गुरुग्राम में स्कूल के कमरे में बच्ची को बंद किया:रिक्शा वाला ढूंढते हुए पहुंचा, परिजनों ने ताला तोड़कर बाहर निकाला, स्टाफ की लापरवाही

गुरुग्राम में स्कूल के कमरे में बच्ची को बंद किया:रिक्शा वाला ढूंढते हुए पहुंचा, परिजनों ने ताला तोड़कर बाहर निकाला, स्टाफ की लापरवाही गुरुग्राम में सदर बाजार स्थित राजकीय कन्या प्राथमिक स्कूल के स्टाफ की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां प्राइमरी की एक बच्ची को कमरे में बंद करके टीचर घर चले गए। बच्ची कक्षा में ही सो गई थी और टीचरों ने बिना देखे की कमरे में ताला लगा दिया। स्टूडेंट को घर ले जाने वाला रिक्शा चालक जब स्कूल पहुंचा तो उसे बच्ची नहीं मिली। कमरे में रोती मिली बच्ची ढूंढते हुए वह स्कूल के अंदर गया तो क्लास रूम से रोने की आवाज सुनाई दी। जिस पर रिक्शा चालक दौड़कर कमरे के पास गया। जिसके बाद उसने स्कूल के बाहर दुकान करने वाले आशु को को मामले की जानकारी दी। जिसके बाद आसपास के लोगों की मदद से ताला तोड़कर बच्ची को बाहर निकाला गया। तब तक बच्ची के परिजन भी मौके पर पहुंच चुके थे। परिजनों ने कहा कि यह टीचरों की बड़ी लापरवाही है, अगर उनकी बच्ची को कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता। उन्होंने स्कूल के टीचरों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना था कि बच्ची इतनी डर गई थी कि उसका रो रोकर बुरा हाल था और अपने कपड़े भी निकाल लिए थे। हालांकि यह घटना कई दिन पहले की है, लेकिन इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है। कक्षा में सो गई थी हालांकि स्कूल टीचर अपनी गलती स्वीकार कर रहे हैं और बताया जा रहा है कि छात्रा अपनी कक्षा में ही सो गई थी। स्कूल में कोई भी सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं है। इसी वजह से स्कूल स्टाफ स्वयं ही कक्षा को ताला लगाकर चाबी स्कूल की देखरेख करने वाले एक दुकानदार को दे जाते हैं। विभागीय कार्रवाई होगी इस बारे में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी मुनीराम का कहना है कि यह कई दिन पुराना मामला है, जिसके बारे में स्टाफ से जवाब मांगा गया है। अगर किसी टीचर की लापरवाही निकलती है तो विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अभी बोर्ड की परीक्षा चल रही है और मैं स्कूलों का निरीक्षण कर रहा हूं। जल्द ही टीचरों से बात करूंगा।

हरियाणा CM सैनी की सुरक्षा में फिर चूक:कार के पास पहुंचा बाइक सवार युवक, पुलिस ने रोका तो हाथ तोड़ने की धमकी दी

हरियाणा CM सैनी की सुरक्षा में फिर चूक:कार के पास पहुंचा बाइक सवार युवक, पुलिस ने रोका तो हाथ तोड़ने की धमकी दी हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सुरक्षा में सोमवार को एक बार फिर चूक हो गई। पंचकूला में बजट को लेकर बुलाई गई मीटिंग में पहुंचे CM सैनी की कार के पास एक बाइक सवार युवक आ गया। हालांकि, उस व्यक्ति नायब सैनी कार में नहीं थे। इसे देखकर वहां तैनात पुलिस के हाथ पांव फूल गए। युवक को रोकने पहुंचे पुलिसकर्मियों के साथ युवक की बहस हो गई। पुलिस अधिकारी ने बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की तो युवक ने उन्हें हाथ तोड़ने की धमकी दी। ये ड्रामा करीब एक घंटे तक चलता रहा। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को हिरासत में ले लिया। अब पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। CM की सुरक्षा में चूक का यह पांचवां मामला है। सबसे पहले गुरुग्राम में CM की सुरक्षा में चूक हुई थी। इसके बाद चंडीगढ़, फरीदाबाद और अब पंचकूला में मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा घटनाक्रम 1. युवक बाइक लेकर CM की कार तक पहुंचा
सोमवार दोपहर 1 बजे एक सिख युवक स्प्लेंडर बाइक सवार होकर पंचकूला के रेड बिशप होटल में पहुंच गया। यहां CM की कार खड़ी हुई थी। CM की कार के पास युवक को खड़ा देखकर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक बहस करने लगा। इसके बाद वह वहां से चला गया। 2. गेट पर पुलिस ने बाइक की चाबी निकाली
होटल के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने बाइक को रोक लिया और उसकी चाबी निकालने की कोशिश की, लेकिन युवक उनसे बहस करता रहा। इस दौरान वहां दूसरे पुलिसकर्मी पहुंचे और युवक की बाइक की चाबी निकाल ली। पुलिस अधिकारी युवक के पास आया और बाइक की चाबी निकालने की कोशिश की। युवक ने उनसे कहा कि अगर चाबी निकाली तो हाथ तोड़ दूंगा। 3. बाइक छोड़कर पैदल ही निकल गया
बाइक की चाबी नहीं मिलने के बाद युवक बाइक को वहीं छोड़कर पैदल ही निकल गया। उन्होंने युवक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह पैदल ही चलता रहा। कुछ दूर जाकर दो पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया और बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका। 4. बोला- डेरामुखी से शिकायत करूंगा
युवक ने जाते हुए कहा कि मेरे परिवार का 13 साल तक शोषण किया गया है। मुझे दवाई देकर मेरा मेंटल शोषण किया गया है। आखिर में युवक ने पुलिसकर्मियों से कहा कि मैं डेरामुखी से तुम्हारी शिकायत करूंगा। इसके बाद युवक को पुलिसकर्मियों ने हिरासत में ले लिया। हम इस खबर को अपडेट कर रहे हैं…

हरियाणा निकाय चुनाव- युवक ने पोस्ट की EVM की तस्वीर:गुरुग्राम में वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी भागी विदेश, करनाल में मतदान के बीच बवाल

हरियाणा निकाय चुनाव- युवक ने पोस्ट की EVM की तस्वीर:गुरुग्राम में वोटिंग से पहले कांग्रेस प्रत्याशी भागी विदेश, करनाल में मतदान के बीच बवाल हरियाणा में 40 निकायों के लिए चुनाव रविवार को संपन्न हो गया है। रिजल्ट अब 12 मार्च को आएगा। बीते कल हुई वोटिंग के दौरान करनाल में मारपीट हुई तो फरीदाबाद में एक युवक बूथ के अंदर फोन लेकर घुसा और वोटिंग के दौरान का फोटो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया। वहीं, सोनीपत में प्रशासन की लापरवाही भी देखने को मिली है, दरअसल यहां पर लोगों को वोटिंग की जानकारी महज एक दिन पहले ही दी गई थी। उधर हिसार की बात करें तो यहां पर बीते 12 सालों में इस बार सबसे कम वोटिंग हुई। यहां पर कुल 51.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन सब के अलावा सबसे दिलचस्प मामला गुरुग्राम से सामने आया, जहां पर कांग्रेस की एक पार्षद प्रत्याशी चुनाव से पहले ही विदेश चली गईं। उन्होंने कांग्रेस का टिकट मिलने के वाद प्रचार किया, लेकिन वह 2 मार्च से पहले ही विदेश चली गईं। वोटिंग के दौरान खींची तस्वीर, सोशल मीडिया पर डाली
फरीदाबाद में वोटिंग के दौरान एक युवक मतदान केन्द्र में मोबाइल लेकर घुस गया। उसने वोट डालते समय का फोटो लेकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर दी। जिसके बाद प्रशासनिक हरकत में आया और इस मामले में कार्रवाई की बात कही है। जानकारी अनुसार, वोटिंग के दौरान का फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालने वाले युवक का नाम राहुल चौधरी है। जिसे वार्ड नंबर-36 से कांग्रेस ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया था। लेकिन राहुल चौधरी ने अपना नामांकन वापस लेकर भाजपा के प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया। राहुल चौधरी ने सेक्टर-16 के एक मतदान केंद्र के अंदर से वोट डालते हुए, फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ईवीएम पर बटन दबाते हुए उनकी यह फोटो अब तेजी से वायरल हो रही है। वोटिंग से पहले विदेश गई कांग्रेस प्रत्याशी
गुरुग्राम में कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी नेहा यादव चुनाव से पहले ही विदेश चली गईं। उन्होंने कांग्रेस का टिकट मिलने के बाद प्रचार किया, लेकिन वह दो मार्च से पहले ही विदेश चली गईं। बादशाहपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाले वर्धन यादव की सिफारिश पर उन्हें टिकट दिया गया था। वह पार्षद प्रत्याशी के प्रचार में भी गए थे। बताया जा रहा हैं कि वह दुबई गई हैं। इसके साथ ही जानकारी मिली है कि वोटिंग के दिन उनकी ओर से कोई भी व्यक्ति बूथ पर नहीं पहुंचा था। पार्षद उम्मीदवार की इस हरकत से अब पार्टी ने उन पर एक्शन लेने की तैयारी कर ली है। निकाय चुनाव के लिए बनी कांग्रेस की ओर से कमेटी के सह प्रभारी अशोक वुवानीवाल ने बताया कि पार्षद प्रत्याशी चुनाव से पहले ही विदेश चली गई हैं। उन पर कार्रवाई के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी को लिखा गया है। वोटिंग करने नहीं पहुंचे दिग्गज, 33 बूथों पर 50 फीसदी से कम वोटिंग
सिरसा में इस बार वोटिंग प्रतिशत काफी कम रहा है। बीते कल हुई वोटिंग में मात्र 56.4 प्रतिशत मतदाताओं ने ही मतदान किया। विशेष बात यह रही कि शहर में बनाए गए 143 में से 33 बूथों पर तो 50 फीसदी वोटिंग भी नहीं हुई है। खासकर, पॉश कॉलोनियों के लोगों ने भी वोट डालने में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। 67 बूथ ऐसे भी रहे हैं, जहां 50 से 60 फीसदी के बीच मतदाताओं ने मतदान किया है। जननायक जनता पार्टी के अध्यक्ष अजय चौटाला और पूर्व मंत्री रणजीत चौटाला ने जिस नेशनल कॉलेज में वोट डाला, वहां भी वोटिंग औसत 50 फीसदी से कम ही रहा। पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और उनके भाई दिग्विजय चौटाला ने तो खुद ही वोट नहीं डाला। प्रशासन ने एक दिन पहले दी मतदान की जानकारी सोनीपत में प्रशासन की गंभीर लापरवाही सामने आई है। नगर निगम क्षेत्र में अचानक शामिल किए गए बैंयापुर गांव के लोगों को मतदान से महज एक दिन पहले ही मेयर चुनाव की जानकारी दी गई। न कोई पूर्व सूचना दी गई, न प्रचार किया गया और न ही मतदाताओं को जागरूक किया गया। बैंयापुर गांव के 4500 मतदाताओं को शनिवार शाम को तब पता चला कि वे भी चुनाव में मतदान करने के पात्र हैं, जब गांव के सरकारी स्कूल में पांच मतदान केंद्र बनाए गए। प्रशासन ने उसी शाम वोटर स्लिप बांटना शुरू किया, जिसके बाद रविवार सुबह मुनादी कर मतदान की अपील की गई। लेकिन इस जल्दबाजी के कारण अधिकांश ग्रामीण मतदान प्रक्रिया को लेकर असमंजस में पड़ गए, जिसका सीधा असर मतदान प्रतिशत पर पड़ा। वोटिंग के दौरान भिड़े दो पक्ष
करनाल में निकाय चुनाव की वोटिंग के दौरान वार्ड नंबर 15 में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। जुंडला गेट के पास एक स्कूल में बने पोलिंग बूथ के बाहर जमकर लात-घूंसे चले, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दरअसल ये पूरा मामला वार्ड नंबर 15 का था। यहां से निर्दलीय प्रत्याशी नेहा अंशुल लाठर और पूर्व पार्षद युद्धवीर सैनी की पत्नी प्रियंका मैदान में थीं। आरोप है कि युद्धवीर सैनी अपनी पत्नी के साथ बूथ पर पहुंचे और वहां खड़े लोगों से अपने चुनाव चिन्ह पर वोट देने की अपील करने लगे। इसी बीच अंशुल लाठर के एक रिश्तेदार ने उन्हें देख लिया और अंशुल लाठर को इसकी जानकारी दी। इसके बाद अंशुल भी वहां पहुंच गए। इसी को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई जो की बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। हिसार में 12 साल बाद गिरा वोटिंग प्रतिशत
हिसार की बात करें तो यहां पर इस साल सिर्फ 51.1 प्रतिशत ही मतदान हुआ, जो 12 साल में सबसे कम है। 2012 में नगर निगम में 67.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान में कमी के पीछे प्रशासन की निष्क्रियता के साथ-साथ विपक्षी दलों का चुनाव से लगभग गायब रहना भी कारण रहा। हिसार में 268316 मतदाता हैं। इसमें से मात्र 139840 लोगों ने ही मतदान किया, 128476 लोगों ने मतदान ही नहीं किया। JJP और इनेलो जैसी क्षेत्रीय पार्टियां पूरे चुनाव से गायब रहीं। इसके अलावा कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो कई सालों से निष्क्रिय था। वहीं, भाजपा ने भी एक नया चेहरा मैदान में उतारा, जिसे लोग न तो जानते थे और न ही लोगों ने मतदान करने में उत्साह दिखाया। वहीं, पूरे चुनाव काल में अधिकारी धरातल पर नजर नहीं आए। दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए इंतजाम नाकाफी नजर आए। जागरूकता अभियान शून्य रहा। इसके अलावा रविवार को मतदान से पहले शनिवार को भी छुट्टी थी, इसलिए लोग शहर से बाहर चले गए। हिसार में हुई वोटिंग का ग्राफ…

