फतेहाबाद में धुंध में स्कूल वैन से टकराई बाइक:युवक की मौत, दो बच्चों का था पिता; टोहना में सड़क से नीचे उतरी बस

फतेहाबाद में धुंध में स्कूल वैन से टकराई बाइक:युवक की मौत, दो बच्चों का था पिता; टोहना में सड़क से नीचे उतरी बस फतेहाबाद के भूना क्षेत्र में धुंध के कारण स्कूल वैन की चपेट में आने से बाइक सवार 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक दो बच्चों का पिता था और उसकी पत्नी अभी गर्भवती है। वहीं टोहना में रोडवेज बस भी सड़क से नीचे उतर। हांलाकि इसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। मृतक की पहचान यूपी निवासी 35 वर्षीय संजय के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार आज सुबह भूना के गांव नहला के निजी स्कूल की वैन दहमान गांव से बच्चों को लेकर सिवानी रोड होते हुए वापस नहला आ रही थी। इसी दौरान दहमान के मुर्गी फार्म पर काम करने वाला संजय बाइक पर सवार होकर जा रहा था। अस्पताल ले जाते समय मौत कोहरे में बाइक और वैन की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर लगने से संजय गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं वैन में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल संजय को लेकर सीधे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज ले गए। जिसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सड़क से नीचे उतरी बस उधर, टोहाना जा रही रोडवेज बस आज धुंध में सड़क से उतर गई। हालांकि बस पलटने से बच गई। जिसके चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। टोहाना -रतिया रोड पर जमालपुर शेखां के फाटक पर ब्रिज बन रहा है। जिस कारण वाहन जमालपुर से लोकल रोड पर दमकोरा होकर टोहाना जा रहे हैं। यहां सड़क संकरी होने पर काफी बार वाहन सड़क से उतर जाते हैं।

सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचे विधायक मदान:व्यवस्थाओं का लिया जायजा; थप्पड़ मारने का उठा मामला, पीड़ित बोला- 15 दिन बाद कर लूंगा आत्महत्या

सोनीपत सिविल अस्पताल पहुंचे विधायक मदान:व्यवस्थाओं का लिया जायजा; थप्पड़ मारने का उठा मामला, पीड़ित बोला- 15 दिन बाद कर लूंगा आत्महत्या सोनीपत से बीजेपी विधायक विधानसभा सत्र से पहले एक्शन मोड़ में नजर आए। विधायक निखिल मदान ने सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल में मूलभूत सुविधाओं को जल्द पूरा करने की बात कही है। डिप्टी सीएमओ आशा सहरावत और स्टाफ नर्स राजेश द्वारा कर्मचारी दीपक को थप्पड़ मारने का मामला भी विधायक निखिल मदान के सामने उठा है। पीड़ित कर्मचारी और उसके साथियों ने विधायक से मुलाकात की है। 15 दिन बाद कर लूंगा आत्महत्या- दीपक पीड़ित दीपक ने विधायक निखिल मदान से कहा कि आत्मग्लानि पर ठेस पहुंची है।अधिकारी अधिकारी का बचाव कर रहे हैं, 15 दिन के बाद कर आत्महत्या लूंगा। जिसके बाद विधायक ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पलवल में खेल मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर कूड़ा किया एकत्रित:बोले-लापरवाही बरतने पर अधिकारी होगा जिम्मेदार, मुहिम में सभी करें सहयोग

