सगाई में भिड़े दूल्हे के रिश्तेदार, एक-दूसरे को प्लेटें मारीं:फरीदाबाद में दुल्हन परिवार का सामान भी तोड़ा; शराब पीकर लेडीज बाथरूम में घुस रहे थे

सगाई में भिड़े दूल्हे के रिश्तेदार, एक-दूसरे को प्लेटें मारीं:फरीदाबाद में दुल्हन परिवार का सामान भी तोड़ा; शराब पीकर लेडीज बाथरूम में घुस रहे थे हरियाणा के फरीदाबाद में सगाई समारोह में शराब पीने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदार ही आपस में भिड़ गए। दूल्हे के परिवार के न्योते पर आए युवक ने नशे में लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। इसको लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि आधी रात को सगाई समारोह में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए गए। खाने की प्लेटें उठाकर एक-दूसरे को मारी गईं। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक तरफ सगाई नहीं हो पाई और दूसरी तरफ रात को ही मंदिर खाली करना पड़ गया। मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। दूल्हे के पिता ने अब पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि आरोपी उनका कैश और गहने भी लूटकर ले गए हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला… मंदिर में कराई थी सगाई के लिए बुकिंग
NIT-4 में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले दूल्हे के पिता उमेद ने बताया कि उनके बेटे अजय की सगाई का कार्यक्रम था। इसके लिए फरीदाबाद NIT-3 में बुकिंग की गई थी। वहां मंगलवार की रात दुल्हन के रिश्तेदार आए हुए थे। उनकी तरफ से कॉलोनी के ही रहने वाले संजू को भी बुलाया गया था। शराब पीने से टोकने पर बिगड़ी बात
रात करीब 10 बजे कॉलोनी का ही रहने वाला संजू अपने कुछ दोस्तों के साथ आ गया। उस वक्त उसने शराब पी रखी थी। मंदिर के अंदर भी वह अपने साथियों के साथ शराब पीने लगा। इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों ने संजू और उसके साथियों को शराब पीने पर टोका। उन्हें कहा कि कार्यक्रम मंदिर में चल रहा है। यहां शराब नहीं पीनी चाहिए। इसी दौरान शराब पीने वालों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। दूल्हे के पिता बोले- कैश-गहने लूटे, 3 रिश्तेदार घायल हुए
दूल्हे के पिता उम्मेद ने कहा कि संजू और उसके साथियों ने झगड़े के बाद उनका 51 हजार कैश, सोने की अंगूठी और चैन भी लूट ली और उसके बाद भाग निकले। इसके अलावा उन्होंने दूल्हे के लिए दुल्हन के परिवार की तरफ से लाया गया सामान भी तोड़ दिया। इस मारपीट में उनके 3 रिश्तेदार सुरेश (25), रंजीत (25) और सचिन (26) घायल हो गए। इनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया है। इस दौरान झगड़े के बाद उन्हें मंदिर को खाली करना पड़ा, जिसके चलते उनका समारोह भी पूरा नहीं हो पाया। दूल्हे के पिता ने कहा कि उनकी तरफ से कॉलोनी में ही रहने वाले संजू को न्योता दिया गया था। मगर, वह अपने साथियों को भी सगाई समारोह में ले आया। इनके शराब पीने की वजह से ही समारोह में बवाल मच गया। पुलिस बोली- दोनों ने समझौता कर लिया
इस बारे में फरीदाबाद पुलिस के जांच अधिकारी युद्धवीर ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली, वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस झगड़े में 3 घायलों का मेडिकल कराया गया। हालांकि बाद में दोनों पार्टियों को पुलिस चौकी बुलाया गया था। जहां दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। इस वजह से केस दर्ज नहीं किया गया।

सगाई में भिड़े दूल्हे के रिश्तेदार, एक-दूसरे को प्लेटें मारीं:फरीदाबाद में दुल्हन परिवार का सामान भी तोड़ा; शराब पीकर लेडीज बाथरूम में घुस रहे थे

