कुवैत की एक इमारत में आग लगने करीब 45 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें ज्योति एन्कलेव हरियाणा रोड होशियारपुर के रहने वाले हिम्मत राय पुत्र रामलाल ने भी जान गंवाई है। वह 30 साल पहले कुवैत गए थे। वहां वह एनबीटीसी स्टील फैब्रिक कंपनी के फोरमैन थे। हिम्मत की पत्नी सरबजीत कौर और 3 बच्चे यहीं होशियारपुर में ही रह रहे हैं। उनकी पत्नी ने बताया है कि उनके घर में केवल हिम्मत ही कमाने वाले थे। सरबजीत कौर ने उनके बच्चे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रशासन ने परिवार को मदद का भरोसा दिलाया
वहीं, होशियारपुर की DC कोमल मित्तल ने कहा है कि प्रशासन पीड़ित के परिवार की हर संभव सहायता करेगा। हिम्मत की डेडबॉडी आज दिल्ली पहुंचेगी। उसे लाने के लिए पहले ही एम्बुलेंस भेज दी गई है। कुवैत की एक इमारत में आग लगने करीब 45 भारतीयों की मौत हुई है। इनमें ज्योति एन्कलेव हरियाणा रोड होशियारपुर के रहने वाले हिम्मत राय पुत्र रामलाल ने भी जान गंवाई है। वह 30 साल पहले कुवैत गए थे। वहां वह एनबीटीसी स्टील फैब्रिक कंपनी के फोरमैन थे। हिम्मत की पत्नी सरबजीत कौर और 3 बच्चे यहीं होशियारपुर में ही रह रहे हैं। उनकी पत्नी ने बताया है कि उनके घर में केवल हिम्मत ही कमाने वाले थे। सरबजीत कौर ने उनके बच्चे को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। प्रशासन ने परिवार को मदद का भरोसा दिलाया
वहीं, होशियारपुर की DC कोमल मित्तल ने कहा है कि प्रशासन पीड़ित के परिवार की हर संभव सहायता करेगा। हिम्मत की डेडबॉडी आज दिल्ली पहुंचेगी। उसे लाने के लिए पहले ही एम्बुलेंस भेज दी गई है। पंजाब | दैनिक भास्कर