सोनीपत डिपो में 129 बसें, कंडक्टर सिर्फ 160:220 की जरूरत, कंडक्टरों की कमी से रूट प्रभावित, लंबे समय से नहीं हुई भर्ती

सोनीपत डिपो में 129 बसें, कंडक्टर सिर्फ 160:220 की जरूरत, कंडक्टरों की कमी से रूट प्रभावित, लंबे समय से नहीं हुई भर्ती सोनीपत बस डिपो में लगातार नई बसें जुड़ती जा रही हैं, लेकिन कंडक्टरों की भारी कमी के कारण बसों का सुचारू संचालन बाधित हो रहा है। वर्तमान में डिपो में कुल 129 बसें हैं, जिनमें रोडवेज और किलोमीटर स्कीम की बसें शामिल हैं, लेकिन कंडक्टरों की संख्या जरूरत से काफी कम है। जानकारी के अनुसार बसों की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद कंडक्टरों की भर्ती नहीं की गई है। डिपो को कम से कम 220 कंडक्टरों की जरूरत है, ताकि सभी बसों को रूटों पर सुचारू रूप से चलाया जा सके, लेकिन वर्तमान में सिर्फ 160 कंडक्टर ही सेवाएं दे रहे हैं। इस स्थिति का डिपो के संचालन पर असर पड़ रहा है। कंडक्टर 8 घंटे ड्यूटी करते हैं। लंबे रूटों में दिन-रात बसें दूसरे रूटों पर चलती हैं। जिसके कारण कंडक्टरों की कम संख्या के कारण कई रूट प्रभावित होते हैं। किलोमीटर स्कीम की बसों में भी रोडवेज कंडक्टर अनिवार्य सोनीपत बस डिपो में रोडवेज की बसों के साथ-साथ किलोमीटर स्कीम के तहत चलने वाली बसें भी शामिल हैं। इन बसों में ड्राइवर प्राइवेट संस्था का होता है, लेकिन कंडक्टर रोडवेज का ही तैनात किया जाता है। ऐसे में स्कीम के तहत बढ़ रही बसों के साथ कंडक्टरों की डिमांड भी बढ़ती जा रही है। डिपो में कुल 129 बसें मौजूद हैं, जिनमें 92 रोडवेज विभाग की और 37 बसें किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही हैं। इनमें 9 एसी बसें भी शामिल हैं। सोनीपत से दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल और उत्तराखंड के प्रमुख शहरों तक सीधी बस सेवा उपलब्ध है। नई एसी बसों का इंतजार जारी रोडवेज विभाग को 50 नई एसी बसें मिलने की योजना थी, लेकिन अभी तक मात्र 5 बसें ही डिपो में पहुंच पाई हैं। गर्मी के मौसम में एसी बसों की मांग अधिक है और यदि ये बसें डिपो में समय पर शामिल हो जाएं तो यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और लोकल रूट्स पर भी सेवा बेहतर की जा सकेगी। रोडवेज अधिकारी का बयान इस संबंध में ओमप्रकाश, डी.आई. सोनीपत ने बताया, सोनीपत बस डिपो में बसों का संचालन बेहतर ढंग से किया जा रहा है। हाल ही में पांच नई बसें भी शामिल की गई हैं, जिन्हें कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद लंबे रूट्स पर चलाया जाएगा। हालांकि, अभी कुछ परिचालकों की कमी जरूर है, लेकिन इस पर विभाग गंभीरता से काम कर रहा है।

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार:मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने दिल्ली के होटल से पकड़ा; घर देने के बदले करोड़ों रुपए लिए

