तरनतारन उप-चुनावों की नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो रही है। सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार अपने नामांकन भर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने जहां हरमीत सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, अकाली दल ने पूर्व प्रिंसिपल सुखविंदर कौर, बीजेपी ने हरजीत सिंह, कांग्रेस ने करणबीर सिंह बुर्ज और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे ने मनदीप सिंह को टिकट दिया है। जानें प्रमुख पार्टियों ने किन्हें चुना- भरे गए नामांकन के अनुसार उम्मीदवारों की प्रमुख जानकारियां- भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों पर मामले दर्ज भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू के खिलाफ दो आपराधिक मामले भी लंबित हैं, हालांकि किसी में भी दोष सिद्ध नहीं हुआ है। पहला मामला FIR नंबर 70/2023, थाना सुल्तानविंड (अमृतसर) में दर्ज है, जिसमें धाराएं 341, 323, 506, 34 IPC लगाई गई हैं। आरोप- गलत तरीके से रोकना, चोट पहुंचाना और धमकाना है। दूसरा मामला 2015 से न्यायालय एसडीजेएम बाबा बकाला साहिब में विचाराधीन है, जिसकी धाराएं 326, 323, 324, 341, 148, 149 IPC हैं। आरोप गंभीर चोट पहुंचाना और गलत तरीके से रोकना शामिल है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज का एक मामला चंडीगढ़ में विचाराधीन है। करणबीर को निचली अदालत ने दोषी ठहराए था। उसमें आपराधिक अपील दायर की है, जो अभी भी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है। यह मामला आईपीसी की धाराओं 332, 353, 308 एवं 34 के तहत है, जिसमें सजा के तौर पर विभिन्न अवधि की कठोर सजा और जुर्माना लगाना शामिल है। उम्मीदवार ज्वैलरी के शौकीन तरनतारन के उम्मीदवारों में ज्वैलरी के शौकीन भी बहुत हैं। आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह व उनकी पत्नी के पास 1.77 करोड़ की ज्वैलरी है। जबकि बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह के परिवार के पास 49 लाख, अकाली दल की सुखविंदर कौर के पास 15 लाख, कांग्रेस के करणबीर सिंह के पास 96.41 लाख और मनदीप सिंह के पास 6 तोला सोना है। आप के हरमीत व कांग्रेस के करणबीर के साथ करोड़ों की गाड़ियां आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह 2 करोड़ की गाड़ी में घूमते हैं। उन्होंने इसी साल लैंड क्रूजर को खरीदा है, जिसकी वेल्यू 2 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास 15 लाख की फॉर्च्यूनर भी है। वहीं, कांग्रेस के करणबीर सिंह के पास तीन-तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास एक 1.25 करोड़ की डिफेंडर है। इसके अलावा उनके पास एक ऑडी व मर्सिडीज भी है। सभी गाड़ियों की कुल वेल्यू 1.65 करोड़ रुपए है। इसके अलावा सुखविंदर कौर व हरजीत सिंह के पास इनोवा कारें हैं। लेकिन मनदीप सिंह के पास कोई गाड़ी नहीं है। जानें अपने उम्मीदवारों को- तरनतारन उप-चुनावों की नामांकन प्रक्रिया आज खत्म हो रही है। सभी प्रमुख पार्टियों के उम्मीदवार अपने नामांकन भर चुके हैं। आम आदमी पार्टी ने जहां हरमीत सिंह को मैदान में उतारा है। वहीं, अकाली दल ने पूर्व प्रिंसिपल सुखविंदर कौर, बीजेपी ने हरजीत सिंह, कांग्रेस