पलवल में खेल मंत्री ने ट्रैक्टर चलाकर कूड़ा किया एकत्रित:बोले-लापरवाही बरतने पर अधिकारी होगा जिम्मेदार, मुहिम में सभी करें सहयोग हरियाणा के पलवल जिले में शहरवासी मिलकर पलवल जिले को देश का सबसे साफ, स्वच्छ व सुंदर जिला बनाने का संकल्प लें, तो पलवल एक दिन अवश्य ही स्वच्छता व सुंदरता के मामले में देश का अग्रणी जिला होगा। स्वच्छता अभियान में हर एक व्यक्ति की भागीदारी व सहयोग आवश्यक है। उक्त बातें प्रदेश सरकार में खेल, युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता, कानून विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ करते हुए कही। एकजुटता देश की विशिष्ट पहचान उन्होंने विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ स्वंय कूड़ा उठाने वाले ट्रैक्टर को चलाते हुए शहर में जगह-जगह से कचरा एकत्रित किया। अनेक विविधताओं के बाद भी एकजुट रहना हमारे देश की एक विशिष्ट पहचान है। एकता और जन-भागीदारी की ताकत आज हमारे देश के विकास को गति दे रही है। सामूहिक इच्छाशक्ति से किसी क्षेत्र में किस तरह बदलाव लाया जा सकता है, इसका उदाहरण स्वच्छ भारत अभियान है। स्वच्छता पर देना होगा विशेष ध्यान भारत को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लक्ष्य को पाने और स्थायी एवं सतत विकास को गति देने के लिए स्वच्छ भारत मिशन एक जन आंदोलन बनकर उभरा है। खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि हम सभी को व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामूहिक व सार्वजनिक स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि पौधे लगाएं और उनकी देखभाल करें। जिले को स्वच्छ बनाने में पौधा रोपण भी आवश्यक है। लोगों से पौधा लगाने की अपील उन्होंने पौधा रोपण कर लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की अपील करते हुए कहा कि एकल-उपयोग प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें। अपने शहर में पार्कों, उद्यानों और हरित क्षेत्रों के निर्माण और संरक्षण में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि जिला स्वच्छ होगा तो जिलावासी भी स्वस्थ होंगे। जिले को साफ-सुथरा बनाने में करें सहयोग डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने जिलावासियों से आह्वान किया कि वे अपने जिला को साफ-सुथरा रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें। जिला को साफ-स्वच्छ बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ-साथ आम नागरिकों का योगदान बेहद जरूरी है। जिले में विशेष सफाई अभियान के तहत रोजाना दोपहर दो बजे से पांच बजे तक स्वच्छता अभियान चलाकर चौक-चौराहों, सड़कों व गली-मोहल्लों में साफ-सफाई की जाएगी। जिले को पहले पायदान पर लाने का करें काम आम नागरिक जिला प्रशासन की मुहिम में भागीदार बनकर जिले को सुंदरता व स्वच्छता के मामले में पहले पायदान पर लाने का काम करें, ताकि लोग सुंदरता के मामले में इंदौर की तरह पलवल की मिसाल दें। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, एडीसी अखिल पिलानी, नप के कार्यकारी अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक व भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद का बड़ा दावा:बोले- मेरे निष्कासन लेटर पर फर्जी सिग्नेचर; हुड्डा ने बेटे को सेफ करने के लिए कांग्रेस की बलि दी

हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद का बड़ा दावा:बोले- मेरे निष्कासन लेटर पर फर्जी सिग्नेचर; हुड्डा ने बेटे को सेफ करने के लिए कांग्रेस की बलि दी हरियाणा कांग्रेस से पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा के निष्कासन को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। पार्टी के नेता प्रतिपक्ष (CLP) नेता को लेकर दिए गए बयान के बाद पूर्व प्रवक्ता ने निष्कासन पत्र पर किए गए हस्ताक्षर को फर्जी बताया है। पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने दावा किया है कि लेटर पर कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान के प्रिंटेड सिग्नेचर हैं। अब वह इस पूरे मामले को लेकर चंडीगढ़ पुलिस के पास जाने की बात कह रहे हैं। सुचना मिल रही है कि विधानसभा चुनाव में हारने वाले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराएंगे। अभी 2 दिन पहले ही हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान ने कांग्रेस नेता बाल मुकुंद शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। इसे लेकर पार्टी की ओर से एक पत्र भी जारी किया था। 8 नवंबर को बाल मुकुंद शर्मा ने दावा किया था कि इस बार पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे बालमुकुंद शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में 3 बड़ी बातें कहीं… 1.प्रदेश अध्यक्ष को हार की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए
कांग्रेस से बर्खास्त किए जाने पर प्रवक्ता बाल मुकुंद शर्मा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं तीस साल से कांग्रेस में हूं। मेरे पास कुछ दिन पहले पत्र मिला, जिसमें मुझे बर्खास्त कर दिया। जो पत्र जारी किया गया है उसमें उसमें फर्जी साइन किए हुए हैं। पार्टी जब चुनाव हार गई, मंथन का दौर चला, पार्टी में हाहाकार थी। नैतिकता के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष को हार की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए। ना की किसी को पार्टी से बर्खास्त किया जाना चाहिए। मेरे राजनीति करियर में पहला ऐसी बार हुआ है कि किसी को बर्खास्त किया गया है। जो भी आज TV डिबेट पर जा रहे हैं कांग्रेस के ऑफिशियल प्रवक्ता नहीं हैं। 2. अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात चली
पूर्व प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने हार की ज़िम्मेदारी नहीं ली, चुनाव में हार के बाद मंथन चल रहा था कि प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम लोगों को बदला जाएगा। जिसमें अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की बात चली, इसके अलावा चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की बात चली। कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में आदित्य सुरजेवाला, दूसरा OBC चेहरा चिरंजीव राव, तीसरा मेरा नाम शामिल था, चौथा भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए गुट सही होना था। मेरा नाम कार्यकारी अध्यक्ष नाम पर आने पर मुझे निकाल दिया गया। 3. अशोक अरोड़ा नेता प्रतिपक्ष बनेंगे
कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद ने दावा किया कि मैं कांग्रेस विधायक अशोक अरोड़ा नेता प्रतिपक्ष बनेंगे इस बात पर मैं आज भी क़ायम हूं। भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपने बेटे को सेफ करने के लिए कांग्रेस की बलि दी। अपने बेटे को कांग्रेस सांसद बनाने के लिए चार सीटें दे दी। राहुल गांधी चाहते थे कि विधानसभा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन हो, लेकिन जयप्रकाश अपने बेटे को कलायत से टिकट दिलवाने के चक्कर में आम आदमी पार्टी से गठबंधन नहीं होने दिया, क्योंकि आम आदमी पार्टी के नेता अनुराग ढांडा वहां से टिकट चाहते थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जारी पत्र में क्या कहा-
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा जारी किए गए पत्र में लिखा है कि आप पिछले कुछ दिनों से प्रिंट/ इलेक्ट्रानिक मीडिया में अपने आपको कांग्रेस पार्टी का प्रवक्ता बता कर डिबेट आदि में भाग ले रहे हैं और कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतों के विपरीत जाकर अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि आप न तो कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता हैं और ना ही आपको पार्टी में कोई अन्य जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपके द्वारा की जा रही अनर्गल बयानबाजी से न केवल पार्टी की छवि धूमिल हुई है, बल्कि आपका यह कृत्य पार्टी संविधान की घोर उल्लंघन की श्रेणी में आता है। आपके इस पार्टी विरोधी आचरण के चलते आपको पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए तुरंत प्रभाव से निष्कासित किया जाता है और चेतावनी दी जाती है कि अगर आपने भविष्य में अपने आपको पार्टी प्रवक्ता अथवा किसी अन्य पद का हवाला देकर किसी डिबेट में भाग लिया या प्रेस में कोई बयान जारी किया तो आपके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बालमुकुंद शर्मा से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…​​​​​​​
कांग्रेस नेता बोले- हुड्‌डा नहीं बनेंगे नेता प्रतिपक्ष, सिर्फ 2 ही नामों पर विचार हुआ; दीपेंद्र हुड्‌डा ने कहा- जल्द हाईकमान तय करेगा हरियाणा में कांग्रेस अभी तक विधायक दल के नेता का नाम फाइनल नहीं कर पाई है। 13 नवंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो रहा है। इसी बीच शुक्रवार (8 नवंबर) को कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता बालमुकुंद शर्मा ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा का नाम नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में नहीं है। (पूरी खबर पढ़ें)

कैथल में चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग पर घमासान:बीडीपीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा, अतिरिक्त फोर्स बुलाई

कैथल में चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग पर घमासान:बीडीपीओ कार्यालय के बाहर नारेबाजी, पुलिस ने खदेड़ा, अतिरिक्त फोर्स बुलाई सीवन ब्लॉक समिति चेयरपर्सन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आज दोपहर बाद बीडीपीओ ऑफिस में वोटिंग करवाई जाएगी। इसको लेकर एडीसी कैथल द्वारा 28 अक्टूबर को सभी समिति के सभी 16 मेंबरों को नोटिस जारी किया गया था। वोटिंग के लिए मेंबरों की एंट्री का समय दोपहर 2 बजे का रखा गया है। मेंबरों द्वारा उनका आई कार्ड दिखाने के बाद ही अंदर जाने दिया जाएगा। इसके बाद ठीक 2:30 बजे वोटिंग प्रक्रिया शुरू करवाई जाएगी। वहीं लगभग 3:30 बजे तक रिजल्ट आ जाएगा, इसको लेकर प्रशासन ने भी अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है, वोटिंग प्रक्रिया की जिम्मेवारी कैथल एडीसी बाबूलाल करवा को दी गई है, जिसमें वह प्रशासक के तौर पर मौजूद रहेंगे। वहीं समिति के भाजपा से संबंधित 12 सदस्यों के साथ पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर डीपीओ कार्यालय पहुंचे। जिनके अंदर जाने पर विपक्ष द्वारा जमकर विरोध किया गया। तनावपूर्ण स्थिति देख पुलिस को उन्हें खदेड़ना पड़ा और अतिरिक्त फोर्स बुलाई, ताकि वोटिंग को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न करवाया जा सके। दो तिहाई वोटिंग होनी चाहिए खिलाफ चेयरपर्सन को हटाने के लिए कुल सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों की वोटिंग खिलाफ होनी चाहिए। यानि ब्लॉक समिति के 16 सदस्यों में से यदि 11 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव के लेकर चेयरपर्सन के खिलाफ वोटिंग करेंगे, तभी अविश्वास प्रस्ताव मान्य होगा। वही चेयरपर्सन मनजीत कौर को अपनी कुर्सी बचाने के लिए समिति के 16 सदस्यों में से केवल 6 सदस्यों की वोटिंग अपने हक में करवानी होगी, तब जाकर उनकी कुर्सी बच सकती है। 16 में से 12 सदस्य भाजपा के पलड़े में चेयरपर्सन को हटाने के लिए लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को गुहला के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर लीड कर रहे हैं। सूत्रों से अनुसार कुल 16 सदस्य में से 12 सदस्य उनके साथ हैं, जो दोपहर बाद उनके साथ ही वोटिंग करने बीडीपीओ कार्यालय पहुंचेंगे। पिछले एक हफ्ते से पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर 12 सदस्यों को लेकर घूमने चले गए थे, जो आज वापस आकर चेयरपर्सन को कुर्सी से हटवाने के लिए उनके खिलाफ वोटिंग करवाएंगे। चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के साथ थे चेयरपर्सन प्रतिनिधि बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में चेयरपर्सन प्रतिनिधि बजिंद्र सिंह कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र हंस के साथ थे, इसीलिए भाजपा के पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। हालांकि चुनाव संपन्न होने के बाद चेयरपर्सन फिर से भाजपा की बैठकों में दिखाई दिए, परंतु भाजपा नेता अब उनको कुर्सी से हटाना चाहते हैं। पिछले चुनाव में जब चेयरपर्सन मनजीत कौर को बनाया गया था, तब भाजपा पूर्व प्रत्याशी रवि तरावली ने इनका समर्थन किया था।

झज्जर में डंपर और निजी स्कूल बस में टक्कर:बड़ा हादसा होने से टला, परिजनों और स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप

झज्जर में डंपर और निजी स्कूल बस में टक्कर:बड़ा हादसा होने से टला, परिजनों और स्कूल स्टाफ में मचा हड़कंप हरियाणा के झज्जर जिले के बेरी-जहाजगढ़ मार्ग पर अनाज मंडी के पास माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस को डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में बैठे बच्चों को कोई चोट नहीं, लेकिन हादसे के बाद परिजनों व स्कूल स्टाफ में हड़कंप मच गया। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। टक्कर पर बच्चों ने चीखना किया शुरू जानकारी के अनुसार कबूलपुर मार्ग पर स्थित माता भीमेश्वरी देवी इंटर नेशनल स्कूल की बस मलिकपुर गांव से बच्चों को लेकर स्कूल में आ रही थी। बस ने जहाजगढ़ से बच्चों को बैठाया और उसके बाद गांव वजीरपुर से बच्चों को जब बस चालक बस को अनाज मंडी की तरफ मोड़ने लगा तो पीछे से डंपर ने टक्कर मार दी। हादसे में बच्चों की चीख पुकार शुरू कर दी। मौके पर पहुंचे स्कूल संचालक गमनीत यह रही कि बस में सवार बच्चों को चोंटे नही आई। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्कूल संचालक व स्टाफ के सदस्य भी मौके पर पहुंचे l शहर चौकी प्रभारी बेरी सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को स्कूल बस व डंपर में टक्कर होने की सूचना मिली थी। अभी लिखित में कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने के बाद जो भी कानूनी कार्रवाई होगी अमल जाएगी।

राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे नवीन जयहिंद:बोले- पीजीआई के कर्मचारियों की समस्या व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे

राज्यपाल व स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे नवीन जयहिंद:बोले- पीजीआई के कर्मचारियों की समस्या व भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाएंगे रोहतक के सेक्टर 6 स्थित टूटे हुए तंबू में जयहिंद सेना के प्रमुख नवीन जयहिंद ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे मंगलवार को पीजीआई के कर्मचारियों की समस्याओं व पीजीआई के भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय व स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगलवार को रोहतक पीजीआई में आयोजित दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि वे कोई प्रदर्शन नहीं करेंगे, बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से मिलेंगे जाएंगे और अपनी बात रखेंगे। नवीन जयहिंद ने एक पीजीआई प्रशासन द्वारा जारी एक पत्र दिखाते हुए कहा की यह जो पत्र प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। जो कर्मचारियों की तनख्वाह बढ़ाने के बारे में है। पीजीआई प्रशासन से यह पूछना चाहते है कि यह पत्र सच्चा है या झूठा, इस पर पीजीआई प्रशासन अपनी स्थिति स्पष्ट करे।

रेवाड़ी में पुलिस टीम के साथ मारपीट:गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने जाटूवास गई थी; थाने के भीतर घुसकर MHC की वर्दी फाड़ी, SPO के साथ मारपीट

रेवाड़ी में पुलिस टीम के साथ मारपीट:गैंगरेप के आरोपी को पकड़ने जाटूवास गई थी; थाने के भीतर घुसकर MHC की वर्दी फाड़ी, SPO के साथ मारपीट हरियाणा में रेवाड़ी के जाटूवास गांव में गैंगरेप के आरोपी को पकड़े गई पुलिस टीम के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस जब आरोपी को पकड़ने लगी तो आरोपियों ने ना केवल विरोध किया, बल्कि पुलिस के साथ हाथापाई करते हुए सरकारी काम में बाधा भी पहुंचाई। इतना ही नहीं आरोपियों ने थाने के भीतर घुसकर MHC की वर्दी फाड़ दी और एसपीओ के साथ मारपीट की। हालांकि विरोध के बावजूद पुलिस की टीम आरोपी योगेश को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। पुलिस ने अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव जाटूवास निवासी अंकित, अमन व सन्नी के रूप में हुई है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक, मॉडल टाऊन पुलिस टीम दुष्कर्म के दो आरोपियों के साथ मामले में संलिप्त एक और आरोपी गांव जाटूवास निवासी योगेश को उसके गांव से गिरफ्तार करने लगी तो वहां पर गांव के कुछ लड़कों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। मुंशी की वर्दी फाड़ी, एसपीओ के साथ मारपीट विरोध के बावजुद जब पुलिस टीम आरोपी को गांव जाटुवास से थाना मॉडल टाऊन की तरफ ले जाने लगी तो पीछे से दो बाइक पर तीन युवक पुलिस की गाड़ी का पीछा करते हुए आरोपियों को छुड़वाने के लिए थाने तक पहुंच गए। उन्होंने एक एसपीओ के साथ मारपीट करते हुए थाने के एमएचसी की वर्दी तक फाड़ दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना मॉडल टाऊन में मामला दर्ज करके तीनों आरोपी गांव जाटूवास निवासी अंकित, अमन व सन्नी को गिरफ्तार कर लिया है। ये था गैंगरेप का पूरा मामला पुलिस के मुताबिक, 8 नवंबर को भिवानी जिले की रहने वाली एक महिला बताया कि वह वर्तमान में नौकरी की तलाश कर रही थी। इसी दौरान उसकी जान-पहचान मोबाइल चेट के जरिए मुकेश नाम के व्यक्ति से हुई। मुकेश ने बताया कि वह एक कंपनी में बतौर मैनेजर नौकरी करता है। साथ ही कहा कि किसी अच्छी कंपनी में उसे भी जॉब दिला देगा। 23 अक्टूबर को मुकेश ने उसे रेवाड़ी नौकरी दिलाने का झांसा देकर बुलाया। पीड़िता के मुताबिक, इसके बाद आरोपी उसे रेवाड़ी के बावल चौक पर मिला और उसे बाइक पर बैठा कर रेवाड़ी शहर में ही एक अनजान होटल में ले गया। होटल में जाने के बाद आरोपी ने उसे जबरदस्ती बीयर पिला दी। इसी दौरान आरोपी का एक अन्य साथी भी वहां आ गया। दोनों आरोपियों ने उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। साथ ही किसी को भी इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत गैंगरेप और धमकी देने का केस दर्ज किया। मामले में कार्रवाई करते हुए मॉडल टाऊन थाना पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपी मुकेश, जितेन्द्र व योगेश को गिरफ्तार कर लिया।