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक गिरफ्तार:मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने दिल्ली के होटल से पकड़ा; घर देने के बदले करोड़ों रुपए लिए हरियाणा कांग्रेस के पूर्व विधायक धर्म सिंह छौक्कर को प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने गिरफ्तार किया है। टीम ने उन्हें दिल्ली के होटल शांगरी-ला से पकड़ा है। छौक्कर 1500 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में फरार चल रहे थे। कुछ दिन पहले ED ने उनकी 44.55 करोड़ की संपत्ति कुर्क की थी। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा के करीबी माने जाने वाले छौक्कर की कंपनी साई आइना फार्म्स प्राइवेट लिमिटेड पर आरोप है कि उन्होंने लोगों को गुरुग्राम में घर देने के बदले करोड़ों रुपए ले लिए। बाद में उन्होंने न लोगों को घर दिया और न ही पैसे लौटाए। इसके बाद ED ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। घर बनाकर देने के बदले लिए 616.41 करोड़
धर्म सिंह छौक्कर, उनके बेटे सिकंदर और विकास की कंपनी साई आइना फॉर्म्स (अब माहिरा इंफाटेक प्राइवेट लिमिटेड), सीजर बिल्डवेल प्राइवेट लिमिटेड और माहिरा बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड ने किफायती आवास योजना निकाली थी। जिसके तहत हजारों खरीदारों को गुरुग्राम के सेक्टर 68, सेक्टर 103 और सेक्टर 104 में मकान उपलब्ध कराने का वादा किया गया। इसके बदले उनसे लगभग 616.41 करोड़ रुपए ले लिए गए। इसके बावजूद लोगों को घर नहीं दिए गए। बाद में पता चला कि घर खरीदारों से एकत्र की गई रकम को इन्होंने निजी लाभ के लिए खर्च कर दिया। कंपनी ने करोड़ों रुपए फर्जी निर्माण लागत, महंगी ज्वैलरी और शादियों में खर्च किए। शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने छौक्कर के खिलाफ केस दर्ज किया था। लग्जरी गाड़ियां, कैश और ज्वेलरी जब्त की
इसके बाद ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के शक में धर्म सिंह छौक्कर के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद जुलाई 2023 में छौक्कर के आवास और कंपनियों पर छापेमारी की गई। गुरुग्राम में उनकी माहिरा होम्स प्रोजेक्ट की समस्त प्रॉपर्टी और ऑफिस को ED ने सीज किया था। इसके अलावा 2 फॉर्च्यूनर, एक मर्सिडीज G वैगन और एक मर्सिडीज क्लासिक यानी कुल 4 गाड़ियां, 14.5 लाख कैश और साढ़े 4 लाख की ज्वेलरी भी जब्त की गई थी। 30 अप्रैल 2024 को छौक्कर के बेटे सिकंदर को हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। हाईकोर्ट ने सरेंडर के ऑर्डर दिए थे, फरार हुए छौक्कर
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने 2024 में विधानसभा चुनाव की वोटिंग से 2 दिन पहले मनी लॉन्ड्रिंग केस में धर्म सिंह छौक्कर की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। कोर्ट ने वॉर्निंग दी थी कि या तो धर्म सिंह खुद सरेंडर कर दें, नहीं तो पुलिस गिरफ्तार करेगी। इसके बाद भी धर्म सिंह ने न तो सरेंडर किया और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई। चुनाव के बाद घर गिरफ्तार करने पहुंची टीम
विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद ED की टीम धर्म सिंह छौक्कर को गिरफ्तार करने के लिए उनके समालखा स्थित आवास पर पहुंची थी। इस दौरान धर्म सिंह छौक्कर अपने घर मौजूद नहीं थे। पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ के बाद करीब 2 घंटे बाद ED की टीम वापस लौट गई।

हरियाणा में 481 गांवों का लिंगानुपात 700 से कम:STF एक्टिव, 384 MTP सेंटर बंद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शिविर लगा रहा विभाग

हरियाणा में 481 गांवों का लिंगानुपात 700 से कम:STF एक्टिव, 384 MTP सेंटर बंद, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ शिविर लगा रहा विभाग हरियाणा के बिगड़ते लिंगानुपात को बढ़ाने के लिए स्टेट टास्क फोर्स (STF) ने धरातल पर काम करना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 481 गांवों की पहचान की है, जिनका लिंगानुपात 700 से कम है। खास बात यह है कि इनमें अकेले अंबाला और यमुनानगर के 107 गांव शामिल हैं। इसके अलावा छह जिलों में स्थिति सुधारने के लिए लगातार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है, ताकि लिंगानुपात को बढ़ाया जा सके। दरअसल, कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुधीर राजपाल की अध्यक्षता में एसटीएफ का गठन किया गया था। एसटीएफ द्वारा किए जा रहे कार्यों और प्रयासों की विभाग द्वारा लगातार समीक्षा भी की जा रही है। हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव भी इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। इसलिए तैयार की गई रिपोर्ट हरियाणा में गिरते लिंगानुपात को देखते हुए सरकार की ओर से पिछले पांच सालों में सभी गांवों के लिंगानुपात को लेकर ये रिपोर्ट बनाई गई है। इन गांवों में 700 से कम लिंगानुपात वाले 481 गांवों में शिविर आयोजित किए गए हैं। निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं और एसटीएफ के संयोजक डॉ. वीरेंद यादव का कहना है कि एमटीपी केंद्रों से प्राप्त रिपोर्टों का विश्लेषण किया जा रहा है। दो बेटियों वाली गर्भवती महिला का एमटीपी करने वाले किसी भी केंद्र पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। 30 MTP केंद्रों को जारी हो चुके नोटिस हरियाणा में एमटीपी अधिनियम का उल्लंघन करने पर उनके लाइसेंस रद्द किए जा रहे हैं। कुल 1500 एमटीपी केंद्रों में से 384 एमटीपी केंद्रों का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया गया है, जबकि 30 एमटीपी केंद्रों को नोटिस जारी किए गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर 18 से 29 अप्रेल तक बालिकाओं के जन्म पर 1500 कुआं पूजन समारोह आयोजित किए जा चुके हैं। हरियाणा में एमटीपी किट को विक्री में गिरावट आई है। एक या एक से अधिक लड़कियों वाली 62000 गर्भवतियों की पहचान की गई है। इन्हें स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन नंबर 104 से सूचित किया जा रहा है कि कन्या भ्रूण हत्या पाप है। आशाओं को मिलेंगे 1000 रुपए आशा को सहेली के रूप में गर्भवती महिलाओं के साथ जोड़ा जाएगा। बालिका के सफल प्रसव के लिए एनएचएम हरियाणा द्वारा संबंधित आशा को 1000 रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रस्ताव किया गया है। एक या अधिक जीवित बालिकाओं के बाद पुत्र को जन्म देने वाली महिलाओं को पूर्वव्यापी ट्रैकिंग कॉल को जा रही है ताकि लिंग पहचान/लिंग चयन गतिविधि का पता लगाया जा सके।

फरीदाबाद में 2 SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड:साइबर ठगी केस में लापरवाही बरती, 1.38 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला

फरीदाबाद में 2 SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड:साइबर ठगी केस में लापरवाही बरती, 1.38 करोड़ की धोखाधड़ी से जुड़ा है मामला फरीदाबाद में ठगी के मामले में जांच के दौरान लापरवाही बरतने वाले साइबर थाना एनआईटी के 2 सब इंसपेक्टर और 1 कॉन्स्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है। तीनों पुलिस कर्मी बीते साल 1.38 करोड़ रूपए की साइबर ठगी के मामले की जांच से जुड़े हुए थे। मामले में अब विभागीय जांच कराई जाएगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिंतबर 2024 में सेक्टर-21सी निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दी थी कि साइबर ठगों ने बीते साल 29 सितंबर को उससे शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर अलग-अलग समय पर 1 करोड़ 38 लाख रुपए की ठगी कर ली। रुपए ठगने के लिए आरोपियों ने शिकायतकर्ता से ऐप भी डाउनलोड करवाया था। बाद में एनआईटी साइबर अपराध थाना पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया था। फाइल रिव्यू के दौरान खामी पाई साइबर थाना एनआईटी में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप, पीएसआई विकास कुमार और कॉन्स्टेबल आजाद कर रहे थे। फरीदाबाद पुलिस डीसीपी ऊषा ने इस केस की फाइल रिव्यू के दौरान खामी पाई। आरोप है कि पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर डीसीपी सेंट्रल उषा कुंडू ने रिपोर्ट बनाकर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय को इन पर कार्रवाई के लिए भेजी। जिसके बाद इन तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। मामले की विभागीय जांच होगी फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि तीनों पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में लापरवाही बरते जाने की जानकारी मिली थी। इस पर डीसीपी सेंट्रल ऊषा ने अपने स्तर पर जांच की थी। इसमें एनआईटी साइबर अपराध थाने में तैनात रहे सब-इंस्पेक्टर अनूप, विकास और सिपाही आजाद की भूमिका संदिग्ध नजर आई थी। इस पर डीसीपी ने उनके निलंबन की सिफारिश की थी। इसके बाद डीसीपी हेडक्वार्टर अभिषेक जोरवाल ने उन्हें निलंबित कर दिया था।

हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग आज:नई एक्साइज पॉलिसी को मिलेगी मंजूरी; ग्रुप-सी, डी भर्ती संशोधन, लाडो लक्ष्मी योजना का क्राइटेरिया तय होगा

हरियाणा की कैबिनेट मीटिंग आज:नई एक्साइज पॉलिसी को मिलेगी मंजूरी; ग्रुप-सी, डी भर्ती संशोधन, लाडो लक्ष्मी योजना का क्राइटेरिया तय होगा हरियाणा सीएम नायब सैनी ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई है। इस मीटिंग में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगने के आसार हैं। मीटिंग में नई एक्साइज पॉलिसी को मंजूरी मिलने के आसार हैं। इसके अलावा मीटिंग में ग्रुप सी व डी पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन किए जाने पर चर्चा होगी। इसके साथ ही महिलाओं को 2100 रुपए महीना दिए जाने वाली लाडो लक्ष्मी योजना के क्राइटेरिया पर भी चर्चा की जाएगी। पंजाब-हरियाणा के बीच चल रहे जल विवाद को लेकर भी मीटिंग में सीएम नायब सैनी अपने साथी मंत्रियों के साथ चर्चा कर सकते हैं। महंगी होगी शराब एक्साइज डिपार्टमेंट ने पड़ोसी राज्यों की नीतियों का भी अध्ययन करने के बाद प्रदेश की नई पॉलिसी तैयार कर ली है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दो दिन पहले एक्साइज डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ करीब डेढ़ से दो घंटे मीटिंग भी की थी। एक्साइज पॉलिसी के जरिए सरकार ने 1200 करोड़ से ज्यादा राजस्व जुटाने का लक्ष्य तय किया है। इससे शराब के दाम बढ़ना तय हैं। हरियाणा में करीब 1200 जोन में लगभग ढाई हजार शराब ठेके हैं। कैबिनेट बैठक में आबकारी नीति को मंजूरी दी जा सकती है। ग्रुप-सी, डी भर्ती नियमों में संशोधन की मंजूरी हरियाणा सरकार ने ग्रुप सी व ग्रुप डी के पदों पर सीधी भर्ती के लिए संशोधित नियम भी तैयार किए हैं। इस संबंध में हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को नियम बनाने के निर्देश दिए थे। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के जरिए ग्रुप सी व ग्रुप डी के कुछ पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी। संभव है कि कैबिनेट की बैठक में इन नियमों को मंजूरी दे दी जाए। लाडो लक्ष्मी योजना का क्राइटेरिया तय होगा मीटिंग में लाडो लक्ष्मी योजना के लाभार्थियों के लिए मानदंड को भी मंजूरी मिलने के आसार हैं। पिछले कई दिनों से मुख्यमंत्री ऑफिस (CMO) के अधिकारी योजना को अंतिम रूप देने में जुटे हैं। सैनी सरकार ने बजट में इस योजना के लिए पांच हजार करोड़ रुपए का प्रावधान भी किया है। मगर अभी यह तय नहीं हो सका है कि लाडो लक्ष्मी का लाभ सभी महिलाओं को दिया जाए या गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए दिए जाने हैं।

सोनीपत में दीवार विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या:मारपीट का आरोप; पुलिस ने दर्ज किया केस, आज होगा शव का पोस्टमॉर्टम

सोनीपत में दीवार विवाद में बुजुर्ग की पीटकर हत्या:मारपीट का आरोप; पुलिस ने दर्ज किया केस, आज होगा शव का पोस्टमॉर्टम हरियाणा के सोनीपत जिले के मुरथल गांव में एक बुजुर्ग व्यक्ति की संदिग्ध हालातों में हुई मौत ने पूरे गांव को दहला दिया। मृतक के बेटे ने अपने पड़ोसी परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने IPC की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम आज करवाया जाएगा। गांव मुरथल निवासी पवन पुत्र फेरु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 4 मई की शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच उसके पड़ोसी अमित पुत्र रामरत्न अपने मकान की रसोई बनवा रहा था, जो कि उनके मकान की सांझे की दीवार से सटी हुई थी। जब अमित उस दीवार से ईंट निकालने लगा, तो पवन के पिता फेरु और मां सरबती, जो छत पर खड़े थे, उन्होंने विरोध किया। मारपीट में हुई बुजुर्ग की मौत पवन का आरोप है कि दीवार से ईंट निकालने से मना करने पर अमित, उसकी मां और बहन ने मिलकर उसके पिता के साथ छत पर मारपीट शुरू कर दी। जब उसकी मां उन्हें छुड़ाने आई तो उसे भी धक्का देकर गिरा दिया गया। अमित ने गुस्से में उसके पिता को जोर से मारा, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़े। पड़ोसी महाबीर और मुकेश ने मिलकर फेरु को सरकारी अस्पताल सोनीपत पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। किराए की जमीन पर खेती-बाड़ी करता था फेरु किराए की जमीन पर खेती-बाड़ी करते थे और खेतों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने का काम भी करते थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक बेटा है, जिसकी शादी हो चुकी है। पूरे गांव में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है। पुलिस को दी गई लिखित शिकायत पवन ने बताया कि यह शिकायत उसने सुभाष चंद्र से लिखवाकर पुलिस को दी है। उसने मांग की कि उसके पिता का पोस्टमॉर्टम कराया जाए और अमित व उसके परिवार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया जाए। घटना की सूचना मिलने पर ERV-664 के इंचार्ज ने थाना मुरथल में सूचित किया। SHO के आदेश पर SI ब्रिजपाल, SI सुल्तान, HC कुलदीप और सिपाही जितेन्द्र मौके पर पहुंचे और GH सोनीपत में मृतक के शव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शरीर पर बाहरी चोट का निशान नहीं पाया गया, सिर्फ बाएं घुटने पर हल्का रगड़ का निशान मिला। मौके की जांच और FSL टीम का निरीक्षण शिकायत के बाद पुलिस मृतक के बेटे पवन के साथ गांव पहुंची और वहां से एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल इंचार्ज डॉ. जगबीर व प्रबंधक अफसर राजीव कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौके का निरीक्षण किया। मौके से कोई ठोस भौतिक साक्ष्य या CCTV फुटेज नहीं मिली। मामला दर्ज, पोस्टमॉर्टम आज होगा वारदात की जांच व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने पवन की शिकायत को केस डायरी में शामिल करते हुए धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक का शव मॉर्च्युरी में रखवाया गया है और पोस्टमॉर्टम 5 मई को कराया जाएगा। पुलिस का बयान SI ब्रिजपाल ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है। मौके पर कोई ठोस भौतिक साक्ष्य नहीं मिला, लेकिन परिजनों की निशानदेही व शिकायत के आधार पर धारा 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम आज करवाया जाएगा और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गुरुग्राम ट्रॉली बैग मर्डर: 36 घंटे बाद भी आरोपी अज्ञात:महिला की पहचान नहीं, हाथ के टैटू मिटाने की कोशिश, 2 लोग होने का शक