सगाई में भिड़े दूल्हे के रिश्तेदार, एक-दूसरे को प्लेटें मारीं:फरीदाबाद में दुल्हन परिवार का सामान भी तोड़ा; शराब पीकर लेडीज बाथरूम में घुस रहे थे हरियाणा के फरीदाबाद में सगाई समारोह में शराब पीने को लेकर दूल्हे के रिश्तेदार ही आपस में भिड़ गए। दूल्हे के परिवार के न्योते पर आए युवक ने नशे में लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। इसको लेकर बात इतनी बिगड़ गई कि आधी रात को सगाई समारोह में जमकर मारपीट हुई। एक-दूसरे पर जमकर लात-घूसे बरसाए गए। खाने की प्लेटें उठाकर एक-दूसरे को मारी गईं। झगड़ा इतना बढ़ा कि एक तरफ सगाई नहीं हो पाई और दूसरी तरफ रात को ही मंदिर खाली करना पड़ गया। मारपीट में 3 लोग घायल हो गए। दूल्हे के पिता ने अब पुलिस को इस मामले की शिकायत दर्ज करा दी है। उनका कहना है कि आरोपी उनका कैश और गहने भी लूटकर ले गए हैं। सिलसिलेवार ढंग से पढ़िए पूरा मामला… मंदिर में कराई थी सगाई के लिए बुकिंग
NIT-4 में आदर्श कॉलोनी के रहने वाले दूल्हे के पिता उमेद ने बताया कि उनके बेटे अजय की सगाई का कार्यक्रम था। इसके लिए फरीदाबाद NIT-3 में बुकिंग की गई थी। वहां मंगलवार की रात दुल्हन के रिश्तेदार आए हुए थे। उनकी तरफ से कॉलोनी के ही रहने वाले संजू को भी बुलाया गया था। शराब पीने से टोकने पर बिगड़ी बात
रात करीब 10 बजे कॉलोनी का ही रहने वाला संजू अपने कुछ दोस्तों के साथ आ गया। उस वक्त उसने शराब पी रखी थी। मंदिर के अंदर भी वह अपने साथियों के साथ शराब पीने लगा। इस दौरान उनके कुछ रिश्तेदारों ने संजू और उसके साथियों को शराब पीने पर टोका। उन्हें कहा कि कार्यक्रम मंदिर में चल रहा है। यहां शराब नहीं पीनी चाहिए। इसी दौरान शराब पीने वालों ने लेडीज बाथरूम में घुसने की कोशिश की। दूल्हे के पिता बोले- कैश-गहने लूटे, 3 रिश्तेदार घायल हुए
दूल्हे के पिता उम्मेद ने कहा कि संजू और उसके साथियों ने झगड़े के बाद उनका 51 हजार कैश, सोने की अंगूठी और चैन भी लूट ली और उसके बाद भाग निकले। इसके अलावा उन्होंने दूल्हे के लिए दुल्हन के परिवार की तरफ से लाया गया सामान भी तोड़ दिया। इस मारपीट में उनके 3 रिश्तेदार सुरेश (25), रंजीत (25) और सचिन (26) घायल हो गए। इनका सिविल अस्पताल में इलाज कराया गया है। इस दौरान झगड़े के बाद उन्हें मंदिर को खाली करना पड़ा, जिसके चलते उनका समारोह भी पूरा नहीं हो पाया। दूल्हे के पिता ने कहा कि उनकी तरफ से कॉलोनी में ही रहने वाले संजू को न्योता दिया गया था। मगर, वह अपने साथियों को भी सगाई समारोह में ले आया। इनके शराब पीने की वजह से ही समारोह में बवाल मच गया। पुलिस बोली- दोनों ने समझौता कर लिया
इस बारे में फरीदाबाद पुलिस के जांच अधिकारी युद्धवीर ने बताया कि घटना की जानकारी जैसे ही उन्हें मिली, वह तुरंत पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे। इस झगड़े में 3 घायलों का मेडिकल कराया गया। हालांकि बाद में दोनों पार्टियों को पुलिस चौकी बुलाया गया था। जहां दोनों ने आपस में समझौता कर लिया। इस वजह से केस दर्ज नहीं किया गया।

