बठिंडा की नवनिर्वाचत सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र की नई भाजपा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस बार सरकार मनगढ़ंत बिल पास नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। नई सरकार बेरोजगारी और पंजाब के मुद्दे पर विशेष ध्यान देगी। लोकसभा चुनाव जीत के बाद शनिवार को बठिंडा के मौर मंडी हलके में सांसद हरसिमरत कौर लोगों और समथर्कों का धन्यवाद करने पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कभी भी पंजाब के मुद्दों को हल करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। भाजपा के जितने भी सांसद जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं, उनमें ना तो कोई सिख है और ना ही कोई मुसलमान। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बीजेपी ने मौर हलके में बड़ा खेल खेला और अकाली दल को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन जनमेजा सिंह सेखो ने कड़ी मेहनत की और अकाली दल को बड़ी बढ़त दिलाई। मौर मंडी क्षेत्र से बनाया जाए प्रभारी इस दौरान मौर मंडी क्षेत्र के लोगों ने मांग की कि,जनमेजा सिंह सेखो को मौर विधानसभा क्षेत्र का भी प्रभारी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से भी चर्चा की है और जनमेजा सिंह सेखो अब फिर से विधानसभा क्षेत्र की सेवा करेंगे। बठिंडा की नवनिर्वाचत सांसद हरसिमरत कौर बादल ने केंद्र की नई भाजपा सरकार को बधाई देते हुए कहा कि इस बार सरकार मनगढ़ंत बिल पास नहीं कर पाएगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। नई सरकार बेरोजगारी और पंजाब के मुद्दे पर विशेष ध्यान देगी। लोकसभा चुनाव जीत के बाद शनिवार को बठिंडा के मौर मंडी हलके में सांसद हरसिमरत कौर लोगों और समथर्कों का धन्यवाद करने पहुंची। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पहले कभी भी पंजाब के मुद्दों को हल करने का कोई प्रयास नहीं किया गया। भाजपा के जितने भी सांसद जीतकर लोकसभा में पहुंचे हैं, उनमें ना तो कोई सिख है और ना ही कोई मुसलमान। हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि बीजेपी ने मौर हलके में बड़ा खेल खेला और अकाली दल को खत्म करने की कोशिश की, लेकिन जनमेजा सिंह सेखो ने कड़ी मेहनत की और अकाली दल को बड़ी बढ़त दिलाई। मौर मंडी क्षेत्र से बनाया जाए प्रभारी इस दौरान मौर मंडी क्षेत्र के लोगों ने मांग की कि,जनमेजा सिंह सेखो को मौर विधानसभा क्षेत्र का भी प्रभारी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल से भी चर्चा की है और जनमेजा सिंह सेखो अब फिर से विधानसभा क्षेत्र की सेवा करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान ASI की मौत:आया हार्ट अटैक, फिंगर प्रिंट ब्रांच में था तैनात, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार
गुरदासपुर में ड्यूटी के दौरान ASI की मौत:आया हार्ट अटैक, फिंगर प्रिंट ब्रांच में था तैनात, राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार गुरदासपुर में पंजाब पुलिस के एएसआई की ड्यूटी के दौरान अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। जिसका पोस्टमार्टम होने के बाद उनके पैतृक गांव धूत में अंतिम संस्कार कर दिया गया। भीषण गर्मी के चलते मौत का कारण बताया जा रहा है। जानकारी देते हुए मृतक के भाई अश्वनी शर्मा ने बताया कि उसका भाई एएसआई सतपाल शर्मा (50) गुरदासपुर में एसएसपी कार्यालय में फिंगर प्रिंट ब्रांच में तैनात था। रोजाना की तरह आज भी सुबह घर से गुरदापुर अपने कार्यालय में गया। दोपहर के समय उन्हें कार्यालय से कर्मचारियों का फोन आया कि सतपाल शर्मा को अचानक ड्यूटी के दौरान हार्टअटैक आने से बेहोश हो गया है। जिसे तुरंत मुलाजिमों ने सिविल अस्पताल में ले जाया गया, मगर वहां पर डाक्टरों ने उसे मृत करार दे दिया। इसके बाद आज उसका पोस्टमार्टम होने के बाद उसके पैतृक गांव धूत में पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी देकर सरकारी सम्मान से अंतिम संस्कार कर दिया गया। अचानक से मौत होने के कारण पूरे इलाके में शौक को लहर पाई जा रही है। जानकारी अनुसार मृतक अपने पीछे पत्नी सहित एक लड़का व एक लड़की छोड़ गए हैं।
शीतल अंगुराल ने स्वीकार किया मुख्यमंत्री का चैलेंज:सबूत लेकर जालंधर के जगजीवन राम चौक पहुंचीं; कहा- विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें मान
शीतल अंगुराल ने स्वीकार किया मुख्यमंत्री का चैलेंज:सबूत लेकर जालंधर के जगजीवन राम चौक पहुंचीं; कहा- विधायक के खिलाफ कार्रवाई करें मान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की चुनौती को स्वीकार करते हुए जालंधर के जगजीवन राम चौक पर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल ने एक पेन ड्राइव दिखाकर शहर के अन्य विधायकों पर आरोप लगाए। अंगुराल ने सबसे पहले अपनी और सीएम भगवंत मान की कुर्सी मंच पर रखी। करीब 2:45 बजे अंगुराल ने लोगों को संबोधित किया और पेन ड्राइव में रिकॉर्ड ऑडियो के बारे में जानकारी दी। शीतल अंगुराल ने कहा- मुख्यमंत्री सीएम मान, आप सिर्फ एक वोट की खातिर मुझ पर और मेरे समर्थकों पर झूठे आरोप लगा रहे हैं। आप मेरे परिवार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। आप अपने बारे में नहीं बोल रहे हैं कि जालंधर में आपने जिन लोगों को बैठाया है, वे लूटपाट कर रहे हैं। यह मेरा निजी मामला नहीं है। जालंधर से आप के विधायक जो सबूत और रिकॉर्डिंग मुझसे बात कर रहे हैं, मेरे पास जो सबूत और रिकॉर्डिंग है, वह बहुत महत्वपूर्ण सबूत हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान बताएं कि आखिर क्या बात है कि उनकी बहन जी सिर्फ एक विधायक के घर क्यों आती हैं। वह दूसरे कार्यकर्ताओं के घर क्यों नहीं जाती, क्योंकि वे गरीब हैं। माफिया को मुख्यमंत्री का सपोर्ट शीतल अंगुराल ने कहा- कल आपने बात नहीं मानी, ये नहीं कहा कि अगर शीतल अंगुराल कोई एविडेंस लेकर आएगा, उस पर कार्रवाई करेंगे। कल आपके चेहरे पर वे बौखलाहट साफ दिख रही थी कि 10 जुलाई को जनता ने क्या फैसला करना है। मैं चैलेंज स्वीकार किया। मैंने मुख्यमंत्री जी को कहा था कि 2 बजे एविडेंस कुर्सी पर रख कर इंतजार करूंगा। आप नहीं आए। इससे साफ होता है कि पंजाब के माफिया को मुख्यमंत्री का सपोर्ट है। ऑडियो में एमएलएक बोल रहा है कि वे कमाई आपके परिवार को दे रहा है। लोग जानना चाहते हैं कि इस ऑडियो पर क्या कार्रवाई करोगे। जालंधर की जनता पूछ रही है कि आप चोरों के साथ हो। मुख्यमंत्री तक ये गिफ्ट (पैन ड्राइव) पहुंचाउंगा। मैं आने को तैयार हूं, कि ये ऑडियो कहां आकर देनी है। ऑडियो पर कार्रवाई की मांग अंगुराल ने भाजपा के सीनियर नेताओं