लोकसभा चुनाव समाप्त होने बाद पंजाब में अब ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने ऑर्डर जारी कई सीनियर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 8 IPS और 1 पीपीएस अधिकारी को बदला गया है। इन अधिकारियों के हुए तबादले चुनाव दौरान लुधियाना के पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा को हटा दिया गया था। दोनों IPS अधिकारियों की उनके जिलों में वापसी हो गई है। लुधियाना के मौजूदा पुलिस कमिश्नर निलाभ किशोर को ADGP STF एसएएस नगर बनाया गया है। डा. एस.भूपति को जालंधर डीआईजी रेंज से डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन चंडीगढ़ तैनात किया गया है। इसी तरह जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS राहुल को एसएएस नगर विजिलेंस ब्यूरो डायरेक्टर भेजा गया है। IPS रणजीत सिंह को डीआईजी फिरोजपुर रेंज से अमृतसर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। IPS स्वप्न शर्मा को जालंधर पुलिस कमिश्नर ट्रांसफर किया गया है। IPS कुलदीप सिंह चहल लुधियाना में बतौर पुलिस कमिश्नर पद संभालेंगे। IPS अजय मलूजा डीआईजी एसटीएफ बठिंडा रेंज से बदलकर डीआईजी फिरोजपुर रेंज भेजा गया है। IPS हरमनबीर सिंह को पीएपी कमांडेंट जालंधर से डीआईजी जालंधर रेंज में भेजा गया है। पीपीएस गगन अजीत सिंह को सैकेंड कमांडो बीएन बहादुरगढ़ पटियाला से एसएसपी सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब भेजा गया है। लोकसभा चुनाव समाप्त होने बाद पंजाब में अब ट्रांसफर का दौर शुरू हो गया है। पंजाब सरकार के गृह मंत्रालय ने ऑर्डर जारी कई सीनियर अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। 8 IPS और 1 पीपीएस अधिकारी को बदला गया है। इन अधिकारियों के हुए तबादले चुनाव दौरान लुधियाना के पुलिस कमिश्नर IPS कुलदीप सिंह चहल और जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS स्वप्न शर्मा को हटा दिया गया था। दोनों IPS अधिकारियों की उनके जिलों में वापसी हो गई है। लुधियाना के मौजूदा पुलिस कमिश्नर निलाभ किशोर को ADGP STF एसएएस नगर बनाया गया है। डा. एस.भूपति को जालंधर डीआईजी रेंज से डीआईजी एडमिनिस्ट्रेशन चंडीगढ़ तैनात किया गया है। इसी तरह जालंधर के पुलिस कमिश्नर IPS राहुल को एसएएस नगर विजिलेंस ब्यूरो डायरेक्टर भेजा गया है। IPS रणजीत सिंह को डीआईजी फिरोजपुर रेंज से अमृतसर पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। IPS स्वप्न शर्मा को जालंधर पुलिस कमिश्नर ट्रांसफर किया गया है। IPS कुलदीप सिंह चहल लुधियाना में बतौर पुलिस कमिश्नर पद संभालेंगे। IPS अजय मलूजा डीआईजी एसटीएफ बठिंडा रेंज से बदलकर डीआईजी फिरोजपुर रेंज भेजा गया है। IPS हरमनबीर सिंह को पीएपी कमांडेंट जालंधर से डीआईजी जालंधर रेंज में भेजा गया है। पीपीएस गगन अजीत सिंह को सैकेंड कमांडो बीएन बहादुरगढ़ पटियाला से एसएसपी सड़क सुरक्षा फोर्स पंजाब भेजा गया है। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
लुधियाना से किला रायपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण:विधायक व प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, 31 परिवारों का होगा पुनर्वास
लुधियाना से किला रायपुर तक रेलवे ट्रैक का दोहरीकरण:विधायक व प्रशासन ने रेलवे अधिकारियों के साथ की बैठक, 31 परिवारों का होगा पुनर्वास लुधियाना सेंट्रल के विधायक अशोक पाराशर पप्पी, डीसी साक्षी साहनी और नगर निगम पार्षद संदीप ऋषि ने रेलवे अधिकारियों और परिवारों के प्रतिनिधियों के साथ 31 झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले परिवारों के पुनर्वास पर चर्चा की। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 31 स्थायी अतिक्रमण रेलवे की जमीन पर हैं, जहां वे लुधियाना से किला रायपुर (17.174 किमी) तक रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण की परियोजना पर काम कर रहे हैं, जिसमें 25-केवी हाई राइज रेलवे विद्युतीकरण और सिग्नलिंग और दूरसंचार कार्य शामिल हैं। 31 परिवारों का होगा पुनर्वास विधायक अशोक पाराशर पप्पी ने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन और नगर निगम इन परिवारों के पुनर्वास का रास्ता निकालेंगे। विधायक के अनुरोध पर डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने एसडीएम विकास हीरा, एमसी और रेलवे अधिकारियों को कहा कि वे परिवारों के प्रतिनिधियों को मौके पर ले जाएं और रिपोर्ट दें कि क्या परिवारों को वहां से हटाने से बचने के लिए कोई और उपाय हो सकता है। साहनी ने परिवारों को आश्वासन दिया कि अगर कोई व्यवहार्य समाधान नहीं मिलता है तो उन्हें यथासंभव सर्वोत्तम तरीके से पुनर्वास की सुविधा प्रदान की जाएगी।
गोल्डन टेंपल पहुंची ओलिंपियन मनु भाकर:परिवार के साथ माथा टेका; शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखीं
गोल्डन टेंपल पहुंची ओलिंपियन मनु भाकर:परिवार के साथ माथा टेका; शुक्रवार को वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी देखीं ओलिंपियन गेम्स में शूटिंग में दो कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर आज गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची। उन्होंने कल शाम को वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी भी देखी। उन्होंने कहा कि युवाओं को एक लक्ष्य तय करना चाहिए। पेरिस ओलिंपिक्स में दो कांस्य पदक जीतने वाली दिल्ली निवासी मनु भाकर आज गोल्डन टेंपल शुक्राना करने पहुंची। उन्होंने अपने परिवार के साथ माथा टेका और परिक्रमा की। मनु ने इस दौरान कहा कि वो पहली बार पंजाब आई हैं और गोल्डन टेंपल माथा टेका है। उन्हें यहां आकर सुकून मिला है। मनु ने युवाओं के लिए कहा कि युवा एक लक्ष्य को तय कर लें और फिर उसके लिए जी तोड़ मेहनत करें। उन्होंने कहा कि जब आप लक्ष्य रखते हो तो उसे पूरा करने के लिए परमात्मा भी साथ देता है। गोल्डन टेंपल में मनु भाकर… मनु भाकर और उनके परिवार ने कल शाम वाघा बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी का भी आनंद लिया था। इस मौके पर उन्होंने समारोह में बीएसएफ जवानों का हौसला भी बढ़ाया। बीएसएफ अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। वहां रिट्रीट सेरेमनी के बाद मनु भाकर ने कहा कि मैं पहली बार पंजाब आई हूं और बहुत सुना था कि अमृतसर में वाघा बॉर्डर है, जहां दो बॉर्डर मिलते हैं। एक है भारत और दूसरा है पाकिस्तान।
होशियारपुर में सड़कों पर उतरे डीआईजी:पुलिस अफसरों को साथ लेकर कई जगह छापेमारी, आपरेशन ईगल में लगे 500 पुलिसकर्मी
होशियारपुर में सड़कों पर उतरे डीआईजी:पुलिस अफसरों को साथ लेकर कई जगह छापेमारी, आपरेशन ईगल में लगे 500 पुलिसकर्मी डीआईजी जालंधर रेंज हरमनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में होशियारपुर में 11 हॉटस्पॉट एरिया में जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कई थानों के 500 से ज्यादा पुलिस कर्मियों द्वारा ड्रग सप्लायर के खिलाफ अभियान चलाकर जांच पड़ताल की जा रही है। डीआईजी के साथ होशियारपुर के एसएसपी सुरेंद्र लांबा, डीएसपी, एसपी भी साथ हैं और चेकिंग कर रहे हैं। इस दौरान डीआईजी ने कहा है बड़े बढ़िया ढंग से इस ऑपरेशन को चलाया जा रहा है। हमें काफी अच्छे रिजल्ट आने की उम्मीद है। नशे के खिलाफ काफी काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर भी नशे को लेकर हमारी अलग-अलग टीम में गठित की गई है। जो नशे का काम करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। नशे से जुड़े हरेक व्यक्ति पर कड़ी निगरानी की जा रही है। यहां देखिए पुलिस छापेमारी के फोटो…