हिसार में फाइनेंसर पर चाकू से हमला:पेट पर वार से आंतें बाहर आई, दिल के पास गहरा जख्म, हालत गंभीर, PGI रेफर

हिसार में फाइनेंसर पर चाकू से हमला:पेट पर वार से आंतें बाहर आई, दिल के पास गहरा जख्म, हालत गंभीर, PGI रेफर

हिसार में चार दिन पहले हुई कहासुनी में फाईनेंसर को चाकुओं से गोद डाला। फाईनेंसर की हालत नाजुक है और वह रोहतक पीजीआई में आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। फाईनेंसर को इससे पहले हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज दाखिल करवाया गया मगर वहां हालत और ज्यादा बिगड़ने पर उसे रोहतक पीजीआई दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने टिब्बा दाना शेर के फाईनेंसर राजेश बिश्नोई की पत्नी लक्ष्मी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित पड़ोस का ही रहने वाला युवक विक्रम है। पुलिस घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घर के बाहर रात को हमला किया
टिब्बा दानाशेर निवासी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजेश कुमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है। करीब चार दिन पहले उसके पति को पड़ोस में ही रहने वाले विक्रम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे उसका पति राजेश घर बाहर गली में था। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर विक्रम ने राजेश के पेट और छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों से चाकू से वार कर दिए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो फरार हो गया। हिसार स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना एचटीएम पुलिस टीम ने टिब्बा दाना शेर निवेश राजेश को जान से मारने की नियत से चाकू मारने के मामले में आरोपी विक्रम उर्फ इलू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना एचटीएम में टिब्बा दाना शेर निवासी लक्ष्मी ने उसके पति राजेश पर आरोपी विक्रम उर्फ इलू द्वारा जानलेवा हमला कर चाकू मारने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेटी ने बताया पिता की आंत बाहर आ गई
फाईनेंसर की बेटी वर्षा ने बताया कि उसके पिता बाहर गली में थे इसी दौरान उसके पिता पर हमला हुआ। उसके पिता के पेट में चाकुओं से वार किया जिससे उनकी आंत बाहर आ गई थी इसके अलावा दिल के पास भी चाकु से वार किए मगर चाकु दिल को नहीं छू सका। पिता की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और उनको आईसीयू में रखा हुआ है। हिसार में चार दिन पहले हुई कहासुनी में फाईनेंसर को चाकुओं से गोद डाला। फाईनेंसर की हालत नाजुक है और वह रोहतक पीजीआई में आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। फाईनेंसर को इससे पहले हिसार के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था मगर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अग्रोहा मेडिकल कॉलेज दाखिल करवाया गया मगर वहां हालत और ज्यादा बिगड़ने पर उसे रोहतक पीजीआई दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने टिब्बा दाना शेर के फाईनेंसर राजेश बिश्नोई की पत्नी लक्ष्मी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। आरोपित पड़ोस का ही रहने वाला युवक विक्रम है। पुलिस घटना के 24 घंटे के अंदर ही आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया। घर के बाहर रात को हमला किया
टिब्बा दानाशेर निवासी लक्ष्मी ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजेश कुमार पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा है। करीब चार दिन पहले उसके पति को पड़ोस में ही रहने वाले विक्रम के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। शनिवार की रात करीब साढ़े दस बजे उसका पति राजेश घर बाहर गली में था। उसी समय पुरानी रंजिश को लेकर विक्रम ने राजेश के पेट और छाती समेत शरीर के अन्य हिस्सों से चाकू से वार कर दिए। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो फरार हो गया। हिसार स्पेशल स्टाफ ने पकड़ा
हिसार पुलिस की स्पेशल स्टाफ और थाना एचटीएम पुलिस टीम ने टिब्बा दाना शेर निवेश राजेश को जान से मारने की नियत से चाकू मारने के मामले में आरोपी विक्रम उर्फ इलू को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना एचटीएम में टिब्बा दाना शेर निवासी लक्ष्मी ने उसके पति राजेश पर आरोपी विक्रम उर्फ इलू द्वारा जानलेवा हमला कर चाकू मारने के बारे में शिकायत दी थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बेटी ने बताया पिता की आंत बाहर आ गई
फाईनेंसर की बेटी वर्षा ने बताया कि उसके पिता बाहर गली में थे इसी दौरान उसके पिता पर हमला हुआ। उसके पिता के पेट में चाकुओं से वार किया जिससे उनकी आंत बाहर आ गई थी इसके अलावा दिल के पास भी चाकु से वार किए मगर चाकु दिल को नहीं छू सका। पिता की हालत अभी नाजुक बनी हुई है और उनको आईसीयू में रखा हुआ है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर