपटी की वारदात हुई है। रविवार को शहर की मशहूर दुकान सिटी फोटोस्टेट के संचालक देवेंद्र कुमार से मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीन युवक बैग छीन ले गए। बैग में 95,800 रुपए थे। देवेंद्र कुमार दुकान से घर पहुंचे थे। घर के बाहर ही वारदात को अंजाम दे दिया गया। पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 20 पार्ट निवासी देवेंद्र कुमार ने बताया कि उसकी सिटी फोटोस्टेट के नाम से पुराना बस अड्‌डा पर दुकान है। वह सोमवार रात करीब पौने 9 बजे अपनी स्कूटी पर सवार होकर दुकान से घर के लिए चला था। उसके पास एक बैग गले में लटका हुआ था, जिसमें 95,800 रुपए थे। एक छोटे बैग में दवाइयां थी।
घर के बाहर स्कूटी खड़ी करते ही मारा झपटा देवेंद्र कुमार ने बताया कि जब उसने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी की ही थी कि इतने में ही तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर पीछे-पीछे आए। इन युवकों ने अपने मुंह कपड़े से ढके हुए थे। तीन युवकों में से एक युवक तेजी से मोटरसाइकिल से नीचे उतरा। दो लड़के मोटरसाइकिल को स्टार्ट किए हुए उसी पर बैठे रहे। युवक ने आते ही उसके गले में लटके बैग पर दोनों हाथों से झपटा मारा। इससे बैग की तनी टूट गई और युवक बैग छीन ले गया। इसके बाद तीनों मोटरसाइकिल पर चढ़कर फरार हो गए। उसने शोर मचाया तो धमकी देकर भाग गए। पुलिस को दी सूचना इसके बाद उसने परिजनों को बताया और मामले की सूचना तत्काल पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर दी। इसके बाद हुडा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। इसके बाद देर रात को सिविल लाइन थाना में देवेंद्र कुमार की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

कनीना में प्रत्याशी अपनी जीत बता रहे सुनिश्चित:हार जीत की जोड़ तोड़ में लगे, मतगणना को लेकर उत्सुकता, भाग्य का फैसला 12 को

कनीना में प्रत्याशी अपनी जीत बता रहे सुनिश्चित:हार जीत की जोड़ तोड़ में लगे, मतगणना को लेकर उत्सुकता, भाग्य का फैसला 12 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में नगर पालिका चुनाव के बाद जीत हार की जोड़-तोड़ में लग गये हैं प्रत्याशी। सभी अपनी जीत बता रहे हैं सुनिश्चित। मतगणना को लेकर उत्सुकता चैन नहीं मिल रहा है वोटरों को, जोड़ तोड़ की गणना शुरू। 10413 मतदाताओं में से 8935 ने किया मतदान, मतदान रहा 85.80 प्रतिशत, विगत योजना के मुकाबले हुआ कम मतदान। कनीना नगर पालिका चुनावों के बाद उम्मीदवारों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया। उनके भाग्य का फैसला आगामी 12 मार्च को होगा। शहर में उम्मीदवारों की हार जीत को लेकर लोगों में चर्चाएं जोरों पर है। लोग घरों के बाहर व चौपाल में बैठकर इसकी समीक्षा कर रहे हैं। प्रधान पद के सात उम्मीदवार व 14 वार्डों से 41 पार्षदों ने चुनाव लड़ा। अब चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है, लोगों के बीच एक दूसरे उम्मीदवारों की जीत-हार को लेकर चर्चाएं चल रही है। जहां उम्मीदवार अपनी जीत को सुनिश्चित बता रहे हैं। वही उससे ज्यादा उनके सहयोगी एक-एक बूथों पर वोटो का अनुमान लगा रहे हैं। किस बूथ पर उनको कितने वोट आ सकते हैं उनका मंथन कर रहे है। राजनीति का अनुभव रखने वाले बुद्धिजीवी लोग प्रधान पद के उम्मीदवारों में त्रिकोणीय मुकाबला दिखा रहे हैं, तो कुछ लोग आमने-सामने की फाइट भी बता रहे हैं। उनका मानना है कि हो सकता है चुनाव परिणाम कुछ चौंकाने वाले भी हो सकते हैं। इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। मीडिया व लोगों का मानना है कि इस बार मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। क्योंकि उम्मीदवारों के समर्थकों को छोड़कर बाकी, लोग मतदाताओं का मूड जानना काफी मुश्किल रहा। वोटर यह जाते थे कि यह किसका प्रत्याशी का समर्थन है। उसी प्रकार से बातों को गोल-मोल घूमाकर जबाब देते थे। इससे पता नहीं लग सका की किस कैंडिडेट का समर्थक है। अबकी बार किसके सिर सजेगा ताज चुनाव परिणाम आने को अभी एक सप्ताह से अधिक का समय बचा हुआ है। लोग एक दूसरे से चुनाव की हार जीत को लेकर वाद-विवाद व उलझते हुए भी नजर आए। दुकानों के आगे या अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लोग इकट्ठा होकर चुनाव की चर्चा कर रहे हैं। अबकी बार कनीना की चौधर किस महिला के हाथ में आती है। यह तो अब आने वाला समय ही बताएगा की किसके सिर पर ताज सजता है।

झज्जर में शादी मे फायरिंग FIR:सरपंच के मकान के सामने हुआ हवाई फायर, गांव खेड़ी आसरा का मामला

झज्जर में शादी मे फायरिंग FIR:सरपंच के मकान के सामने हुआ हवाई फायर, गांव खेड़ी आसरा का मामला हरियाणा के झज्जर में शादी समारोह में हवाई फायर किए गए हैं। एक गांव में घुड़चढ़ी के दौरान हवा में फायर करने का मामला सामने आया है। पुलिस को इस मामले में शिकायत भी दी गई है और मामला दर्ज करवाया गया है। फायरिंग करने के खिलाफ पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। शाम के समय गांव में मौजूदा सरपंच के घर के सामने फायर करने के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। झज्जर जिले के गांव खेड़ी आसरा में रविवार देर शाम को शादी समारोह में हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। जिसमें हवाई फायर करने के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत में गांव के व्यक्ति प्रदीप ने बताया कि गांव घुडचडी निकलने के दौरान मोजुदा सरपंच सतदेव मकान के सामने बने चौक पर हवाई फायर किये गऐ है। जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस को दी शिकायत पर मौके पर पहुंचने सरपंच के घर के बाहर चौक पर पड़े फायर किए हुए खाली खोल पुलिस ने बरामद किए और मामले की जांच में जुट गई है। गांव में शांति और इस प्रकार के हंगामे पर रोक को लेकर गांव के चौकीदार प्रदीप ने पुलिस को इस मामले में FIR करवाई है।

कुरुक्षेत्र में अधिकारी ने महिला सरपंच को रात में बुलाया:पति संग पहुंची तो भड़का आरोपी, 1 लाख रिश्वत मांगी; बोली-मेरे पास ऑडियो है