सिरसा के 100 किसान करेंगे भूख हड़ताल:5 मार्च से 24 घंटे के लिए मिनी सचिवालय के बाहर बैठेंगे, रात में भी रुकेंगे

सिरसा के 100 किसान करेंगे भूख हड़ताल:5 मार्च से 24 घंटे के लिए मिनी सचिवालय के बाहर बैठेंगे, रात में भी रुकेंगे खनौरी मोर्चे पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर भारतीय किसान एकता (बीकेई) के बैनर तले सिरसा में 5 मार्च को 100 किसान 24 घंटे की भूख हड़ताल करेंगे। लघु सचिवालय के बाहर यह भूख हड़ताल की जाएगी। 5 मार्च को सुबह 11 बजे से अगले दिन 6 मार्च को सुबह 11 बजे तक भूख हड़ताल होगी। रात को रुकने के लिए किसान अपने साथ ही बिस्तर भी लेकर आएंगे। सिरसा में मीडिया से बातचीत में बीकेई के प्रदेशाध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख ने बताया कि एमएसपी खरीद गारंटी कानून सहित किसानों की हक्की मांगों को लेकर 13 फरवरी से चल रहे ऐतिहासिक किसान आंदोलन-2 में 26 नवंबर से खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे सरदार जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 5 मार्च को 100वें दिन में पहुंच जाएगा। संयुक्त किसान मोर्चा गैर-राजनीतिक भारत की जूम मीटिंग हुई, जिसमें प्रस्ताव पास किया गया कि देश के हर राज्य में जिला मुख्यालयों पर 5 मार्च को डल्लेवाल के आमरण अनशन के 100 दिन पूरे होने पर एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की जाएगी। भारतीय किसान एकता ने निर्णय लिया है कि डल्लेवाल के समर्थन में बुधवार 5 मार्च को लघु सचिवालय में सिरसा जिले के 100 किसान 24 घंटे के लिए हड़ताल पर बैठेंगे। इसके लिए गांवों के अनुसार किसानों के नाम लिए जा रहे हैं। 8 मार्च को बॉर्डरों पर मनाएंगे महिला दिवस औलख ने बताया कि 8 मार्च को शंभू, खनौरी व रतनपुरा बॉर्डर पर एमएसपी खरीद गारंटी कानून को समर्पित महिला दिवस मनाया जाएगा। पंजाब, हरियाणा व राजस्थान से बड़ी संख्या में किसान व मजदूर महिलाएं शंभू, खनौरी व रतनपुरा मोर्चों पर पहुंचेंगी। वहां मंच का संचालन भी उस दिन महिलाएं ही करेंगी। अब 19 मार्च को चंडीगढ़ में होगी बैठक लखविंदर सिंह ने बताया कि देश के किसानों को एमएसपी दिलवाने के लिए डल्लेवाल अपने शरीर पर कष्ट झेल रहे हैं। देश के हर किसान व मजदूर की लड़ाई वह लड़ रहे हैं, हमारी भी जिम्मेदारी बनती है कि किसान आंदोलन-2 मजबूत करने के लिए डल्लेवाल की ताकत बनें और 19 मार्च को चंडीगढ़ में केंद्र सरकार के साथ 7वें दौर की चर्चा में सरकार हमारी मानी हुई मांगें लागू करने को मजबूर हों। नत्था सिंह व सुभाष झोरड़ ने कहा कि बीकेई टीम 13 फरवरी 2024 से ही आंदोलन में डटी हुई है। खनौरी बॉर्डर के लिए दूध, राशन व लकड़ी की सेवा निरंतर की जा रही है। रतनपुरा मोर्चे पर भी हर प्रोग्राम में बीकेई टीम हिस्सा लेती है। सिरसा से नाजर सिंह व भीम न्योल की अध्यक्षता में किसानों का पैदल जत्था खनौरी बॉर्डर के लिए व दूसरी बार संदीप सिंह, सुनील नैन की अध्यक्षता में सिरसा से शुभकरण सिंह के गांव बल्लों में अपनी हाजिरी लगाकर आया है।

सांसद सैलजा ने सीएम सैनी को लिखा पत्र:बोलीं-घग्घर नदी में केमिकल से सिरसा में बढ़े कैंसर मरीज, शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग

सांसद सैलजा ने सीएम सैनी को लिखा पत्र:बोलीं-घग्घर नदी में केमिकल से सिरसा में बढ़े कैंसर मरीज, शुद्ध पेयजल सप्लाई की मांग हरियाणा के सिरसा से लोकसभा सांसद और कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखा। उन्होंने घग्घर नदी में आ रहे केमिकल युक्त पानी को लेकर सचेत किया है। सैलजा ने पत्र में कहा है कि सिरसा जिले के रानियां ब्लॉक के गांवों में लोग भूमिगत दूषित और केमिकल युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। लोग जलजनित रोगों और कुछ कैंसर रोग की चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में शुद्ध पेयजल सप्लाई सुनिश्चत की जाए। साथ ही जो लोग बीमार हैं, उनकी हेल्थ की जांच के लिए गांवों में मेडिकल टीमें भेजी जाएं। यह लिखा है पत्र में… पत्र में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा है कि रानियां हलके के अधिकतर गांव के लोग भूमिगत जल पर ही निर्भर है। इस क्षेत्र में बहने वाली घग्घर नदी का जल पूरी तरह से प्रदूषित हो चुका है, जिसके प्रभाव से भूमिगत जल भी प्रदूषित और विषाक्त हो गया है। पहले कुछ गांवों में शुरू पानी की सप्लाई भाखड़ा नहर से की जाती थी, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। अब हालात ये है कि प्रदूषित जल पीने से क्षेत्र में कैंसर रोगियों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। संतनगर में एक ही घर में तीन-तीन कैंसर रोगी हैं। सैलजा ने लिखा कि कई साल पहले संतनगर को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए एक योजना मंजूर हुई थी, जिसके लिए दलीप नगर में जल उपचार संयंत्र भी स्थापित किया गया था, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। सैलजा ने अनुरोध किया कि रानियां हलके में भाखड़ा नहर से शुद्ध पेयजल की सप्लाई की व्यवस्था कराई जाए, स्वास्थ्य​​​​​​ विभाग की टीम भेजकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच करवाई जाए और जो भी कैंसर रोगी है, उनके इलाज की व्यवस्था सरकारी खर्च पर कराई जाए। साथ ही हर गांव में पीने के पानी की संपूर्ण जांच करवाई जाए। ताकि पता चल सके कि किन किन गांवों में भूमिगत जल पीने योग्य है या नहीं। सिरसा को नहरी पानी देने में की जा रही कटौती सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि सिरसा जिले के साथ नहरी पानी की सप्लाई में भेदभाव किया जा रहा है, पहले से कम सप्लाई की जा रही है। पहले माह में तीन सप्ताह नहरी पानी की सप्लाई की जाती थी, अब एक या दो सप्ताह की जा रही है। एक ओर जलघर की डिग्गियां खाली पड़ी रहती हैं, तो दूसरी ओर फसलों की सिंचाई भी प्रभावित होती है। सैलजा ने सीएम से अनुरोध किया कि सिरसा को मिलने वाले नहरी पानी की आपूर्ति की अवधि को बढ़ाया जाए, ताकि लोगों को पीने के लिए शुद्ध जल मिल सके और समय पर फसलों की सिंचाई भी हो सके।

गुरुग्राम में मूर्ति तोड़ने को लेकर महापंचायत में हंगामा:भीम सेना चीफ को भाषण देने से रोका, हाथापाई का प्रयास, बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप

गुरुग्राम में मूर्ति तोड़ने को लेकर महापंचायत में हंगामा:भीम सेना चीफ को भाषण देने से रोका, हाथापाई का प्रयास, बीजेपी कार्यकर्ता पर आरोप गुरुग्राम के कांकरोला गांव में डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ने के मामले को लेकर हुई महापंचायत में हंगामा हो गया। महापंचायत के दौरान भीम सेना के चीफ सतपाल तंवर जब भाषण दे रहे थे तो एक व्यक्ति ने खड़े होकर उन्हें जबरन रोकने और उनके साथ हाथापाई करने का प्रयास किया गया। भीम सेना के कार्यकर्ताओं और बाडी गार्ड ने सतपाल तंवर को बचाया और हंगामा करने वाले व्यक्ति को महापंचायत से भगाया। रविवार की देर रात सतपाल तंवर ने सोशल मीडिया पर हंगामे का वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि यह उनकी सुरक्षा में सेंध है और उनके साथ बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश नाकाम हुई है। उन्होंने कहा कि महापंचायत में पहले से ही उनके कुछ विरोधी लोग अलग से झुंड बनाकर बैठे थे। जो खुद को भाजपा का एससी कार्यकर्ता बताने वाले व्यक्ति ने भाषण को बीच में जबरन रोक दिया और माइक छीनने की कोशिश की। इस दौरान वह बड़ा नुकसान भी पहुंचा सकता था, भीम सैनिकों और निजी बॉडीगार्ड व पुलिस सुरक्षाकर्मी ने बचाया है। जिससे वे बाल बाल बच गए। इस दौरान उनके साथ कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी। जो एक बड़ी घटना की साजिश रची गई थी। उन्होंने आरोप लगाया कि कैमरे में रिकॉर्ड हुई बातचीत से पता चला है कि इस घटना में पांच से छह लोग शामिल हो सकते हैं। दरअसल, 22 फरवरी को कांकरोला गांव में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ दिया था। संबंध में खेड़की दौला थाना में केस भी दर्ज करवाया गया था। इस मामले में भीम सेना द्वारा आवाज उठाए जाने के बाद प्रशासन की तरफ से दो लाख 30 हजार रुपए की राशि से इसे दोबारा स्थापित करने की मंजूरी दी थी। हालांकि आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर शनिवार को कांकरोला में महापंचायत की गई थी। जिसमें हंगामा हो गया। कौन हैं नवाब सतपाल तंवर – नवाब सतपाल तंवर भीम सेना नाम के संगठन के प्रमुख है। – गुरुग्राम के खांडसा के रहने वाले हैं और पेशे से वकील हैं। – 2010 में संगठन बनाकर एससी समाज की आवाज उठा रहे है। सपना चौधरी के खिलाफ केस दर्ज करवा चुके 2016 में तब पहली बार चर्चा में आए जब उन्होंने हरियाणा की डांसर सपना चौधरी के खिलाफ एससी/एसटी कानून के तहत मुकदमा दर्ज कराया। नूपुर शर्मा के खिलाफ बयान देकर भी वह सुर्खियों में आए थे। तब उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था। ताजा मामला कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खतरनाक देशद्रोही अपराधी का बयान देने का है। सतपाल ने आरोप लगाया था कि इस बयान के बाद उसे लॉरेंस के भाई द्वारा धमकी भी दी गई थी।

झज्जर में गोली मारकर युवक की हत्या:बदमाशों ने दो गोलियां मारी, खेतों में मिली लाश; परिवार का इकलौता बेटा

झज्जर में गोली मारकर युवक की हत्या:बदमाशों ने दो गोलियां मारी, खेतों में मिली लाश; परिवार का इकलौता बेटा झज्जर में युवक की गोली मारकर युवक की हत्या कर दी गई। युवक को दो गालियां मारी गई हैं। उसका शव गांव महाराणा मदाना की नहर के पास खेतों में मिला है। सूचना मिले ही पुलिस और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। घटना मेहराना गांव की है। मृतक की पहचान मोहित (23) के नाम से हुई है। वह परिवार में इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन है। युवक खेती बाड़ी का काम करता था। उसकी एक साल पहले ही शादी हुई थी। परिजनों के मुताबिक, बीत रात को दो व्यक्ति गाड़ी लेकर उसे घर पर बुलाने आए थे और अपने साथ ले गए। आज सुबह करीब साढ़े 6 बजे गांव के लोग खेतों की तरफ गए, तो उसका शव पड़ा मिला है।

करनाल में नहर से मिला युवक का शव:परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, घर से बुलाकर ले गए

करनाल में नहर से मिला युवक का शव:परिजनों ने दोस्तों पर लगाया हत्या का आरोप, घर से बुलाकर ले गए हरियाणा में करनाल के जुंडला में 17 साल के युवक अनिल का शव भखाड़ा नहर से बरामद हुआ है। वह 26 फरवरी से लापता था। परिजनों ने गांव के ही दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। दोनों मृतक के दोस्त बताए जा रहे हैं। परिवार का कहना है कि अनिल को ये दोनों युवक उसकी ही बाइक पर बैठाकर घर से ले गए थे। लेकिन जब लौटे तो अनिल उनके साथ नहीं था। सीसीटीवी फुटेज में भी तीनों एक बाइक पर जाते और फिर दो युवकों के लौटने की तस्वीरें कैद हुई हैं। अनिल की बाइक भी घर के पीछे खड़ी मिली, लेकिन किसी ने इसकी जानकारी नहीं दी। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई पूरी घटना, बाइक पर तीन गए थे लेकिन दो ही लौटे मृतक के पिता सतबीर ने बताया कि 26 फरवरी की दोपहर को लविश और अमित अनिल को उसके घर से बुलाकर ले गए थे। 1 बजकर 13 मिनट पर तीनों युवक एक बाइक पर नहर की तरफ जाते दिखे, लेकिन 1 बजकर 35 मिनट पर सिर्फ दो युवक ही लौटे। इस दौरान अनिल उनके साथ नहीं था। मृतक के परिवार ने कहा कि अनिल की बाइक घर के पीछे खड़ी कर दी गई थी, लेकिन किसी को इसकी जानकारी नहीं दी गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक बार-बार अपने बयान बदल रहे हैं, जिससे उनकी संलिप्तता पर शक और गहरा रहा है। नहर के पास शराब पीने की बात कबूली, लेकिन कहानी पर नहीं हो रहा भरोसा ​​​​​​​परिजनों को पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि वे नहर पर शराब पी रहे थे। इस दौरान अनिल फोन पर बात कर रहा था और अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नहर में गिर गया। हालांकि, परिवार को इस दावे पर भरोसा नहीं है। उनका कहना है कि अनिल तैरना जानता था और नहर में अचानक गिरने की बात हजम नहीं होती और अनिल किसी तरह का कोई नशा नहीं करता था। परिजनों ने आरोप लगाया कि दोनों युवकों का पहले भी अनिल के साथ विवाद हुआ था, और इसी कारण वे उसे नुकसान पहुंचा सकते हैं। तीन साल से जुंडला में रह रहा था परिवार, अनिल दुकान पर करता था काम ​​​​​​​अनिल का परिवार मूल रूप से शामगढ़ का रहने वाला है और करीब तीन साल पहले जुंडला में आकर बसा था। परिवार में उसके माता-पिता के अलावा दो बहनें और एक बड़ा भाई है। अनिल सबसे छोटा था और दुकान पर काम करता था। परिजनों ने बताया कि अमित और लविश उसे बार-बार दुकान से बुलाने आते थे और उनके साथ उठना-बैठना उसे पसंद नहीं था। परिवार ने अनिल को उनके साथ जाने से रोका भी था, लेकिन वे उसे किसी न किसी बहाने से बुला ही लेते थे। ​​​​​​​पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा, पुलिस जांच में जुटी ​​​​​​​पुलिस के मुताबिक, अनिल की गुमशुदगी की शिकायत 26 फरवरी को दर्ज की गई थी और आज उसका शव घोघड़ीपुर फाटक के पास नहर में मिला। जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति साफ होगी। फिलहाल पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और दोनों युवकों से लगातार पूछताछ की जा रही है।

सिरसा में छत से गिरकर युवक की मौत:दोस्त के घर खिड़की के पास सोया, लैब में करता था काम; गुरदासपुर का रहने वाला