गुरुग्राम ट्रॉली बैग मर्डर: 36 घंटे बाद भी आरोपी अज्ञात:महिला की पहचान नहीं, हाथ के टैटू मिटाने की कोशिश, 2 लोग होने का शक गुरुग्राम के सुशांत लोक इलाके में ट्रॉली बैग में मिली महिला की डेडबॉडी के मामले में 36 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस अभी तक न तो शव की पहचान कर पाई है और न ही आरोपी के बारे में कोई सुराग मिला है। सुशांत लोक थाना पुलिस ने केस को ट्रेस आउट करने के लिए दो दो इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर लगाए हैं, लेकिन इन्वेस्टिगेशन सीसीटीवी खंगालने से आगे नहीं बढ़ी है। बताया जा रहा है कि ट्रॉली बैग ज्यादा बड़ा नहीं है। यह चेन की साइड से सिला हुआ मिला है। पुलिस का अनुमान है कि बॉडी फंसाने के बाद बैग की चेन बंद नहीं हुई होगी। इसलिए आरोपी ने इसे किसी बड़ी सूई से सिल दिया। फिलहाल पुलिस आरोपी तक पहुंचने के लिए कड़ियां जोड़ रही है। सबसे पहले महिला ने देखा शव
बताया जा रहा है कि सबसे पहले एक महिला ने इस ट्राॅली बैग को देखा था। यह महिला एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) में काम करती है और वन विभाग के लिए पौधे लगाने का काम करती है। महिला ने बैग देखा और पाया कि उसमें मक्खियां और चींटियां थीं। सुबह 11.30 बजे उसने एनजीओ के लिए काम करने वाले अशोक कुमार​​​​​​​ को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, बैग खोला और उसमें शव पाया।
एक से ज्यादा हो सकते हैं आरोपी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शव को ठिकाने लगाने में कम से कम दो संदिग्ध शामिल हो सकते हैं। क्योंकि इस बैग को सड़क किनारे लगी करीब सात फीट ऊंची लोहे की ग्रिल के ऊपर से दूसरी तरफ फेंका गया था। सड़क के किनारे जिस जगह से शव बरामद हुआ, एक ब्लाइंड स्पॉट है, क्योंकि आसपास कोई सीसीटीवी भी नहीं लगा है। कोई आया और ट्रॉली बैग फेंक गया दरअसल शनिवार को फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास सनसेट बुलेवार्ड रोड के किनारे एक संदिग्ध काले रंग का ट्रॉली बैग मिला था। जिसमें महिला का शव बरामद हुआ। जहां यह बैग मिला है, वहां व्यस्त रोड है और राहगीरों का आना जाना लगा रहता है। पुलिस की गश्त भी रहती है, लेकिन मिलेनियम सिटी की हाईटेक पुलिस की तमाम सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए कोई महिला की हत्या कर शव ट्रॉली बैग में पैक करके व्यस्त मार्ग के किनारे फेंक कर चला जाता है और पुलिस को महिला की पहचान करने में भी मुश्किल आ रही है। 24 घंटे तक पहचान करने में असफल रही पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा कर आमजन से मदद मांगी है। महिला सुरक्षा पर सवाल गुरुग्राम में महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पिछले महीने सेक्टर 93 में महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका था। पिछले सप्ताह गुरुग्राम के स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला की हत्या कर शव उत्तराखंड के नाले में फेंक दिया गया। अब सुशांत लोक में महिला की हत्या कर शव ट्रॉली बैग में फेंका गया। पुलिस ने अब तक यह कार्रवाई की.. पहचान बताने पर 25 हजार का इनाम गुरुग्राम पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति को 25 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि मृतका के बारे में किसी को भी अगर कोई जानकारी हो तो वह पुलिस के साथ शेयर करे। इतना ही नही पुलिस ने मृतका की पहचान बताने वाले व्यक्ति का नाम भी गुप्त रखने की बात कही है। SHO बोले- CCTV खंगाल रही पुलिस सुशांत लोक थाना SHO मनोज कुमार ने बताया कि पहनावे से महिला अच्छे परिवार से नजर आ रही है। हो सकता है कि वह किसी कंपनी में काम करने वाली कर्मचारी रही हो। या फिर किसी क्लब या इवेंट कंपनी से जुड़े होने की भी संभावना है। पुलिस उस इलाके के CCTV खंगाल रही है। संदिग्धों की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत इकट्‌ठा किए हैं। पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारण और समय का पता लगाया जा सकेगा। ————–

अंबाला में कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख ठगे:पंचायत में लौटाए 6 लाख, बाकी मांगने पर धमकी; 14 पर FIR, 13 जेल में