हरियाणा के कई जिलों में धुंध:तापमान में गिरावट जारी; करनाल के दिन, महेंद्रगढ़ की रातें सबसे ठंडी, स्कूलों का बदला टाइम

हरियाणा के कई जिलों में धुंध:तापमान में गिरावट जारी; करनाल के दिन, महेंद्रगढ़ की रातें सबसे ठंडी, स्कूलों का बदला टाइम पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से हरियाणा में मौसम बदलने लगा है। सूबे के अधिकांश जिलों में बादल छाने के बाद घने कोहरे की चपेट में आ गए हैं। इससे विजिबिलिटी 100 मीटर ही रह गई है। दिन के अधिकतम तापमान के साथ ही रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि तापमान में यह गिरावट काफी मामूली है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब यह गिरावट जारी रहेगी। 24 घंटे के आंकड़ों के अनुसार महेंद्रगढ़ की रातें सबसे ठंडी रहीं। यहां का न्यूनतम तापमान में 15.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं करनाल में दिन का अधिकतम तापमान 28.6 डिग्री दर्ज किया गया। हालांकि तापमान में यह गिरावट काफी मामूली है, लेकिन मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अब यह गिरावट जारी रहेगी। आने वाले समय में ठिठुरन बढ़ने के आसार हैं। वहीं 15 नवंबर से 16 तक चंडीगढ़, अंबाला, पंचकूला और आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने के आसार बन रहे हैं। मौसम में इसलिए होगा बदलाव हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो पहाड़ों में ऊंची चोटियों पर असर दिखाएगा। इससे कहीं-कहीं हल्की बर्फ पड़ने की संभावना बन सकती है। हरियाणा में यह पश्चिमी विक्षोभ 11 नवंबर से एक्टिव हो चुका है। इस दौरान बादल छा रहे। वहीं 15 नवंबर से एक और विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं। अक्टूबर से अब तक बारिश नहीं हुई है। इसके कारण अक्टूबर में सामान्य के मुकाबले ज्यादा तापमान रहा था। नवंबर में भी ऐसी ही संभावनाएं जताई जा रही हैं। ठंड बढ़ने से बदली स्कूलों की टाइमिंग हरियाणा में शिक्षा विभाग ने आज सोमवार से स्कूलों की टाइमिंग बदल दी है। सर्दियों में सिंगल शिफ्ट में चलने वाले स्कूल अब सुबह साढ़े 9 बजे खुलेंगे। वहीं डबल शिफ्ट में संचालित होने वाले स्कूलों की टाइमिंग भी बदल दी गई है। सरकार की ओर से यह बदलाव लगातार गिरते तापमान से बढ़ती ठंड को देखते हुए लिया गया है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। विद्यालय शिक्षा निदेशालय के निदेशक के हवाले से जारी आदेश को राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा मौलिक अधिकारियों को लागू करने के लिए भेज दिया गया है। आदेश के मुताबिक एकल शिफ्ट वाले स्कूल सर्दियों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 तक चलेंगे। डबल यानी दो शिफ्ट वाले स्कूल पहली शिफ्ट में 7:55 से 12:30 तक और दूसरी शिफ्ट में 12:40 से शाम 5:15 तक चलेंगे। यह आदेश 12 नवंबर से 15 फरवरी 2025 तक लागू रहेंगे।