सिरसा में छत से गिरकर युवक की मौत:दोस्त के घर खिड़की के पास सोया, लैब में करता था काम; गुरदासपुर का रहने वाला हरियाणा के सिरसा शहर में आईटीआई रोड पर गुरुद्वारा चिल्ला साहिब के पास छत से गिरने से युवक की मौत हो गई। युवक को सुबह 4 बजे बाद पड़ोसियों ने नीचे गिरा हुआ देखा। इसके बाद घर पर जाकर मकान मालिक को सूचना दी। इसी बीच सूचना पाकर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। युवक अपने दोस्त के घर रुका हुआ था। जानकारी के अनुसार, पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र निवासी 25 वर्षीय युवक सिरसा की पैथोलॉजी लैब में कार्यरत था। वह हुडा क्षेत्र में किराए कमरा लेकर रहता था। रविवार रात को वह अपने बाउंसर दोस्त सुनील के पास उसके घर रुका हुआ था। छत पर खिड़की के पास सोया हुआ था… वह सुनील के घर छत पर खिड़की के पास सोया हुआ था। सुबह वह नीचे गिरा हुआ मिला। इससे उसकी मौत हो गई। पड़ोसियों ने इसके बारे में सुनील को जाकर बताया। सुनील ने उसे संभाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। बाद में शहर थाना प्रभारी सत्यवान भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने परिजनों को दी सूचना फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए पुलिस ने नागरिक अस्पताल भिजवाया है। साथ ही युवक के पंजाब निवासी परिजनों को भी सूचना दी गई है। पुलिस के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली कारणों का पता चल सकेगा।

हिसार में पत्नी को चारपाई पर जिंदा जलाया:पति ने तेल छिड़क मां को भी आग लगाई; घर का दरवाजा बंद कर बैठा रहा

हिसार में पत्नी को चारपाई पर जिंदा जलाया:पति ने तेल छिड़क मां को भी आग लगाई; घर का दरवाजा बंद कर बैठा रहा हरियाणा के हिसार जिले में रविवार देर रात पति ने अपनी पत्नी पर तेल छिड़कर उसे जिंदा जला दिया। इसके साथ ही आरोपी ने अपनी सौतेली मां को भी आग लगा दी, जिससे वह लगभग आधी जल गई। उसे हिसार के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके बाद आरोपी मौके से भागा नहीं, बल्कि घर का दरवाजा बंद कर अंदर ही बैठ गया। सौतेली मां का शोर सुनकर लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे वारदात का कारण जानने के लिए पूछताछ की जा रही है। मामला हिसार में हांसी के गांव महजत का है। आरोपी की पहचान रामभगत के रूप में हुई है। उसकी 2 बेटियां हैं। उसने अपनी पत्नी भरपो देवी को चारपाई पर ही आग लगाई। वहीं, सौतेली मां गीता देवी को भी आग के हवाले कर दिया। वारदात के समय घर में इन तीनों के अलावा कोई नहीं था। नशे का आदी है रामभगत
पुलिस के अनुसार, रामभगत नशे का आदी है। वह काफी समय तक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती रहा और उसे 6 माह पहले ही परिजन उसे घर लेकर आए थे। वह अपनी पत्नी से अलग गांव में ही पुराने मकान में रहता था। रविवार को भरपो देवी अपने पति रामभगत को खाना देकर घर चली गई थी। रामभगत ने उसे बाद में फोन कर वापस पास आने के लिए कहा। भरपो देवी ने अपनी सास गीता को बताया तो वह भी साथ बेटे के पास आ गई। मां और पत्नी पर तेल छिड़ककर आग लगा दी
दोनों जब घर के अंदर कमरे में बैठी तो पहले से ही तैयारी कर बैठे रामभगत ने भरपो देवी और गीता पर तेल छिड़क दिया और आग लगा दी। दोनों भाग न सकें, इसके लिए रामभगत ने पहले ही गेट बंद कर दिया था। आग लगने पर दोनों ने शोर मचाया, लेकिन रात का समय होने के कारण उनकी किसी ने आवाज नहीं सुनी। गीता ने किसी तरह कमरे का दरवाजा खोला और गांव में सीढ़ियों के रास्ते बाहर भाग गई। शोर सुनकर आसपास के गांव के लोग जागे और बाहर निकले, लेकिन तब तक गीता आधी से ज्यादा जल चुकी थीं। रामभगत भी वारदात करने के बाद गेट बंद कर घर के बाहर ही बैठ गया। पहले भी कर चुका है हमला
करीब 3 साल पहले रामभगत ने भरपो देवी पर तेजधार हथियार से हमला किया था। भरपो उस हमले में बाल-बाल बच गई थी। उसके बाद भी झगड़ा होता रहता था। भरपो देवी की जगह एक युवक रामभगत को खाना देने के लिए अक्सर जाता था, लेकिन रविवार को भरपो ही गई थी। इस मामले में हांसी के DSP सिद्धार्थ बिश्नोई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, और परिजनों को सूचना दे दी गई है।