ने करणबीर सिंह बुर्ज और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की पार्टी अकाली दल वारिस पंजाब दे ने मनदीप सिंह को टिकट दिया है। जानें प्रमुख पार्टियों ने किन्हें चुना- भरे गए नामांकन के अनुसार उम्मीदवारों की प्रमुख जानकारियां- भाजपा व कांग्रेस उम्मीदवारों पर मामले दर्ज भाजपा उम्मीदवार हरजीत सिंह संधू के खिलाफ दो आपराधिक मामले भी लंबित हैं, हालांकि किसी में भी दोष सिद्ध नहीं हुआ है। पहला मामला FIR नंबर 70/2023, थाना सुल्तानविंड (अमृतसर) में दर्ज है, जिसमें धाराएं 341, 323, 506, 34 IPC लगाई गई हैं। आरोप- गलत तरीके से रोकना, चोट पहुंचाना और धमकाना है। दूसरा मामला 2015 से न्यायालय एसडीजेएम बाबा बकाला साहिब में विचाराधीन है, जिसकी धाराएं 326, 323, 324, 341, 148, 149 IPC हैं। आरोप गंभीर चोट पहुंचाना और गलत तरीके से रोकना शामिल है। वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार करणबीर सिंह बुर्ज का एक मामला चंडीगढ़ में विचाराधीन है। करणबीर को निचली अदालत ने दोषी ठहराए था। उसमें आपराधिक अपील दायर की है, जो अभी भी पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट में लंबित है। यह मामला आईपीसी की धाराओं 332, 353, 308 एवं 34 के तहत है, जिसमें सजा के तौर पर विभिन्न अवधि की कठोर सजा और जुर्माना लगाना शामिल है। उम्मीदवार ज्वैलरी के शौकीन तरनतारन के उम्मीदवारों में ज्वैलरी के शौकीन भी बहुत हैं। आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह व उनकी पत्नी के पास 1.77 करोड़ की ज्वैलरी है। जबकि बीजेपी उम्मीदवार हरजीत सिंह के परिवार के पास 49 लाख, अकाली दल की सुखविंदर कौर के पास 15 लाख, कांग्रेस के करणबीर सिंह के पास 96.41 लाख और मनदीप सिंह के पास 6 तोला सोना है। आप के हरमीत व कांग्रेस के करणबीर के साथ करोड़ों की गाड़ियां आम आदमी पार्टी के हरमीत सिंह 2 करोड़ की गाड़ी में घूमते हैं। उन्होंने इसी साल लैंड क्रूजर को खरीदा है, जिसकी वेल्यू 2 करोड़ है। इसके अलावा उनके पास 15 लाख की फॉर्च्यूनर भी है। वहीं, कांग्रेस के करणबीर सिंह के पास तीन-तीन लग्जरी गाड़ियां हैं। उनके पास एक 1.25 करोड़ की डिफेंडर है। इसके अलावा उनके पास एक ऑडी व मर्सिडीज भी है। सभी गाड़ियों की कुल वेल्यू 1.65 करोड़ रुपए है। इसके अलावा सुखविंदर कौर व हरजीत सिंह के पास इनोवा कारें हैं। लेकिन मनदीप सिंह के पास कोई गाड़ी नहीं है। जानें अपने उम्मीदवारों को- पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
Land Pooling Scheme किसानों के लिए साबित होगी गेम चेंजर, Land Mafia का खेल होगा खत्म: AAP Kisan Wing President
यह किसानों के लिए सुनहरा अवसर, लैंड पूलिंग से मिलेगा भरपूर आर्थिक लाभ, गांवों में समृद्धि और शहरी विकास के…
AAP MLA Anmol Gagan Mann Quits Politics, Speaker को भेजा Resignation – भावुक होकर लिया बड़ा Decision
आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और खरड़ से विधायक अनमोल गगन मान ने शनिवार को अचानक राजनीति से संन्यास…
सरबत का भला करने के लिए मैदान में उतरे Sant Seechewal, Mand में लगातार 29वें दिन कर रहे Relief Efforts
मंड इलाके में ब्यास नदी का कहर लगातार जारी है। बाढ़ का पानी गांवों और खेतों को तबाह कर रहा…