कुरुक्षेत्र में अधिकारी ने महिला सरपंच को रात में बुलाया:पति संग पहुंची तो भड़का आरोपी, 1 लाख रिश्वत मांगी; बोली-मेरे पास ऑडियो है कुरुक्षेत्र में महिला सरपंच ने एक अधिकार पर रात में अकेले आकर मिलने और रिश्वत लेने का आरोप लगाकर DC और SP को शिकायत दी है। शिकायत में सरपंच ने अधिकारी पर समन देकर अपने कार्यालय में बुलाकर उनके साथ गाली-गलौज करने के आरोप भी लगाए है। आरोपी उनके साथ चल रहे मामले को रफा-दफा करने के एवज में इस तरह की डिमांड करता था। शाहाबाद के गांव की सरपंच ने बताया कि उनके गांव में पेड़ काटने के मामले को लेकर शाहाबाद के एक अधिकारी ने उनको समन भेजकर सोमवार दोपहर को अपने कार्यालय में बुलाया था। वे अपने पति के साथ करीब 2 बजे अधिकारी के कार्यालय में पहुंची थीं। आरोप लगाया कि अधिकारी उसे अपने पति के साथ देखकर भड़क गया और उसके पति को बाहर भेजने की धमकी दी। मना करने पर की गाली-गलौज सरपंच ने आरोप लगाया कि, उसने अपने पति को बाहर जाने से मना कर दिया, जिस पर अधिकारी भड़क गया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर अधिकारी ने उनके पति को स्टाफ कर्मियों को बुलाकर जबरन बाहर भेजने की धमकी दी। बाहर नहीं जाने पर अधिकारी मारपीट करने पर उतर आया। कार्यालय से बाहर आने पर उन्होंने अन्य सरपंचों को मौके पर बुलाया। अकेले मिलने के लिए बुलाया सरपंच के पति ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी उसकी पत्नी को कई बार अकेले में मिलने के लिए फोन करता था। सोमवार को अधिकारी के कार्यालय में हुई घटना के बाद उसकी पत्नी ने उसे यह बात बताई। आरोपी ने उसकी पत्नी को रात को अकेले में कुरुक्षेत्र आकर मिलने की धमकी दी थी। 1 लाख की मांग कर रहा था आरोपी सरपंच पति ने आरोप लगाया कि आरोपी अधिकारी पेड़ काटने के मामले को रफा-दफा करने के लिए 1 लाख रुपए और मांग रहा था। कुछ समय पहले उन्होंने आरोपी को 1 लाख रुपए दिए भी थे, जबकि मामला DC कोर्ट ने निपटा दिया था। अब अधिकारी उस पर 1 लाख रुपए और उसकी पत्नी पर अकेले में मिलने का दबाव बना रहा था। मामले से जुड़ी से ऑडियो भी उनके पास मौजूद है। सरपंच एसोसिएशन भड़की शाहाबाद और जिला सरपंच एसोसिएशन ने सरपंच दंपती के साथ पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला से मुलाकात कर आरोपी पर FIR दर्ज करने की मांग की है। एसोसिएशन ने कार्रवाई के लिए DC के नाम CTM डॉ. रमन गुप्ता को ज्ञापन भी दिया है। कार्रवाई न हाेने पर एसोसिएशन ने ठोस कदम उठाने की चेतावनी दी है। साथ ही एसोसिएशन इस मामले को लेकर सीएम से मुलाकात भी करेगी। घटना के बाद फरार हुआ अधिकारी गाली-गलौज की घटना के बाद अधिकारी अचानक फरार हो गया। इस मामले को लेकर अधिकारी से पक्ष जानने के लिए फोन भी किया गया, मगर अधिकारी ने फोन रिसीव नहीं किया। उधर, SP वरुण सिंगला ने एसोसिएशन को मामले की जांच का आश्वासन दिया।

हरियाणा में NPK की खपत तीन गुना बढ़ी:केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी, सबसे ज्यादा चरखी-दादरी में खपत, प्वाईवुड इंडस्ट्री में हो रहा यूज

