Congress नेताओं ने Guru Sahib की तस्वीरों के ऊपर अपनी photos लगाकर Sikh sentiments को आहत किया: Sherry Kalsi

Congress नेताओं ने Guru Sahib की तस्वीरों के ऊपर अपनी photos लगाकर Sikh sentiments को आहत किया: Sherry Kalsi

Aam Aadmi Party (आप) पंजाब के कार्यकारी अध्यक्ष अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने आज देर शाम तरनतारन में एक जनसभा के दौरान कहा कि कांग्रेस नेताओं ने मंच पर गुरु साहिबान की तस्वीरों के ऊपर अपनी तस्वीरें लगाकर सिख भावनाओं को आहत किया है। उन्होंने इसे गुरु साहिबान का ‘निरादर’ बताया।

उनका कहना था कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही सिख समुदाय और पंथ के प्रति अपनी घटिया मानसिकता का प्रदर्शन करती आई है। इस घटना से, उन्होंने कहा, यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस के लिए सिख और पंथ सिर्फ वोट बैंक हैं — उन्हें दिल से सम्मान नहीं मिलता।

शैरी कलसी ने कहा:

“कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी सिख और पंथ‑विरोधी मानसिकता का प्रदर्शन किया है।”
“कांग्रेस नेता सिर्फ वोटों के लिए गुरु साहिबान को सम्मान देने का दिखावा करते हैं।”

उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस नेतृत्व को इस गुनाह के लिए तुरंत सिख संगत से सार्वजनिक तौर पर माफी माँगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *