पटियाला में दरवाजा न खोलने पर एक युवक बस के आगे बंपर पर बैठ गया। यह घटना राजपुरा रोड पर नए बस स्टैंड की बताई जा रही है। बस में चढ़ने की जिद पर अड़ा युवक अगले बंपर पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद भी वह बस से नहीं उतरा। बस के ड्राइवर कंडक्टर युवक को नीचे उतरने के लिए कहते रहे लेकिन वह नहीं माना। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वही ड्राइवर ने भी लिखित रूप में पुलिस को इसकी शिकायत कर दी है। बस में सवारियां पूरी हो चुकी थी घटना के अनुसार पीआरटीसी की बस बस स्टैंड पर सवारियां बिठाने के बाद निकल गई। बस स्टैंड से बाहर निकलते समय कंडक्टर ने इसके दरवाजे बंद कर दिए। एक युवक सवारियां फुल होने के बावजूद बस में बैठने के लिए दरवाजा खटखटा रहा था तो कंडक्टर ने बस फुल होने की बात कहीं। तैश में आया युवक बस के आगे खड़ा हो गया तो ड्राइवर ने उसे किनारे होने के लिए इशारा कर बस चला दी। यह देख युवक बस के अगले हिस्से में बने बंपर पर लोहे की ग्रिल पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद नहीं उतरा। मामले की चल रही है जांच थाना अर्बन स्टेट के पास पहुंची कंप्लेंट की जांच एएसआई भूपेंद्र सिंह को सौंप दी गई है जिन्होंने कहा कि अभी उनके पास कंप्लेंट की कॉपी नहीं आई। पटियाला में दरवाजा न खोलने पर एक युवक बस के आगे बंपर पर बैठ गया। यह घटना राजपुरा रोड पर नए बस स्टैंड की बताई जा रही है। बस में चढ़ने की जिद पर अड़ा युवक अगले बंपर पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद भी वह बस से नहीं उतरा। बस के ड्राइवर कंडक्टर युवक को नीचे उतरने के लिए कहते रहे लेकिन वह नहीं माना। इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई वही ड्राइवर ने भी लिखित रूप में पुलिस को इसकी शिकायत कर दी है। बस में सवारियां पूरी हो चुकी थी घटना के अनुसार पीआरटीसी की बस बस स्टैंड पर सवारियां बिठाने के बाद निकल गई। बस स्टैंड से बाहर निकलते समय कंडक्टर ने इसके दरवाजे बंद कर दिए। एक युवक सवारियां फुल होने के बावजूद बस में बैठने के लिए दरवाजा खटखटा रहा था तो कंडक्टर ने बस फुल होने की बात कहीं। तैश में आया युवक बस के आगे खड़ा हो गया तो ड्राइवर ने उसे किनारे होने के लिए इशारा कर बस चला दी। यह देख युवक बस के अगले हिस्से में बने बंपर पर लोहे की ग्रिल पर बैठ गया और बस चलने के बावजूद नहीं उतरा। मामले की चल रही है जांच थाना अर्बन स्टेट के पास पहुंची कंप्लेंट की जांच एएसआई भूपेंद्र सिंह को सौंप दी गई है जिन्होंने कहा कि अभी उनके पास कंप्लेंट की कॉपी नहीं आई। पंजाब | दैनिक भास्कर