से मांग रखी कि इस ऑडियो की सीनियर अधिकारियों से इन्क्वायरी करवाई जाए। पहले भी कई ऑडियो आई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पैन ड्राइव पर लीगल कार्रवाई करनी है। अगर इन पर कार्रवाई ना की तो पंजाब को लूट कर ले जाएंगे। परिवार व उन्हें पाकिस्तान से आ रही कॉल्स अंगुराल ने बताया कि उन्हें डराने व मारने के लिए कई खेल रचे जा रहे हैं। डीजीपी साहिब को मेल कर रखी है कि उन्हें पाकिस्तान से धमकियां आ रही हैं। परिवार व बच्चों को मारने की धमकियां आ रही हैं। दो दिन पहले 2.20 बजे कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि बच्चों को मार देंगे, अगर रिकॉर्डिंग बाहर निकाल दी। सीएम ने कहा था 5 जुलाई का इंतजार क्यों गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आप पर लगाए जा रहे आरोपों को लेकर भाजपा प्रत्याशी शीतल अंगुराल पर पलटवार किया था। सीएम ने शीतल अंगुराल पर निशाना साधते हुए उन्हें नसीहत दी थी कि वह उनसे पंगा न लें और कहा था कि उनके खिलाफ नशा तस्करी का कोई NDPS केस नहीं है। बहस की यह धमकी किसी और को दे दें, जब चाहें हमसे बहस कर लें। सीएम ने कहा था कि 5 तारीख का इंतजार क्यों कर रहे हैं, आज ही बहस कर लें। शीतल को भ्रष्ट गतिविधियों को बंद करने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माने। आप में रहते हुए उन्हें अवैध काम करने में दिक्कत होती थी। इसलिए वह भाजपा में चले गए। हालांकि, हम उन्हें वहां भी भ्रष्टाचार नहीं करने देंगे।
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त
ATI के अध्यक्ष ने शिवसेना नेता थापर से की मुलाकात:लुधियाना में किया था हमला, बोले- खालिस्तानी सोच वालों की तलवार करे जब्त एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने रविवार को लुधियाना में हिंदू नेता संदीप थापर का हालचाल पूछा। गत दिनों निहंगों ने थापर पर तलवारों से हमला कर मौत के घाट उतारने की साजिश रची थी। विश्व हिन्दू तख्त की तरफ से वीरेश शांडिल्य ने 21 हजार की आर्थिक मदद संदीप थापर को दी। सर्बजीत व अमृतपाल पर साधा निशाना शांडिल्य ने कहा कि पंजाब में उसी दिन आतंकवाद की शुरुआत हो गई थी। जब फरीदकोट से प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सर्बजीत खालसा और खंडूर साहिब से खालिस्तानी अमृतपाल सिंह सांसद चुने गए थे। क्या अब निहंगों की तलवारे 10वें गुरू को बदनाम करते हुए हिन्दू समाज के खून से लाल की जाएंगी। अपनी समस्त कौम को कर रहे बदनाम उन्होंने कहा कि निहंगों के बाणे में हथियार, बंदूके, तलवारें उठाकर चलने वाले निहंग अपनी समस्त कौम को भी बदनाम कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं जब निहंगों ने मौत के तांडव किए इससे पहले पटियाला में खाकी पर हमला करते हुए सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह का निहंग ने हाथ काट दिया था। गुरूद्वारे की आड़ में पुलिस पर हमला बोला, यही नहीं कुंडली बॉर्डर पर एक व्यक्ति को टांगे बाहें काटकर मौत के घाट उतार निहंगों ने लटका दिया। पंजाब का हिन्दू असुरक्षित हैं। तलवार लेकर चलने पर लगाए रोक शांडिल्य ने गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री से मांग की है कि पंजाब के निहंगों को जो खालिस्तानी सोच रखते हैं। उनके हथियार जब्त करें व तलवार लेकर चलने पर रोक लगाएं।