दिलजीत के शो की 8 लाख में फर्जी टिकट:चंडीगढ़ में युवक बोला-98 ऑर्डर की, सिर्फ 8 मिलीं; कॉन्सर्ट देखने गया तो बाहर निकाला

दिलजीत के शो की 8 लाख में फर्जी टिकट:चंडीगढ़ में युवक बोला-98 ऑर्डर की, सिर्फ 8 मिलीं; कॉन्सर्ट देखने गया तो बाहर निकाला चंडीगढ़ के सेक्टर-34 में पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के शो की फर्जी टिकट देकर 8.22 लाख रुपए की ठगी कर ली। ठगों ने जीरकपुर के माया गार्डन के व्यक्ति को 98 टिकट देने का वादा किया था, लेकिन सिर्फ 8 टिकट दीं, जो जांच में फर्जी निकलीं। ठगी का शिकार हुए संस्कार रावत की शिकायत पर चंडीगढ़ थाना-17 पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान चंडीगढ़ सेक्टर 42 निवासी परव और उसके दोस्त वरदान मान, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन के रूप में हुई है। 98 टिकट खरीदने का सौदा किया पुलिस को दी शिकायत में रावत ने बताया कि उसकी मुलाकात सेक्टर-42 निवासी परव कुमार से हुई थी। परव ने उसे कहा कि वह अपने 4 दोस्त वरदान मान, विनित पॉल, आकाशदीप सिंह और रोहन के साथ मिलकर दिलजीत दोसांझ के शो की टिकट बेचने का काम कर रहा है। बातचीत के बाद संस्कार रावत ने 98 टिकट खरीदने का सौदा किया, जिसमें 17 फैनपिट, 3 सिल्वर और 78 गोल्ड टिकट शामिल थीं। इसके लिए उसने 19 सितंबर को 96 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर किए। कुल किए 8.22 लाख ट्रांसफर रावत ने बताया कि 96 हजार ट्रांसफर करने के बाद परव ने कहा कि पूरी पेमेंट भेजो, जिसके बाद उसने 24 अक्टूबर को 40 हजार और जमा करवाए। 9 अक्टूबर तक उसने ऑनलाइन 7 लाख ट्रांसफर कर दिए। आरोपियों ने बार-बार टिकट देने का वादा किया, लेकिन जब 9 दिसंबर को वरदान मान उसके घर आया तो सिर्फ 3 असली टिकट दीं। 14 दिसंबर को उसे सेक्टर-17 बस स्टैंड बुलाकर 8 टिकट दीं। फर्जी टिकट ​​​​​​​बोलकर निकाला बाहर पुलिस को रावत ने बताया कि जो 8 टिकट उसे आरोपियों ने दी थीं, जब वह लेकर सेक्टर-34 दिलजीत दोसांझ के शो में गया, तो बाहर टिकट चेक करने वाले ने जब टिकट चेक की, तो कहा कि ये तो फर्जी टिकट हैं। उसने काफी कहा कि ये फर्जी नहीं, असली टिकट हैं, लेकिन सामने से जवाब मिला कि पुलिस को बुलाऊं? यह सुनकर रावत वहां से वापस आ गया।

पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज:उद्योगपतियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, सेशन की तारीखों का हो सकता है ऐलान