कुरुक्षेत्र का युवक मलेशिया में लापता:2 महीने से परिजनों से संपर्क नहीं; बोले-एजेंट ने किडनैप किया, पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा

कुरुक्षेत्र का युवक मलेशिया में लापता:2 महीने से परिजनों से संपर्क नहीं; बोले-एजेंट ने किडनैप किया, पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहा कुरुक्षेत्र से मलेशिया में काम की तलाश में गया युवक पिछले दो महीनों से लापता है। परेशान परिजनों ने पुलिस को एजेंट के खिलाफ शिकायत दी है, जिसमें ब्लैकमेलिंग और युवक को किडनैपिंग का आरोप लगाया गया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई। परिजनों को बेटे के साथ अनहोनी का डर सता रहा है। पिहोवा के सारसा गांव के पास के डेरे में रहने वाले भाना राम के मुताबिक, गांव के एजेंट ने उसके बेटे रवि को करीब डेढ़ लाख रुपए लेकर पिछले साल जुलाई में मलेशिया भेजा था। वहां रवि कुआलालम्पुर में किसी सैलून की दुकान पर काम करता था, मगर करीब 2 महीने से उसका बेटा लापता है। तब से उनका रवि के साथ कोई संपर्क नहीं हुआ है। एजेंट कर रहा ब्लैकमेल परिजनों ने आरोप लगाया कि वे एजेंट से लगातार संपर्क कर रहे हैं। एजेंट उनसे और डेढ़ लाख रुपए देने के लिए ब्लैकमेल कर रहा है। उसने वहां रवि को किडनैप कर रहा है। उनको बेटे के साथ किसी अनहोनी की चिंता सता रही है। एजेंट ने उसके बेटे को गायब कर पैसे ऐंठने की साजिश की है। फर्जी निकली टिकट भाना राम के मुताबिक, शिकायत करने पर एजेंट ने 2 मार्च को उनके बेटे की वापसी के लिए टिकट बुक कराई थी। एजेंट ने आश्वासन दिया था कि 2 मार्च को रवि वापस आ जाएगा, लेकिन उन्होंने टिकट की जांच कराई तो टिकट फर्जी निकली। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर आरोपी एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव में चलाता था सैलून गोल्डी ने बताया कि उसका भाई रवि गांव के पास ही अपना सैलून चलाता था, मगर एजेंट उसके भाई को गुमराह करके और ज्यादा पैसे कमाने का लालच देकर मलेशिया भेजने के लिए उकसाया। अब एजेंट ने वहां से उसके भाई को गायब करवा दिया। भाई के बारे में पूछने पर एजेंट उनको धमकी दे रहा है। पुलिस कर रही जांच थाना सदर पिहोवा के SHO विक्रांत ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। हर तथ्य की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। जांच के बाद सच्चाई सामने आने पर एजेंट के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। इसके लिए एजेंट से पूछताछ की जाएगी।

हरियाणा के जवान का ड्यूटी पर निधन:पश्चिम बंगाल में तैनात था पानीपत का सूबेदार; पैतृक गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर

हरियाणा के जवान का ड्यूटी पर निधन:पश्चिम बंगाल में तैनात था पानीपत का सूबेदार; पैतृक गांव लाया जाएगा पार्थिव शरीर पानीपत जिले के लाखु बुआना गांव के एक सैनिक का निधन हो गया है। सेना में सूबेदार के पद पर तैनात 38 वर्षीय सुनील मलिक इन दिनों पश्चिम बंगाल में ड्यूटी पर थे। अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई। उनकी मौत की खबर फैलते ही परिवार समेत पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया। हालांकि उनके परिवार को उनकी मौत की जानकारी 3 मार्च की शाम को मिली। अगली शाम तक यह खबर गांव में फैल गई। आज पार्थिव शरीर को रीति-रिवाज के अनुसार उनके पैतृक गांव लाया जाएगा। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार सूबेदार सुनील मलिक स्पोर्टस कोटे से आर्मी में भर्ती हुआ था। वह वॉलीबॉल का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। सुनील दो बच्चों का पिता था।