हरियाणा में NPK की खपत तीन गुना बढ़ी:केंद्र सरकार ने जताई नाराजगी, सबसे ज्यादा चरखी-दादरी में खपत, प्वाईवुड इंडस्ट्री में हो रहा यूज हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे नाइट्रोजन, फास्फोरस और पोटेशियम (NPK) के उपयोग पर केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। पता चला है कि इस सीजन में चरखी दादरी जिले में 184% यूरिया का यूज हुआ है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि हरियाणा की यूरिया और डीएपी के पंजाब, उत्तर प्रदेश भेजे जाने का इनपुट सामने आया है। इसके अलावा प्रदेश की प्लाईवुड इंडस्ट्री में भी यूरिया का यूज किए जाने के सबूत मिले हैं। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने हरियाणा में रबी सीजन (2024-25) के दौरान यूरिया और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) की खपत में तेज वृद्धि पर चिंता भी जताई है। केंद्र ने हरियाणा को लेटर लिखा यूरिया और डीएपी दोनों ही कृषि उत्पादकता के लिए महत्वपूर्ण हैं और घरेलू मांग को पूरा करने के लिए इनका आयात किया जाना चाहिए। हरियाणा के मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कृषि सचिव देवेश चतुर्वेदी ने इस बात पर भी जोर दिया है कि कुछ जिलों में उर्वरक की खपत न केवल अनुमानित मासिक आवश्यकता से बल्कि पिछले वर्ष के उपयोग से भी काफी अधिक हो गई है। उन्होंने लिखा है कि इसके अलावा, आपके राज्य के कुछ जिलों में राज्य की औसत खपत की तुलना में खपत बहुत अधिक थी और उर्वरक का असंतुलित उपयोग भी है।” केंद्र ने आंकड़े जारी कर दिया सबूत 1. यूरिया का यूज 18% तक बढ़ा केंद्र सरकार के आंकड़ों के अनुसार, 2024-25 के रबी सीजन में हरियाणा में यूरिया का उपयोग पिछले तीन वर्षों के औसत की तुलना में 18% बढ़ा है। राज्य ने इस सीजन में 11,07,205 मीट्रिक टन यूरिया की खपत की, जो पिछले तीन वर्षों के औसत 9,40,549 मीट्रिक टन से अधिक है। सबसे अधिक वृद्धि वाले जिलों में चरखी दादरी (107%), यमुनानगर (32%) और सोनीपत (30%) शामिल हैं। 2, चरखी-दादरी में DAP 184% अधिक यूज इसी तरह, हरियाणा में डीएपी की खपत पिछले तीन वर्षों में औसतन 2,75,934 मीट्रिक टन से बढ़कर 2024-25 में 3,25,416 मीट्रिक टन हो गई, जो 18% की वृद्धि को दर्शाता है। कुछ जिलों में तो और भी अधिक उछाल देखा गया, चरखी दादरी में 184% की वृद्धि दर्ज की गई, इसके बाद महेंद्रगढ़ (65%), यमुनानगर (55%), अंबाला (48%), पंचकूला (39%), रेवाड़ी (34%) और झज्जर (30%) का स्थान रहा। इसलिए हो रहा शक कृषि विभाग के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि खाद की असंतुलित आपूर्ति से पता चलता है कि औद्योगिक उपयोग या आसपास के राज्यों में यूरिया की अवैध आपूर्ति की जा रही है। एक अधिकारी ने बताया, हरियाणा में किसानों को 1,000 रुपए की सब्सिडी के बाद 266.50 रुपए प्रति बैग की रियायती दर पर यूरिया बैग मिल रहे हैं। अगर यूरिया उद्योग या आसपास के राज्यों में जा रहा है, तो यह हरियाणा के किसानों के साथ साथ सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। वहीं भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी ग्रुप) के मीडिया को-आर्डिनेटर राकेश बैंस ने दावा किया है कि खाद को हरियाणा से सटे जिलों, खासकर पंजाब और उत्तर प्रदेश के जिलों में ले जाया जा रहा है, और इसे प्लाईवुड उद्योग में भी भेजा जा रहा है। BJP सांसद उठा चुकी मुद्दा यूरिया की कम आपूर्ति की रिपोर्ट के बाद, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भिवानी जिले में इस मुद्दे को सुलझाने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि भिवानी जिले में मांग के मुकाबले यूरिया की आपूर्ति 1,066 मीट्रिक टन कम हो गई है। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में यूरिया की समय पर उपलब्धता पैदावार को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है और किसी भी तरह की देरी या कमी से पैदावार पर गंभीर असर पड़ सकता है। उन्होंने यूरिया की असमान आपूर्ति का मुद्दा भी उठाया तथा जिलों में संतुलित वितरण प्रणाली की मांग की। हरियाणा ने दिए ये दो तर्क… 1. हरियाणा की ओर से खपत बढ़ने के पीछे ये तर्क दिया है कि धान की पराली के प्रबंधन के लिए, किसान अब प्रति एकड़ 25-45 किलोग्राम यूरिया का उपयोग कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, एनपीके उर्वरक की खपत पिछले साल के 26 हजार मीट्रिक टन से बढ़कर इस सीजन में 66 हजार मीट्रिक टन हो गई है। चूंकि एनपीके में डीएपी की तुलना में नाइट्रोजन की मात्रा कम होती है, इसलिए किसान नाइट्रोजन की कमी की भरपाई के लिए अतिरिक्त यूरिया का उपयोग कर रहे हैं। 2. किसान इस वृद्धि का श्रेय उच्च नाइट्रोजन वाली गेहूं की किस्मों को भी देते हैं। डब्ल्यूएच 1270 और डीबीडब्ल्यू 187, 303 और 327 जैसी गेहूं की किस्मों को अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए पिछली किस्मों की तुलना में 1.5 गुना अधिक नाइट्रोजन की आवश्यकता होती है। हालांकि, अनजान किसान अधिक उपज की उम्मीद में अधिक यूरिया का उपयोग करते हैं।