पंजाब सरकार की कैबिनेट मीटिंग आज:उद्योगपतियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, सेशन की तारीखों का हो सकता है ऐलान पंजाब सरकार की आज (सोमवार) को कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बैठक में उद्योगपतियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही यह संभावना है कि पंजाब विधानसभा सत्र की तारीखों का ऐलान भी आज किया जाए। यह 19 दिनों में कैबिनेट की तीसरी बैठक है।
सरकार सीधे लोगों से जुड़ने की कोशिश बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास पर शुरू होगी। माना जा रहा है कि सरकार इस बैठक में भी आम जनता के लिए कुछ बड़ी राहत दे सकती है। पिछली कैबिनेट बैठक में भी आम लोगों को ध्यान में रखकर कई बड़े फैसले लिए गए थे। दिल्ली चुनाव के बाद सरकार की कार्यशैली में भी बदलाव आया है। सरकार की कोशिश यही है कि सीधे जनता से जुड़ा जाए। पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी स्पष्ट कर चुके हैं कि उन्हें जनता के बीच रहना है और उनके सुख-दुख में शामिल होना है, ताकि जनता का विश्वास जीता जा सके। इसके लिए वे लगातार पार्टी नेताओं से बैठकें कर पंजाब को लेकर फीडबैक ले रहे हैं। नशा व भ्रष्टाचार पर एक्शन में सरकार पंजाब सरकार इस समय नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी मुहिम चला रही है, जिसके तहत नशा तस्करों द्वारा नशे के पैसे से अर्जित संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक पटियाला, रूपनगर, लुधियाना और जालंधर जिलों में पुलिस ने नशा तस्करों की इमारतों को गिराया है। अधिकतर मामलों में यह देखा गया है कि नशा तस्करी के इस धंधे में महिलाएं भी शामिल थीं। नशा तस्करी रोकने के लिए सरकार ने पांच मंत्रियों की एक हाई-पावर कमेटी भी गठित की है।इसके अलावा, भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुक्तसर के डिप्टी कमिश्नर (DC) को भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायतों के चलते निलंबित कर दिया गया है और विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं। साथ ही, दस जिलों के एसएसपी और छह जिलों के डीसी को भी बदला गया है।

जालंधर में परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला:घर के बाहर खड़ी कार भी तोड़ी, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग; बाल-बाल बचा परिवार

जालंधर में परिवार पर तेजधार हथियारों से हमला:घर के बाहर खड़ी कार भी तोड़ी, फिर पेट्रोल डालकर लगाई आग; बाल-बाल बचा परिवार पंजाब के जालंधर में किशनपुरा के पास घर के बाहर खड़ी गाड़ी में हमला करने के बाद उसे आग लगने की कोशिश की गई। करीब 10 से ज्यादा युवक तेज धार हथियारों से लैस होकर आए थे। जिन्होंने आते ही धारदार हथियारों से गाड़ी पर कई वार किए। फिर जाते जाते आरोपियों ने पेट्रोल की बोतल से गाड़ी पर छिड़काया गया। जिसके बाद उसे आग लगा दी गई। पारिवारिक सदस्यों ने किसी तरह गाड़ी में लगी आग को बुझाया और मामले की जानकारी जालंधर सिटी पुलिस को दी गई। थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़ित बोले- रिश्तेदारों ने पुरानी रंजिश के चलते किया हमला हरिद्वार के रहने वाले पंकज ने कहा- मैं अपने पत्नी का पता लेने के लिए हरिद्वार से जालंधर आया था। जिनके द्वारा हमला किया गया, वो भी हमारे रिश्तेदार ही थे। जिन्होंने समय देखकर देर रात करीब साढ़े 12 बजे हमला कर दिया। आरोपियों ने हम पर भी हमला करने की कोशिश की गई। पीड़ित संगीता ने कहा- पंकज की गाड़ी को रंजिश के चलते आग लगाया गया। क्योंकि पारिवारिक विवाद मेरे साथ चल रहा है और पंकज उक्त पारिवारिक विवाद में मुझे समर्थन देते है। इसी से गुस्साए हमारे रिश्तेदारों ने ऐसा किया है। परिवार ने पुलिस से मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।

पंजाब CM आज SKM से करेंगे मीटिग:5 मार्च से चंडीगढ़ में मोर्चा लगाने की है तैयारी; डल्लेवाल का अनशन 98वें दिन में दाखिल

पंजाब CM आज SKM से करेंगे मीटिग:5 मार्च से चंडीगढ़ में मोर्चा लगाने की है तैयारी; डल्लेवाल का अनशन 98वें दिन में दाखिल संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के बैनर तले किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर पांच मार्च से चंडीगढ़ में पक्का मोर्चा लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच, आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एसकेएम के नेताओं के साथ बैठक बुलाई है। यह बैठक शाम चार बजे पंजाब भवन में होगी, जिसमें किसानों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। हालांकि किसान दोपहर 12 बजे तक चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में एकत्र होंगे, जिसके बाद वे शाम को मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए रवाना होंगे। यदि बैठक में मांगों पर सहमति बनती है, तो किसान अपने संघर्ष की आगे की रणनीति में बदलाव का ऐलान मीटिंग के बाद करेंगे। मीटिंग में मुख्य रूप से रहेंगे तीन प्वाइंट रहेंगे – सरकार से मीटिंग के लिए किसानों ने कुल 17 मांगें अपनी सूची में शामिल की हैं। इसमें 13 मांगें वह जो सरकार पहले ही पूरा करने के आश्वासन दे चुकी हैं। इन मांगों में किसानों की मांगों को लेकर सरकार और किसानों की सब कमेटी बनाना, सरकारी विभागों की तर्ज पर किसानों के नाबार्ड कर्ज को लेकर वन टाइम सेटलमेंट योजना शुरू करना, सरहंद फीडर नहर पर लगी मोटरों का बिल 1 जनवरी 2023 से माफ हो, गांवों में जाकर जनवरी 2024 से 13 अप्रैल 2024 तक केस रहित जमीन की तकसीम ,आवारा पशुओं और कुत्तों को लेकर लेकर सरकार हल निकालेगी। जानवरों के फसलों के नुकसान को रोकने के लिए किसानों को राइफल का लाइसेंस मुद्दा, बिजली के प्री पेड मीटर इश्यू, किसानों को नैनो पैंकिंग और अन्य उत्पाद जबरी देने पर रोक, बाढ़ से गन्ने की फसल को हुए मुआवजे की भरपाई, सहकारी सभाओं में नए खाते खोलने की पाबंदी हटाने, आबादकार और गन्ना काश्तकारों की मांगों को लेकर सब कमेटी बनाने, पंजाब सरकार पारित जल शोध अधिनियम व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 शामिल है। शंभू-खनौरी मोर्चा महापंचायतों की तैयारी में पंजाब-हरियाणा के शंभू और खनौरी मोर्चों पर किसानों का संघर्ष लगातार जारी है। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज सोमवार को 98वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनके अनशन के 100 दिन पूरे होने पर, पांच मार्च को खनौरी बॉर्डर पर 101 किसान एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस बीच, मार्च में पूरे देश में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत का शेड्यूल भी आज तय किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन बैठक रखी गई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने आठ मार्च को महिला किसान पंचायत आयोजित करने का भी ऐलान किया है। फसलों को हुए नुकसान का मुआवजा मिले हाल ही में हुई ओलावृष्टि और बारिश के कारण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। खासतौर पर, पंजाब के अमृतसर, हरियाणा के अंबाला और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में सरसों और गेहूं की फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। शंभू मोर्चे के नेताओं ने राज्य और केंद्र सरकार से मांग की है कि जिस तरह पराली जलाने की निगरानी के लिए ड्रोन और सैटेलाइट तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, उसी तरह फसलों के नुकसान का भी वैज्ञानिक आधार पर तुरंत आकलन किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को बिना देरी किए उचित मुआवजा दिया जाए और फसल बीमा कंपनियों को घेरकर प्रभावित क्षेत्रों में गिरदावरी कराई जाए।

पंजाब में आज फिर बारिश के आसार:4 ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाएं चलेंगी, अमृतसर-पटियाला में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान

पंजाब में आज फिर बारिश के आसार:4 ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाएं चलेंगी, अमृतसर-पटियाला में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पंजाब में आज फिर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने राज्य में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं और ओलावृष्टि के भी आसार हैं। वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश के बाद राज्य में हालात सुधरे हैं। 1 जनवरी 2025 से 2 जनवरी तक राज्य में 2.3 एमएम बारिश होती है, लेकिन अब राज्य में 5.3 एमएम यानी 130 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राज्य में आज तेज धूप खिलने के बाद औसतन अधिकतम तापमान में 0.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन यह सामान्य के करीब है। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान बठिंडा में 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अब राज्य के तापमान में मामूली बढ़ोतरी होगी, जो 2 डिग्री तक हो सकती है। लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर के बाद तापमान में फिर 2 से 3 डिग्री की कमी आएगी। जानें कहां-कहां बारिश का अलर्ट आज पंजाब के 4 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर और संगरूर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला, लुधियाना, नवांशहर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होगा पिछली बारिश के दौरान पंजाब के अमृतसर और पटियाला में ओलावृष्टि हुई थी। जिसके बाद फसलों को भारी नुकसान हुआ था। किसानों का कहना है कि अब अगर दोबारा ओलावृष्टि हुई तो इससे फसलों को नुकसान होगा। वहीं, अगर बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं तो इससे भी फसलों को नुकसान होगा और पैदावार कम होगी, जिससे किसानों को नुकसान होगा। पंजाब के शहरों का मौसम अमृतसर- हल्के बादल छाएंगे। बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 6 से 23 डिग्री के बीच रह सकता है। जालंधर- हल्के बादल छाएंगे। बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 10 से 23.1 डिग्री के बीच रह सकता है। लुधियाना- हल्के बादल छाएंगे। बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 9.8 से 25.5 डिग्री के बीच रह सकता है। पटियाला- हल्के बादल छाएंगे। तापमान में हल्की बढ़ौतरी होगी। तापमान 11 से 28 डिग्री के बीच रह सकता है। मोहाली- हल्के बादल छाएंगे। बारिश की भी संभावनाएं हैं। तापमान 11 से 29 डिग्री के बीच रह सकता है।

फंड की भारी कमी में फंसा नगर निगम:विकास कार्य रुके, दर्जा तीन के कर्मचारियों का वेतन रुका; जीएसटी की किश्त भी बंद

फंड की भारी कमी में फंसा नगर निगम:विकास कार्य रुके, दर्जा तीन के कर्मचारियों का वेतन रुका; जीएसटी की किश्त भी बंद पंजाब के अमृतसर की नगर निगम में फंड की भारी कमी के चलते शहर के विकास कार्य रुक गए हैं। ठेकेदारों और निर्माण कंपनियों ने अपने सभी प्रोजेक्ट रोक दिए हैं, क्योंकि नगर निगम ने उनका भुगतान नहीं किया है। निगम पर करोड़ों रुपये का बकाया है, लेकिन फंड की अनुपलब्धता के कारण किसी को भी भुगतान नहीं हो पा रहा है। नगर निगम को लंबे समय से पंजाब म्युनिसिपल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (PMIDC) से कोई राशि नहीं मिली है। निगम द्वारा बीते दो महीनों में दो बार यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट (UC) भेजा गया, इसके बावजूद फंड जारी नहीं किया गया। नगर निगम को जीएसटी से हर महीने लगभग 18 करोड़ रुपये की किस्त मिलती थी, जिससे कर्मचारियों का वेतन और अन्य खर्च पूरे किए जाते थे। लेकिन अब यह रकम भी आनी बंद हो गई है। फरवरी में केवल दर्जा-4 कर्मचारियों को वेतन दिया गया, जबकि दर्जा-3, दर्जा-2 और दर्जा-1 अधिकारियों को फरवरी का वेतन अब तक नहीं मिला है। एमटीपी विभाग की राशि भी अटकी एमटीपी विभाग से आने वाला टैक्स लोकल बॉडी विभाग, चंडीगढ़ में जमा होता है और वहीं से अमृतसर नगर निगम को वापस मिलता है। लेकिन अब यह राशि भी निगम को नहीं दी जा रही, जिससे आर्थिक संकट और गहरा गया है। सीवरेज और वाटर सप्लाई के बिल भी पोर्टल पर अपलोड नहीं नगर निगम द्वारा सीवरेज और वाटर सप्लाई के बिल “एम सेवा पोर्टल” पर अपलोड किए जाते हैं, लेकिन पिछले 11 महीनों से कमर्शियल बिल पोर्टल पर अपलोड नहीं किए गए हैं। यही नहीं, डिफॉल्टर पार्टियों की बकाया राशि भी पोर्टल पर दर्ज नहीं हुई है, जिससे निगम को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। नगर निगम ने इस मुद्दे पर बार-बार पीएमआईडीसी से अनुरोध किया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। यदि जल्द ही फंडिंग नहीं मिली तो शहर के विकास कार्य लंबे समय तक ठप रह सकते हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हो रहा खिलवाड़ : तरुण चुघ

स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर हो रहा खिलवाड़ : तरुण चुघ मुक्तसर| भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आम आदमी पार्टी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। कैंसर और अन्य बीमारियों के इलाज के लिए आया फंड मोहल्ला क्लीनिक की ब्रांडिंग पर खर्च कर दिया गया। उन्होंने राज्य सरकार को नौसिखिया और नाकारा बताते हुए कहा कि किसानों की आमदनी, एमएसपी और नशा खत्म करने जैसे वादे अब तक अधूरे पड़े हैं। मुक्तसर में भाजपा नेता राजेश गोरा पठेला के आवास पर शोक व्यक्त करने पहुंचे चुघ ने प्रेसवार्ता के दौरान कई मुद्दों पर राज्य सरकार को घेरा। उन्होंने मुख्यमंत्री भगवंत मान से मांग की कि वे नशा मुक्ति के लिए पहले अपनी कैबिनेट और विधायकों का डोप टेस्ट करवाएं। इस मौके वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पंजाब प्रदेश राइस एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण बिंटा बांसल, अरविंद पठेला, संदीप गिरधर, कुलदीप भंगेवाला, स्पोक्सपर्सन अनुराग शर्मा, मुकेश सत्संगी, अमनिंदर संधू, पाला सिंह खप्पियांवाली, बिंदर सरपंच, अंगरेज उड़ांग, लोकप्रिय शर्मा,राजीव दाबड़ा, ओम प्रकाश मिड्ढा मलोट, हैप्पी डावर, अनिल वलेचा, मिंकल बजाज, अश्वनी गुंबर, राजकुमार भटेजा मेलू, केवल कृष्ण, अखिल भारती, मनीश धमीजा, नीटा तंवर, नवीन मोरवाल मौजूद थे।

फिरोजपुर में शिवसेना ने नशा तस्करों का पुतला फूंका

फिरोजपुर में शिवसेना ने नशा तस्करों का पुतला फूंका भास्कर न्यूज | फिरोजपुर रविवार को शिवसेना पंजाब उपाध्यक्ष मिंकू चौधरी ने हेरोइन बेचने वाले नशा तस्कर, नशा माफिया और नशीली गोलियां बेचने वाले मेडिकल माफिया का पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम का शिवसेना समर्थन करती है, इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर को हेरोइन और मेडिकल नशीली गोलियां बेचने वाले की मंडी कहां जाता है और इस नशे की मंडी में बैठे नशे माफिया को खत्म करना अति आवश्यक है, इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि फिरोजपुर में करोड़ों रुपए का प्रतिदिन मेडिकल नशा बिक रहा है और फिरोजपुर का ड्रग विभाग कुंभकरण की नींद सो रहा है, इसलिए पंजाब पुलिस नशा बेचने वाले के घरों एवं ठिकानों पर छापेमारी करने के साथ साथ मेडिकल नशा बेचने वाले दुकानों पर भी छापेमारी करें जिससे जो नशे की चैन को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस मौके पर मिंकू चौधरी ने कहा कि नशे के साथ-साथ पंजाब सरकार ला एंड आर्डर तरफ भी ध्यान दे। गैंगस्टर सरेआम पंजाब के व्यापारियों से पैसों की फिरोती मांग रहे हैं और व्यापारियों को डराने के लिए गैंगस्टरों द्वारा सरेआम गोलियां जलाई जा रही है। इस मौके पर जिला प्रधान तमन कुमार, जिला यूथ अध्यक्ष परमजीत सिंह, जिला देहाती प्रधान अशोक उप्पल, जिला वाइज देहाती प्रधान महेंद्र सिंह, प्रथम संधू आकाश भटी, हरीश जैन उपस्थित थे।

गुरदासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, स्विफ्ट कार जब्त, पुलिस को देख भागने की कोशिश

गुरदासपुर में नशा तस्कर गिरफ्तार:आधा किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद, स्विफ्ट कार जब्त, पुलिस को देख भागने की कोशिश पंजाब में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत गुरदासपुर पुलिस ने 532 ग्राम हेरोइन के साथ एक तस्कर को स्विफ्ट कार समेत गिरफ्तार किया है। एसपी बलविंदर सिंह के मुताबिक, थाना कलानौर के एसएचओ साहिल पठानिया के नेतृत्व में नाकाबंदी की गई थी। एक स्विफ्ट कार को रोकने का इशारा किया गया। चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन बैरिकेड्स की मदद से उसे पकड़ लिया गया। आरोपी की पहचान चरणजीत सिंह उर्फ चन्ना के रूप में हुई। पकड़ा गया आरोपी हरीमाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अमेरिका में रह रहे साहिब सिंह और गुरलाल सिंह के कहने पर ड्रग्स की तस्करी कर रहा था। 5 फरवरी को उसने अमृतसर से दो पैकेट हेरोइन लाकर कादियां रोड बटाला में सप्लाई की। 10 तारीख को वेरका बाइपास से 10 पैकेट और 13 फरवरी को वल्ला बाइपास अमृतसर में 9 पैकेट हेरोइन की डिलीवरी की थी। पुलिस ने बताया कि गुरलाल सिंह पर पहले से एनडीपीएस एक्ट, असलहा एक्ट और लड़ाई-झगड़े के चार मामले दर्ज हैं। चरणजीत सिंह पर भी दो मामले दर्ज हैं। साहिब सिंह और गुरलाल सिंह को नामजद कर जांच की जा रही है।

जगराओं में गैंगस्टर धरमिंदर सिंह रिमांड पर:राजा ढाबा फायरिंग केस, अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस

जगराओं में गैंगस्टर धरमिंदर सिंह रिमांड पर:राजा ढाबा फायरिंग केस, अमृतसर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस लुधियाना-फिरोजपुर हाईवे स्थित राजा ढाबा पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। थाना सिटी पुलिस ने अमृतसर जेल में बंद गैंगस्टर धरमिंदर सिंह उर्फ बाजी को प्रोडक्शन वारंट पर जगराओं लाया गया है। तीन दिन के रिमांड पर गैंगस्टर गैंगस्टर बाजी गांव दोसांझ महिणा का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है। बस स्टैंड चौकी के इंचार्ज सुखविंदर सिंह के अनुसार, आरोपी कई मामलों में अमृतसर की जेल में बंद है। जेल में रहते हुए कराई फायरिंग पुलिस को आशंका है कि गैंगस्टर ने जेल में रहते हुए अपने साथियों के माध्यम से राजा ढाबा की पार्किंग में फायरिंग करवाई है। पुलिस को शक है वह जेल से ही अपने गिरोह को संचालित कर रहा है। बुधवार की देर रात हुई इस फायरिंग के मामले की पुलिस गहराई से जांच कर रही है। हवा में की फायरिंग से डर का माहौल बता दें कि 26 फरवरी की देर रात दहशत का माहौल बन गया था, जब कार सवार दो युवकों ने कार से उतरते ही ढाबा की पार्किंग में खड़े होकर दोनों हाथों में रिवाल्वर पकड़ कर हवा में गोलियां चलानी शुरू कर दी थी। ढाबा में काम करने वालों समेत अन्य लोग घबरा गए थे। सीसीटीवी में कैद हुई घटना यह पूरी वारदात वहा लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिसमें साफ दिखाई दे रहा था, आरोपी दोनों हाथों में दो-दो रिवॉल्वरों से गोलियां चला रहे थे। वारदात के बाद आरोपी जगराओं की तरफ फरार हो गए थे। इतना ही नहीं आरोपी जिस गाड़ी में सवार होकर आए थे। उस गाडी का नंबर भी पुलिस को मिल गया था। फायरिंग मामले में गैंगस्टर को लाई पुलिस पुलिस ने ढाबा मालिक के बयानों पर अज्ञात कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आशंका जताई जा रही है कि वारदात दौरान कार में लगा नंबर जाली हो सकता है, जिसको लेकर पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। इसी मामले को लेकर अब पुलिस अमृतसर से गैंगस्टर को लेकर जगराओं आई है।