अंबाला में कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख ठगे:पंचायत में लौटाए 6 लाख, बाकी मांगने पर धमकी; 14 पर FIR, 13 जेल में अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र में मिल्क गांव निवासी कृष्ण पाल को कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि पंचायत के फैसले में उसे 6 लाख रुपए मिल गए, लेकिन आरोप है कि जब उसने बाकी पैसे मांगे तो उसे धमकाया गया और गाली-गलौज की गई। उसने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मोहाली के रुद्राक्ष ग्रुप के राकेश रिखी, कैलाश सेठी, कनिका शर्मा, रोहित एडवाइजर, किरण ठाकुर, अमित शर्मा, हेमंत, हरविंदर सिंह पब्लिक एडवाइजर, गुरप्रीत सिंह, मनराज, इंद्रजीत, रोहित शर्मा, पीयूष तिवारी, अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार इनमें से अरुण को छोड़कर 13 आरोपी जेल में हैं। पहले मांगे 19 लाख कृष्णपाल ने बताया कि आरोपियों ने उनसे 19 लाख रुपए की मांग कर डाली। उन्होंने 16 लाख रुपए एडवांस और शेष तीन लाख रुपए कनाडा जाने के बाद देने के लिए कहा। कंपनी के सदस्यों ने बताया कि हम आपके लड़के विशाल वालिया को 19 लाख रुपए में कनाडा भेज देगें। जिसके लिए आपको 16,00,000 रुपए एडवांस देने पड़ेंगे और शेष राशि तीन लाख रुपए कनाडा पहुंचने पर देने होंगे। लड़के को कागजात लेकर मोहाली ऑफिस बुलाया शिकायतकर्ता के अनुसार रुद्राक्ष कंपनी के सदस्यों ने मोहाली पंजाब स्थित कार्यालय में बुलाया। लड़के विशाल के सभी कागजात पासपोर्ट वगैरह साथ लेकर आने के लिए कहा गया। जिसके बाद कंपनी वालों ने उनसे अरजेंट 12,37840 रुपए मांगने की डिमांड रख दी गई। जिसके बाद यह राशि शिकायतकर्ता को जमा करानी पड़ी। लेकिन, इसके बाद भी उसका बेटा विदेश नहीं जा पाया। वह वापस घर आ गया। तब जाकर कृष्णपाल को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई है। बेटे को भेजना चाहता था विदेश शिकायतकर्ता कृष्ण पाल ने बताया कि वह अपने बेटे विशाल वालिया को कनाडा भेजना चाहता था। सात मई 2024 को थाने में शिकायत देने के बाद पंचायती फैसला हो गया था लेकिन आरोपियों ने छह लाख रुपए ही दिए। बाकी पैसे मांगने पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी एजेंटों के संग मुलाकात नारायणगढ़ के गोकुलधाम निवासी अरुण के जरिए हुई थी। आरोपियों ने 19 लाख रुपए में बेटे को कनाडा भेजने की बात कहीं थी। 16 लाख लेने के बाद तीन लाख रुपए पहुंचने के बाद देने के लिए बोला था।

जींद में महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार:घर में घुसकर मुंह दबाकर की वारदात, विरोध करने पर की तोड़फोड़

जींद में महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार:घर में घुसकर मुंह दबाकर की वारदात, विरोध करने पर की तोड़फोड़ जींद जिले में गांव के ही व्यक्ति द्वारा महिला के घर में घुसकर जबरदस्ती रेप करने, विरोध करने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। उचाना थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। उचाना थाना क्षेत्र के एक गांव की 30 वर्षीय महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 मई को वह घर पर अकेली थी। इसी दौरान गांव का ही कृष्ण कुमार उसके घर में घुस आया। यहां पर आरोपी कृष्ण ने उसके साथ मुंह दबाकर जबरदस्ती रेप किया। आरोपी जातिसूचक गालियां देते हुए फरार महिला ने जब विरोध किया तो कृष्ण ने उसके साथ मारपीट की और घर में रखे सामान से तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी उसे जाति सूचक गाली देते हुए इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। उसने घटना के बारे में परिवार के लोगों को बताया और तीन मई को वह उसको उचाना थाने में लेकर आए। पुलिस ने कृष्ण के खिलाफ रेप, तोड़फोड़ व जाति सूचक गाली देने का केस दर्ज कर जांच शुरू की और रविवार देर शाम को आरोपी कृष्ण को गिरफ्तार कर लिया।

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बचपन की तस्वीरें:परिवार ने श्रद्धांजलि सभा में वीडियो जारी किया, स्कूल से लेकर नेवी में जाने की कहानी बताई