कुरुक्षेत्र सांसद जिंदल ने गडकरी को लिखा पत्र:NH-152D पर खराब लाइटों का मुद्दा उठाया, कहा-कम विजिबिलिटी से यात्री गलत दिशा में चले जाते

कुरुक्षेत्र सांसद जिंदल ने गडकरी को लिखा पत्र:NH-152D पर खराब लाइटों का मुद्दा उठाया, कहा-कम विजिबिलिटी से यात्री गलत दिशा में चले जाते कुरुक्षेत्र के बीजेपी सांसद नवीन जिंदल ने राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर प्रॉपर लाइटिंग और इंडिकेटर नहीं होने पर चिंता जताई है, तथा पुअर विजिबिलिटी और डायरेक्शन इंडिकेटर की कमी के कारण यात्रियों के लिए उत्पन्न जोखिम को उजागर किया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को लिखे लेटर में जिंदल ने राजमार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों पर स्ट्रीट लाइटों और साइनेज की मरम्मत और स्थापना के लिए तत्काल कार्रवाई का आग्रह किया है। एंट्री-एग्जिट प्वाइंट खराब हालत में जिंदल ने अपने पत्र में लिखा है कि एनएच 152-डी पर विभिन्न स्थानों पर मौजूद स्ट्रीट लाइटें खराब हो रही हैं। इसकी मरम्मत करने और जहां आवश्यक हो, वहां नई लाइटें लगाने की तत्काल आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में मुर्तजापुर एग्जिट के पास पेहोवा-कुरुक्षेत्र रोड, साथ ही गंगहेड़ी से नारनौल तक एंट्री प्वाइंट पर प्रॉपर लाइटिंग और दिशा-सूचक चिह्नों का अभाव है। कमियों के कारण यात्रियों को खतरा हो रहा जिंदल ने लिखा है कि एनएच पर इन कमियों के कारण, यात्रियों को – खास तौर पर रात में – अक्सर भ्रम की स्थिति का सामना करना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं और गलत दिशा में जाने वाले वाहनों का जोखिम बढ़ जाता है। उन्होंने कहा है कि उचित प्रकाश व्यवस्था और साइनेज की अनुपस्थिति यात्रियों के लिए गंभीर सुरक्षा खतरा पैदा करती है। कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं जिंदल उद्योगपति नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद हैं। चुनाव से पहले जिंदल ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था। वह 2004 और 2009 में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे। 2014 में वह हार गए थे, जबकि 2019 में कांग्रेस ने उन्हें टिकट नहीं दिया था। नवीन जिंदल बड़े उद्योगपति हैं। जिंदल स्टील एंड पावर के चेयरमैन भी हैं। उनकी मां सावित्री जिंदल भारत की सबसे अमीर महिला हैं। नवीन जिंदल और उनके परिवार की चल संपत्ति करीब 1,230 करोड़ रुपए है। नवीन जिंदल के पास 886.73 करोड़ रुपए की संपत्ति है। उनकी पत्नी शालू जिंदल के पास 114.61 करोड़ रुपए की चल और अचल संपत्ति है, जबकि बाकी परिवार की संपत्ति 229.06 करोड़ रुपए है।

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24 लाख ठगे:झज्जर में युवक से पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया, फिर मोटी रकम वसूली

पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24 लाख ठगे:झज्जर में युवक से पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया, फिर मोटी रकम वसूली हरियाणा के झज्जर में युवक से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 24.26 लाख रुपए की ठगी कर ली। आरोपियों ने पहले कम पैसे इन्वेस्ट करवाकर मुनाफ दिया। फिर रिस्क लेने का झांसा देकर मोटी रकम जाम करा ली। युवक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बादली गांव के युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वॉट्सऐप पर एक कंपनी का पार्ट टाइम जॉब के लिए मैसेज आया। जिसमें लिखा था कि कम्पनी रेस्टोरेंट , डिशेज को प्रमोट करती है। आप वेबसाइट के माध्यम से जुड़कर एक हजार से लेकर 1500 रुपए प्रति ऑर्डर कमा सकते हैं। युवक ने बताया कि ठगों ने टास्क दिया, जिसे पूरा करने पर उसके खाते में 1215 रूपए आरोपियों ने भेजे। फिर युवक को 10 हजार हजार इन्वेस्ट के लिए बोला गया। जिसपर ठगों ने 13 हजार 990 रूपए फायदे सहित उसके खाते में डाल दिए। ऐसे लगातार ठगों ने युवक को 88.3 हजार रूपए का भुगतान किया। पहले लुभाया फिर ठगा युवक के साथ साइबर ठगों ने पहले हजारों रूपए इन्वेस्ट करवाकर राशि को बढ़ा कर युवक के खाते में डाला। युवक को बड़ा रिस्क लेने का झांसा देकर 14 बार अलग अलग ट्रांजैक्शन के जरिए ठगों ने लाखों रूपए ठग लिए। युवक को लालच पड़ा महंगा बादली में एक युवक को लालच करना महंगा पड़ गया। दरअसल युवक को एक फ्रॉड कंपनी साइबर ठगों का मैसेज आया और युवक अधिक पैसों के लालच में आ गया। ठगों द्वारा दिए गए टास्क पर अधिक मुनाफे के चक्कर में पैसे लगाता गया और अंत में 24.26 लाख गंवाने के बाद पुलिस के पास शिकायत देने पहुंचा। पुलिस कर रही जागरूक
साइबर ठगों से बचाव को लेकर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक कर रही है। गांव-गांव जाकर और स्कूल कॉलेज में जाकर युवाओं को साइबर ठगों से सावधानी के लिए जागरूक किया जाता है। लेकिन उसके बावजूद भी लोग अधिक पैसों के चक्कर में साइबर ठगों के झांसे में आ हैं।

अधिकारियों के न पहुंचने पर DC ने JE को लताड़ा,VIDEO:फतेहाबाद में बोलीं- फिजूल की बात कर रहा, मैं बताऊंगी कैसे नहीं आओगे तुम