हरियाणा में भूकंप के झटके:रिएक्टर स्केल पर 3 रही तीव्रता; घरों के पंखे हिले, रोहतक और उसके आसपास के जिलों में असर

हरियाणा में भूकंप के झटके:रिएक्टर स्केल पर 3 रही तीव्रता; घरों के पंखे हिले, रोहतक और उसके आसपास के जिलों में असर हरियाणा में आज सुबह 7 बजकर 50 मिनट पर भूकंप के झटके लगे हैं। रोहतक जिले और उसके आसपास के जिलों में यह झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3 रही। भूकंप का केंद्र रोहतक में 7 किमी अंदर था। भूकंप के कारण घरों के पंखे हिलने लगे। भूकंप के कारण लोगों में दहशत मच गई। लोग घरों से बाहर आ गए। जोन 3 और 4 में शामिल है रोहतक
बता दें कि भूकंपीय जोनिंग मैप के अनुसार रोहतक-झज्जर जोन 3 और जोन 4 में आता है। भारत में भूकंप को 4 जोन में बांटा गया है। इसमें जोन 2, 3, 4 और 5 शामिल हैं। इन्हें खतरों के हिसाब से आंका जाता है। जोन 2 में सबसे कम खतरा और जोन 5 में सबसे अधिक खतरा होता है। मैप में जोन 2 को आसमानी रंग, जोन 3 को पीला रंग, जोन 4 को संतरी रंग और जोन 5 को लाल रंग दिया गया है। इसमें रोहतक जिले का दिल्ली साइड का क्षेत्र जोन 4 व हिसार साइड का क्षेत्र जोन 3 में आता है। रोहतक में पहले भी आ चुके भूकंप
इससे पहले 2 अक्टूबर 2023 को भी रोहतक में 2.6 की तीव्रता का भूकंप आया था। इससे आसपास के कुछ इलाकों में कंपन महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र तब हरियाणा के रोहतक से 7 किमी पूर्व दक्षिण पूर्व में खेड़ी साध गांव रहा। धरती के 5 किलोमीटर नीचे हलचल दर्ज की गई थी। वहीं, इससे एक महीने पहले सितंबर 2023 में भी रोहतक में 2 बार भूकंप आया था। एक भूकंप रात को 12:27 बजे और दूसरा 01:44 बजे पर आया था। पहले भूकंप की तीव्रता 2.6 तो दूसरे की तीव्रता 2.7 दर्ज की गई थी। एक भूकंप का केंद्र पोलंगी के पास, तो दूसरे का आसन गांव के पास रहा था। यह है भूकंप का कारण
देहरादून से महेंद्रगढ़ तक जमीन के नीचे एक फॉल्ट लाइन है। इसमें अनगिनत दरारें हैं। इन दिनों इन दरारों में गतिविधियां चल रही हैं। इसके तहत प्लेट मूवमेंट करती हैं। इनकी आपस में हल्की सी टक्कर से ही कंपन पैदा होता है। यह कभी भी कहीं भी हो सकता है। इसी वजह से भूकंप के झटके महसूस होते हैं। ऐसे में क्षेत्र में लोगों को भूकंप रोधी पदार्थ से मकान बनाने चाहिए। लोगों को दो या तीन मंजिल से अधिक ऊंचे मकान नहीं बनाने चाहिए। मकान बनाने से पहले मिट्टी की जांच व भूकंप संबंधी अन्य बातों को जानना जरूरी है। मकान हल्के व मजबूत होने चाहिए।