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की बचपन की तस्वीरें:परिवार ने श्रद्धांजलि सभा में वीडियो जारी किया, स्कूल से लेकर नेवी में जाने की कहानी बताई ​​​​​​पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनके पीछे जो रह गया है वो हैं यादें…और उन यादों को जिंदा रखने का जरिया बनी हैं उनकी तस्वीरें। बचपन से लेकर लेफ्टिनेंट बनने तक की हर एक तस्वीर अब परिवार के लिए एक अमूल्य धरोहर बन चुकी है। एक-एक फोटो में विनय की मासूमियत, शौर्य, परिवार से लगाव और देशभक्ति साफ झलकती है। बहन सृष्टि नरवाल ने भी कल श्रद्धांजलि सभा में मंच से विनय की पूरी कहानी इस तरह बयां की कि हर आंख नम हो गई। टेबिल के सहारे खड़ा छोटा विनय, हाथ में प्लास्टिक का भालू विनय के बचपन की एक तस्वीर में वो ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा, उसे टेबल का सहारा दिया गया है और हाथ में एक ड्रम बजाने वाला प्लास्टिक का भालू है। यही से विनय की जिंदगी की कहानी शुरू होती है – मासूम, प्यारा और परिवार का लाडला। स्कूल ड्रेस में विनय, तो कहीं दादी की गोद में बैठा मुस्कुराता चेहरा स्कूल ड्रेस की सफेद शर्ट और लाल टाई में विनय की एक और तस्वीर है, जिसमें उसके चेहरे पर देश को कुछ कर दिखाने का सपना झलकता है। दादी की गोद में बैठा वो बच्चा तब शायद नहीं जानता था कि आगे चलकर वो देश के लिए शहादत देगा। नेवी की ट्रेनिंग से लेकर अफसर बनने तक, हर तस्वीर में जोश विनय की तस्वीरों में कई ऐसे पल कैद हैं, जब वो इंडियन नेवी अकादमी में रजिस्ट्रेशन करवा रहा है, या फिर साथियों के साथ यूनिफॉर्म में खड़ा है। एक फोटो में तो विनय तलवार लिए खड़ा है, लेफ्टिनेंट की वर्दी में गर्व से सीना ताने हुए। एक और तस्वीर में वो पिता के साथ वर्दी में खड़ा है, मानो कह रहा हो – पापा, अब आपका बेटा देश का सिपाही बन गया है। परिवार संग हर लम्हा, अब तस्वीरों में सहेजा गया ​​​​​​​मां के साथ विनय की बचपन की मुस्कराती तस्वीर हो या बहन सृष्टि के साथ डांस करता हुआ पल, हर फोटो परिवार को कभी हंसाती है, कभी रुलाती है। एक फोटो में बहन के साथ सेल्फी है, जिसमें एक और लड़की है, जिसका परिचय अज्ञात है। एक तस्वीर में तो विनय अपने कंधे पर एक लंगूर बैठाए हंसते हुए दिखता है – वह इस पल को खुलकर इंजॉय कर रहा है। ‘आई लव आईएनएस शिवाजी’ की टेबल पर बैठा देश का बेटा ​​​​​​​विनय की एक फोटो है जिसमें वो एक टेबल पर बैठा है, जिसके सामने लिखा है I love INS Shivaji। वो सिर्फ एक वाक्य नहीं है, बल्कि देशसेवा के प्रति विनय का समर्पण है। परिवार को हर तस्वीर में मिलता है विनय ​​​​​​​विनय के पिता राजेश और मां आशा की आंखों में आज सिर्फ तस्वीरें रह गई हैं। जन्मदिन पर केक काटते हुए पिता बेटे को केक खिला रहे हैं, वो मुस्कुराता है – यही मुस्कान अब सिर्फ तस्वीरों में दिखती है। दादा-दादी, बहन सृष्टि – सबके साथ के छोटे-छोटे पल ही अब जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी बन गए हैं। तस्वीरें जो सिर्फ यादें नहीं, एक वीर की अमर गाथा हैं ​​​​​​​हरियाली के बीच खिंचवाए गए फोटो, बहन को खाना खिलाते हुए विनय, और मां के साथ हाथ थामे खड़ा बेटा – ये सब सिर्फ चित्र नहीं, एक ऐसे बेटे की कहानी हैं जिसने देश के लिए अपनी जान दे दी। विनय अब हमारे बीच नहीं है, लेकिन उसकी तस्वीरें उसे हर दिल में जिंदा रखे हुए हैं। एक तस्वीर, एक याद, एक गर्व- यही है विनय ​​​​​​​देश का ये वीर सपूत अब सिर्फ तस्वीरों में रह गया है, लेकिन हर तस्वीर में वो आज भी मुस्कुराता है, वो आज भी कहता है,मैं गया जरूर हूं, पर हमेशा रहूंगा – अपने परिवार में, अपने देश में।