अधिकारियों के न पहुंचने पर DC ने JE को लताड़ा,VIDEO:फतेहाबाद में बोलीं- फिजूल की बात कर रहा, मैं बताऊंगी कैसे नहीं आओगे तुम हरियाणा के फतेहाबाद में रात्रि प्रवास कार्यक्रम के दौरान ढाणी ढाका गांव में DC मनदीप कौर पब्लिक हेल्थ के JE पर भड़क गईं। ग्रामीणों ने DC से खुले में पानी बहने की शिकायत की। DC ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा तो JE जवाब देने के लिए खड़े हुए। DC ने JE से कहा कि अधिकारी कौन आया है? इस पर JE ने कहा कि SDO साहब छुट्‌टी पर हैं, दूसरा कोई अधिकारी नहीं आया है। ये सुनकर DC को गुस्सा आ गया। DC मनदीप कौन ने कहा कि क्या फिजूल की बात कर रहे हो। न SE आए, न SDO आए और न ही XEN। मैंने एक्सईएन को गांव में आने को कहा था। ये क्या मतलब हुआ। मैं बताऊंगी तुम्हें कि कैसे नहीं आओगे, देखना तुम। जवाब देना पड़ेगा। ग्रामीणों ने टूंटी बंद कराने की मांग रखी
दरअसल, रात्री प्रवास कार्यक्रम के दौरान एक ग्रामीण ने DC से शिकायत की कि उनके गांव में टूंटियां खुली रहती हैं। इससे पानी बहता रहता है। इन टूंटियों को बंद करवाया जाए। ग्रामीण की शिकायत सुनने के बाद DC ने कहा कि आप क्या चाहते हैं कि प्रशासन आकर टूंटियां बंद करे? इस पर ग्रामीण ने कहा कि हमारे तो टूंटी लगी हुई है, लेकिन अन्य लोगों की टूंटियां बंद नहीं होती, जिससे पानी खुले में बहता है और हमारे घरों तक सप्लाई नहीं पहुंच पाती है। इसके बाद DC ने संबंधित अधिकारी से जवाब मांगा। इस पर JE जवाब देने के लिए खड़े हो गए। अब सिलसिलेवार DC और JE की बातचीत पढ़ें… DC: आप कौन हैं?
JE: मैं JE हूं। DC: SDO कौन है?
JE: SDO साहब की रीढ़ में दिक्कत है, वो रेस्ट पर हैं। DC: पब्लिक हेल्थ से हैं ना आप? अभी तो एक SDO यहां पर थे
JE: वो भी JE ही हैं। DC: एक्सईएन-SDO-SE कोई नहीं है, ये लिखकर भेजेंगे ऊपर। मैंने एक्सईएन को कहा था कि आज वहां बात करेंगे।
JE: SDO साहब छुट्‌टी पर हैं जी। DC: कितने SDO हैं?
JE: 2 हैं जी DC: आप कौन हैं?
JE: मैं JE हूं। DC: ताे फिर दूसरे SDO आ जाते यहां पर
JE: उनका सब डिवीजन अलग है DC: फिर क्या हो गया सब डिवीजन अलग है तो
JE: उनसे बात की थी जी DC: फिजूल की बात कर रहा है
JE: उनसे बात की थी जी DC: कोई अधिकारी नहीं है, ये क्या मतलब हुआ। बताती हूं मैं तुम्हारे को कैसे नहीं आना। देखना तुम। बताओ, जवाब दो अब इसका।
JE: हम टीम भेजकर ग्रामीणों की समस्या ठीक करवा देंगे। DC: आप जल्दी से जल्दी टूंटी लगवाइए।

हरियाणा में 5 दिन तक चलेंगी ठंडी हवाएं:15-20 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार, 8 डिग्री तक गिरेगा तापमान; सिंचाई न करने की सलाह

हरियाणा में 5 दिन तक चलेंगी ठंडी हवाएं:15-20 किमी प्रति घंटा होगी रफ्तार, 8 डिग्री तक गिरेगा तापमान; सिंचाई न करने की सलाह हरियाणा में सर्दी का मौसम फिर से शुरू हो गया है। रात से ही तेज उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं। पहाड़ों से मैदानी इलाकों की ओर चल रही इन हवाओं ने अचानक ठंड बढ़ा दी है। रात के तापमान में सबसे ज्यादा गिरावट देखी जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 5 दिनों तक प्रदेश में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। दिन में धूप खिली रहेगी, लेकिन हवाएं ठंड का एहसास कराएंगी। वहीं, रात के तापमान में 5 से 8 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि 9 मार्च तक हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील लेकिन खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान 5 और 6 मार्च के दौरान बीच-बीच में मध्यम से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण रात के तापमान में गिरावट होने की संभावना है। हरियाणा में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई.. 9 से 12 मार्च के बीच आएंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ 28 फरवरी को हरियाणा के कई इलाकों में ओलावृष्टि और पहाड़ों पर लगातार ताजा बर्फबारी ने अचानक ठंड बढ़ा दी है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार आने वाले दिनों में भी 9 मार्च और 12 मार्च को एक के बाद एक दो कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम में थोड़ा बदलाव और तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, वहीं उत्तरी पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना है। मार्च के दूसरे सप्ताह से ठंड का असर कम हो जाएगा। होली के बाद गर्मी का एहसास होने लगेगा। तेज हवाओं के दौरान किसान सिंचाई न करें हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को अगले 3 से 4 दिनों तक सिंचाई न करने की सलाह दी है, क्योंकि तेज हवाएं पकी हुई फसलों को नुकसान पहुंचा सकती हैं। साथ ही किसानों को गेहूं की फसल की लगातार निगरानी करने और नजदीकी कृषि विज्ञान केंद्रों के कृषि वैज्ञानिकों से सलाह लेने के बाद ही उचित कदम उठाने को कहा गया है। मौसम की आखिरी शीतलहर शुरू वैज्ञानिकों का मानना ​​है कि आने वाले 4 दिनों में एक बार फिर हरियाणा में रात का तापमान, खासकर पश्चिमी और दक्षिणी जिलों में, सिंगल डिजिट में पहुंच जाएगा और कुछ जगहों पर इस साल के मौसम की आखिरी शीतलहर चलने की आशंका है। पूरे इलाके में तेज हवाएं चलने की वजह से हरियाणा में ज्यादातर जगहों पर दिन के तापमान में गिरावट देखी गई है।

कैथल में फ्लिपकार्ट अधिकारी बनकर महिला से ठगी:बच्चों के डाइपर किए ऑर्डर, गूगल पर तलाश किया कस्टमर केयर नंबर, 98 हजार रुपए ठगे

कैथल में फ्लिपकार्ट अधिकारी बनकर महिला से ठगी:बच्चों के डाइपर किए ऑर्डर, गूगल पर तलाश किया कस्टमर केयर नंबर, 98 हजार रुपए ठगे कैथल के गांव बुच्ची में अज्ञात आरोपी ने फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक महिला के खाते से 98 हजार रुपए निकाल लिए। महिला ने बच्चों के डाइपर खरीदने के लिए ऑर्डर किया था। जब ऑर्डर नहीं पहुंचा तो उसने कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और कॉल की। काॅल रिसीव करने वाले ने महिला के खाते से रुपए ठग लिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बच्चों के डाइपर किए ऑर्डर गांव बुच्ची निवासी दीक्षा मैहला ने साइबर थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका SBI बैंक में खाता है, जिसमें उसका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है। कुछ समय पहले उसने फ्लिपकार्ट पर बच्चों के डाइपर ऑर्डर किए थे, जो उसके घर पर नहीं पहुंचे थे। इस पर उसने गुगल से फ्लिपकार्ट कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। ऑर्डर न पहुंचने की दी शिकायत जब उसने उस नंबर पर फोन किया तो कॉल रिसीव करने वाले ने कहा कि वह फ्लिपकार्ट से बोल रहा है। उसने अपने ऑर्डर न पहुंचने बारे शिकायत की। इस पर आरोपी ने कहा कि आपकी समस्या का हल कर देता है। आपके पास मैं एक लिंक भेज रहा हूं, उसमें अपनी डिटेल भर देना। फिर उसने व्हाट्सएप पर एक लिंक भेज दिया। जैसे ही उसने डिटेल भरी तो उसके खाते से 98 हजार रुपए कट गए। फिर उसे एहसास हो गया कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। अज्ञात आरोपी ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर उसके साथ ठगी की है। साइबर थाना प्रभारी सुभ्रांशु ने बताया कि इस संबंध में उनके पास महिला की शिकायत आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। मामले की आगामी जांच की जा रही है।

हरियाणा के 27 HCS अफसरों के IAS बनने में रोड़ा:राष्ट्रपति तक पहुंचा मामला; करप्शन के आरोप लगे, नियुक्ति में HPSC पर लगे थे आरोप

हरियाणा के 27 HCS अफसरों के IAS बनने में रोड़ा:राष्ट्रपति तक पहुंचा मामला; करप्शन के आरोप लगे, नियुक्ति में HPSC पर लगे थे आरोप हरियाणा के 2002 में HCS नियुक्त हुए अफसरों के आईएएस अफसर के प्रमोशन का मामला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास पहुंच गया है। कांग्रेस के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल ने एचसीएस 2002 बैच के इन दागी अधिकारियों पर करप्शन के आरोप लगाए हैं। उन्होंने इन अफसरों को आईएएस में प्रमोट करने के हरियाणा सरकार के प्रस्ताव के खिलाफ राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को चिट्ठी लिखी है। दरअसल एक सप्ताह पहले मुख्यमंत्री नायब सैनी की अध्यक्षता वाली कमेटी ने वर्ष 2002 से लेकर 2004 बैच के एचसीएस अधिकारियों को प्रमोट करने के संबंध में अपनी स्वीकृति मिल चुकी हैं। अब सरकार यह केस केंद्रीय लोक सेवा आयोग के पास भेजने की तैयारी कर रही है। 9 पन्नों की दलाल की चिट्‌ठी की ये अहम बातें… 1. चयन में अफसरों ने करप्शन के रास्ते अपनाएं चिट्‌ठी में दलाल ने लिखा है, इन दागी अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले में पर्याप्त प्रथम दृष्टया सबूत हैं कि वे चयनित होने के लिए भ्रष्ट तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह तथ्य कि उनका चयन दागदार हैं, पक्षपात से भरा हुआ है, यह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के समक्ष रिट याचिका के लंबित रहने और हरियाणा सतर्कता ब्यूरो द्वारा जांच की गई एक एफआईआर से उत्पन्न भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आपराधिक कार्यवाही से स्पष्ट है। 2. सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र के बिना ही यूपीएससी भेज दिए नाम उन्होंने कहा, विशेष रूप से, रिट कार्यवाही और एफआईआर में अंतिम रिपोर्ट दोनों में इन अधिकारियों को एचसीएस के रूप में नियुक्त किए जाने के लिए अयोग्य, अनुपयुक्त और सबसे बढ़कर अक्षम पाया गया है। हालांकि, इन अधिकारियों के बारे में उपरोक्त तथ्यात्मक स्थिति को अनदेखा करते हुए, हरियाणा सरकार ने कानून और नियमों के अनुसार सत्यनिष्ठा प्रमाण पत्र जारी करने की आवश्यकता को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए उनके नाम यूपीएससी को भेज दिए हैं ताकि उन्हें आईएएस अधिकारियों के रूप में पदोन्नत किया जा सके। 3. पहले रिजेक्ट कर चुकी यूपीएससी नाम दलाल ने कहा कि इससे पहले भी दो बार यूपीएससी ने इन दागी अफसरों के नाम वापस भेजे थे। उन्होंने आरोप लगाया, “इससे साफ है कि इन दागी अफसरों को हरियाणा सरकार के उच्च अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त है, क्योंकि इनके नाम बार-बार पदोन्नति के लिए भेजे जा रहे हैं। 4. HPSC के अफसरों ने नियुक्ति में किया भ्रष्टाचार दलाल ने कहा, सफल उम्मीदवारों की उत्तर पुस्तिकाओं के निरीक्षण के दौरान, हरियाणा लोक सेवा आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष और सदस्यों की मिलीभगत से चयनित उम्मीदवारों द्वारा बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी, शरारत, भ्रष्टाचार, अवैधता, अनियमितताएं और कदाचार किए गए थे। इन अधिकारियों का होना है प्रमोशन हरियाणा सरकार द्वारा जिन एचसीएस अधिकारियों को आईएएस प्रमोट किया जाएगा, उनमें वीना हुड्डा, सुरेंद्र सिंह, जगदीप ढांडा, डा.सरिता मलिक, कमलेश कुमार भादू, मुनीष नागपाल, कुलधीर सिंह, वत्सल वशिष्ठ, जगनिवास, महाबीर प्रसाद, महेंद्र पाल, सतपाल शर्मा, सुशील कुमार, वर्षा खंगवाल, वीरेंद्र सहरावत, सतेंद्र दुहन, मनिता मलिक, सतबीर सिंह, अमृता सिवाच, योगेश कुमार, डा. वंदना दिसोदिया, डा. सुभिता ढाका, जयदीप कुमार, समवर्तक खंगवाल, अनुराग ढालिया, योगेश कुमार मेहता व नवीन कुमार आहुजा शामिल हैं।