हरियाणा में पहले सीनियर IPS पूरन कुमार का सुसाइड, फिर रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में रोज कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। अब एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) गनमैन सुशील कुमार दिख रहा है। यह CCTV फुटेज शराब कारोबारी प्रवीन बंसल के ऑफिस की बताई जा रही है। इसी कारोबारी की शिकायत पर 6 अक्टूबर को सुशील कुमार के खिलाफ ढाई लाख रुपए की मंथली मांगने का केस दर्ज हुआ। बाद में बताया गया कि सुशील कुमार ने पुलिस पूछताछ में कबूला था कि यह रकम IG वाई पूरन कुमार को मिलनी थी। अभी यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह CCTV फुटेज बगैर किसी छेड़छाड़ की है, या इसमें दिख रहा व्यक्ति EASI सुशील ही है। यदि सुशील है तो क्या वह वसूली करने ही गया था? क्या वह वहां से कुछ लेकर आया था? यह भी नहीं पता चला है कि यह CCTV किस तारीख की है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच की जाएगी। सबसे पहले जानिए, CCTV में क्या दिख रहा… हिमाचली टोपी में नजर आ रहा
सामने आई CCTV फुटेज में हिमाचली टोपी पहने एक व्यक्ति ऑफिस में आकर कुछ लोगों से मिलता है। उसके बाद ऑफिस के कैबिन से एक व्यक्ति बाहर निकलता है, जो टोपी पहने उस व्यक्ति को अंदर लेकर चला जाता है। जिस CCTV की यह फुटेज है वह दफ्तर के कॉमन एरिया में लगा है और अंदर दूसरे कैबिन व कमरा है। CCTV फुटेज के बाद हिल गया था पुलिस का सिस्टम
सूत्रों के अनुसार, यह CCTV फुटेज रोहतक पुलिस को देकर शिकायत की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि सुशील कुमार शराब कारोबारी प्रवीन बंसल पर मंथली देने का दबाव बना रहा था। आरोप था कि ढाई लाख रुपए मंथली यह कहकर मांगी गई कि आईजी को देनी है। यह फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सिस्टम में हलचल बढ़ गई थी। 6 अक्टूबर को अर्बन एस्टेट थाने में एक्सटॉर्शन का केस दर्ज हुआ
सूत्रों के मुताबिक, शराब कारोबारी प्रवीन बंसल ने पुलिस को शिकायत देते वक्त यह CCTV फुटेज भी दिया। इसके बाद रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में 6 अक्टूबर को FIR नंबर 319 दर्ज की गई। हालांकि, जब यह FIR दर्ज हुई थी, तब रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार का सुनारिया ट्रेनिंग संस्थान में तबादला हो चुका था। अब जानिए केस दर्ज होने के बाद कैसे दो सुसाइड हुए… IAS अमनीत कुमार व विधायक नामजद, FIR सार्वजनिक नहीं
संतोष की शिकायत पर दिवंगत वाई पूरन कुमार की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार, साले एवं पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी पर सदर थाने में केस दर्ज है। आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराएं लगाई हैं। अभी तक FIR की कॉपी सार्वजनिक नहीं हुई है। संदीप लाठर के परिवार के लोगों ने कॉपी की मांग भी नहीं की। हालांकि, परिवार के लोगों को FIR की कॉपी पढ़वाई गई थी, जिसके बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस ने SIT नहीं की गठित
ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस की तरफ से अभी तक SIT गठित नहीं की गई है। वहीं, IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से SIT गठित कर रखी है, जिसने रोहतक में भी आकर पूछताछ की थी। चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने रोहतक में आकर केस से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की थी। पुलिस मामले में कर रही जांच
सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुशील के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अगर जरूरत पड़ेगी तो सुशील को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच में शामिल किया जाएगा। साथ ही जो CCTV फुटेज की बात है तो उसको लेकर भी पूछताछ करेंगे। —————————– यह खबर भी पढ़ें… रोहतक ASI सुसाइड केस में चश्मदीद सामने आया:बोला- पटाखे जैसी आवाज सुनी, पहले लगा तार टकराए, कोठड़े पर गया तो लाश मिली हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को मामा के खेत में बने कोठड़े में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। संदीप के शव को सबसे पहले वहां रहने वाले नौकर जिलेदार ने देखा, जिसने संदीप के मामा के लड़के संजय व पुलिस को सूचना दी थी। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा में पहले सीनियर IPS पूरन कुमार का सुसाइड, फिर रोहतक में साइबर सेल के ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में रोज कुछ न कुछ नया सामने आ रहा है। अब एक CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें दिवंगत IPS वाई पूरन कुमार का पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) गनमैन सुशील कुमार दिख रहा है। यह CCTV फुटेज शराब कारोबारी प्रवीन बंसल के ऑफिस की बताई जा रही है। इसी कारोबारी की शिकायत पर 6 अक्टूबर को सुशील कुमार के खिलाफ ढाई लाख रुपए की मंथली मांगने का केस दर्ज हुआ। बाद में बताया गया कि सुशील कुमार ने पुलिस पूछताछ में कबूला था कि यह रकम IG वाई पूरन कुमार को मिलनी थी। अभी यह आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह CCTV फुटेज बगैर किसी छेड़छाड़ की है, या इसमें दिख रहा व्यक्ति EASI सुशील ही है। यदि सुशील है तो क्या वह वसूली करने ही गया था? क्या वह वहां से कुछ लेकर आया था? यह भी नहीं पता चला है कि यह CCTV किस तारीख की है। इस मामले में पुलिस अभी कुछ नहीं कह रही। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की जांच की जाएगी। सबसे पहले जानिए, CCTV में क्या दिख रहा… हिमाचली टोपी में नजर आ रहा
सामने आई CCTV फुटेज में हिमाचली टोपी पहने एक व्यक्ति ऑफिस में आकर कुछ लोगों से मिलता है। उसके बाद ऑफिस के कैबिन से एक व्यक्ति बाहर निकलता है, जो टोपी पहने उस व्यक्ति को अंदर लेकर चला जाता है। जिस CCTV की यह फुटेज है वह दफ्तर के कॉमन एरिया में लगा है और अंदर दूसरे कैबिन व कमरा है। CCTV फुटेज के बाद हिल गया था पुलिस का सिस्टम
सूत्रों के अनुसार, यह CCTV फुटेज रोहतक पुलिस को देकर शिकायत की गई। इसमें आरोप लगाया गया कि सुशील कुमार शराब कारोबारी प्रवीन बंसल पर मंथली देने का दबाव बना रहा था। आरोप था कि ढाई लाख रुपए मंथली यह कहकर मांगी गई कि आईजी को देनी है। यह फुटेज सामने आने के बाद पुलिस सिस्टम में हलचल बढ़ गई थी। 6 अक्टूबर को अर्बन एस्टेट थाने में एक्सटॉर्शन का केस दर्ज हुआ
सूत्रों के मुताबिक, शराब कारोबारी प्रवीन बंसल ने पुलिस को शिकायत देते वक्त यह CCTV फुटेज भी दिया। इसके बाद रोहतक के अर्बन एस्टेट थाने में 6 अक्टूबर को FIR नंबर 319 दर्ज की गई। हालांकि, जब यह FIR दर्ज हुई थी, तब रोहतक रेंज के आईजी वाई पूरन कुमार का सुनारिया ट्रेनिंग संस्थान में तबादला हो चुका था। अब जानिए केस दर्ज होने के बाद कैसे दो सुसाइड हुए… IAS अमनीत कुमार व विधायक नामजद, FIR सार्वजनिक नहीं
संतोष की शिकायत पर दिवंगत वाई पूरन कुमार की आईएएस अफसर पत्नी अमनीत पी. कुमार, साले एवं पंजाब के बठिंडा ग्रामीण सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक अमित रतन, गनमैन सुशील कुमार व एक अन्य पुलिसकर्मी पर सदर थाने में केस दर्ज है। आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराएं लगाई हैं। अभी तक FIR की कॉपी सार्वजनिक नहीं हुई है। संदीप लाठर के परिवार के लोगों ने कॉपी की मांग भी नहीं की। हालांकि, परिवार के लोगों को FIR की कॉपी पढ़वाई गई थी, जिसके बाद ही शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर अंतिम संस्कार किया गया है। पुलिस ने SIT नहीं की गठित
ASI संदीप लाठर सुसाइड केस में पुलिस की तरफ से अभी तक SIT गठित नहीं की गई है। वहीं, IPS वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में चंडीगढ़ पुलिस की तरफ से SIT गठित कर रखी है, जिसने रोहतक में भी आकर पूछताछ की थी। चंडीगढ़ पुलिस की SIT ने रोहतक में आकर केस से जुड़े लोगों से पूछताछ भी की थी। पुलिस मामले में कर रही जांच
सदर थाना एसएचओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सुशील के खिलाफ अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अगर जरूरत पड़ेगी तो सुशील को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर जांच में शामिल किया जाएगा। साथ ही जो CCTV फुटेज की बात है तो उसको लेकर भी पूछताछ करेंगे। —————————– यह खबर भी पढ़ें… रोहतक ASI सुसाइड केस में चश्मदीद सामने आया:बोला- पटाखे जैसी आवाज सुनी, पहले लगा तार टकराए, कोठड़े पर गया तो लाश मिली हरियाणा के रोहतक में साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर ने 14 अक्टूबर को मामा के खेत में बने कोठड़े में खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया। संदीप के शव को सबसे पहले वहां रहने वाले नौकर जिलेदार ने देखा, जिसने संदीप के मामा के लड़के संजय व पुलिस को सूचना दी थी। पढ़ें पूरी खबर… हरियाणा | दैनिक भास्कर

