पटियाला में मारपीट करके तोड़ा युवक का हाथ:घायल दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था, परिजनों ने किया हमला

पटियाला में मारपीट करके तोड़ा युवक का हाथ:घायल दोस्त को उसके घर छोड़ने गया था, परिजनों ने किया हमला

पटियाला के भादसों इलाके में मारपीट में जख्मी युवक को लेकर घर आ रहे उसके ही दोस्त को घायल युवक की मां ने मारपीट कर बाजू तोड़ दी। हमले में गंभीर रूप से जख्मी 23 साल के युवक मग्घर सिंह नामक युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मग्घर सिंह भादसों के गांव सहौली का रहने वाला है। जिसके बयान पर पुलिस ने हमला करने वाली राजवीर कौर व इसका साथ देने वाले पंच मेंबर गुरदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हमले में जख्मी मग्घर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन आरोपियों पर मारपीट कर जख्मी करने के अलावा पर्स चुराने की धारा भी लगाई गई है। जख्मी दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था शिकायत के अनुसार मग्घर सिंह और घायल युवक अर्शदीप के बीच कुछ महीने पहले मेले में बहस हुई थी। इस बहस के बाद दोनों युवकों के बीच दोस्ती हो गई। लेकिन अर्शदीप की मां रंजिश रखने लगी थी। कुछ युवकों के साथ 13 जून की देर शाम को अर्शदीप का झगड़ा हुआ था। घायल अर्शदीप ने फोन करके मग्घर सिंह को बुला लिया। मग्घर सिंह अपनी बाइक पर अर्शदीप को डॉक्टर के पास ले गया, जहां से पट्टी करवाने के बाद वह अर्शदीप को घर छोड़ने जा रहा था। गली के पास पहुंचते ही अर्शदीप की मां ने इसे घेरने के बाद गुरदीप को बुलाने के बाद लाठियों से हमला कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मग्घर सिंह के बेकसूर होने की बात भी कही, जिसके बाद भी मारपीट करनी बंद नहीं की थी। जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपी- एसएचओ मामले की जानकारी देते हुए थाना भादसों के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। पटियाला के भादसों इलाके में मारपीट में जख्मी युवक को लेकर घर आ रहे उसके ही दोस्त को घायल युवक की मां ने मारपीट कर बाजू तोड़ दी। हमले में गंभीर रूप से जख्मी 23 साल के युवक मग्घर सिंह नामक युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मग्घर सिंह भादसों के गांव सहौली का रहने वाला है। जिसके बयान पर पुलिस ने हमला करने वाली राजवीर कौर व इसका साथ देने वाले पंच मेंबर गुरदीप सिंह पर एफआईआर दर्ज कर ली है। हमले में जख्मी मग्घर सिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है। इन आरोपियों पर मारपीट कर जख्मी करने के अलावा पर्स चुराने की धारा भी लगाई गई है। जख्मी दोस्त को घर छोड़ने जा रहा था शिकायत के अनुसार मग्घर सिंह और घायल युवक अर्शदीप के बीच कुछ महीने पहले मेले में बहस हुई थी। इस बहस के बाद दोनों युवकों के बीच दोस्ती हो गई। लेकिन अर्शदीप की मां रंजिश रखने लगी थी। कुछ युवकों के साथ 13 जून की देर शाम को अर्शदीप का झगड़ा हुआ था। घायल अर्शदीप ने फोन करके मग्घर सिंह को बुला लिया। मग्घर सिंह अपनी बाइक पर अर्शदीप को डॉक्टर के पास ले गया, जहां से पट्टी करवाने के बाद वह अर्शदीप को घर छोड़ने जा रहा था। गली के पास पहुंचते ही अर्शदीप की मां ने इसे घेरने के बाद गुरदीप को बुलाने के बाद लाठियों से हमला कर दिया। अर्शदीप सिंह ने मग्घर सिंह के बेकसूर होने की बात भी कही, जिसके बाद भी मारपीट करनी बंद नहीं की थी। जल्द गिरफ्तार करेंगे आरोपी- एसएचओ मामले की जानकारी देते हुए थाना भादसों के एसएचओ इंद्रजीत सिंह ने कहा कि पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर रजिस्टर कर ली है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी भी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर